Ayodhya Ram Mandir Hindi News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। आज से पूजन विधि शुरू हो रही है। 108 फीट लंबी अगरबत्ती को भी जला दिया गया है। भगवान राम की 51 इंच ऊंची मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। साथ ही आज यजमान सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे। राम मंदिर की कई एचडी तस्वीरें भी आ गई हैं। ट्रस्ट ने कई HD इमेजस जारी की है। करीब 7 हजार विशिष्ट अतिथियों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है। मुंबई-अयोध्या के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू हो चुकी है। अगर आप अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसाद पाना चाहते हैं, तो एक प्राइवेट कंपनी ने घर -घर प्रसाद पहुंचाने की बात कही है। राम मंदिर का प्रसाद खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट पर मिल रहा है। खादी ऑर्गेनिक एक प्राइवेट कंपनी है।
राम मंदिर से जुड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महंत नृत्य गोपाल दास ने मंगलवार को गुजरात से यहां लायी गयी 108 फुट लंबी अगरबत्ती जलाई। दास ने श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाते हुए अगरबत्ती को जलाया। दावा किया गया कि अगरबत्ती की सुगंध 50 किमी तक दूर तक महकेगी। इस अगरबत्ती की चौड़ाई करीब साढ़े तीन फुट है और वजन 3,610 किलोग्राम है, जिसे गुजरात के वडोदरा से यहां लाया गया है। अगरबत्ती को तैयार करने के लिए गाय के गोबर, घी, सार, फूलों के अर्क और जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया। यह लगभग डेढ़ महीने तक जल सकती है।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान ममता बनर्जी ने 22 जनवरी को सभी धर्मों के लोगों के साथ टीएमसी की ‘सद्भाव रैली’ की घोषणा की।
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने दिग्विजय सिंह हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्सव का माहौल है। दिग्विजय बताएं कि क्या वो टेंट में राम लला के दर्शन करने गए हैं।
#WATCH | On Congress leader Digvijaya Singh's statement, Union Minister Giriraj Singh says, " …Did Digvijaya Singh visit Lord Ram in the tent? No, he didn't, he did not get that opportunity…The Sanatanis who went there saw the condition of the tent and raised the slogan 'Lord… pic.twitter.com/hhCagkJEQt
— ANI (@ANI) January 16, 2024
अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर में यूपी एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं।
#WATCH | Ayodhya, UP: Commandos of UP ATS deployed in different areas of the city ahead of the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony. pic.twitter.com/w4Wyjk9oPs
— ANI (@ANI) January 16, 2024
वीएचपी के नेता विजय शंकर तिवारी ने बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी के दिन राम लला की मूर्ति के माथे पर दिन में एक बार सूर्य की किरणें पड़ेंगी।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: On Ram Temple Pran Pratishtha Ceremony, VHP leader Vijay Shankar Tiwari says, "From today till January 21, the rituals will continue… The Pran Pratishtha will take place on January 22… The speciality of the 51-inch idol of Shri Ram Lalla is… pic.twitter.com/Qlpy6MRen8
— ANI (@ANI) January 16, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्नी के साथ सुंदरकांड का पाठ किया।
#WATCH | Delhi: CM Arvind Kejriwal, along with his wife, attends Sunderkand Path programme in Delhi's Rohini area pic.twitter.com/vfFoz6Bouv
— ANI (@ANI) January 16, 2024
VIDEO | Delhi CM @ArvindKejriwal and his wife Sunita arrive at Pracheen Shri Balaji Mandir to attend AAP's Sundarkand recitation. pic.twitter.com/sV8rgRHyWq
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2024
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यसभा के सदस्य संजय राउत द्वारा अयोध्या में मंदिर निर्माण स्थल को लेकर संदेह जताए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करना बंद कर देना चाहिए। फडणवीस ने मुंबादेवी के मंदिर में दर्शन करने के बाद राउत संबंधी सवाल का जवाब देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मूर्खों की बातों का जवाब नहीं देता, लेकिन मैं एक बात कह सकता हूं कि हिंदुओं का अपमान करना बंद करें।’’
राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की स्थिति बहुत अच्छी है और वह इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराएगा। राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है। हिन्दू धर्म के प्रमुख लोगों (शंकराचार्य) तक ने कहा है कि यह धार्मिक कार्यक्रम नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यही कारण है कि कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया। साथ ही राहुल गांधी का कहना था कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति, जो भी दर्शन के लिए जाना चाहता है, वो जा सकता है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अयोध्या में 22 जनवरी के राम लला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस के इर्द-गिर्द केंद्रित कर दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि इस कार्यक्रम को मोदी फंकशन बना दिया गया है।इसलिए २२ तारीख को वहां जाना संभव नहीं है।
#WATCH | On Ram Temple Pran Pratishtha ceremony, Congress MP Rahul Gandhi says, "The RSS and the BJP have made the 22nd January function a completely political Narendra Modi function. It's a RSS BJP function and I think that is why the Congress President said that he would not go… pic.twitter.com/FOCwvm1FBp
— ANI (@ANI) January 16, 2024
अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों को अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह ढांचा 500 साल के लंबे इंतजार के बाद बनाया गया है। ठाकुर ने अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भाजपा द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर परिसर की साफ-सफाई में भाग लिया।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मथुरा से लोगों ने १००० किलो लड्डू अयोध्या भेजे हैं
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh: Bhog of 1000 kilograms of laddus sent from Shri Krishna's birthplace to Ayodhya pic.twitter.com/21Ljkj3Rno
— ANI (@ANI) January 16, 2024
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स के माध्यम से कहा, “पांच शताब्दियों के बाद श्री राम की अपने सही निवास पर वापसी ब्रह्मांड को अद्वितीय भावनाओं से भर देती है। उनके स्वागत की भव्यता को बढ़ाने के लिए, हम दुनिया भर के सभी श्री रामभक्तों से एक लघु वीडियो के माध्यम से इस ऐतिहासिक घटना के बारे में अपने विचार और भावनाएं व्यक्त करने का आग्रह करते हैं। आप #shreeramhomecoming के साथ सभी प्लेटफार्मों पर पोस्ट कर सकते हैं, जिसमें आपका पूरा नाम, स्थान और एक संक्षिप्त व्यक्तिगत नोट शामिल है। आइए सामूहिक रूप से सभी समय के महानतम एकीकरणकर्ता की वापसी का जश्न मनाएं!”
निर्मोही अखाड़े के सभी १३ महंतों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
#WATCH | Ayodhya: Visuals of invitation cards received by Nirmohi Akhara for the Pran Pratishtha at Ram Mandir.
— ANI (@ANI) January 16, 2024
All 13 Mahants of the Nirmohi Akhara have been invited by Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra to the Pran Pratishtha ceremony at Ram Mandir… Mahant Dinendra Das,… https://t.co/gUBZWBgjpC pic.twitter.com/ShCmtAbngE
बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल से पूछा कि क्या उन्होंने अपनी पार्टी के विधायक राजेंद्र गौतम को भी न्योता दिया है क्या?
#WATCH | On AAP organising 'Sunderkand Paath', BJP leader Bansuri Swaraj says, "CM Arvind Kejriwal had said from a public platform that he and his family members are disappointed over the construction of the Ram temple in Ayodhya because CM Kejriwal wanted a school to be built… pic.twitter.com/okdMo88RB1
— ANI (@ANI) January 16, 2024
हैदराबाद: अपने ‘RSS का छोटा रिचार्ज’ ट्वीट पर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने यह तय किया है कि हम मंगलवार को वे सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पढ़वाएंगे। मैंने ये ट्वीट किया कि आप भाजपा से कैसे अलग हैं? भाजपा-RSS और आप में कोई अंतर नहीं है… आप नरेंद्र मोदी की राह पर चल रहे हैं…”
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का पाठ किया।
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने चिराग दिल्ली इलाके में पार्टी द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ में भाग लिया। pic.twitter.com/qdc5x4tlet
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आमंत्रित लोगों में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी शामिल हैं।
चंपत राय ने बताया कि यह समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की गरिमामय उपस्थिति में होगा। उन्होंने बताया कि यहां करीब आठ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
लोगों द्वारा ‘‘अधूरे मंदिर’’ में समारोह आयोजित को लेकर उठाये जा रहे सवालों पर राय ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं किसी भी आलोचना का जवाब नहीं दूंगा।’’ उन्होंने कहा कि मंदिर में रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन पूरा परिसर संगीतमय रहेगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की बांसुरी तथा ढोलक से लेकर तमिलनाडु के मृदंग जैसे देशभर के विभिन्न शास्त्रीय वाद्ययंत्र बजाये जाएंगे।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 108 फीट लंबी अगरबत्ती जलाई गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज की मौजूदगी में गुजरात से पहुंची 108 फीट की अगरबत्ती जलाई गई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जिस क्षण का 500 वर्षों से अधिक समय से इंतजार था वह हमारे जीवन में आने वाला है। प्रधानमंत्री , उनके नेतृत्व में उनकी कार्यशैली और शासन के कारण देश भर के लोगों और सभी को धन्यवाद। भगवान राम के भक्तों को इस खूबसूरत पल का गवाह बनने का मौका मिल रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
56 किस्मों का प्राचीन पेठा आगरा से अयोध्या पहुंच चुका है। ये काफी मशहूर पेठा है। सुरक्षा के बीच इसे अयोध्या लाया गया। राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Prachin Petha of 56 varieties reaches Ayodhya from Agra. pic.twitter.com/Xy5TW2YwZz
— ANI (@ANI) January 16, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, ”जिन जगहों पर आम जनता या आम श्रद्धालु दर्शन करेंगे, वहां पुलिस के लिए अलग से ड्रेस कोड होगा। वहां तैनात सभी पुलिसकर्मी बिना हथियार के होंगे और हथियार के साथ पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी में होंगे। हमने इसमें तकनीक भी शामिल की है और कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। कुछ ट्रेनी आईपीएस अधिकारी जो विभिन्न राज्यों से आए हैं, उन्हें भी तैनात किया गया है। अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग अयोध्या आएंगे और उनके सहज अनुभव के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।”
#WATCH | Uttar Pradesh: On security arrangements in Ayodhya in view of Ram Temple Pran Pratishtha ceremony, Prashant Kumar, Special DG Law & Order says, "…There will be a separate dress code for the police at the places where the general public or common devotees will visit.… pic.twitter.com/SLKTP7nMU0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2024
19 जनवरी को राम मंदिर में पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित की जाएगी। इस दौरान नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा। 20 जनवरी को गर्भगृह को सरयू नदी के जल से पवित्र किया जाएगा और वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान का आयोजन होगा। 21 जनवरी को रामलला की प्रतिमा को 125 कलश से स्नान कराया जाएगा।
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 14 में से 11 स्वर्ण कपाट लगा दिए गए हैं। मंदिर के गर्भगृह में कपाट लग गए हैं। साथ ही सिंह द्वार पर चार पल्ले का कपाट लगाया गया है। सभी पर सोना जड़ा है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर वैदिक पुजारी सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने कहा, ”लगभग 150 विद्वान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। यह प्रार्थना आज से शुरू होगी और 22 जनवरी की शाम तक जारी रहेगी। यजमान की शुद्धि के लिए और पूजा करने का अधिकार प्राप्त करने के लिए आज ‘प्रायश्चित’ प्रार्थना की जाएगी। विष्णु पूजा और गोदान की जाएगी। उसके बाद मूर्ति को साफ करने के बाद इसे मंदिर की ओर ले जाया जाएगा।”
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: On Ram Temple Pran Pratishtha ceremony, Vedic Priest Sunil Laxmikant Dixit says, "Around 150 scholars will participate in the Pran Pratishtha ceremony. This prayer will begin today and will continue till the evening of January 22… For the… pic.twitter.com/ZkP7h5XTQY
— ANI (@ANI) January 16, 2024
आम तौर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोहों में सात अधिवास (अनुष्ठान) होते हैं और कम से कम तीन अधिवास अभ्यास में होते हैं। लेकिन राम मंदिर अनुष्ठानों का संचालन करने वाले 121 आचार्य होंगे। श्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ जी देखरेख, समन्वय और एंकरिंग करेंगे। अनुष्ठान की सभी प्रक्रिया का निर्देशन और प्रमुख आचार्य काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित होंगे।”
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। आज से पूजन विधि शुरू हो रही है। भगवान राम की 51 इंच ऊंची मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। अगर आप अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसाद ग्रहण पाना चाहते हैं, तो एक प्राइवेट कंपनी ने घर -घर प्रसाद पहुंचाने की बात कही है।