हिंदी न्यूज़, Hindi News, Latest Hindi News Today, Read Hindi News, Breaking News Headlines in Hindi: कवि और गीतकार गोपालदास नीरज नहीं रहे। वह 94 साल के थे। गुरुवार (19 जुलाई) को उन्होंने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे। नीरज पद्मभूषण से सम्मानित थे। उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए गीत लिखे थे।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार (19 जुलाई) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकी यहां के हंदवाड़ा स्थित बाटपोरा में छिपे हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने उन्हें घेरा। जवानों ने उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकी को मार गिराया।
मानसून आते ही मुंबई की महानगर पालिका के सामने ढेरों चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। इन्हीं में से एक चुनौती गलियों में पानी भरने के बाद निकलने वाले चूहों की है। ये चूहे हर साल मानसून के मौसम में लेप्टोस्पायरोसिस नाम की संक्रामक बीमारी फैलाते हैं। चूहों से फैलने वाली इस बीमारी को आम भाषा में मस्तिष्क ज्वर या दिमागी बुखार भी कहा जाता है। बीएमसी ने चूहों से निपटने के लिए कमर कस ली है। बीएमसी ने योजना बनाई है कि वह रात में इन चूहों को मारने का मौका बेरोजगारों युवकों को देना चाहती है। यहां पढ़ें पूरी खबर।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर हाल ही में एक बयान दिया था। स बयान पर कमिंस को काफी आलोचनाओं का सामना कर पड़ा। हालात ये हो गए कि उन्हें अब इसे लेकर सफाई तक देनी पड़ गई। यहां पढ़ें पूरी खबर...
भीड़भाड़ वाली जगहों पर प्लान बनाकर जेब काटने वाले एक राष्ट्रीय गैंग को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा है। इस गिरोह के चोर बेहद स्मार्ट तरीके से अपनी कारगुजारियों को अंजाम दिया करते थे। इस गैंग के निशाने पर सबसे ज्यादा पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम होते थे। इन कार्यक्रमों में होने वाली भारी भीड़ इनके धंधे के लिए सबसे सही जगह हुआ करती थी। पुलिस ने गिरोह के सरगना को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो ये वही गैंग है जिसने ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के उद्घाटन में कई लोगों की जेबें साफ कर दी थीं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर।
अमेरिका में एक महिला ने 28 साल की एक युवती की नाक काट ली है। आरोपी महिला ने पीड़िता पर हमला कर उसकी नाक को पूरी तरह से चबा लिया। इस घटना के बाद महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इस महिला ने अपने पड़ोसी के घर में मेहमान के तौर पर आई 41 साल की जेसिका कॉलिन्स को अपने घर में आकर रहने की अनुमति दी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव आज पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के दौरान आपा खो बैठे। हास्यापद ये है कि रामगोपाल यादव ने संसद परिसर में ये बयान दिया है। राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव जब संसद पहुंचे तो उनसे पूछा गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर उनकी पार्टी का क्या रूख है। इस पर उन्होंने कहा, "आप नहीं जानते हैं क्या स्टैंड है..." इस पर पत्रकार ने कहा- सर आप बता दीजिए ना। रामगोपाल यादव ने कहा- नहीं बताउंगा...अरे रोज पूछते हो...बता दीजिए...बिल्कुल #%&*^ समझते हो हमलोग को।" पूरी स्टोरी पढ़िए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उन्हीं की सरकार के एक मंत्री ने निशाना साधा है। सरकार में पिछड़ा और दिव्यांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को मुरादाबाद में थे। राजभर ने सर्किट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ''सीएम आदित्यनाथ में मुझे चुनौती देने की हिम्मत नहीं है। मैं जमीनी स्तर का नेता हूं और चुनाव जीतकर गठबंधन सरकार में मंत्री बना हूं।'' यहां पढ़ें पूरी खबर।
दक्षिण कोरिया की एक रेस्क्यू टीम ने एक ऐसे जहाज का मलबा समंदर की गहराइयों में खोजा है जिस मुकेश अंबानी की जायदाद का तिगुना सोना लदा था। 1905 में जापान-रूस युद्ध के दौरान जापानी हाथों में ये जहाज ना पड़ जाए इसलिए इसे समंदर में डूबा दिया गया था। जहाज का नाम डिमिट्री डोंसकोई है, और 113 साल बाद इसका पता लग पाया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 44.3 बिलियन डॉलर है। जबकि इस जहाज पर लदे सोने का वर्तमान मूल्य लगभग 133 बिलियन डॉलर है। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका के टेक्सास में धर्मभेद का मामला सामने आय़ा है। यहां एक रेस्टुरेंट में एक ग्राहक ने वेटर को सिर्फ इसलिए टिप देने से इनकार कर दिया क्योंकि ग्राहक को लगा कि वेटर एक मुसलमान है। इस कस्टमर ने बिल में यह भी लिख दिया कि - 'मैं आतंकियों को टिप नहीं देता।' इस वेटर ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपने पोस्ट के जरिए इस कहानी को उजागर किया है। - पढ़ें पूरी खबर
साल 2018 में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी छापेमारी करते हुए आयकर विभाग ने सौ किलो सोना और 10 करोड़ रुपये की नगदी जब्त की है। ये बरामदगी लखनऊ की एक फर्म पर छापेमारी करते हुए बरामद की गई है। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन लंबी चली छापेमारी में अधिकारियों ने 32 करोड़ रुपये की कीमत का 100 किलो सोना बरामद किया है। आयकर विभाग को जमीन के सौदों से जुड़े कई दस्तावेज और विदेशों में निवेश के सबूत भी मिलते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक योगी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसमें अभी और सुधार की जरूरत है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में लोग आम्रपाली दूबे के नाम की माला जप रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निरहुआ ने लिखा कि 'यह देखो लोग जप रहे हैं आम्रपाली के नाम की माला।' - पढ़ें पूरी खबर
यूपी के देवरिया के जिला कारागार में प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी जेल में कुख्यात माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद भी बंद है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में पुलिस ने अतीक अहमद की बैरक से मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और पेन ड्राइव समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। जिलाधिकारी ने इस मामले में जेल अधीक्षक को मामला कायम करने के आदेश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी कि NEET और जेईई की परीक्षा के प्रश्न पत्रों में अगले साल से कुछ अहम बदलाव किये जाएंगे। अब तक यह परीक्षा सीबीएसई आयोजित कराती थी लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस परीक्षा को आय़ोजित करेगी। मानव संसाधन विभाग ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी है। विभाग की तरफ से यह भी बतलाया जा चुका है कि यह एजेंसी UGC NET, JEE Mains, CMAT और GPAT जैसी प्रवेश परीक्षाओं को भी आयोजित करेगी। - पढ़ें पूरी खबर
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में देश भर में भीड़ द्वारा हो रही हत्याओं पर बयान दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि ये सच है कि मॉह लिंचिंग हो रही है, इसमें कई लोगों की जानें भी गई है। हालांकि उन्होंने इस पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डाली और कहा कि संबंद्ध राज्यों कि सरकारें सख्त कार्रवाई करें। राजनाथ सिंह ने मॉब लिंचिंग के लिए फेक न्यूज और सोशल मीडिया पर चलने वाले अफवाहों को भी जिम्मेदार ठहराया। पढ़ें पूरी खबर।
आतंकी संगठन जैश ए माहम्मद भारतीय नौ सेना पर हमले की साजिश रच रहा है। इसके लिए एक समूह को पाकिस्तान के बहावलपुर में गहरे समुद्री तकनीकों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई है। एक के बाद एक इस इंडस्ट्री ने सफलता के कई झंडे गाड़े हैं। भोजपुरी फिल्म के दर्शकों को हमेशा से ही इन फिल्मों के गाने काफी पसंद आते हैं। एक ऐसा ही भोजपुरी गाना है “पियवा से पहिले हमार रहलू”। इस गाने को अब तक की सभी भोजपुरी म्यूजिक एल्बमों से ज्यादा पसंद किया गया है। - पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा में कल यानी शुक्रवार (20 जुलाई) को मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से ताबड़तोड़ बैठकों का सिलसिला जारी है। दोनों पक्ष अपने-अपने पाले में अधिक से अधिक सांसदों का समर्थन जुटाने की रणनीति बना रहे हैं। इस बीच, हर मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना करने वाली एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने कहा है कि वो सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान मोदी सरकार का समर्थन करेगी। पढ़ें पूरी खबर...
बिहार के बगहा में 10 कक्षा की छात्रा से गैंगरेप की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं उसी के स्कूल का एक सीनियर और उसके 10 साथी थे। पुलिस ने इस मामले में अबतक एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाकी आरोपी फरार हैं, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक सत्रह साल की पीड़िता पश्चिमी चंपारण के एक सरकारी स्कूल की छात्रा है। पढ़ें पूरी खबर
मशहूर डांसर सपना चौधरी को आपने अब तक अलग-अलग अंदाज में स्टेज पर डांस करते हुए देखा है। हाल ही में सपना चौधरी ने फेमस बॉलीवुड सॉन्ग 'हम्मा-हम्मा' पर स्टेज तोड़ परफॉरमेंस दिया था। सपना चौधरी के इस परफॉरमेंस को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। अब इस हरियाणवी डांसर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। - पढ़ें पूरी खबर
संसद में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉब लिंचिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सोशल इसके लिए जिम्मेदार है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार महाराष्ट्र में गड्ढे खत्म करने में नाकाम रही है। सरकार का लक्ष्य 50 फीसदी गड्ढे कम करने का था, जिसे पूरा नहीं किया जा सका।
वर्ष 2018 में नीट परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों का डेटा लीक हो गया है। इसे मात्र दो लाख रुपये में बेचा जा रहा है। प्राप्त डेटा के आधार पर जब अभ्यर्थियों से बात की गई तो उन्होंने अपनी निजी जानकारी की पुष्टि की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर अपने पहले ही अंडर-19 मैच में बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। पहली बार एज-ग्रुप के अंतर्राष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे अर्जुन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पीडब्ल्यूएस दुलशान की गेंद पर पसिंदू सूर्याबंडारा ने उनका कैच लपका। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
रेलवे ने उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है जिनका फॉर्म विभाग की तरफ से रिजेक्ट कर दिया गया था। विभाग ने ऐसे करीब 70,000 अभ्यर्थियों को दूसरा मौका देने का फैसला किया है। रेलवे ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए 26,500 वैकेंसी निकाली थी। करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया है। - पढ़ें पूरी खबर
2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबर्दस्त बयानबाजी जारी है। दोनों पार्टियां टीवी स्टूडियो में भी अपना पक्ष रख रही हैं। न्यूज चैनल आजतक पर ऐसे ही एक बहस के दौरान एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता की क्लास लगा दी। दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता पीएम नरेंद्र मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, वो उन्हें पसंद नहीं आया, और एंकर ने पूछा कि आप तो बड़े पढ़े-लिखे वकील हैं आपकी उम्र कितनी होगी लगभग। एंकर ने कहा कि पीएम पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए पीएम के लिए सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है इस वीडियो में सनी देओल डीजे स्नेक के गाने पर थिरकते नजर आ रहा हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई यह है कि इसे एडिट कर के सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। - पढ़ें पूरी खबर
संसद में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को लेकर हंगामा हुआ है। सदन के अंदर जयंत सिन्हा जैसे ही बोलने के लिए उठे विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। दरअसल पिछले दिनों मॉब लिंचिंग के आरोपियों का स्वागत कर जयंत सिन्हा विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। दूसरी तरफ भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि वो विपक्ष द्वारा लाए जा रहे आविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे।
32 किलोमीटर पैदल चल एक युवक अपने आॅफिस पहुंचा। वापस लौटने के दौरान भी उसे ऐसा ही करना पड़ा। लेकिन इस दौरान दो पुलिसवालों ने उसकी मदद की। इतने दूर पैदल चल ऑफिस पहुंचने की बात जानने के बाद बाॅस ने युवक को अपना कार गिफ्ट कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख भूपेश बघेल ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बीते मंगलवार (17 जुलाई, 2018) को अज्ञात नंबर से फोन कर एक शख्स ने खुद को माओवादी नेता बताते हुए कहा कि इस चुनाव में वह कांग्रेस का समर्थन करना चाहता है, पिछले चुनाव में उसने भाजपा का समर्थन किया था। बघेल ने मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्होंने जिले के एसपी को फोन पर घटना के बारे में बताया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। मंगलवार (18 जुलाई) को मानसून सत्र के पहले ही दिन एनडीए की पूर्व सहयोगी टीडीपी समेत कांग्रेस एवं अन्य दलों ने जब अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया और स्पीकर से दस दिनों के अंदर इस पर बहस कराने की गुजारिश की तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नई रणनीति के तहत उसे दो दिन बाद ही यानी 20 जुलाई को ही कराने का फैसला कर लिया। पूरी खबर के लिए क्लिक करें..
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में 3 महिला नक्सलियों समेत 7 माओवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किया है। पढ़ें पूरी खबर
सेना में काम कर रहे एक ब्रिग्रेडियर ने एक आतंकी की मौत पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। सेना के एक सीनियर अधिकारी द्वारा एक आतंकी की मौत पर श्रद्धांजलि देना आपको कुछ अटपटा लग सकता है। दरअसल ऐसा ही सवाल श्रद्धांजलि देने वाले ऑफिसर के मन में भी उठा था। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर इस श्रद्धांजलि से जुड़े सवाल, श्रद्धांजलि की वजह को विस्तार से बताया है। पूरी खबर पढ़ें
भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलगी। लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर एक फनी वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इस फनी वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 'लगान' फिल्म के भुवन के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वही कुलदीप यादव 'कचरा' के रोल में हैं। - पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड के ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सूर्यधार के पास गुरूवार को बड़ा हादसा हुआ है। उत्तराखंड रोडवेज की बस 250 मीटर गहरे खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही थी। चम्बा से 15 किलोमीटर आगे उत्तरकाशी मार्ग पर हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसडीएम घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। घायलों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। राज्य सरकार ने इस बड़ी घटना पर दुख जताया है। मृतक के परिजनों को दो लाख रूपये मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
राजस्थान में चंबल नदी के तट पर 19 साल के एक जवान का शव बरामद हुआ है। जवान की पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सहायक सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया, 'शव पर चोट के निशान हैं। मालूम होता है कि यह हमला भालू ने किया है। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर
इंडियन प्रीमीयर लीग यानी आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट मोहम्मद अकरम सैफी पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने राज्य स्तर की टीम में चयन के लिए उत्तर प्रदेश के एक युवा खिलाड़ी राहुल शर्मा से लड़की का इंतजाम करने की मांग की। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
भारतीय टीम ने हाल के दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली। इसमें कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए मैच भारत के ज्यादातर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। पहले मैच में शतक जड़ने वाले उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में निराश किया। उन्होंने 18 गेंदों में महज 2 रन बनाए। यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर।