भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का शुभ कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों ही होगा। चौधरी उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का काम-काज संभालते हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज की गिरफ्तारी के लिए पाकिस्तान में बंदोबस्त कर लिए गए हैं। भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर वह लंदन से मुल्क लौट रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं। विजयवाड़ा में सीएम की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में यह फैसला लिया गया है। नीचे पढ़ें दिन की अन्य बड़ी खबरें।


उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में बीते दिनों कुख्यात माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस जांच में सामने आया है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या करने वाले सुनील राठी ने हत्या करने के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की थी। सुनील राठी हत्या के बाद नहाया और उसने अपने कपड़े बदले और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को जेल के ही 8 फुट गहरे एक नाले में फेंक दिया था। जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था।...यहां पढ़ें पूरी खबर
शशि थरूर के बयान को लेकर कांग्रेस में बगावत के सुर उभरने लगे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांससद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर मणि शंकर अय्यर और शशि थरूर जैसे नेताओं से ऐन चुनाव के वक्त बयान दिलवाती है। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने गुजरात चुनाव के वक्त पैसे लेकर बयान दिए थे...विस्तार से पढ़ें
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (13 जुलाई) को झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन भारी बारिश ने लोगों को परेशानियों में डाल रखा है। इस बारिश के दौरान दिल्ली सचिवालय की एक जबरदस्त तस्वीर सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
आमतौर पर लोग जन्मदिन के दिन ही अपना जन्मोत्सव मनाते हैं। लेकिन इलाहाबाद दक्षिण से विधायक और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसे अपने पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। सात साल पहले यानी साल 2010 में यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी। इसी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नंदगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी। इस साजिश में फरेंसिक टीम को आरडीएक्स इस्तेमाल करने के सबूत मिले थे। नंदी इस धमाके में बाल-बाल बच गए थे। यहां पढें पूरी खबर।
अपने एक ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने आपके (भाजपा) ऑपरेशन ऑल आउट का समर्थन किया, उन्होंने एनआईए की छापेमारी और गिरफ्तारियों में आपका साथ दिया, राज्य से अफ्सपा कानून हटाने का विरोध किया और जम्मू में आरएसएस की हथियारों के साथ वाली परेड की भी अनुमति दी। ऐसे में वह कैसे अलगाववादियों की समर्थक हो सकती हैं?? ...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शिवसेना ने आज कहा कि क्या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश से पार्टी के एक विधायक की उस टिप्पणी के लिये माफी मांगेंगे जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान राम भी बलात्कार की घटनाओं को रोक नहीं सकते हैं...पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
7th Pay Commission, 7th CPC Today Latest News: भारत अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, ये जगह भारत ने फ्रांस को सातवें स्थान पर पीछे करके हासिल की है। इससे कर्मचारियों को सैलरी और आधिक बढ़ने की उम्मीद बढ़ी है...पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान तमाम कोशिशों के बावजूद सिंधु नदी पर बांध बनाने के लिए फंड नहीं जुटा पाया। अब वहां के सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए सार्वजनिक कोष बनाने का आदेश दिया है। साथ ही चंदा देने में वर्ष 1965 के युद्ध सरीखा जोश और दीवानगी दिखाने को कहा है...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार (13 जुलाई) को कहा था कि अगर उनकी पार्टी को सरकार बनाने के लिए तोड़ा गया तो केंद्र सरकार अंतत: सैयद सलाहुद्दीन और यासीन मलिक जैसे और आतंकवादियों को पैदा करेगी। महबूबा के इस बयान पर टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में रविंदर रैना ने कहा, "जब आप सत्ता से बाहर हो गईं तो आप सैयद सलाहुद्दीन और यासिन मलिक को याद कर रही हैं, सभी जानते हैं कि सलाहुद्दीन और यासीन मलिक हत्यारे हैं, और अब उनलोगों को याद करने का मतलब है कि आप उन लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क रही हैं...पूरी खबर पढ़ें
पाकिस्तानी के द न्यूज इंटरनेशनल की खबरों की मानें तो मरियम नवाज देश की पहली महिला होंगी, जिन्हें पाकिस्तान की एंटी-करप्शन यूनिट द्वारा सजा का ऐलान किया गया है। ऐसे में मरियम नवाज को कस्टडी में लेने के बाद उन्हें हिरासत में कहां रखा जाएगा, इस पर अभी तक संशय बना हुआ है।...यहां पढ़ें पूरी खबर
महज 11 महीने के ब्रेनडेड बच्चे ने किडनी फेल होने की बीमारी से जूझ रही महिला की जान बचा ली है। अब इस बच्चे को सबसे कम उम्र का अंगदाता घोषित किया गया है। ये अंगदान चंडीगढ़ के परास्नातक चिकित्सा शिक्षा और शोध संस्थान में किया गया। अंगदान करने वाले 11 महीने के बच्चे का नाम प्रीतम था, वह चंडीगढ़ के सेक्टर 45 का रहने वाला था। बीते 6 जुलाई को वह खाट से नीचे गिर पड़ा था, जिसकी वजह से उसके सिर में कई गंभीर चोटें आईं थीं। यहां पढ़ें पूरी खबर।
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के इस कारनामे की पोल पट्टी उस वक्त खुली जब परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कई छात्रों ने कम अंक आने को लेकर उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराने की बात कही। रिवेल्यूशन के दौरान अपनी कॉपियां देख छात्र दंग रह गए। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब पुलिस ने हाल ही में एक मोस्ट वांटेड हत्यारे और ए कैटेगरी के अपराधी दिलप्रीत सिंह बाबा को एक एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया है। इस एनकाउंटर में दिलप्रीत बाबा के पैर में गोली भी लगी है। पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर के दौरान गैंगस्टर अपनी जान बचाने के लिए पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहा था और गोली लगने के बाद बार-बार गिड़गिड़ाते हुए "मैंनू मारियो ना" (मुझे मारना मत) की गुहार लगा रहा था।...यहां पढ़ें पूरी खबर
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। चौधरी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का शुभ काम मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के शुभ हाथों से ही होगा। मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी आरएसएस के अनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर।
टीम इंडिया के साथ एकदिवसीय सीरीज खेल रही इंग्लैंड की टीम को दूसरे वनडे से पहले तगड़ा झटका लगा है। एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड के विशेषज्ञ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेल्स को चोट के चलते ही पिछले एकदिवसीय मुकाबले में जगह नहीं मिली थी। - पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका के शीर्ष उद्योगपति ने कहा है कि भारत का 'प्रभावशाली विकास और पूरी बढ़त' खतरे में पड़ जाएगी अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में नहीं जीतते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर।
महिला टीवी जर्नलिस्टों को लाइव टीवी पर किस करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस नए वीडियो में एक पुरुष जर्नलिस्ट को लाइव टेलीकास्ट के दौरान दो रुसी महिलाओं ने किस कर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है।...यहां पढ़ें पूरी खबर
साल 2016 में गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले श्रीधर के सभी नाखूनों की संयुक्त लंबाई 909.6 सेंटीमीटर थी। लेकिन अब श्रीधर ने अपना नाखून कटवा लिया है। खास बात यह है कि श्रीधर चिल्लाल ने अपने नाखूनों को म्यूजियम में सहेज कर रखने की इच्छा जताई थी। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अपने नए आदेश में केन्द्रीय संरक्षित स्मारकों के परिसर में अब फोटोग्राफी करने की अनुमति दे दी है। ये कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक कार्यक्रम में मौजूदा प्रतिबंधों के औचित्य पर उठाए गए सवालों के कुछ घंटों बाद हुई है। आदेश में कहा गया है कि एएसआई के द्वारा संरक्षित सभी ऐतिहासिक स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों पर फोटोग्राफी की अनुमति दी जाएगी। लेकिन ये अनुमति ताजमहल में मौजूद मकबरे, अजंता की गुफाओं और लेह के महल की फोटो लेने की इजाजत नहीं देती है। यहांं पढ़ें पूरी खबर।
रॉयल एनफील्ड बाइक्स की दीवानगी लोगों में बहुत ज्यादा है। एक बार फिर इसकी बानगी देखने को मिली, जब रॉयल एनफील्ड बाइक के नए एडीशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस को लोगों का ऐसा जबरदस्त रेस्पांस मिला कि बिक्री के दौरान कंपनी की वेबसाइट ही क्रैश हो गई। इसके चलते फिलहाल बाइक की बिक्री रोक दी गई है, जिसके जल्द ही शुरु होने की उम्मीद है।...पूरी खबर यहां पढ़ें
अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए यहां कहा कि समय की मांग के कारण कांग्रेस को गठबंधन करना पड़ रहा है, नहीं तो किसी जमाने में कांग्रेस अकेले ताकतवर पार्टी थी। आज वह स्थिति नहीं है कि कांग्रेस अकेले दम पर सरकार बना ले। उन्होंने हालांकि बाद में यह भी कहा, "राजद से हमारा गठबंधन है और हमेशा ही रहेगा।" संगठन और प्रशिक्षण के प्रभारी कांग्रेस महासचिव गहलोत ने बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्यालय में यह टिप्प्णी की। पूरी खबर पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार (13 जुलाई) को आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने अचबल चौक के पास शीर पोरा में सीआरपीएफ के जवानों की पार्टी पर हमला किया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीआरपीएफ के दो जवान इस दौरान जख्मी हुए, जिन्होंने अस्पताल में...पढ़ें पूरी खबर।
महाराष्ट्र के कोर्ट परिसर में तंबाकू के सेवन पर रोक है। जबकि एक पुलिसकर्मी द्वारा ही इस आदेश की अवहेलना देखकर जज काफी गुस्सा हुए। जज ने जब बबन साल्वे से इस बावत पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सुपारी चबा रहे थे। साल्वे के इस जवाब पर जज महोदय संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों से साल्वे के मुंह में मौजूद सामग्री की जांच करवाई। जांच में पता चला कि साल्वे कोर्ट परिसर में तंबाकू ही चबा रहे थे। पूरी खबर पढ़ें।
मदर टेरेसा द्वारा शुरु किए गए मिशनरीज ऑफ चैरिटी में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले के खुलासे के बाद विवाद हो गया है। इस विवाद के चलते आरएसएस के एक नेता ने तो मिशनरीज ऑफ चैरिटी के चाइल्ड ट्रैफिकिंग के इस मामले में दोषी पाए जाने पर मदर टेरेसा से भारत रत्न की उपाधि वापस लेने की मांग कर डाली है। अब भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने भी आरएसएस नेता का समर्थन किया है।..यहां पढ़ें पूरी खबर
याचिकाकर्ता सुरेश कौशल ने कहा भारतीय सैनिक अपने परिवारों से लंबे समय तक दूर रहते हैं और विभिन्न कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में सेवाएं देते हैं। उन्होंने कहा,''धारा 377 को हटाने से इस बात का भय बढ़ जाएगा कि जवान अपने ही साथी जवानों से यौन संबंध रखने लगेंगे। अगर इस प्रावधान को गैर आपराधिक घोषित किया गया तो ये भारतीय सशस्त्र बलों पर न सिर्फ विपरीत प्रभाव डालेगा बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल सकता है।" यहां पढ़ें पूरी खबर।
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में मौजूद पोन्टिंग से जब पूछा गया कि उनकी नजर में वर्ल्ड का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस समय विराट कोहली हैं, क्योंकि स्मिथ खेल नहीं रहे हैं। यदि स्मिथ खेल रहे होते तो मैं उन्हें दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी कहता। - पढ़ें पूरी खबर
हामिद अंसारी ने कहा कि यदि विक्टोरिया मेमोरियल है तो है...कम ही लोगों को पता होगा कि विक्टोरिया मेमोरियल क्यों बनाया गया था। उन्होंने कहा, "ऐतिहासिक इमारतों और तस्वीरों को तोड़-फोड़ करना हमारी परंपरा नहीं रही है। हाई कोर्ट की कई ऐसी इमारते हैं जहां ब्रिटिश जजों की तस्वीरें हैं, एक शख्स ने मुझे बताया गया कि बॉम्बे हाईकोर्ट के अंदर जिन्ना की तस्वीर है, मुझे नहीं पता कि इसमें कितनी सच्चाई है, मैं बॉम्बे हाईकोर्ट के अंदर नहीं गया हूं, लेकिन ये सब छोटी-छोटी चीजें हैं।" पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज पाकिस्तान लौट रहे हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तान पहुंचते ही गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को भ्रष्टाचार के मामलों में सजा सुनायी गई है।....यहां पढ़ें पूरी खबर
सनी लियोनी की बायोपिक का नाम मेकर्स ने 'किरनजीत कौर' ही रखा है। इस नाम पर आपत्ति जताते हुए एसजीपीसी के प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने कहा है कि धर्म बदल चुकी सनी लियोनी को 'कौर' शब्द का इस्तेमान नहीं करना चाहिए। कमेटी के मुताबिक ऐसा करना सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ है। पढ़ें पूरी खबर
बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक न होने की अटकलों के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को मिले। सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और जेडीयू में मतभेद की वजह से राजनीतिक जानकारों की इस मुलाकात पर खास नजर थी...पढ़ें पूरी खबर।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच को उनके पद से एक साल के भीतर ही हटा दिया गया है। ये कार्रवाई टीम को हाल के मैचों में मिली हार और खिलाड़ियों में पनप रही अलगाव की भावना को देखते हुए लिया गया है। ये कार्रवाई विश्व टी—20 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से सिर्फ 4 महीने पहले की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर।