पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की एक बहुत ही सार्थक और उपयोगी यात्रा संपन्न की। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद यह प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली यात्रा रही। यह यात्रा उस प्राथमिकता का संकेत है जो दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को देते हैं। राष्ट्रीय खुफिया की नवनियुक्त निदेशक, तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री को फोन किया। पीएम ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में 4 घंटे चर्चा जारी रही। चर्चा में रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों, क्षेत्रीय और वैश्विक चिंताओं से लेकर रिश्ते के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।”
भारतीय जनता पार्टी की मणिपुर इकाई की अध्यक्ष ए शारदा ने कहा कि राज्य विधानसभा को संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार निलंबित कर दिया गया है। पत्रकारों से बातचीत में शारदा ने कहा, ‘‘नौ फरवरी को सिंह के इस्तीफे के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा को अभी भंग नहीं किया गया है।’’ इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की मणिपुर इकाई ने कहा कि राष्ट्रपति शासन तत्काल हटाया जाना चाहिए और जल्द से जल्द नये चुनाव कराए जाने चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना भाजपा की ओर से शासन करने में उसकी अक्षमता की देर से की गई स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर के प्रति अपनी जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकते। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने से बचना चाहिए, आप नेताओं को देश की सुरक्षा की परवाह नहीं है। वे केवल राजनीति करते हैं।
राज्यसभा सांसद और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की जाति पर सीएम रेवंत रेड्डी द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से झूठा है। गुजरात के सीएम बनने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का नाम 1994 में गुजरात सरकार की ओबीसी सूची में और 2000 से पहले केंद्र की सूची में जोड़ा गया था। रेवंत रेड्डी ने यह बयान उनके खिलाफ लोगों के गुस्से को कम करने के लिए दिया है क्योंकि उन्होंने चुने जाने से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं किया।
राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रही भारी भीड़ पर आरपीएफ अयोध्या धाम यशवंत सिंह ने कहा kf भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, हमने आरपीएफ और जीआरपी टीमों सहित 300 से अधिक लोगों को तैनात किया है। हमने तीन-परत सुरक्षा प्रणाली लगाई है। प्रवेश द्वारों पर बैगेज स्क्रीनिंग मशीनें लगाई गई हैं। हम यात्रियों की डोर फ्रेम और हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से स्क्रीनिंग कर रहे हैं। हम 235 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन की निगरानी कर रहे हैं। हम हर दिन 12-15 विशेष ट्रेनें चला रहे हैं... हम रोजाना लगभग 1 से 1.5 लाख यात्रियों के प्रस्थान की व्यवस्था कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी में हैं, ट्रंप ने सभी देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं और बार-बार भारत को टैरिफ का लगातार दुरुपयोग करने वाला देश कहा है। इन परिस्थितियों में, जो लोग अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह एक सफल यात्रा थी, उन्हें पता चल सकता है कि जब तक वे भारत वापस आएंगे, तब तक वास्तविकता पूरी तरह से अलग होगी, जबकि हम अमेरिका से विमान खरीदने में अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं।
मनीष तिवारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति हमें टैरिफ का लगातार दुरुपयोग करने वाला देश कह रहे हैं...अगर तहव्वुर राणा अंततः भारत वापस आता है, तो इससे 26/11 के पीछे की साजिश को उजागर करने में मदद मिलेगी लेकिन असली परीक्षा हाफिज सईद को पाकिस्तान से बाहर निकालना है क्योंकि वह 26/11 हमलों का असली मुख्य सूत्रधार है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बड़ा बम धमाका हुआ हैं, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई है। आतंकियों ने कोयला ले जा रहे एक वाहन को निशान बनाया, जिसके चलते विस्फोट की तीव्रता ज्यादा बढ़ गई। पहले भी इस प्रांत में धमाकों और आतंकी घटनाओं की खबरें आती रही हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: कलकत्ता हाईकोर्ट ने 16 फरवरी को बर्दवान में होने वाली आरएसएस को रैली को इजाजत दे दी है। हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार की आपत्ति को खारिज किया। इस रैली में संघ प्रमुख मोहन भागवत के शामिल होने की संभावना है।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... जब 50-55 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा... मेरा अनुमान है कि महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है..."
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा - दिल्ली की जनता ने AAP को पूरी तरह से नकार दिया है। अब वे उस राजनीति में जुट गए हैं जिससे दिल्ली का कोई भला नहीं होने वाला... हमारे पास एक सक्षम नेतृत्व है। दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा यह बीजेपी का सक्षम नेतृत्व सही समय पर तय करेगा
महाकुंभ मेला के अन्न क्षेत्र में गुरुवार देर रात किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि और उनके तीन शिष्यों पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल कल्याणीनंद गिरि और उनके शिष्यों को मेला क्षेत्र के सेक्टर दो में बने एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गृह मंत्रालय ने मनी लॉन्डरिंग मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दी है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।
फिल्म जगत से अध्यात्म के क्षेत्र में आईं और हाल में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने वाली ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है और वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनी रहेंगी। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर पद पर बने रहने की पुष्टि की। ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ महामंडलेश्वर पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। मैं आभारी हूं कि आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मुझे इस पद पर बनाए रखा। महामंडलेश्वर बनाने के बाद मैंने जो गुरु को भेंट की थी वह छत्र, छड़ी और चंवर के लिए और उसमें से जो पैसा बचा वह भंडारे के लिए था।’’
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट कल संसद में पेश होने पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को कहा, "जब आप (केंद्र सरकार) विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों को नजरअंदाज करेंगे तो सदन नहीं चलेगा, ये नहीं चलेगा, विरोध होगा।"
सुप्रीम कोर्ट ने 2022 संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए अपने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने की आरोपी पूर्व आईएएस ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने के अपने अंतरिम आदेश को बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पूजा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए अपनी प्रतिक्रिया दाखिल करने के लिए और समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पूजा को जांच में सहयोग करने को भी कहा।
RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से बिजनेस पर रोक लगाई। बैंक से अब 6 महीने तक जमा-निकासी पर रिजर्व बैंक ने रोक लगा दी है। बैंक के बाहर खाताधारकों की लंबी भीड़ लग गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका में गौतम अडानी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर अब कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी से सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया! जब मित्र का जेब भरना मोदी जी के लिए “राष्ट्र निर्माण” है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना “व्यक्तिगत मामला” बन जाता है।’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस राज्य में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आतंकवादियों के समूल नाश के लिए कृतसंकल्पित है और सरकार ने आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाई है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’ गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है। शाह ने कहा, ‘‘ चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के साथ उनके समूल नाश के लिए प्रतिबद्ध है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2019 के पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खोया, उन्हें श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।" 2019 में आज के ही दिन आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के पर आत्मघाती हमला किया था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया क्योंकि कोई भी विधायक भारतीय जनता पार्टी की अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री अब मणिपुर का दौरा करने और वहां के लोगों से माफी मांगने का साहस दिखा पाएंगे? खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, "नरेन्द्र मोदी जी, आपकी पार्टी ही 11 साल से केंद्र में शासन कर रही है। यह आपकी पार्टी है जो आठ साल तक मणिपुर पर भी शासन कर रही थी। यह भाजपा ही है जो राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थी।" उन्होंने कहा, "यह आपकी सरकार है जिसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पर गश्ती की जिम्मेदारी है। आपके द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाना, अपनी ही पार्टी की सरकार को निलंबित करना इस बात की सीधी स्वीकारोक्ति है कि आपने मणिपुर के लोगों को निराश किया।"
भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि वह अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के हिस्से के रूप में भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। मोदी के साथ व्यापक बातचीत करने के बाद, ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक ‘विशेष संबंध’ है और दोनों पक्षों ने ऊर्जा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और संचार-संपर्क जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। ट्रंप ने मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस साल से हम भारत को सैन्य बिक्री में कई अरब डॉलर की बढ़ोतरी करेंगे।’’
अमेरिका से भारत रवाना हुए पीएम मोदी। वह दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका गए थे जहां उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और तुलसी गबार्ड से मुलाकात की थी। जिसके बाद पीएम अब दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत उनकी प्रतिद्वंद्वी शेख हसीना को वापस उनके देश भेजेगा, ताकि उन पर मुकदमा चलाया जा सके। बीएनपी का यह बयान संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में किए गए उस दावे के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि पिछले साल प्रदर्शनकारियों पर सुनियोजित तरीके से हमलों और हत्याओं के जरिये सत्ता में बने रहने की कोशिश की गई थी। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत को पिछले साल हसीना के प्रत्यर्पण के लिए किए गए गए अनुरोध का एक अनुस्मारक भेजा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक उत्कृष्ट बैठक। हमारी बातचीत से भारत-अमेरिका दोस्ती में महत्वपूर्ण गति आएगी!" पीएम ने लिखा, "भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी अनुवाद MIGA है और साथ में, भारत-अमेरिका के बीच समृद्धि के लिए मेगा साझेदारी है।"
उत्तर प्रदेश के शामली जिले की एक स्थानीय अदालत ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को दोषी ठहराते हुए 100 रुपये का जुर्माना लगाया।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान जामिया नगर पुलिस स्टेशन से निकलते हुए, जहाँ वे आज शाम को एक जांच में शामिल होने के लिए पहुँचे थे। उनके खिलाफ़ एक एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम को बाधित किया, जो शावेज खान को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में गई थी, जिसे घोषित अपराधी (पीओ) घोषित किया गया था और कथित तौर पर जामिया नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज 2018 की एफआईआर में वांछित था।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री का जवाब था कि न तो नरसिम्हा राव की सरकार, न ही मनमोहन सिंह की सरकार, न ही अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने कुछ किया। दुनिया जानती है कि अगर किसी ने आर्थिक सुधारों के जरिए भारत की अर्थव्यवस्था को बदला है तो वह नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह और राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ होगा।
राज्यसभा में बजट पर केंद्रीय वित्त मंत्री के जवाब पर कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, "वित्त मंत्री ने आज जो जवाब दिया, उससे साफ है कि गैर-भाजपा राज्यों को सौतेला व्यवहार झेलना पड़ रहा है। बजट भाषण और आज के उनके जवाब में क्या अंतर है, जब हमें अपनी मांगों पर जवाब नहीं मिलता? वायनाड में इतनी बड़ी आपदा आई, लेकिन उसका कोई जिक्र नहीं हुआ। केरल के लिए क्या मायने रखता है, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया।"