8 April Highlights: कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अहमदाबाद में आज से शुरू हो चुका है। इसमें पार्टी के भविष्य के रोडमै पर पर चर्चा हो रही है। इसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद हैं। हालांकि, किसी कारणवश प्रियंका गांंधी नहीं पहुंच पाई हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पोस्ट कर बताया था कि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को हुई थी। इसकी पहली बैठक गुजरात के अहमदाबाद में 23-26 दिसंबर 1902 के दौरान सुरेन्द्र नाथ बनर्जी की अध्यक्षता में हुई थी। दूसरी बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में 26-27 दिसंबर, 1907 के दौरान सूरत में रास बिहारी घोष की अध्यक्षता में हुई थी। तीसरी बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में 27-28 दिसंबर, 1921 के दौरान अहमदाबाद में हकीम अजमल खान की अध्यक्षता में हुई थी। पोस्ट में लिखा गया है, ‘गुजरात में कांग्रेस छठी बार 8-9 अप्रैल 2025 को मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में अहमदाबाद में बैठक कर रही है। सीडब्ल्यूसी 8 अप्रैल को सरदार पटेल स्मारक पर आयोजित की जाएगी और अगले दिन एआईसीसी साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच साबरमती नदी के तट पर बैठक करेगी।’

प्रधानमंत्री मोदी दुबई के क्राउन प्रिंस से मिलेंगे: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम मंगलवार से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। क्राउन प्रिंस के तौर पर यह उनकी पहली भारत यात्रा है। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार , उनकी यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है , जो मंगलवार को महामहिम क्राउन प्रिंस के लिए लंच की मेजबानी करेंगे। वह विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी बातचीत करेंगे और भारत-यूएई संबंधों को मजबूत करने के लिए एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।

आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम: देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में गर्म हवाएं और लू का प्रकोप जारी है। साथ ही दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश और आंधी तूफान के आसार हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

15:25 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी के राज में महंगाई और बढ़ेगी

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कीमतें चरम पर हैं। यह सरकार सिर्फ अमीरों के लिए है, ग़रीबों के लिए नहीं। वे असली मुद्दों पर बात नहीं करेंगे। उनके राज में महंगाई और बढ़ेगी।

15:15 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जिया उर रहमान बर्क पर क्या बोले बीजेपी नेता

पिछले साल संभल की शाही जामा मस्जिद में हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए उत्तर प्रदेश एसआईटी के समक्ष पेश हुए सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर भाजपा नेता एसएन सिंह ने कहा, “अगर सपा ऐसे सांसद का समर्थन करती रहेगी, तो यह माना जाएगा कि पार्टी न तो संविधान में विश्वास करती है और न ही कानून का सम्मान करती है। अदालत द्वारा आदेशित सर्वेक्षण के दौरान हंगामा करने में सपा सांसद और पार्टी के गुंडों के शामिल होने के खुलासे को देखते हुए, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अखिलेश यादव को लोगों से माफी मांगनी चाहिए।”

15:06 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ऑटो – रिक्शा जब्त किया – स्पेशल डीजीपी

स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस अपराध में इस्तेमाल किए गए ऑटो-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है। यह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की एक बड़ी घटना थी। शुरुआती जांच के अनुसार, यह पाकिस्तान की ISI की एक बड़ी साजिश थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी जीशान अख्तर इस मामले का मास्टरमाइंड था। हमारी टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं ताकि इस मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी हो सके। हम केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में भी हैं और एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है।

14:57 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एमके राजा ने मनाया जश्न

एमके नेता ए राजा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जश्न मनाते हुए।

14:48 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जियाउर रहमान बर्क के बयान दर्ज किए गए – कुलदीप कुमार

एसआईटी प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा, “उन्हें (सांसद जिया उर रहमान बर्क) 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के सिलसिले में आज बुलाया गया था। उनसे पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया। उनसे करीब 2.5-3 घंटे तक पूछताछ की गई। जरूरत पड़ने पर हम उन्हें फिर बुलाएंगे। जांच जारी है।”

14:37 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: केजरीवाल ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने का फैसला किया – आप नेता

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “सब जानते हैं कि जब पंजाब में भाजपा और अकाली दल की सरकार बनी थी, तब हर घर में नशा पहुंचाया जाता था। नशा माफियाओं का बोलबाला था। अकाली दल और भाजपा के कारण ही पंजाब को ‘उड़ता पंजाब’ कहा जाता था। हमारी सरकार राज्य में नशा खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में नशा विरोधी अभियान युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को बदलने और इसे नशा और लत से मुक्त बनाने का फैसला किया है।”

14:27 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: औरंगजेब ने कई जगहों के नाम बदले – महाराष्ट्र के मंत्री

महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा, “औरंगजेब ने कई जगहों के नाम बदले। वह यहां शासन करने के इरादे से आया था। धाराशिव उस्मानाबाद था, संभाजीनगर औरंगाबाद था, दौलताबाद देवगिरी था और रत्नापुर को खुल्दाबाद बनाया गया। हम ‘बद’ प्रत्यय वाले सभी शब्दों के चिह्न हटाना चाहते हैं।”

13:53 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सिरसा ने केजरीवाल पर बोला हमला

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “गुरु तेग बहादुर को समर्पित यह स्मारक करीब 15 साल पहले बनाया गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें बेहद दुख है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली इस निकम्मी सरकार ने इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया यह AAP सरकार और अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकताओं को दर्शाता है। इस जगह का जीर्णोद्धार किया जाएगा ताकि दिल्ली आने वाले पर्यटकों को गुरु तेग बहादुर के स्मारक और उनके बलिदान के बारे में पता चले।”

13:46 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा सिंघु बॉर्डर पहुंचे

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा ने सिंघु बॉर्डर पर गुरु तेग बहादुर स्मारक का दौरा किया।

13:33 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कर्नाटक बीजेपी को केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ना चाहिए – कर्नाटक के मंत्री

कर्नाटक के मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, “उन्होंने (भाजपा ने) राज्य सरकार द्वारा मूल्य वृद्धि के कारण कल मैसूर से ‘जन आक्रोश’ रैली शुरू की। कल, केंद्र सरकार ने गैस (सिलेंडर) पर 50 रुपये और डीजल और पेट्रोल (उत्पाद शुल्क) पर 2 रुपये की वृद्धि की। 11 वर्षों में, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उपकर के रूप में 36 लाख करोड़ रुपये इकट्ठा किए। अगर उनमें नैतिकता है, तो उन्हें केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ना चाहिए।”

13:27 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: देवेंद्र फड़णवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मंत्रालय पहुंचे

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मुंबई मंत्रालय पहुंचे। सीएम फड़णवीस यहां कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

12:58 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पहली बार सरकार अपने स्पीकर की बात सुनने को तैयार नहीं – बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक शगुन परिहार ने कहा, “यह अच्छी बात है। जो लोग अलगाववादी एजेंडे का प्रचार कर रहे थे, जो लोग भारत की एकता और अखंडता पर हमला करते थे, जो लोग भारतीय सेना को काले झंडे दिखाते थे, अगर उनके संगठन को भंग किया जा रहा है, तो मुझे लगता है कि यह ऐतिहासिक है… अलगाववाद पाकिस्तान का एजेंडा है। जम्मू-कश्मीर के युवा रोजगार चाहते हैं, वे चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर आईटी हब बने, उद्योग स्थापित हों, और अधिक होटल बनें…” विधानसभा में अराजकता पर, वह कहती हैं, “पहली बार, सरकार अपने स्पीकर की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। आम तौर पर, यह विपक्ष होता है जो हंगामा करता है, लेकिन इस बार, यह सरकार है…”

12:38 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी पर बीेजेपी नेता ने बोला हमला

राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नबीन ने कहा, “राहुल गांधी ने बयानबाजी के अलावा क्या किया है? राहुल गांधी के नाम पर एक उपलब्धि बताइए। जिस व्यक्ति ने पूरे देश को विकास की पटरी पर लाकर, अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन किया, उसके बारे में वे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सांसद रहते हुए भी अमेठी में उनकी क्या स्थिति है, लोग भलीभांति जानते हैं। जो व्यक्ति खुद अक्षम है, वह किससे सवाल कर रहा है?..

12:17 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस सबसे ज्यादा समस्याओं से जूझ रही – सुधांशु त्रिवेदी

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी, जिनके नेतृत्व में कांग्रेस सबसे ज्यादा समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने कांग्रेस की समस्याओं को सुलझाने के नाम पर बिहार का दौरा किया, लेकिन उनके कार्यकर्ताओं में कितनी अंतर्कलह थी, यह सभी ने देखा, लेकिन साथ ही उन्होंने बिहार की जनता का जो अपमान किया है, वह अक्षम्य है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा ‘छोटी जाति’… विनम्रता, दृढ़ता और गुस्से के साथ मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि आप तथाकथित ‘छोटी जाति’ किसे कह रहे हैं? हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसी वर्ग से आते हैं, जिसे आपने ओबीसी और ईबीसी कहा।”

12:09 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जयपुर हिट एंड रन केस को लेकर क्या बोले डॉक्टर

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा कि दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई है। 2 को मृत अवस्था में लाया गया था और एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई। करीब 10 मरीज थे, 2-3 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। 3-4 लोग जो भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर नहीं है।”

12:01 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मुद्रा योजना क्रांतिकारी बदलाव की योजना – सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश का नेतृत्व संभालने के बाद भारत के सामाजिक और आर्थिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली योजनाओं में से एक है ‘पीएम मुद्रा योजना’। इस योजना ने न केवल भारत के विकास की सीढ़ी के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आय और आत्मनिर्भरता का स्रोत प्रदान किया है, बल्कि उनके आत्म-सम्मान को भी बहाल किया है। इससे उनके जीवन में एक नई रोशनी आई है। यह देश के आर्थिक विकास के लिए एक क्रांतिकारी योजना है।

11:30 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हमारी केंद्र सरकार औरंगजेब का मुद्दा लेकर आती है – कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, “पूरा देश कांग्रेस और राहुल गांधी को देख रहा है। देश की हालत खराब है। एक तरफ ट्रंप हैं, जो अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स को लाते हैं और दूसरी तरफ हमारी केंद्र सरकार है, वे औरंगजेब का मुद्दा लेकर आए। वे देश का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं।”

11:15 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जिया उर रहमान बर्क संभल कोतवाली पहुंचे

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क संभल कोतवाली पहुंचे। उन्हें आज संभल हिंसा मामले में एसआईटी ने तलब किया था। उन्होंने कहा कि आज मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन इसके बावजूद मैं वहां जा रहा हूं ताकि पुलिस प्रशासन को यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा।

11:02 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जिला सहकारी बैंक घोटाले के सिलसिले में कर्नाटक के बेंगलुरु और शिवमोग्गा में 10 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है।

10:47 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस को फिर से जिंदा करना है – सिंघवी

कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का सत्र 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा। कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं गुजरात के अहमदाबाद आया हूं। हमें नई ऊर्जा, नई गति और नई दिशा के साथ कांग्रेस को पुनर्जीवित करना है। यह राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का लक्ष्य है और हम इस ओर बढ़ रहे हैं।”

10:32 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: वक्फ अधिनियम को हम कोर्ट में रखेंगे – सलमान खुर्शीद

कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का सत्र 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का मानना ​​है कि इस देश को जो चीजें, अधिकार मिलना चाहिए, मोदी सरकार वह नहीं दे पा रही है।” वक्फ संशोधन अधिनियम पर उन्होंने कहा, “हम इसे अदालत में देखेंगे।”

10:16 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज फिर हंगामा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा जारी है। पीडीपी ने सदन में एक नया प्रस्ताव पेश किया है जिसमें केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन अधिनियम को निरस्त करने का आग्रह किया गया है। एनसी विधायक अल्ताफ कालू ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया और सदन में बोलने के लिए समय मांगा, लेकिन स्पीकर ने कोई जवाब नहीं दिया। पीडीपी विधायक वहीद पारा और पार्टी के अन्य विधायक कुछ कागजात दिखाते हुए सदन के वेल में पहुंच गए। इसके बाद उन्हें मार्शलों द्वारा बाहर निकाल दिया गया। एनसी नेता, जो सदन के वेल में पहुंच गए थे, उनकी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन से बहस हो गई।

10:07 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, मेरा काम बढ़ गया- मोहम्मद रशीद

कुम्हार मोहम्मद रशीद कहते हैं, “मैं 45 साल से मिट्टी के बर्तन बना रहा हूं। पहले मेरे पास ज़्यादा काम नहीं था, लेकिन जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, मेरा काम बढ़ गया है। गर्मी के दिनों में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ जाती है। लोग मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे बीमारियाँ कम होती हैं। मुझे अपना काम अच्छा लगता है। जब मांग बढ़ती है तो यह ग्राहकों के लिए भी अच्छा होता है और हमारे लिए भी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिट्टी के बर्तनों के इस्तेमाल के स्वास्थ्य लाभों के बारे में सभी को बताते हैं। यही वजह है कि हमारी बिक्री बढ़ गई है।”

10:01 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने लाभार्थी से पूछी आय

पीएम मोदी ने एक लाभार्थी से पूछा कि अभी आप हर महीने कितने का काम करते हैं। इस पर वह लाभार्थी थोड़ा झिझक जाता है। फिर प्रधानमंत्री मोदी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि डरो मत इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा। वित्त मंत्री मेरे बगल में बैठे हैं। मैं उनको बताता हूं। आपके यहां पर इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा। इस बात पर सभी लोग ठहाके लगाने लग जाते हैं।

09:53 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मुद्रा योजना लाभार्थियों’ से बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा, “देश के लोगों को बिना किसी गारंटी के 33 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं। आप अखबार में पढ़ते हैं कि ये अमीरों की सरकार है। अगर आप सभी अमीरों का जोड़ भी दें तो भी उन्हें 33 लाख रुपए नहीं मिले होंगे। 33 लाख करोड़ रुपए देश के सामान्य मानवी को दिए गए हैं। आज भारत के युवा, उनके पास जो उद्यमशीलता का कौशल है, अगर उन्हें थोड़ी सी मदद मिल जाए तो बहुत बड़े परिणाम मिलते हैं। ये मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली है। इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं आगे आई हैं।”

09:45 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी से क्या बोला लाभार्थी

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मुद्रा योजना लाभार्थियों’ से बातचीत की गुजरात के भावनगर से एक लाभार्थी ने कहा, “मैं आदित्य टेक लैब का संस्थापक हूं, जिसमें मैं 3डी प्रिंटिंग, रिवर्स इंजीनियरिंग और रैपिड प्रोटोटाइपिंग करता हूं और थोड़ा बहुत रोबोटिक्स भी जानता हूं क्योंकि मैं मेकाट्रॉनिक का अंतिम वर्ष का छात्र हूं। मैंने 2 लाख रुपये का मुद्रा लोन लिया और मैं सोमवार से शुक्रवार तक कॉलेज जाता हूं और फिर सप्ताहांत में मैं भावनगर में अपना काम करता हूं। तो अभी मैं 30,000 से 35,000 रुपये प्रति माह कमा रहा हूं।”

09:39 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: ‘मुद्रा योजना लाभार्थियों’ का पीएम मोदी ने किया स्वागत

अपने आवास पर ‘मुद्रा योजना लाभार्थियों’ का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को मेरे आवास पर आने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जब घर में मेहमान आते हैं, तो घर पवित्र हो जाता है, इसलिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।

09:38 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एयरपोर्ट पहुंचे सोनिया और राहुल गांधी

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी गुजरात के अहमदाबाद के लिए रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। अहमदाबाद में आज CWC का सत्र शुरू होने वाला है।

09:28 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हम सब मिलकर भारत को विकसित बनाएंगे – पीएम मोदी से बोली लाभार्थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मुद्रा योजना’ के लाभार्थियों से बातचीत की। यूपी के रायबरेली के एक लाभार्थी ने कहा, “हम आपसे वादा करते हैं कि हम सब मिलकर भारत को विकसित भारत बनाएंगे। अब हमें सरकार से लाइसेंस लेने में कोई परेशानी नहीं होती। मैं बेकरी चलाता हूं। मेरा मासिक टर्नओवर 2.5 से 3 लाख रुपये है और हमारे पास 7 से 8 लोगों का स्टाफ है।”

09:17 (IST) 8 Apr 2025
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: गोवा में बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त – यूरी अलेमाओ

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का सत्र 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा गोवा के LoP और कांग्रेस नेता यूरी अलेमाओ का कहना है, “गोवा में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। पिछले 10 वर्षों में, वित्तीय स्थिति खराब हो रही है। भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे हैं, कोई नौकरी की पेशकश नहीं है, पर्यटन की स्थिति गोवा भी बहुत गंभीर है। वहां खनन बंद होने के बाद बलात्कार और हत्याएं हो रही हैं। ऐसा गोवा में पहले कभी नहीं हुआ था। इसलिए, प्रमोद सावंत सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है … हमें लगता है कि 2027 में, हम 27 सीटें जीतेंगे और यहां कांग्रेस की सरकार होगी।”