तिल का तेल पीने के 7 फायदे

Oct 12, 2025, 07:31 PM
Photo Credit : ( Freepik )

तिल के तेल के फायदे

हर सुबह खाली पेट एक चम्मच तिल का तेल पीने से हार्ट हेल्थ अच्छी होती है, हड्डियां मजबूत, त्वचा को पोषण और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स कई हेल्थ समस्याओं से बचाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

हड्डियां मजबूत होंगी

तिल का तेल कैल्शियम और जिंक से भरपूर होता है, जो जोड़ों के दर्द और ऑस्टियोपोरोसिस से बचाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

मानसिक तनाव कम होगा

तिल के तेल से स्ट्रेस, एंग्जायटी और नींद की समस्याओं में राहत मिलती है।

Photo Credit : ( Freepik )

दिल की सेहत अच्छी होगी

तिल के तेल में ओमेगा-6 और सिसामोलिन जैसे यौगिक कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करते हैं। जिससे हार्ट अटैक और हाई बीपी जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है।

Photo Credit : ( Freepik )

पाचन तंत्र मजबूत बनेगा

तिल का तेल आंतों को लुब्रिकेट करता है, जिससे मल साफ तरीके से बाहर निकलता है और कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

Photo Credit : ( Freepik )

ब्लड शुगर कंट्रोल

तिल का तेल इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है।

Photo Credit : ( Freepik )

इम्यूनिटी बूस्ट

तिल के तेल में कॉपर और विटामिन E होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को बढ़ाता है।

Photo Credit : ( Freepik )