हिंदी न्यूज, Hindi News 20 जुलाई 2018: लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान गृहमंत्री कांग्रेस पर हमलावर दिखे। राजनाथ सिंह ने कहा कि हिन्दू पाकिस्तान, हिन्दू तालिबान की बात करने वाले इस देश को कहां ले जाना चाहते हैं।राजनाथ सिंह ने कहा कि मॉब लिंचिंग शर्मनाक है और राज्य सरकारों को कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है। लेकिन मॉब लिंचिंग की बात करने वालों को मैं कहना चाहूंगा कि सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग 1984 में हुई थी।
इससे पहले लोकसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू होते ही बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष से बहस के लिए अधिक समय की मांग करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को आवंटित किया गया 38 मिनट का समय पर्याप्त नहीं है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी दलों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों के लिए भी अधिक समय की मांग की।खड़गे ने कहा,”यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रस्ताव है। देश हमें देख रहा है कि हम क्या कहेंगे और सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देगी। समय सीमित मत कीजिए। ऐसे कई उदाहरण हैं जब दो, तीन या पांच दिनों के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की गई है। इसलिए अगर आप पांच घंटे देती हैं तो यह उचित नहीं है।”
अविश्वास प्रस्ताव, लोकसभा LIVE
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खड़गे वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उन्हें यह समझने की जरूरत है कि एकदिवसीय क्रिकेट युग में पांच दिनों का टेस्ट मैच खेलने की जरूरत नहीं है। केंद्रपड़ा से सांसद बैजयंत जय पांडा के इस्तीफे के बाद लोकसभा में बीजद के 19 सांसद हैं, जो सदन से वॉकआउट कर गए। बीजद के नेता भर्तुहरी महताब ने कहा कि पिछले 14 सालों में ओडिशा के साथ अन्याय हुआ है और केंद्र में भाजपा सरकार राज्य के हितों की रक्षा करने में विफल रही है।
एंकर ने कांग्रेस नेता से पूछा कि पीएम मोदी के साथ गले मिलकर उन्होंने प्यार बांटा, लेकिन आंख मारकर क्या बांटा? एंकर के इस सवाल पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया कि वे सदन के अंदर मूर्ति बन कर बैठे रहते हैं क्या? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। यहां रहने वाली एक लड़की को मारकर दफनाने की बात सामने आयी है। इस बात का खुलासा यहां रहने वाली एक लड़की ने अपने दिए बयान में किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दिल्ली हाईकोर्ट से जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने कहा कि कन्हैया कुमार के खिलाफ जेएनयू का आदेश अवैध, तर्कहीन और अनियमित है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमां वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले और विश्व के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शुक्रवार (20 जुलाई) को खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में यह मुकाम हासिल किया। यहां पढ़िए पूरी खबर...
राहुल गांधी के पीएम से गले मिलने और आंख मारने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। लेकिन कई नेताओं ने भी अब इस अपनी राय रखी है। आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर कुमार विश्वास ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'अमाँ छोड़िए भी ! ज़रा दिल बड़ा करिए ! आँख ही तो मारी है वरना इन सदनों में क्या -क्या मारा गया है, मुल्क को मालूम है।' - पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के व्यवहार पर स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हो गई। उन्होंने कहा कि राहुल नाटक कर रहे हैं। हालांकि, बाद में यह भी कहा कि वे मेरे बेटे जैसे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
वीडियो में नजर आ रहा है कि रेस्टोरेंट के अंदर महिला वेटर अपने काम में व्यस्त है। इस बीच एक युवक महिला को पीछे से छू कर भागने की कोशिश करता है। लेकिन इस महिला ने दिलेरी दिखाते हुए इस युवक को वहीं धर दबोचा। इतना ही नहीं इस महिला ने धक्का देकर इस युवक को वहां एक कुर्सी पर बैठा दिया। इसके बाद इस महिला ने आरोपी युवक को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। - पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र के मालेगांव के हिंगड़ परिवार के लिए बुधवार बहुत बड़ी खुशी का दिन था। दरअसल बुधवार को हिंगड़ परिवार की सबसे बड़ी बेटी हिना हिंगड़ ने सूरत में आचार्य यशोवर्मा सुरेश्वर से जैन धर्म की दीक्षा ली और अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरु किया। बता दें कि जैन धर्म की दीक्षा लेने के साथ ही हिना ने अपना घर छोड़ दिया और अब वह एक साध्वी का जीवन बिताएंगी।...यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि किसानों की कर्जमाफी से जहां राज्यों की आर्थिक हालत पर बुरा असर पड़ा है, वहीं, किसानों को विशेष फायदा नहीं हुआ। खेती की पैदावार नहीं बढ़ी। बैंक अब उन्हें दुबारा कर्ज नहीं दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या कोई अपनी अय्याशियों का शौक पूरा करने के लिए एक के बाद एक अपने ही घरवालों का कत्ल कर सकता है? यकीनन इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन यह कहानी बिल्कुल सच है। एक महिला ने इस विभत्स कत्ल-ए-आम को अंजाम दिया है। यह कहानी है न्यू जर्सी की। आरोप है कि 42 साल की इस महिला ने अपनी मां और दादी का बेरहमी से क़त्ल सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि उसे मौज-मस्ती करने के लिए पैसे चाहिए थे। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब सरकार के दो मंत्रियों के बीच इन दिनों टकराव तेज हो गया। एक ने कहा कि पंजाब को कुत्तों के हवाले नहीं कर सकते, तो दूसरे ने पूछा कि कुत्ता कौन है? ऐसे शब्दों का इस्तेमाल विरोधियों के लिए भी नहीं होना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण की समाप्ति पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी की सीट पर जाकर उन्हें गले भी लगाया, जिसकी चर्चा मीडिया में खूब हो रही है। कई राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने राहुल गांधी के पीएम मोदी से गले लगने की घटना पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में जनता की नीतियों को लेकर विरोध होना चाहिए, व्यक्तिगत विरोध नहीं। लेकिन भाजपा को गले मिलना नहीं गाली देना पसंद है।....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
मोनालिसा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपने आने वाले शो का ट्रेलर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। मोनालिसा ने जो वीडियो शेयर किया है वो उनके नए धारावाहिक 'नजर' का है। जानकारी के मुताबिक सुपरनेचुरल धारावाहिक 'नजर' में मोनालिसा 'डायन' का किरदार निभाने वाली हैं। - पढ़ें पूरी खबर
दारूम उलूम ने एक बार फिर विचित्र फतवा जारी किया है। कहा कि शरिया में शेविंग और वैक्सिंग कराना अच्छा नहीं माना जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
पीएम को गले लगाने और अपने साथी सांसद को आंख मारने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से चुटकी ले रहे हैं। एबी शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'एक वो आंखें थी प्रिया प्रकाश वरियर, एक यह आंखे हैं राहुल गांधी की प्रिया प्रकाश वरियर की आंख मारने की क्षमता को राहुल गांधी ने दिया जवाब क्या आंख मारी राहुल ने।' पढ़ें पूरी खबर
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जितना अपनी फुटबॉल स्किल्स के लिए जाने जाते हैं, उतना ही वह अपनी दरियादिली और मेहमान नवाजी के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार फिर रोनाल्डो की दरियादिली देखने को मिली, जब वह ग्रीक के एक लग्जरी होटल में अपने फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ लंच के लिए गए। दरअसल रोनाल्डो को होटल के स्टाफ की सर्विस से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने होटल स्टाफ को 17850 पाउंड (16 लाख रुपए) टिप के तौर पर ही दे दिए।....यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
चंडीगढ़ के पंचकूला स्थित एक गेस्ट हाऊस में एक महिला को चार दिनों तक बंधक बना 40 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अक्षय कुमार ने जो फोटो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसमें वो जर्मनी के तानाशाह हिटलर की तरह मूंछ रखे हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चे का विषय बन गई है। यहां आपको जानकारी दे दें की इस तस्वीर में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'गोल्ड' की निर्देशक रीमा कागती के साथ हैं। अक्षय ने रीमा के चेहरे पर ऊंगली रखकर अपने चाहने वालों से पूछा है कि कौन बेहतर दिख रहा है? अब लोग अक्षय कुमार के इस लुक पर चुटकी ले रहे हैं। - पूरी खबर पढ़ें
इंग्लैंड दौरे के बाद स्वदेश लौटे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपने परिवार के साथ वक्त बिताया और गुरुवार को मुंबई में अपने एक दोस्त की शादी अटेंड की। इस दौरान धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद थीं। साक्षी लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी, वहीं जीवा सफेद प्रिंटेड लहंगे मे बेहद क्यूट लग रहीं थी। धोनी इस दौरान फॉर्मल ट्रेडिशनल कपड़ों में दिखाई दिए। बता दें कि धोनी इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की टी20 और वनडे टीम का हिस्सा थे।......पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया है कि नए नोट जारी होने के बावजूद भी पुराने 100 रुपए के नोट की वैधता जारी रहेगी। रिजर्व बैंक की तरफ से यह भी कहा गया है कि नए बैंक नोट जारी होने के साथ ही इन्हें धीरे-धीरे प्रचलन में लाया जाएगा। इससे पहले रिजर्व बैंक ने 10 रुपए, 50 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए तथा 2000 के नये नोट जारी किये थे। अब 100 रुपए के नये नोट जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कई फनी कॉमेन्ट्स किये हैं। - पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में चोरों ने पहले एक विद्यालय में चोरी की और फिर वहां के बोर्ड पर लिख दिया कि सरकार हमें नौकरी नहीं दे रही है, इसलिए ऐसा काम कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
केंद्र के बाद अब बिहार में भी विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का मतलब सिर्फ सरकार को गिराना नहीं होता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
राकेश सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि हम कैसे भूल सकते हैं कि अभी अभी कर्नाटक के सीएम ने कहा है कि वे जहर का घूंट पी रहे हैं। राकेश सिंह ने कहा कि वे नाम लेकर तो नहीं कहना चाहेंगे कि लेकिन इतना जरूर है कि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कांग्रेस के पक्ष में खड़े-खड़े किन किन दलों को ये जहर का घूंट पीना पड़ेगा ये आने वाला वक्त बताएगा। पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इसी चर्चा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पीएम मोदी समेत सदन में बैठे कई लोग मुस्कुरा उठे। दरअसल अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी पार्टियों को अपना पक्ष रखने के लिए दिए गए कम समय को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इसकी शिकायत की। तभी बीजू जनता दल के सांसद भृतहरि महताब उठ खड़े हुए और कहा कि कांग्रेस के 10 साल और मौजूदा मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में उड़ीसा के लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ।...यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने डांस से देश में लोगों को दीवाना बना रही हैं। अब उनके लटके-झटकों की चर्चा विदेश में भी होगी। जी हां, यह हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब नेपाल में परफॉर्म करने वाली हैं। खुद सपना चौधरी ने नेपाल में उनके एक इवेंट के बारे में जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ें
क्रिकेट की दुनिया में एबी डिविलियर्स ने बड़ा नाम कमाया है और यही वजह है कि भारत में भी उनके लाखों फैन हैं। लेकिन अब एबी डिविलियर्स को भारतीयों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल एबी डिविलियर्स अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लेकर भारतीयों के निशाने पर आ गए हैं। - पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही शुरु हो चुकी है। इससे पहले एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि वोटिंग की प्रक्रिया से ठीक पहले शिवसेना ने ऐलान किया है कि वह वोटिंग प्रक्रिया से बाहर रहेगी। शिवसेना ने भाजपा पर विश्वासघात और चुनावों के दौरान अकूत धन और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया है।...यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
रेलवे भर्ती बोर्ड के ग्रुप C, और ग्रुप D के लिए आवेदन जमा करने वाले छात्रों के लिए आज (20 जुलाई) को अंतिम मौका है जब वो अपने आवेदनों की स्थिति की दोबारा जांच कर सकते हैं। आरआरबी की तरफ से पहले ही साफ किया जा चुका है कि अभ्यर्थी 11 जुलाई 2018 से लेकर 20 जुलाई 2018 की रात 11.59 मिनट तक अपने आवेदन की त्रुटियों को सुधार या फिर उसकी दोबारा समीक्षा कर सकते हैं। - पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
देश के कई इलाकों में मॉनसून भले ही कहर बरपा रहा हो। लेकिन झारखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं हो रही है। धान की खेती करने वाले किसानों के लिए मुसीबत का समय है। खेतों में पानी नहीं होने से रोपाई का वक्त निकलता जा रहा है। कुछ किसान जैसे-तैसे धान को रोपाई कर रहे हैं। झारखंड के सिमडेगा में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। कम पानी में धान की रोपाई कर रहे किसान प्रशासन से मदद मांग रहे हैं। किसानों की मदद के लिए जिले के उपायुक्त जटाशंकर आगे आए हैं। पढ़ें पूरी खबर
भारत की अंडर-19 और श्रीलंका की अंडर-19 टीमों के बीच कोलंबो में यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 17 जुलाई से चल रहा यह टेस्ट मैच बेहद खास है और कई लोगों की इसपर नजर है। दरअसल इस मैच से भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहली बार भारत की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हालांकि अभी तक के मैच पर नजर डाले तों को अर्जुन तेंदुलकर अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे हैं। अर्जुन इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 1 विकेट ले सके थे और बल्लेबाजी में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं।...यहां पढ़ें पूरी खबर
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि 'आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि जब राहुल गांधी संसद में बोलेंगे तो 10 की तीव्रता के साथ भूकंप आ सकता है। सुरेंद्र पुनिया नाम के एक यूजर ने लिखा है कि 'भाईजान,सुना है आज आप ज़लज़ला (भूकम्प) लाने वाले हैं?' - पढ़ें पूरी खबर
शिमला के संजौली स्थित क रिहाइशी इमारत में आग लगने की खबर है। मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद है।
केन्द्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि जून 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 84 देशों की यात्रा के दौरान चार्टर्ड उड़ानों, विमानों के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर 1,484 करोड़ रुपये का खर्च किया गया। विदेश मामलों के राज्य मंत्री वी के सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा में मोदी के विदेश यात्रा के दौरान उक्त तीन मदों में किये गये व्यय का विवरण साझा किया। आंकड़ों के अनुसार, 15 जून, 2014 और 10 जून, 2018 के बीच की अवधि के दौरान प्रधानमंत्री के विमान के रखरखाव पर 1088.42 करोड़ रुपये और चार्टर्ड उड़ानों पर 387.26 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। पढ़ें पूरी खबर
आमतौर पर पढ़ाई-लिखायी को एक निश्चित उम्र सीमा तक सीमित करने की कोशिश की जाती है। लेकिन राजस्थान के उदयपुर ग्रामीण इलाके से विधायक फूल सिंह मीणा ने इस सोच को बदलने का प्रयास किया है। दरअसल विधायक फूल सिंह मीणा 55 साल की उम्र में स्नातक की परीक्षा दे रहे हैं। जब विधायक से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "मेरी बेटियों ने मुझे आगे पढ़ाई करने के लिए कहा था, लेकिन अपनी उम्र को देखते हुए मैं इसके पक्ष में नहीं था। लेकिन किसी तरह मेरी बेटियों ने मुझे परीक्षा देने के लिए मना लिया और अब मैं भविष्य में पीएचडी भी करना चाहता हूं।"....यहां पढ़ें परी खबर
पीएम मोदी पर कितना 'विश्वास' है। पीएम मोदी आज इस अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे। इस अविश्वास प्रस्ताव की अग्निपरीक्षा से ठीक पहले आज डॉलर के मुकाबले रुपए का भाव और कम हो गया है। एक डॉलर की कीमत 69.12 रुपए पर पहुंच गई है। यह रेट सुबह 9 बजकर 20 मिनट का है। रुपया कल 69.06 पर बंद हुआ था। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है कि रुपए के मुकाबले डॉलर इतना महंगा हो गया है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर।
उनकी पैदाइश इटावा की थी। लेकिन उम्र के आखिरी तक वह अलीगढ़ में रहे। तबतक जबतक कि 93 साल की उम्र में बीमारी की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती ना कराना पड़ा। इसी अस्पताल से वो दुनिया छोड़ आखिरी सफर पर निकल गये। काफी पहले उन्होंने एक गीत लिखा था- ‘अब तो मजहब कोई ऐसा भी चलाया जाए, जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए…'दरअसल ये गीत वो आज के वक्त के लिए लिख रहे थे। नफरत के इस दौर में उनकी ये गीत काफी दुरुस्त बैठती है। इटावा के पुरवाली गांव में जन्में गोपाल दास सक्सेना 'नीरज' के जिंदगी की कहानी दमदार मोड़ और रोमांचक पड़ाव लिये हुए हैं। नीरज जीवन के अंतिम लम्हों तक बीड़ी का कश खींचते रहे। पढ़ें गोपाल दास नीरज की कहानी
डॉलर के मुकाबले में भारतीय रुपये में शुक्रवार को ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। एक डॉलर के मुकाबले 69.12 होकर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के विरुद्ध अमेरिकी डॉलर की कीमतों का सूचक डॉलर इंडेक्स्स 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 95.27 पर बना हुआ था।
मॉनसून सत्र के तीसरे दिन, शुक्रवार (20 जुलाई) को लोकसभा में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, ''आज संसदीय लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन हैं। मुझे विश्वास है कि मेरे साथी सांसद इस मौके पर एक सार्थक, विस्तृत और बाधा-रहित मुक्त बहस करेंगे। यह जनता और हमारे संविधान के लिए हमारी जिम्मेदारी है। भारत हमें करीब से देख रहा है।'' स्पीकर ने संख्या-बल के आधार पर भाजपा के लिए साढ़े तीन घंटे, कांग्रेस के लिए 38 मिनट का समय निर्धारित किया है।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चोट के कारण मौजूदा इंग्लैंड दौरे से बाहर चल रहे हैं। अब खबर आयी है कि साहा की यह चोट उनके करियर को भी प्रभावित कर सकती है। दरअसल ऋद्धिमान साहा की कंधे की चोट का गलत इलाज हुआ है, जिससे यह बेहद गंभीर हो गई है और इसके लिए साहा को तुरंत सर्जरी कराने की सलाह दी गई है। सर्जरी कराने का मतलब होगा कि साहा कुछ दिनों तक बैट भी नहीं उठा सकेंगे और अगले 2 से 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।....यहां पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल के अंत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दूसरी वार्ता कर सकते हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बताया कि यह वार्ता व्हाइट हाउस में हो सकती है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बताया, "राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल के अंत में राष्ट्रपति पुतिन को वाशिंगटन के लिए आमंत्रित करने के लिए जॉन बॉल्टन से कहा है और इस दिशा में चर्चा हो रही है।" ऐसी संभावना है कि पुतिन नौ नवंबर को होने वाले मध्यावधि कांग्रेसनल चुनाव से पहले या तुरंत बाद वाशिंगटन आ सकते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन इस निमंत्रण को स्वीकार करेंगे या नहीं। ट्रंप ने फिनलैंड में पुतिन के साथ वार्ता सफल होने के बाद दूसरी वार्ता आयोजित करने की अपनी मंशा जाहिर की थी।