दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान अब समाप्त हो चुका है और अब 5 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और रैलियों, रोड शो और जनसभाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश की। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना 8 फरवरी को होगी और इसी दिन तय होगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा।
मिल्कीपुर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जोरदार घमासान देखने को मिला। मिल्कीपुर सीट पर कल वोटिंग होगी। 8 फरवरी को इस बात का फैसला होना है कि मिल्कीपुर की विधानसभा सीट से कौन सा नेता जीतकर विधानसभा में पहुंचेगा।
इस बीच प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 34 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि बेरोजगारी जस की तस बनी हुई है और मैन्युफैचरिंग 60 साल के सबसे निचले स्तर पर है। 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। दूसरे दिन 1 फरवरी को वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए उन पर सनातन धर्म के खिलाफ बोलने के लिए "पैसे लेने" का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि एक तरफ लोग इतने बड़े आयोजन को देख रहे हैं और गर्व के साथ इसमें हिस्सा ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षडयंत्र रचकर लगातार दुर्भावनापूर्ण काम किए जा रहे हैं।बताना होगा कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा में महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों का मुद्दा उठाया था, जहां उन्होंने दावा किया था कि भगदड़ में 1000 लोग मारे गए थे। यूपी सरकार ने कहा है कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा, "हम महाकुंभ के लिए हरियाणा के हर जिले से बस सेवा शुरू करेंगे। हर दिन, हरियाणा के हर जिले से एक बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी। यह सेवा कल से शुरू होगी।"
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान की वह भावना है जो सद्भाव और समानता को स्थापित करेगी। ANI से बातचीत में संघवी ने कहा कि गुजरात के सभी नागरिकों को समान अधिकार मिले इसके लिए ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने यूसीसी का कानून लाने के लिए एक कमेटी बनाई है।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ''पूरा देश कह रहा है कि चुनाव आयोग ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है। सब जानते हैं कि चुनाव आयोग विपक्ष की किसी भी शिकायत पर ध्यान नहीं देता। खुलेआम फर्जी वोटर बनाए जा रहे हैं, महाराष्ट्र में 2 महीने में 82 लाख वोटर बन गए और जिन सीटों पर वोटरों की संख्या बढ़ी, वहां बीजेपी जीत गई। चुनाव आयोग को ये दिख नहीं रहा कि खुलेआम पैसा बांटा जा रहा है।''
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "हम कुंभ में गए थे, हमने बहुत अच्छा स्नान किया। यह सही है कि एक घटना हुई, लेकिन यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं थी। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी घटना थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। सब कुछ बहुत अच्छे से किया गया था।’ सांसद ने कहा कि विपक्ष का काम है बोलना, वो बोलेंगे।
धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, ''यह विधेयक आवश्यक था। सत्र के आखिरी सप्ताह में विधेयक के पारित होने की संभावना है। ये बदलाव लाना महत्वपूर्ण है। लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है'' बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर लोगों का भरोसा है।"
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले नामग्याल वांगचुक ने संगम पर गंगा में डुबकी भी लगाई।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद में कहा, ‘जब पता चला कि कुछ लोगों की जान चली गई है, उनके शव मुर्दाघर और अस्पताल में पड़े हैं, तो सरकार ने अपने सरकारी हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए। यह कहां की सनातनी परंपरा है।’
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘दिल्ली में संसद, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग है और यह सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है। कालकाजी में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। रमेश बिधूड़ी के रिश्तेदार वहां घूम रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार जंगपुरा में गुंडागर्दी कर रहे हैं। यह सब नई दिल्ली में भी हो रहा है लेकिन चुनाव आयोग को यह नजर नहीं आता।’
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली के लोगों के पास दो विकल्प हैं, एक AAP जिसमें शिक्षित लोग हैं- अरविंद केजरीवाल एक आईआईटियन हैं, मनीष सिसोदिया मीडिया से आते हैं। दूसरी ओर, बीजेपी की टीम में रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा और सतीश उपाध्याय जैसे लोग हैं। क्या दिल्ली की जनता दिल्ली को रमेश बिधूड़ी या प्रवेश वर्मा जैसे लोगों के हाथों में देना चाहेगी? मुझे लगता है दिल्ली के लोग गाली -गलौज और गुंडागर्दी करने वालों को नहीं चुनेंगे। वे साफ-सुथरे और पेशेवर लोगों को चुनेंगे। दिल्ली आम आदमी पार्टी के साथ जाएगी।"
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक प्रयागराज पहुंचे हैं। वांगचुक त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे। भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वांग्चुक का स्वागत किया था।
दिल्ली पुलिस ने कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दर्ज किया गया है। कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि ‘साइलेंस पीरियड’ के बावजूद भी मनीष बिधूड़ी इस इलाके में तीन-चार बाहरी लोगों के साथ घूम रहे थे। बताना होगा कि चुनाव से 48 घंटे पहले के पीरियड को ‘साइलेंस पीरियड’ माना जाता है और इस वक्त में चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों को रोक दिया जाता है। इस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "भारत का संविधान किसी के पिता का संविधान नहीं है और असदुद्दीन ओवैसी किसी गलतफहमी में ना रहें। नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं और यहां कानून का शासन कायम रहेगा। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम। वक्फ बोर्ड कानून के मुताबिक काम करेगा।''
भोपाल के जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर जिले में कहीं भी सभी सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ भीख मांगना ही नहीं, बल्कि उन्हें भिक्षा देना या उनसे कोई सामान खरीदना भी अपराध माना जाएगा। इससे पहले इंदौर में ऐसा आदेश जारी किया जा चुका है।
संसद में लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "राहुल गांधी नासमझ नेता हैं। उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं है कि वह क्या कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया विफल है। राहुल गांधी की मजबूरी यह है कि वह पूरे देश में अपनी राजनीतिक जमीन खो रहे हैं। उन्हें किसी तरह खुद को स्थापित करना है, इसलिए वह इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देते हैं।''
प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के घाटों पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 3 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां स्नान कर चुके हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि कालकाजी विधानसभा में आधी रात को बीजेपी के लोगों ने गुंडागर्दी की और इसमें पुलिस की मिलीभगत भी रही। आतिशी ने कहा है कि बीजेपी वालों ने हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया और कहा कि अगर वे आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे तो उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करवा देंगे।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के रिश्तों में दरार को लेकर पूछे जाने पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने ANI से कहा, ‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल और उनकी पार्टी के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी, हमने 4 सीटों की पेशकश की, उन्होंने 6 सीटों की मांग की। तो हमने कहा कि हम पहले अपने स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे और फिर बताएंगे। लेकिन इस बीच अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई और उन्होंने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।’ माकन ने कहा कि गठबंधन में दरार डालने का काम राहुल गांधी ने शुरू नहीं किया, केजरीवाल ने किया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "बहुत विचित्र लगता है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार झूठ बोलते हैं... आप चुने हुए प्रतिनिधियों को क्या समझते हैं कि उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है?... हमने आज की (विधायक प्राथमिकताओं की)बैठक का बहिष्कार इसलिए किया क्योंकि पिछले 2 वर्ष के कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान विपक्ष के विधायकों की DPR नहीं बनी है... वे(सुखविंदर सिंह सुक्खू) उन DPR का जिक्र कर रहे हैं जो भाजपा की सरकार में बनकर तैयार हुई थीं... मैंने अधिकारियों से बातचीत की। पिछले 2 साल के कार्यकाल में जब से सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बने हैं DPR बनकर शिमला नहीं पहुंच पाई है... हम आपसे पूछ रहे हैं कि 2 सालों में विपक्ष के विधायकों के कितने DPR बनकर तैयार हुए?... मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं, गुमराह कर रहे हैं... "
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस संसदीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार हनन नोटिस पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "मैंने पूरा बयान सुना है। उसमें एक शब्द भी असंसदीय एवं अपमानजनक नहीं है बल्कि उसमें राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धा और सहानुभूति है। अगर राष्ट्रपति की गरिमा को किसी ने ठेस पहुंचाई है तो वो पीएम मोदी हैं। जब ये संसद भवन बनकर तैयार हुआ था तो इस संसद भवन का उद्घाटन देश की संवैधानिक मुखिया से नहीं करवाया गया था... संवैधानिक पद का अगर किसी ने मानमर्दन किया है तो वे पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट है।"
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी को लेकर सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किया गया है।
Maha Kumbh 2025 LIVE: महाकुंभ भगदड़ पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "शुरुआत में सभी प्राइम न्यूज़ चैनलों ने यह नहीं दिखाया कि घटना कितनी बड़ी थी...छोटे चैनलों और मौके पर मौजूद लोगों के ज़रिए सोशल मीडिया पर दृश्य सामने आए। सीएम ने किसी की मौत की बात को खारिज कर दिया था। अखाड़ों और शंकराचार्यों से झूठ बोला गया। हमें लगता है कि सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि जानकारी आ रही है कि करीब 1000 लोग मारे गए हैं..."
Maha Kumbh 2025 LIVE: समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन ने कुंभ मेले को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेले में पानी सबसे अधिक दूषित है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है। जया बच्चन ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा।’
सपा सांसद ने इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?’
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "भारत के मुख्य न्यायाधीश को शामिल करते हुए चुनाव आयुक्तों के पारदर्शी चयन के लिए राहुल गांधी का आह्वान विडंबनापूर्ण है, यह देखते हुए कि कांग्रेस के शासन के दौरान, नियुक्तियाँ पूरी तरह से सत्तारूढ़ सरकार द्वारा बिना किसी पारदर्शिता के की जाती थीं। अगर कांग्रेस वास्तव में लोकतांत्रिक अखंडता में विश्वास करती है, तो उन्होंने सत्ता के अपने दशकों में इन सुधारों को क्यों नहीं लागू किया? यह पाखंड उनकी राजनीतिक मुद्रा को उजागर करता है- वर्षों के अपारदर्शी शासन के बाद अब पारदर्शिता का उपदेश देना। भारत के लोगों को अब ऐसे दोहरे मानदंडों से गुमराह नहीं किया जा सकता है। विश्वास की मांग करने से पहले आप जो कहते हैं, उसका पालन करें।"
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले दो चुनाव आयुक्त लाए जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि कैलकुलेटेड रणनीति थी। चुनाव आयोग में हमें न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने भगवान शिव का जिक्र करते हुए कहा कि देश को पुरानी विरासत से जुड़े रहने की जरूरत है। आप सरदार पटेल का जिक्र करते हो लेकिन उनके मूल्यों को रोज कुचलते हो। आप भगवान बुद्ध की बात करते हो, लेकिन उनके मूल्यों को नहीं मानते।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी ने कहा कि चीन उत्पादन में हमसे आगे है. हमारे यहां कास्ट सिस्टम बेहतर है. उन्होंने उत्पादन क्रांति पर भारत और अमेरिका सहयोग की वकालत करते हुए यह भी कहा कि हमारे बिना अमेरिका में उत्पादन संभव नहीं है. भारतीय बैंकिंग सिस्टम को बदलने की जरूरत है. उन्होंने तेलंगाना में कास्ट सेंसस का जिक्र किया और कहा कि तेलंगाना में 90 फीसदी एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक हैं. ओबीसी की आबादी देश में 50 फीसदी से कम नहीं है. पिछले बजट की हलवा बांटने वाली फोटो का जिक्र करते हुए कहा कि हैरान हो गया कि इस बार हलवा वाली फोटो ही हटा दी. हलवा खिलाया, लेकिन किसको खिलाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ओबीसी सांसद मुंह नहीं खोल सकते. बीजेपी के ओबीसी, एससी-एसटी सांसदों को कोई पावर नहीं है. इस पर बीजेपी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई.
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी ने देश के सामने चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ हमें जातीय जनगणना, एससी-एसटी, ओबीसी की भागीदारी बढ़ाने की ओर प्रयास करना था तो दूसरी तरफ क्रांति में दुनिया के साथ कदमताल करते हुए चीन की चुनौती से भी निपटना था. यह इंडिया ब्लॉक की सरकार के राष्ट्रपति के अभिभाषण में होता. उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए संविधान की प्रति दिखाई और कहा कि देश में इसका रूल होगा. स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि जो इस सदन का सदस्य नहीं है, उसका नाम मत लीजिए. इस पर राहुल गांधी ने उनका बयान भी पढ़कर सुनाया और कहा कि यह संविधान लोगों के वोट के सपोर्ट से मजबूत होता है. उन्होंने महाराष्ट्र के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक जीता. हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी के बराबर नए मतदाता विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में जोड़े गए. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 70 लाख नए वोटर जोड़े गए. महाराष्ट्र में जितने पांच साल में ऐड हुए, उससे ज्यादा आखिरी पांच महीने में जोड़े गए. शिर्डी की एक बिल्डिंग में सात हजार नए वोटर ऐड हुए हैं. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. सिर्फ ये कह रहा हूं कि कुछ ना कुछ दिक्कत है. हिमाचल प्रदेश जितने वोटर लोकसभा चुनाव के बाद जादू से आ जाते हैं. हमने चुनाव आयोग से लोकसभा की वोटर लिस्ट, नाम और पता देने की मांग की. नए वोटर अधिकतर उन विधानसभा सीटों पर जोड़े गए थे, जहां बीजेपी का सफाया हो गया था. ये डेटा हमारे पास है. चुनाव आयुक्त का चयन प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश की कमेटी को करना था. मुख्य न्यायाधीश को क्यों हटाया गया.
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया में हो रहे बदलावों को लेकर सरकार सजग नहीं है। हमें पब्लिक स्कूल के स्तर से ही बैट्री और इंजन की पढ़ाई करानी चाहिए। इस पिच पर चीन हमसे 10 साल आगे है। हम पीछे हैं। हमारे पास बचत-खपत का भी डेटा नहीं है. उन्होंने विदेश मंत्री के अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने पीएम को बुलाने का न्यौता लाने अमेरिका नहीं भेजते. इस पर किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यह गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है. राहुल गांधी ठोस जानकारी सामने रखें. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया. इस सवाल से विचलित हुए हों तो माफी चाहता हूं. राहुल गांधी ने चीन के भारतीय जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने इसे खारिज किया लेकिन सेना ने कहा कि चार हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर चीन काबिज है. इस पर आपत्ति जताते हुए सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ये गंभीर विषय है. आप ऐसा मत बोलिए, ये देश के लिए ठीक नहीं है. आपको सीरियस होना पड़ेगा. स्पीकर ने राहुल गांधी से अपनी बातों के पक्ष में तथ्य सदन पटल पर रखने के लिए कहा. राहुल गांधी ने चीफ आर्मी स्टाफ के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि चीन हमारे देश की जमीन पर काबिज है. ये फैक्ट है. फैक्ट ये है कि वॉर इंडस्ट्रियल सिस्टम पर निर्भर है और इसमें वह हमसे आगे हैं और यही वजह है कि चीन हमारे यहां बैठा है और मेक इन इंडिया फेल रहा है.
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को बोलने के लिए कहा. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने धन्यवाद कहा और कैमरे के लिए भी डबल थैंक्यू बोला. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. हम यह सोच रहे थे कि इंडिया ब्लॉक की सरकार होती तो राष्ट्रपति का अभिभाषण कैसा होता. इसमें बेरोजगारी का कोई जिक्र नहीं है. ना तो यूपीए, ना ही एनडीए ने युवाओं के रोजगार के सवाल का क्लियर कट जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया की जो बात की, वह अच्छा आइडिया है. लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग फेल रही है. हम प्रधानमंत्री पर दोषारोपण नहीं कर रहे, पीएम ने कोशिश की, ये आइडिया सही था लेकिन वे फेल रहे हैं.
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी ने कहा कि मैन्यूफैचरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है. उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है. हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, असमानता बढ़ी. उन्होंने कहा कि दुनिया पूरी तरह से बदल रही है. हम पेट्रोलियम से बैट्री और परमाणु ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं. हर चीज बदल रही है. लास्ट टाइम जब क्रांति हुई थी, भारत सरकार ने कम्प्यूटर क्रांति को देख लिया था और फोकस कर दिया था. आज उसका नतीजा दिख रहा है. लोग हंसते थे जब कम्प्यूटर आया था. वाजपेयीजी का सम्मान करता हूं लेकिन वो भी इसके विरोध में बोलते थे. यूक्रेन में युद्ध चल रहा है. इलेक्ट्रिक मोटर और इंजन बनता है. उन्होंने रोबोट से लेकर ड्रोन तक का जिक्र किया और कहा कि लोग आज एआई को लेकर बात कर रहे हैं. एआई डेटा से ऑपरेट होता है. बिना डेटा के ये कुछ नहीं. सवाल है कि एआई कौन सा डेटा इस्तेमाल कर रहा है. भारत के पास कोई डेटा नहीं है. या तो एआई चीनी या फिर अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल करेगा.