संसद में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है। 17वीं लोकसभा के इस 15वें सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक ‘श्वेत पत्र’ लोकसभा में पेश किया। इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज दिल्ली के जंतर मंतर पर केंद्र के खिलाफ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के विरोध प्रदर्शन में केरल के सीएम पिनाराई विजयन के साथ शामिल हुए। वहीं केंद्र सरकार के श्वेत पत्र के खिलाफ कांग्रेस ब्लैक पेपर लेकर आई है। इसमें बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
श्वेतपत्र में सरकार ने कहा कि राजनीतिक और नीतिगत स्थिरता से लैस राजग सरकार ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के विपरीत बड़े आर्थिक फायदों के लिए कड़े फैसले लिए।
सरकार के श्वेतपत्र में कहा कि वर्ष 2014 में अर्थव्यवस्था संकट में थी, तब श्वेतपत्र प्रस्तुत किया जाता तो नकारात्मक स्थिति बन सकती थी और निवेशकों का आत्मविश्वास डगमगा जाता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक ‘श्वेत पत्र’ लोकसभा में पेश किया। उन्होंने विगत एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने भाषण में कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल (2004-14) में हुए ‘आर्थिक कुप्रबंधन’ पर ‘श्वेत पत्र’ जारी किया जाएगा। सीतारमण ने बृहस्पतिवार को ‘श्वेत पत्र’ सदन में रखा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय अर्थव्यवस्था पर ‘श्वेत पत्र’ हिंदी और अंग्रेजी संस्करण में पेश करती हूं।’’
केंद्र सरकार संसद के दोनों सदनों में आज ही यूपीए सरकार के कुप्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र लाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में लोकसभा और राज्यसभा में श्वेत पत्र सदन के पटल पर रखेंगी।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman to also lay on the Table a copy of the 'White Paper on the Indian Economy' today, in Rajya Sabha today. https://t.co/f6u3skBgYw
— ANI (@ANI) February 8, 2024
बीजेपी इंडिया अलायंस पर हमला बोला है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा ”क्या यह आईएनडीआई गठबंधन है या “डीमक एलायंस” या भ्रष्ट गठबंधन? जो तथ्य मैं आपके सामने रख रहा हूं, वे सभी चिंताजनक हैं। यह आपको भी आश्चर्यचकित कर देगा। कुछ महीने पहले, 352 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। आईटी द्वारा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिसर से। INDI गठबंधन, जिसमें कांग्रेस मुख्य भागीदार है – इसे भ्रष्टाचार की जननी या क्राइम मास्टर गोगो या सबसे बड़ा ‘वसूली केंद्र’ कहें, लेकिन न तो मल्लिकार्जुन खड़गे, न ही सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने एक शब्द कहा. इसके बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से लेकर उत्पाद रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा तक के लिए ईडी के 10 समन मिले। हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की गई थी। आज खबर आई है कि बीएमडब्ल्यू कार धीरज साहू के नाम पर पंजीकृत किया गया था। ये सभी भ्रष्ट लोग मिले हुए हैं। उन्हें लगता है कि जब वे एक साथ आएंगे, तो मजबूत और ईमानदार सरकार और केंद्रीय एजेंसियां डर जाएंगी।
#WATCH | BJP national spokesperson Gaurav Bhatia says, "Is this INDI Alliance or "Deemak Alliance" or a corrupt alliance? The facts that I am presenting before you are all concerning. It will surprise you too. A few months back, Rs 352 Crores was seized by the I-T from the… pic.twitter.com/emR5i6pl9L
— ANI (@ANI) February 8, 2024
चेन्नई के कई शिक्षण संस्थानों को धमकी भरा ईमेल आया है। इसमें शिक्षण संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जीसीपी/बीडीडीएस टीमों को इन शैक्षणिक संस्थानों में एंटी सबोटाज जांच के लिए भेजा गया है और इन ई-मेल भेजने वाले अपराधी की पहचान करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
#WATCH | Chennai: Bomb threat e-mails were received at a few educational institutions in Greater Chennai Police limits. GCP/BDDS teams have been sent for Anti-Sabotage Checks in these educational institutions and action is being taken to identify the culprit who sent these… pic.twitter.com/dF5gCkgBTt
— ANI (@ANI) February 8, 2024
बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र में एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सीएफओ राहुल कुमार का कहना है गाजियाबाद जिले से 9 और अन्य जिलों से 4 फायर ब्रिगेड बुलाई गईं। आग पर काबू पा लिया गया है। फैक्ट्री में गत्ते बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल रखा हुआ था। कोई हताहत नहीं हुआ है।
#WATCH | Ghaziabad, UP: A massive fire breaks out in a cardboard factory in Bulandshahr Industrial Area. Fire tenders on the spot.
— ANI (@ANI) February 8, 2024
CFO Rahul Kumar says, "… 9 fire brigades were called from Ghaziabad district and 4 were called from other districts. The fire is under control.… pic.twitter.com/TbxRR5cbXS
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी आज दिल्ली आ रहे हैं। वह बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जा सकती है।
Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy to visit Delhi today, to hold a meeting with BJP central leadership, say sources.
— ANI (@ANI) February 8, 2024
(file photo) pic.twitter.com/6gsA1O2AOP
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में जेडीयू के कार्यालय पहुंचे हैं। यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इसके बाद गुरुवार को वह लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने पहुंचे।
#WATCH | Delhi: Bihar CM Nitish Kumar arrives at JD(U) party office. pic.twitter.com/sIsjlnADId
— ANI (@ANI) February 8, 2024
अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के किसानों का प्रदर्शन जारी है। वह संसद भवन तक मार्च की तैयारी में है। उन्होंने रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने बैरिकेटिंग की है। हजारों की संख्या में किसान नोएडा में सेक्टर-15 और फिल्म सिटी के सामने मौदूद हैं। इन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
#WATCH | UP farmers marching towards Parliament stopped by police in Noida
— ANI (@ANI) February 8, 2024
The farmers are protesting over their various demands including hiked compensation pic.twitter.com/fwdQ2mVM4R
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से समाजवादी पार्टी ने किनारा कर लिया है। सपा नेता मनोज पांडे ने कहा कि स्वामी प्रसाद जो भी कह रहे हैं, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। जो व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो चुका है, वह ऐसे ही बोलता रहेगा। पार्टी ने उन्हें कई बार कहा है लेकिन अगर कोई व्यक्ति पार्टी का निर्देश नहीं सुन रहा है तो कोई कुछ नहीं कर सकता।
#WATCH | Lucknow: On Swami Prasad Maurya's statement regarding 'Pran Prastistha' of Ram Lalla, Samajwadi Party leader Manoj Pandey says, "Whatever Swami Prasad is saying, I won't comment on that. The person who has lost his mental stability will keep speaking like this. Party has… pic.twitter.com/qewaJ3Mcxr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2024
तीन जगहों (अयोध्या, काशी और मथुरा) की मांग को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर बीएसपी सांसद मलूक नागर ने कहा कि बाबा अंबेडकर ने संविधान लिखा और सुप्रीम कोर्ट ने उस संविधान के आधार पर अयोध्या पर आदेश दिया। उस आदेश को सभी ने माना, सब कुछ शांति से चल रहा है। हम चाहते हैं देश को कानून के अनुसार आगे बढ़ना होगा। न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से जो भी होगा हम उसका समर्थन करेंगे।
#WATCH | Delhi: On UP CM Yogi Adityanath's statement regarding the demand for three places, BSP MP Malook Nagar says, "Baba Ambedkar wrote a Constitution and the Supreme Court gave an order based on that Constitution. And everything is running peacefully… We want the country to… pic.twitter.com/pzC2aWsqss
— ANI (@ANI) February 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले जातियों के बारे में अध्ययन करना चाहिए। वह जाति जनगणना के बारे में बोलते रहते हैं। उन्हें अब पता है कि ‘तेली’ समुदाय किस वर्ग से आता है। वे OBC वर्ग में शामिल हैं। पीएम मोदी भी उसी समुदाय से आते हैं। राहुल गांधी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें देश के समाजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह बिना सोचे-समझे बोलते हैं।
#WATCH | Delhi: On Congress MP Rahul Gandhi's statement, Union Minister Kaushal Kishore says, "Rahul Gandhi should do a study about the castes first. He keeps on speaking about caste census. He does now know which section the 'Teli' community belongs to. They are included in the… pic.twitter.com/0KAnaUayz6
— ANI (@ANI) February 8, 2024
बढ़े हुए मुआवजे समेत अपनी कई मांगों को लेकर यूपी के किसानों ने दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर से संसद की ओर मार्च किया है। किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लगा हुआ है। बॉर्डर पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
#WATCH | UP farmers march towards Parliament from Delhi-Noida Chilla border over their various demands including hiked compensation pic.twitter.com/k6A0DzDjW6
— ANI (@ANI) February 8, 2024
मोदी सरकार के श्वेत पत्र के जवाब में कांग्रेस के ब्लैक पेपर को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जिन्होंने काले काम किए हैं, भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं, उन पर संदेह है। उनके देश की क्षमताएं, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान राजनीति की, वे ब्लैक पेपर ही लाएंगे। उन्हें अपने लिए ब्लैक पेपर लाना चाहिए। सरकार ने जो कुछ भी किया है वह खुले तौर पर और लोगों के कल्याण के लिए किया है। यही कारण है हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और जल्द ही हम तीसरी बन जाएंगे।
#WATCH | Delhi: On Central Government bringing a 'White paper' against UPA Government's 10 years, and Congress bringing a 'Black paper' in response, BJP MP Dinesh Sharma says, "Those who have done black deeds, have been involved in corruption, have doubted the abilities of their… pic.twitter.com/esbRFoQC8y
— ANI (@ANI) February 8, 2024
राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के दौरान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वह गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को साल 2000 में बीजेपी ने ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था। वह अपने पूरे जीवन में जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "PM Modi was not born in the OBC category. He was born Teli caste in Gujarat. The community was given the tag of OBC in the year 2000 by the BJP. He was born in the General caste…He will not allow caste census to be conducted in his… pic.twitter.com/AOynLpEZkK
— ANI (@ANI) February 8, 2024
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी नाटक कर रही है और यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि इस सरकार से पहले कोई रामलला नहीं थे। रामलला हैं, पिछले हजारों वर्षों से पूजा की जा रही है फिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की क्या जरूरत थी? यह करोड़ों भक्तों की भावनाओं को आहत करता है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह समारोह (प्राण प्रतिष्ठा) सांस्कृतिक नहीं था बल्कि बीजेपी, आरएसएस और वीएचपी का कार्यक्रम था।
#WATCH | Lucknow: Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya while speaking in the Uttar Pradesh Assembly budget session questions 'Pran Pratistha' of Ram Lalla, says, "BJP is doing drama and trying to project that there was no Ram Lalla before this government. Ram Lalla has been… pic.twitter.com/jStycTmYK6
— ANI (@ANI) February 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि मुझे याद है कि दूसरे सदन (लोकसभा) में, मतदान के दौरान जब पता था कि सत्ता पक्ष की जीत होगी इसके बाद भी डॉ. मनमोहन सिंह अपनी व्हीलचेयर पर आए और अपना वोट डाला। यह एक संसद सदस्य के एक्टिव रहने का बड़ा उदाहरण है।
Prime Minister Narendra Modi says, "I remember in the other House, during the voting, it was known that the treasury bench would win but Dr Manmohan Singh came on his wheelchair & cast his vote. This an example of a member being alert of his duties" pic.twitter.com/sjSAusQoji
— ANI (@ANI) February 8, 2024
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पार्टी नेताओं के साथ जंतर-मंतर पर ‘वित्तीय अन्याय’ को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पार्टी नेताओं के साथ जंतर-मंतर पर 'वित्तीय अन्याय' को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Y7tVt1OlAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी का मुख्य मुद्दा उठा रहे हैं, जिस पर बीजेपी कभी बात नहीं करती। केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। खड़गे ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खतरा है। पिछले 10 साल में 411 विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया। उन्होंने कांग्रेस की कई सरकारें गिराईं।
#WATCH | On releasing 'Black Paper' against Modi govt, Congress President Mallikarjun Kharge says," There is a danger to democracy in the country…In last 10 years, 411 MLAs were taken on their by the BJP. They toppled so many Congress governments. They are finishing… pic.twitter.com/9oOhYKkyvW
— ANI (@ANI) February 8, 2024
महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं एक युवा के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुआ था। 48 साल तक यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण रही। आज में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। ऐसा बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर है।
Former Maharashtra minister Baba Siddique resigns from Congress pic.twitter.com/OcryfWV7N9
— ANI (@ANI) February 8, 2024
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, जवाहर लाल नेहरू की आलोचना करने और उनको बदनाम करने के अलावा और कोई काम नहीं कर पाते। लोकसभा और राज्यसभा में यह उनका चुनावी भाषण था।”
#WATCH झारसुगुड़ा, ओडिशा: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, जवाहर लाल नेहरू की आलोचना करने और उनको बदनाम करने के अलावा और कोई काम नहीं कर पाते…लोकसभा और राज्यसभा में यह उनका (प्रधानमंत्री मोदी) चुनावी भाषण था…" pic.twitter.com/tkEcfVxEL9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
डीएमके सांसदों ने संसद में तलिमनाडु के साथ केंद्र सराकर के ‘आर्थिक न्याय’ को लेकर प्रदर्शन किया है। डीएमके के करना है कि केंद्र सरकार तमिलनाडु को आर्थिक मदद नहीं कर रही है। इससे राज्य के विकास पर असर हो रहा है। इसी मांग को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन दिल्ली के जंतर-मंतर पर थरने पर बैठे हैं।
#WATCH | DMK MPs in Parliament protest against Central government over 'financial injustice' with Tamil Nadu pic.twitter.com/bnIzxocgcN
— ANI (@ANI) February 8, 2024
ईडी की शिकायत पर 17 फरवरी को दिल्ली की अदालत द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते थे, वे अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। अब उनके लिए अदालत के सामने पेश होने का समय आ गया है। केजरीवाल जी कम से कम कोर्ट के सामने सच तो बताएं।
#WATCH | On Delhi court summoning CM Arvind Kejriwal on Feb 17 on ED complaint, Union minister Anurag Thakur says, "Those who used to raise their voice against corruption are now deep in corruption…The time has come for him to appear before court now. Kejriwal ji at least tell… pic.twitter.com/fXqZGQZPqk
— ANI (@ANI) February 8, 2024
ओडिशा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने झारसुगुड़ा से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू की।
किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं। सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है।”
#WATCH किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। pic.twitter.com/7u55X7psST
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार व्हाइट पेपर लेकर आए, हमें कोई हर्ज नहीं है लेकिन मेहुल चोकसी के पेपर भी सदन में लाने चाहिए। क्यों तुम्हारी सरकार में बैंकों को लूटा जाता है? जो लोग बैंक को लूटकर विदेश में भाग जाते हैं, उनके साथ आपका क्या संबंध है?