Saturn Transit 2020 Effects On All Zodiac Sign People: ज्योतिष अनुसार शनि का राशि परिवर्तन एक महत्वपूर्ण घटना मानी गई है। क्योंकि इसका कुछ न कुछ असर सभी राशि के लोगों पर पड़ता है। करीब ढाई साल के बाद साल 2020 में 24 जनवरी को शनि धनु राशि से मकर राशि में चले जायेंगे। शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही कुछ राशियों पर से शनि के बुरे प्रभाव खत्म हो जायेंगे तो कुछ राशि वालों पर शनि का प्रकोप रहेगा। ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि का बुरा या अच्छा प्रभाव शनि की आपकी कुंडली में क्या स्थिति है इस बात को देखकर पता चलता है। यहां अपनी राशि से जानिए शनि गोचर का आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा।

मेष: नये साल में शनि साढ़े साती और ढैय्या का आपके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर करने जा रहे शनि देव आपके लिए शुभ रहेंगे। करियर में सफलता हासिल होगी। नौकरी में पदोन्नति के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को मेहनत का फल मिलेगा। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

वृष: नये साल में आप पर से शनि ढैय्या का साया हट जायेगा। जिससे लंबे समय से रूके हुए कार्य फिर से बनने लगेंगे। तो वहीं नौकरी कर रहे लोगों को पदोन्नति के योग भी बनते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

मिथुन: इस राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी। जिसके प्रभाव से आपको कष्ट हो सकता है। नौकरी में अड़चन पैदा होगी। इस दौरान कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें। काम का प्रेशर बढ़ने के चलते दूसरी नौकरी की तलाश में लग सकते हैं। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

कर्क: शनि के राशि गोचर से आपको नौकरी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। हालांकि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों के लिए ये साल उत्तम साबित होगा। प्राइवेट नौकरी वाले जब तक कोई अच्छा ऑफर हाथ में न आ जाए तब तक कोई निर्णय न लें। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

सिंह: दुश्मनों से सतर्क रहना होगा। कार्यक्षेत्र पर हर काम बड़े ही सावधानी से करने की जरूरत पड़ेगी। विदेश में नौकरी मिल सकती है। बिजनेस पार्टनर आपको धोखा दे सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

कन्या: शनि के राशि गोचर के साथ ही आपके ऊपर शनि ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जायेगा। इस साल आपको नौकरी को लेकर आ रही परेशानियां दूर होती दिखाई दे रही हैं। ऑफिस से आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है। साझेदारी के काम में थोड़ा सावधान रहें। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

तुला: नये साल में आपके ऊपर शनि के ढैय्या शुरू हो जायेगी। शनि आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कार्यस्थल पर बेवजह के विवादों का सामना करना पड़ सकता है। विदेश में जाकर नौकरी करने की इच्छा पूरी होती दिखाई दे रही है। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

वृश्चिक: इस वर्ष आपको शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जायेगी। जिससे आपको इस वर्ष थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए नया साल अच्छा साबित होगा। पार्टनरशिप में कोई काम शुरू कर सकते हैं। लेकिन लव लाइफ में भूचाल आ सकता है। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

धनु: शनि आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपकी वित्त स्थिति मजबूत रहेगी। लव लाइफ में तनाव उत्पन्न हो सकते हैं। हेल्थ का विशेष ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी। ब्लड प्रेशर के मरीज बन सकते हैं। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

मकर: नये वर्ष में आपके ऊपर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जायेगा। जो आपके कष्टों में बढ़ोतरी कर सकता है। नौकरी वाले जातकों को कार्यस्थल पर अपने प्रतिद्वंदियों के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बिजनेस वालों के लिए भी शनि का गोचर शुभ नहीं माना जा रहा।  पढ़ें अपना पूरा राशिफल

[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कुंभ: इस राशि के जातकों पर शनि साढ़े साती का प्रथम चरण शुरू होगा। जो आपके लिए कष्टकारी साबित हो सकता है। अपने खर्चों पर काबू रखें नहीं तो आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

मीन: आपके लिए ये वर्ष शानदार साबित होगा। नौकरी में प्रमोशन के जबरदस्त योग बन रहे हैं। बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। लव लाइफ में किसी तीसरे व्यक्ति के आने से तनाव उत्पन्न हो सकते हैं। हेल्थ के लिहाज से ये समय अच्छा रहेगा। पढ़ें अपना पूरा राशिफल

आने वाला साल 2020 कैसा होगा? जानिए अपनी राशि के अनुसार वार्षिक फल:

मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)