इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन का बिगुल बज चुका है। आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन है। टूर्नामेंट की दो नई टीमों को 25 दिसंबर 2021 से पहले अपने उन 3 खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को देनी होगी, जिन्होंने उन्होंने खिलाड़ी पूल से चुना है। खबरों के मुताबिक, दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले हफ्ते में आईपीएल 2022 के लिए नीलामी हो सकती है।
इस बार नीलामी में फ्रैंचाइजीस खासकर टूर्नामेंट में शामिल दो नई फ्रैंचाइजीस लंका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों जैसे फिलिप साल्ट (Philip Salt), कुसल मेंडिस (Kusal Mendis), भारतवंशी ऑलराउंडर समित पटेल (Samit Patel), जेडन सील्स (Jayden Seales) और टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) पर भी करोड़ों रुपए लुटा सकती हैं।
खास यह है कि यदि ये नीलामी में बिके तो इन्हें पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। आइए इन खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर एक नजर डालें।
फिलिप साल्ट: इंग्लैंड का यह विकेटकीपर बल्लेबाज हाल ही में खत्म हुई टी10 लीग में भी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ चुका है। लंका प्रीमियर लीग में भी उनका अब तक का प्रदर्शन शानदार है। फिलिप साल्ट ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं।
इसमें उन्होंने 36.00 के औसत से 180 रन बनाए हैं। इसमें उनके 21 चौके और 7 छक्के शामिल हैं, यानी 70 फीसदी रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का रहा।
समित पटेल: भारतीय मूल के ही अंग्रेज ऑलराउंडर समित पटेल भी फ्रैंचाइजीस की निगाहें रहेंगी। समित पटेल ने लंका प्रीमियर लीग में अब तक 6 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 10.45 के औसत से 11 विकेट लिए हैं। यही नहीं, वह इतने ही मुकाबलों में 26.75 के औसत से 107 रन भी बना चुके हैं।
इसमें उनके 9 चौके और एक छक्का शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 115 से ज्यादा का रहा। वह लंका प्रीमियर लीग के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग में खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। इस बार शायद उन्हें मौका मिल सकता है।
कुसल मेंडिस: श्रीलंका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस लंका प्रीमियर लीग 2021 के टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मैच में 31.80 के औसत से 159 रन बनाए हैं। इसमें उनके 16 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 से ज्यादा का रहा। कुसल मेंडिस श्रीलंका के लिए अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 538 रन बनाए हैं। इसमें उनके 5 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाइएस्ट स्कोर 79 रन है।
जेडन सील्स: त्रिनिदाद एंड टोबैगो में 10 सितंबर 2001 को जन्में जेडन सील्स को अब तक अपने देश वेस्टइंडीज की ओर से टी20 में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वह सीपीएल और लंका प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
वह सीपीएल में जाफना किंग्स और त्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 15 टी20 मैच में 19 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/23 है। लंका प्रीमियर लीग में वह अब तक 3 मैच में 7 विकेट ले चुके हैं।
टॉम कोहलर-कैडमोर: इंग्लैंड के 27 साल के टॉम कोहलर-कैडमोर लंका प्रीमियर लीग के अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक 100 टी20 मुकाबलों में 30.11 के औसत से 2710 रन बनाए हैं। टी20 में उनका हाइएस्ट स्कोर 127 रन है।
वह 20 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने टी20 में अब तक 249 चौके और 116 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने लंका प्रीमियर लीग 2021 में अब तक 5 मैच में 30.25 के औसत से 121 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 73% रन उन्होंने बाउंड्रीज (10 चौके और 8 छक्के) से बनाए हैं।