आपातकाल के 50 साल’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या है। एक सवाल उठ सकता है कि 50 साल पहले हुई किसी चीज पर अब चर्चा क्यों हो रही है? जब किसी राष्ट्रीय घटना के 50 साल पूरे होते हैं, चाहे वह अच्छी हो या बुरी, समाज में उसकी स्मृति धुंधली हो जाती है। अगर लोकतंत्र को हिला देने वाली आपातकाल जैसी घटना की स्मृति मिट जाती है, तो यह राष्ट्र के लिए हानिकारक है।
बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच RJD के अध्यक्ष का चुनाव हो गया है। लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। ईजरायल-ईरान युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि अब दोनों देश युद्ध खत्म करने पर सहमत हो गए हैं और सीजफायर हो गया है। ट्रंप ने इसको दुनिया के हित में बताया है। दूसरी ईरान के विदेश मंत्री ट्रंप के सीजफायर के ऐलान का खंडन किया था। ईरानी विदेश मंत्री ने कहा था कि अभी तक इजरायल और उनके बीच किसी भी तरह का कोई सीजफायर या बातचीत नहीं की है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के ऐलान के बाद वैश्विक बाजार से एक खुशखबरी आई कि कच्चे तेल की कीमत 3 डॉलर तक गिर गई है। इसके बाद ईरान ने फिर इजरायल पर हमला बोला था और वहां भारी तबाही मचाने के बाद ईरान ने सीजफायर पर सहमति का ऐलान किया है।
देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन पहुंचे और सोमवार को बीजिंग में चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। यह बैठक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सुरक्षा सलाहकारों की 20वीं बैठक के मौके पर हुई। इस दौरान डोभाल ने साफ तौर पर कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए आतंकवाद के हर रूप का मिलकर मुकाबला करना जरूरी है। इस मीटिंग को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में दोनों देशों ने आपसी रिश्तों के लेटेस्ट डेवेलपमेंट्स की समीक्षा की है और दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंध बढ़ाने पर जोर दिया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक फैक्ट्री में शाम 7.25 बजे आग लग गई। कुल 16 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद विमानन सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने दिल्ली और मुंबई सहित कई प्रमुख हवाई अड्डों पर जांच की। इसके लिए डीजीसीए ने दो टीमें बनाई थीं , जिन्होंने विमानों, रनवे और एअरपोर्ट्स से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज की जांच की। डीजीसीए ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “संयुक्त महानिदेशक के नेतृत्व में दो टीमों ने दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों सहित प्रमुख हवाई अड्डों पर रात और सुबह के समय व्यापक निगरानी की। निगरानी में उड़ान संचालन, उड़ान योग्यता, रैंप सुरक्षा, हवाई यातायात नियंत्रण (ATC), कम्युनिकेशन, नेविगेशन और निगरानी (CNS) प्रणाली और उड़ान से पहले चिकित्सा मूल्यांकन जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल थे। निगरानी के दौरान नियामक आवश्यकताओं के अनुपालन की जांच करने और सुधार के लिए कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए जमीनी गतिविधियों और विमान की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी गई थी।”
राजस्थान के पोखरण में योगा दिवस को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जिसको लेकर तनाव पैदा हो गया। इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जैसलमेर जिला पुलिस ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के दौरान पोखरण विधायक महंत प्रताप पुरी की तस्वीरों पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर तनाव बढ़ने के बाद 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
'आपातकाल के 50 साल' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''आज आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या है। एक सवाल उठ सकता है कि 50 साल पहले हुई किसी चीज पर अब चर्चा क्यों हो रही है? जब किसी राष्ट्रीय घटना के 50 साल पूरे होते हैं, चाहे वह अच्छी हो या बुरी, समाज में उसकी स्मृति धुंधली हो जाती है। अगर लोकतंत्र को हिला देने वाली आपातकाल जैसी घटना की स्मृति मिट जाती है, तो यह राष्ट्र के लिए हानिकारक है।"
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, "राहुल गांधी को तब खुश होना चाहिए जब अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराते हैं और जब अधिक से अधिक लोग मतदान करने आते हैं। चुनाव आयोग का काम नए मतदाताओं को पंजीकृत करना है। आपके (राहुल गांधी) बार-बार बेबुनियाद आरोप यह स्पष्ट करते हैं कि आपको चुनावी प्रक्रिया और लोकतंत्र में यह कैसे काम करती है, इसकी जानकारी और समझ की कमी है।"
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर को जल्द ही राज्य का दर्जा देने की मांग की। इसको लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हमें राज्य का दर्जा नहीं दिया जाता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे और संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करेंगे।
बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच RJD के अध्यक्ष का चुनाव हो गया है। लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं।
दिल्ली-हरियाणा सीमा पर आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी रोमिल वोहरा के मारे जाने के बाद मुठभेड़ स्थल पर गोलियों की आवाजें सुनी गईं> मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मारे गए अपराधी ने कुछ दिन पहले यमुनानगर (हरियाणा) में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या की थी। उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज थे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ओडिशा में हांक रहे थे कि ट्रंप ने उन्हें बुलाया है, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मोदी जी, अच्छा है आप नहीं गए। अगर आप अमेरिका जाते तो ट्रंप आपको पाकिस्तान के नफरती जनरल मुनीर के साथ बैठाकर खाना खिलाता और आप कुछ कह नहीं पाते। एक तरफ आपका मित्र ट्रंप आपको दावत पर बुला रहा है और दूसरी तरफ भारत के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर रहा है। ये नरेंद्र मोदी की विदेश नीति का फलसफा है।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा है कि चुनाव आयोग की तरफ से जो भी चुनाव कराए जाते हैं, वे सभी संसद द्वारा पारित किए गए कानूनों के आधार पर होते हैं।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करने पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आज़मी ने कहा कि मराठी पहली भाषा है, लोग अंग्रेजी के पीछे भागते हैं क्योंकि वे 'गुलाम' हैं, इसलिए यह दूसरी भाषा है। मैं बार-बार दोहराता हूं कि तीसरी भाषा हिंदी होनी चाहिए। संसद में एक समिति है जो हिंदी को बढ़ावा देने के लिए देश भर में जाती है और केंद्र सरकार के सभी काम भी हिंदी में होते हैं। कुछ लोग राजनीति करना चाहते हैं। हिंदी को 100% राष्ट्रीय भाषा घोषित किया जाना चाहिए, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक बोली जानी चाहिए। अगर मैं असम जाऊं तो क्या मुझे असमिया सीखना चाहिए?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान-इजराइल युद्ध विराम की घोषणा पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं ईरान के लोगों को उस भावना के लिए सलाम करती हूं जिसके साथ उन्होंने यह युद्ध लड़ा और अमेरिका और इजरायल को अपने घुटनों पर ला दिया, जब से ट्रंप सत्ता में आए हैं, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय को छोटा कर दिया है। वह खुद नहीं जानते कि वह आगे क्या कहने या करने जा रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इजरायल-ईरान युद्ध विराम के दावे पर पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने कहा कि यह अच्छी खबर है और हमें राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना करनी चाहिए क्योंकि भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के विपरीत, जहां उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने मध्यस्थता की थी, इस युद्ध में वास्तव में उन्होंने मध्यस्थता की है। हमारे लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि उस क्षेत्र में हमारे कई लोग हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने नौकरशाही में लचीलेपन की कमी और अनोखे विचारों को पूरी तरह से नकारने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नौकशाह लीक से हटकर नहीं सोचते हैं।
भारतीय वायसेना ने कहा कि पश्चिम एशिया के संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते तनाव के जवाब में, भारतीय वायुसेना के सी-17 विमानों ने भारतीय नागरिकों और मित्र देशों के नागरिकों को निकालने के लिए जॉर्डन और मिस्र से मिशन शुरू किया। भारतीय वायुसेना ज़रूरत के समय देश और दुनिया भर में सहायता प्रदान करने के लिए पहले उत्तरदाताओं के रूप में प्रतिबद्ध है।
चीन में होने वाली SCO मीटिंग में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी 25 से 27 जून तक चीन के किंगदाओ शहर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी शामिल होंगे। यह किसी भी भारतीय मंत्री का 7 साल बाद चीन का दौरा होगा। इससे पहले अप्रैल 2018 में उस समय की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गई थीं।
NSA अजीत डोभाल की वांग यी से बैठक में यह तय हुआ कि अजीत डोभाल और वांग यी भारत में स्पेशल रिप्रजेंटेटिव (SR) स्तर की 24वीं वार्ता में जल्द मुलाकात करेंगे। NSA डोभाल ने यह भी कहा कि सीमा पर शांति बनाए रखना और आतंकवाद से कठोरता से निपटना जरूरी है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सबसे बुरे दौर में हैं। पाक के एक ताजा नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार भारतीय विमानों और भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है। ये फैसला 24 जुलाई की सुबह तक लागू है।
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं। मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है। हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने ये एक बड़े भाई का आशीर्वाद है। मेरा पूरा सहयोग है वे आगे बढ़ें।"
गुजरात के सूरत में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी भागीरथ परमार ने कहा, "भारी बारिश के बाद जिले में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है और उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की गई है।"
कालीगंज विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद टीएमसी द्वारा आयोजित जश्न के दौरान हुए विस्फोट में 13 वर्षीय लड़की की मौत के खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "कल वाराणसी में मध्य क्षेत्र विकास परिषद की बैठक है, जिसमें 4 राज्य (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं।"
मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली। कैंसर से पीड़ित इस महिला को उसके पोते ने कथित तौर पर कूड़े में फेंक दिया था।
मुहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा, "मोहर्रम ताजिया और कांवड़ यात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हितधारकों को बैठक के लिए बुलाया गया था और दिए गए निर्देशों पर सहमति जताई गई है।"
बिहार की राजधानी पटना में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।
इजराइल ने ईरान में कई जगहों पर मिसाइल से हमला किया है। न्यूक्लियर प्लांट फोर्डो पर भी भीषण बमबारी की गई है। ईरान टीवी की बिल्डिंग पर भी हमला हुआ है।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई. गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया। दोनों जगह पिछले चुनाव के मुक़ाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है. ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ख़ुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज़्यादा वोट दिया है।
गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है। दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं। इन दोनों का एक ही मकसद था -आप को हराना, लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया।
लगातार हो रही भीषण बारिश की वजह से गृहमंत्री अमित शाह के आज होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द किए गए है। आज दोपहर 12 बजे गृहमंत्री को छत्तीसगढ़ के कोर नक्सली इलाका नारायणपुर के अबूझमाड़ और दोपहर 1.30 बजे बीएसएफ कैंप इरकभट्टी में कार्यक्रम तय था।
पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायकों दीपक बर्मन, शंकर घोष, अग्निमित्र पॉल और मनोज ओरांव को स्पीकर बिमान बनर्जी ने इस सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया। सदन में पहले की गई कुछ टिप्पणियों को हटाने पर चल रही चर्चा के दौरान विधायकों ने विरोध किया और नारे लगाए।
पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट से आप के संजीव अरोड़ा आगे चल रहे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के भरत भूषण आशु और बीजेपी के जीवन गुप्ता से है।