IPL 2025 LIVE Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली हैं। 10 टीमें फिर खिताब जीतने के लिए पसीना बहाएंगी। सभी टीमें फिलहाल अपने-अपने घरेलू मैदान पर ट्रेनिंग कैंप चला रही हैं। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भी टीमों से जुड़ चुके हैं। इस सीजन की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। इस ऑक्शन के बाद कई टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं जिससे इस सीजन का रोमांच और बढ़ गया है।

इस बार 8 के बजाय 13 शहरों में उद्घाटन समारोह कराये जाने की अटकलें हैं। इस बार पांच टीमों ने अपने कप्तान को बरकरार रखे हैं। इसमें गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल हैं। वहीं मेगा ऑक्शन के बाद बाकी पांच टीमों को नए कप्तान मिले हैं। IPL का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलती है। रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे।

यहां देखें सभी टीमों का फुल शेड्यूल

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
Live Updates
20:13 (IST) 19 Mar 2025
कप्तानी और बल्लेबाजी को अलग रखना बेहतर है: शुभमन गिल

शुभमन गिल का मानना है कि एक सफल कप्तान को अपनी बल्लेबाजी को कप्तानी से अलग रखना चाहिए, क्योकि दोनों को मिलाना कभी टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में नहीं होता। शुभमन गिल पिछले सत्र में हार्दिक पंड्या की जगह गुजरात टाइटंस के कप्तान बने। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 2022 और 2023 में फाइनल खेलने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टीम 8वें स्थान पर रही। शुभमन गिल ने सीजन से पूर्व मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘कप्तानी और बल्लेबाजी को जितना अलग रखेंगे, उतना ही अच्छा है। मेरा अनुभव यही है कि अगर मैं बल्लेबाजी करने जा रहा हूं तो बल्लेबाजी पर ही फोकस रखूं। एक बल्लेबाज के तौर पर जो फैसले मैं लेता हूं, वह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ होते हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम फील्डिंग कर रहे होते हैं तब मैं कप्तानी में ज्यादा जुड़ता हूं। बल्लेबाजी करते समय बल्लेबाज के रूप में रहना ही मेरे लिये अच्छा है।’ गिल ने कहा, ‘बतौर कप्तान आप प्रतिदिन कुछ नया सीखते हैं, खिलाड़ियों के बारे में या अपने बारे में। अच्छा कप्तान बनने के लिए इन चीजों पर काम करना जरूरी है।’

19:11 (IST) 19 Mar 2025
‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम में शुरुआती एकादश में जगह पाने के लिए पूरी तरह ऑलराउंडर होना होगा: हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बुधवार को कहा कि अब जब विवादास्पद ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है तो एक क्रिकेटर को शुरुआती एकादश में जगह पाने के लिए शुद्ध रूप से ऑलराउंडर होना चाहिए। इस नियम में एक टीम को मैच के बाद के चरण में अपनी अंतिम एकादश में से एक खिलाड़ी को बदलने की अनुमति देता है। टीमें स्थिति की मांग के अनुसार बल्लेबाजी या गेंदबाजी विशेषज्ञ को लाती हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा सहित कुछ मुख्य भारतीय खिलाड़ियों की आपत्तियों के बावजूद इस नियम को कम से कम 2027 चरण तक बढ़ा दिया है।

18:31 (IST) 19 Mar 2025
बंगाल क्रिकेट संघ से कोलकाता पुलिस का आग्रह

कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से आग्रह किया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का मैच ईडन गार्डन पर 6 अप्रैल को नहीं रखे, क्योंकि उस दिन रामनवमी होने से शहर में सुरक्षा के भारी इंतजाम करने होंगे। कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हमने कैब को पत्र लिखकर छह अप्रैल को आईपीएल का मैच यहां नहीं रखने के लिए कहा है, क्योंकि रामनवमी के कारण शहर भर में भारी सुरक्षा इंतजामात करने होंगे।’ कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि अधिकारियों ने अब तक मैच के लिए स्वीकृति नहीं दी है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने साफतौर पर कहा है कि वे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे। पुलिस सुरक्षा के बिना 65000 दर्शकों को संभालना मुश्किल हो जाएगा।’ स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि कैब ने बीसीसीआई को हालात के बारे में बता दिया है और अंतिम फैसला लेने में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी रामनवमी के मैच का कार्यक्रम बदलना पड़ा था। विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर 20000 से अधिक जुलूस निकाले जाएंगे।

17:17 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 Updates: मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

एमआई आईपीएल 2025 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), जसप्रित बुमरा, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकेलटन, दीपक चाहर, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, सूर्यकुमार यादव</p>

17:01 (IST) 19 Mar 2025
IPL Updates: केकेआर की पूरी टीम

केकेआर आईपीएल 2025 टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली

चोट रिप्लेसमेंट: उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को लिया गया।

15:37 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 Live Updates: यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स

आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल, सभी टीमों के खिलाड़ियों की सूची, मैच शुरू होने की टाइमिंग, किस शहर में मुकाबला होगा, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें। यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स

14:30 (IST) 19 Mar 2025
IPL Updates: जसप्रीत बुमराह के बिना खेलना टीम के लिए चुनौती

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, “जसप्रीत एनसीए के साथ है और अभी वहां प्रक्रिया शुरू हुई है। हम उनके फीडबैक का इंतजार करेंगे। दिन-प्रतिदिन प्रगति की निगरानी की जाएगी। उसका न होना एक चुनौती है और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हमेशा हमारे लिए फायदेमंद होता है।”

14:20 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

जीटी आईपीएल 2025 टीम: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, बी. साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया

13:51 (IST) 19 Mar 2025
IPL Updates: दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वाड

डीसी आईपीएल 2025 टीम: केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टियन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुरा विजय, माधव तिवारी

टीम समाचार: हैरी ब्रूक ने इस सीजन में न खेलने का फैसला किया।

13:42 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

सीएसके आईपीएल 2025 टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रविंद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन। घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ

13:32 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: ऋषभ पंत सीजन के सबसे महंगे कप्तान

ऋषभ पंत इस साल आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान होंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत के लिए ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए खर्च किए थे। उनके बाद श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे कप्तान हैं जिनके लिए पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

12:44 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: इस सीजन के नए 5 कप्तान

आरसीबी – रजत पाटीदार

कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे</p>

दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल

लखनऊ सुपर जायंट्स – ऋषभ पंत</p>

पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर

12:03 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: पैट कमिंस इकलौते विदेशी कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम है जिसके पास आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस के रूप में एक विदेशी कप्तान होगा।

11:50 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: आईपीएल ने 5 कप्तानों को रखा बरकरार

इस बार 10 में से 5 टीमों ने अपने कप्तान को बरकरार रखा है। गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल, चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को ही टीम की कमान दी हुई है।

11:10 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: आईपीएल में होंगे 12 डबल हेडर

22 मार्च से लेकर 18 नई तक हर रोज मैच खेले जाएंगे। लीग के दौरान शनिवार और रविवार को डबल हेडर मैच होते हैं। डबल हेडर के दिन एक दिन में दो मैच खेले जाते हैं। इस बार 12 डबल हेडर होंगे।

10:26 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE: इन 3 टीमों के 2-2 घरेलू मैदान

राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी अपने 2 घरेलू मैच खेलेगी। धर्मशाला पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा होम ग्राउंड है। यहां टीम के 3 मैच होंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी दिल्ली के अलावा विशाखापत्तनम में अपने 2 घरेलू मैच खेलेगी।

10:00 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: इन 2 मैदानों पर होंगे सबसे ज्यादा मैच

वेन्यू के लिहाज से बात करें तो सबसे ज्यादा 9-9 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी उप्पल इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। दोनों जगह लीग राउंड के 7 होम मैचों के अलावा प्लेऑफ के 2 मुकाबले भी होंगे।

09:51 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: 13 वेन्यू पर होंगे 74 मैच

आईपीएल 2025 के 74 मैच 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। 10 टीमों के होम वेन्यू के अलावा, 3 टीमों ने सब्स्टिट्यूट वेन्यू भी रखे हैं।

09:29 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE: कब खेला जाएगा पहला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से होगी। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। पहले मैच में चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्‍कर होगी। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

09:20 (IST) 19 Mar 2025
IPL 2025 LIVE updates: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत

दुनिया की सबसे कामयाब टी20 लीग की वापसी होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वां सीजन शुरू होने वाला है जिसमें देश-विदेश के बड़े नाम नजर आएंगे। इसे क्रिकेट का त्यौहार कहा जाता है।