Lok Sabha Elections: 7 मई को तीसरे फेज का चुनाव होना है। इसमें 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 95 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए राजनीतिक दल जोरों से अपना प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसी बीच, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के आणंद में जनसभा को संबोधित कर रहे है। यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे संविधान को लेकर नाच रहे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, आज सस्पेंस समाप्त होने की संभावना है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं।
तीसरे फेज में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 95 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीमा पार से गोलीबारी होती थी लेकिन हमारे सैनिकों को जवाबी गोलीबारी के लिए दिल्ली (आदेश) का इंतजार करना पड़ता था। कार्रवाई में सैनिक अपनी जान गंवा देते थे लेकिन दिल्ली कार्रवाई के लिए अनुमति नहीं देती थी। कांग्रेस पाकिस्तानी अवसरवादियों को देखती थी, उन्हीं के इशारे पर देश के लिए फैसले होते थे। वो इकोसिस्टम आज मौके तलाश रहा है कि कांग्रेस सत्ता में आए और उनके जीवन में एक बार फिर खुशी आए देश को ऐसा दिन दोबारा आने देना चाहिए? उनकी बेचैनी आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। वे फर्जी प्रचार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। उनके अपने चेहरे काम नहीं कर रहे हैं, इसलिए वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए झूठ फैलाने के लिए मोदी के चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
#WATCH | Gujarat: In Junagadh, Prime Minister Narendra Modi says, "There used to be cross-border firing but our soldiers had to wait for Delhi (order) for retaliatory firing. Soldiers used to lose their lives in action but Delhi didn't give permission for action. Congress used… pic.twitter.com/6hVff0I63O
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तारीख में संशोधन पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैंने एक महीने पहले राजौरी-पुंछ में कुछ सार्वजनिक बैठकें की थीं, जहां मैं पांच दिवसीय दौरे पर था। हमने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को पिछले कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार के साथ मेरी यात्रा की व्यवस्था करने का समय दिया था, अगर पिछले सप्ताह चुनाव स्थगित कर दिया गया होता, तो मेरे साथ-साथ उम्मीदवार के लिए भी अच्छा होता यहां आने से पहले तैयारी की। लेकिन कोई बात नहीं, हम वापस आएंगे। मतदान की तारीख 12 घंटे पहले स्थगित कर दी गई थी, फारूक अब्दुल्ला मुख्यमंत्री थे और आईके गुजराल प्रधान मंत्री थे कांग्रेस द्वारा बनाया गया था क्योंकि प्रधान मंत्री को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था। तब किसी ने शिकायत नहीं की।
#WATCH | Poonch, J&K: On the revision of the polling date in Anantnag-Rajouri Lok Sabha constituency, Democratic Progressive Azad Party (DPAP) chief Ghulam Nabi Azad says, "I had held a few public meetings one month ago in Rajouri-Poonch where I was on a five-day visit… We had… pic.twitter.com/2njaAFUsA6
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी के नवीन जिंदल ने कहा कि जनता में उत्साह है। यहां की जनता से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। लोग चाहते हैं कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। हम तैयारी कर रहे हैं एक विजन दस्तावेज़, हम इसे जारी करने से पहले कुछ दिन और प्रतीक्षा करेंगे। मुख्य मुद्दा रोज़गार है। मैं दो व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान कुरूक्षेत्र और कैथल में खोलना चाहूंगा। हर साल 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सके। 80% से अधिक लोग हरियाणा सरकार और केंद्र द्वारा किए गए कार्यों से खुश हैं। मैं विकसित भारत’ के सपने को साकार करना चाहता हूं। आप-भारत गठबंधन ने कुरूक्षेत्र सीट से सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा है। यहां 25 मई को मतदान होगा।
#WATCH | Haryana: After filing nomination from Kurukshetra Lok Sabha seat, BJP's Naveen Jindal says," There is enthusiasm among the public. We have familial relations with the people here. People want Modi ji to become the Prime Minister for the third time. We are preparing a… pic.twitter.com/65kXbWEHKb
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि कांग्रेस के एक सांसद अलग दक्षिण भारत की मांग कर रहे हैं। आपने देश को इतना बांटा है और कितना बांटेंगे? आपकी राजनीति इतनी नीचे गिर गई है। INDI गठबंधन की साथी पार्टियां बोलती हैं विभाजन। कांग्रेस के लोगों को विभाजन की मानसिकता विरासत में मिली है। ये कांग्रेस ही है जिसने सत्ता के लिए देश का विभाजन स्वीकार किया। आजादी के 30 साल बाद कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास एक पूरा द्वीप- कच्चाथीवू पड़ोसी को सौंप दिया। उन्होंने इसे अपनी निजी संपत्ति की तरह दे दिया। कांग्रेस नेताओं ने बयान दिया था कि उस द्वीप पर कुछ भी नहीं है और यह निर्जन है इसलिए उन्हें इसे ले जाने दें। अगर सरदार वल्लभभाई पटेल नहीं होते तो उन्हें इसकी परवाह नहीं होती गुजरात और मेरे जूनागढ़ का गौरव पाकिस्तान में चला गया होता।
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का दूसरा एजेंडा CAA है। जो लोग हमारे पड़ोसी देशों में रहते हैं, जिनका सिर्फ एक ही दोष है कि वे हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, ईसाई धर्म, पारसी धर्म को मानते हैं। वहां उन पर अत्याचार होते हैं, उन्हें वहां से खदेड़ दिया जाता है। उनका एक ही सहारा है मां भारती की गोद, वे कहां जाएंगे? मैंने उनके लिए नागरिकता कानून बनाया, लेकिन वे (कांग्रेस) कहते हैं कि हम उसे भी खत्म कर देंगे। मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं आप न तो धारा 370 को बहाल कर पाएंगे और न ही सीएए को खत्म कर पाएंगे।
#WATCH | Gujarat: In Junagadh, Prime Minister Narendra Modi says, "The second agenda of Congress is CAA. Those who live in our neighbouring countries, those who have just one fault – that they follow Hinduism, Jainism, Buddhism, Christianity, Zoroastrianism. So, atrocities are… pic.twitter.com/AzMl7fRzw3
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: जूनागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे – जिसे मैंने जम्मू-कश्मीर में खत्म किया था। जो लोग आज संविधान को सिर पर रखकर नाच रहे हैं, उन्होंने देश पर पंचायत से संसद तक शासन किया था। उन्होंने देश पर शासन किया था। कश्मीर में भी उनकी सरकारें थीं, लेकिन वे देश के संविधान को हर जगह लागू नहीं कर सके। मोदी के सत्ता में आने से पहले, देश में दो संविधान थे एक के माध्यम से देश चलता था, दूसरे के माध्यम से कश्मीर चलता था। क्या यह बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान नहीं था? संविधान का अपमान नहीं था?अगर सरदार पटेल होते तो देश का संविधान जम्मू-कश्मीर में भी लागू होता। मैं ‘शाही परिवार’ और कांग्रेस के ‘शहजादा’ को चेतावनी देता हूं कि देश से पहले कदम उठाएं और कहें कि आप अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे। मुझे बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने की आपकी हिम्मत देखने दीजिए।
Lok Sabha Elections LIVE: बदायूं में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरा जनादेश देने के लिए है। यह चुनाव कश्मीर से केरल तक आतंकवाद को खत्म करने के लिए है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ से झारखंड तक नक्सलवाद को खत्म करने के लिए है। यूपी को गुंडों और माफियाओं से मुक्त कराएं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Budaun, Home Minister Amit Shah says, "This election is for giving PM Narendra Modi a third mandate. This election is to do away with terrorism from Kashmir to Kerala. This election is to do away with Naxalism from Chhattisgarh… pic.twitter.com/rIUiXgy7Ri
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: गुजरात के जूनागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आम चुनाव नहीं हैं। ये न सिर्फ देश के लिए महत्वपूर्ण हैं बल्कि भारत में एक स्थिर और मजबूत सरकार दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है। मेरे लिए ये चुनाव व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं नहीं हैं। वह महत्वाकांक्षा देश की जनता ने 2014 में पूरी की। 2024 का चुनाव मोदी की महत्वाकांक्षाओं के लिए नहीं, बल्कि मोदी के मिशन के लिए है। मेरा मिशन देश को आगे ले जाना है।
#WATCH | Gujarat: In Junagadh, Prime Minister Narendra Modi says, "These are not ordinary elections. These are important not just for the country but a stable & strong government in India is important for the world too. For me, these elections are not for my personal ambitions.… pic.twitter.com/lXQtcirCMG
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: शिवसेना नेता और कल्याण सीट से मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने पिता एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
Shiv Sena leader & sitting MP from Kalyan seat, Shrikant Shinde files nomination from the Lok Sabha constituency, in the presence of Maharashtra CM & his father Eknath Shinde pic.twitter.com/fNviJV3H3X
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: यूपी के बदायूं में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि एक लाख किसानों ने कर्ज माफ किया है। बीजेपी को बताना चाहिए कि क्या उन्होंने किसानों या उद्योगपतियों के पक्ष में काम किया? उन्होंने किसानों का नहीं बल्कि उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। इंडिया गठबंधन ने फैसला किया है कि सत्ता में आने पर हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। अब तक 10 से ज्यादा परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चुके हैं। पहले वे (बीजेपी) “400 पार” कहते थे, लेकिन अब वे ऐसा कर सकते हैं सुनिए ‘400 हार।
#WATCH | Addressing a public rally in UP's Budaun, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "…One lakh farmers have committed. BJP should tell if they worked in favor of farmers or the industrialists? They didn't waive loans of farmers but industrialists. INDIA alliance has… pic.twitter.com/qMvcFt8f1Q
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: गुजरात के भावनगर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पिछले 40 दिनों से दिल्ली के सीएम और मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल रखा है। वे कहते हैं कि जांच चल रही है, अगर जांच 10 साल तक चली तो क्या उन्होंने उसे 10 साल तक जेल में रखा जाएगा? यह स्पष्ट रूप से एक तानाशाही है। वह एक पढ़ा-लिखा, देशभक्त और सच्चा व्यक्ति है, जब हमारी शादी हुई तो उसने अपनी नौकरी छोड़ दी और उनके लिए काम करने लगा। उन्होंने मुझसे बस एक ही सवाल पूछा, मैं समाज सेवा करना चाहता हूं, क्या आपको इससे कोई परेशानी नहीं होगी?
#WATCH | Bhavnagar, Gujarat: Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal says, "They have put Delhi CM & my husband in jail forcefully, for the last 40 days. They say that the investigation is going on, if investigations goes on for 10 years, will they keep him in jail for 10… pic.twitter.com/mn0BZCFlio
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया और कहा कि केवल पीएम नरेंद्र मोदी, जो एक गरीब परिवार से आते हैं, बरेली का भला कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में यूपी में केवल देशी निर्माण की फैक्ट्रियां थीं। अब इसके पास पाकिस्तान पर बम गिराने वाली मिसाइलों की फैक्ट्रियां हैं। बीजेपी सरकार में गाड़ियों की फैक्ट्रियां स्थापित हो रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निर्माण कराया। यूपी में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है।
#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh: Union Home Minister Amit Shah addresses a public meeting and says, "Only PM Narendra Modi, who comes from a poor family, can do good to Bareilly. Under the leadership of the Samajwadi Party, UP only had factories of countrymade weapons. Now, it… pic.twitter.com/AN7X0dxdzJ
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: यूपी के एटा में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और एसपी गठबंधन से सावधान रहें। यह दो काम करने के लिए यहां है। अगर वे सत्ता में आते हैं, तो वे एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण का एक हिस्सा मुसलमानों को देंगे। देश का इस्लामीकरण करने और तालिबानी व्यवस्था लागू करने के इरादे से कांग्रेस देश को विभाजन की ओर धकेल रही है।
#WATCH | Etah: Addressing a public rally, UP CM Yogi Adityanath says, "Be alert of the Congress and SP alliance. It is here to do two things. If they come to power, they will give a part of ST, SC and OBC reservation to Muslims… With the intention of Islamization of the country… pic.twitter.com/OsBHVek8Mi
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
#WATCH | Odisha: Union Minister and BJP's Lok Sabha candidate from Sambalpur, Dharmendra Pradhan files his nomination from the Sambalpur Lok Sabha seat. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/tpccAL2xiS
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता केएल शर्मा ने कहा कि हम उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य यहां से चुनाव लड़े। हम सारी तैयारियां कर रहे हैं।
#WATCH | Amethi, UP: On being asked about Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra's candidature from Amethi and Raebareli, Congress leader KL Sharma says, "We are waiting for their decision. We want a member of the Gandhi family to contest from here…We are doing all the… pic.twitter.com/gdqZVGwbCa
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: झारखंड के मोरहाबादी मैदान में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि झारखंड की पहचान हमेशा अपने वन संसाधन, खनिज संसाधन और आदिवासियों की वीरता से की गई है। यहां तक कि जब भारत का स्वतंत्रता संग्राम शुरू नहीं हुआ था, तब भी यह हमारे आदिवासी भाई ही थे जिन्होंने भारत के लिए आवाज उठाई, लेकिन जिन्होंने आजादी के बाद 60-62 साल तक देश में राज किया, उन्होंने कभी आदिवासियों की सुध नहीं ली।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: While addressing a public meeting at Morabadi Maidan, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Jharkhand has always been identified with its forest resource, mineral resource and the valour of Adivasis. Even when India's freedom struggle wasn't… pic.twitter.com/Qg6knpHIDM
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बिहार के सारण में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस देश के रक्षा मंत्री के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि भारत की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है। भारत सीमा के भीतर भी हमला कर सकता है और यदि आवश्यक हो तो सीमा के पार भी हमला कर सकता है।
#WATCH | Addressing a public rally in Bihar's Saran, Defence Minister Rajnath Singh says, "…As Defence Minister of this nation, I want to say that India's border is fully safe. India can hit within and if required then across the border as well…" pic.twitter.com/tiZ1geoU3V
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: सुरेंद्रनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गलत काम करने वाली पार्टी रही है। उनसे आजादी मांगी गई, लेकिन उन्हें विभाजन मिल गया। उन्हें विकास देना था, लेकिन उन्होंने देश को लूट लिया। गरीबों का पैसा कांग्रेस के पास चला गया। अब वे एसटी, एससी, ओबीसी, आरक्षण चुराकर मुसलमानों को देना चाहते हैं।
#WATCH | Gujarat: Addressing a public rally in Surendranagar, PM Modi says, "Congress has always been a wrong-delivery party. They were asked for Independence, but they got partition. They were supposed to give development but instead, they looted the country. The money of the… pic.twitter.com/U44GeOZgJG
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: ओडिशा के सीएम और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सीएम पटनायक कांटाबांजी और हिन्जिली विधानसभा सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
Balangir: Odisha CM and BJD president Naveen Patnaik files his nomination papers from the Kantabanji Assembly seat
— ANI (@ANI) May 2, 2024
CM Patnaik is contesting the Assembly elections from Kantabanji and Hinjili Assembly seats.
The Assembly elections will be held in Odisha in four phases from May… pic.twitter.com/OT1yZSeMAB
Lok Sabha Elections LIVE: एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं 1975 में 14-15 साल का था, जब मैं जयप्रकाश नारायण के कहने पर आंदोलन में शामिल हुआ। मैंने उस समय के लालू प्रसाद को देखा है, जिन्होंने भाई-भतीजावाद, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब वही लालू यादव खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि वह उन कांग्रेसियों के साथ में खड़े हुए हैं जिन्होंने आपातकाल के दौरान आवाज उठाई थी। राजद का मतलब ‘रिश्वतखोर जंगलराज दलाल’ है।
#WATCH | Araria, Bihar: Addressing a public rally, BJP National President JP Nadda says, "I was 14-15 years old in 1975, when I joined the movement at the behest of Jayaprakash Narayan. I have seen Lalu Prasad of that time, who raised his voice against nepotism, bribery and… pic.twitter.com/9CgGoV1sFj
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में एक रोड शो के दौरान कहा कि कल्याण सिंह जो राज्य के मुख्यमंत्री थे और जिनका पूरा जीवन श्री रामजन्मभूमि की सेवा में बीता। उनकी मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी ने सहानुभूति का एक शब्द भी व्यक्त नहीं किया। मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया, मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके गांव गया और पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की। इस वंशवादी समाजवादी पार्टी को कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए दंडित किया जाना चाहिए।
#WATCH | While a roadshow in Mainpuri, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Kalyan Singh who was the CM of the State and whose entire life went into the service of Shree Ramjanmbhoomi, after his death Samajwadi Party hasn't expressed a word of sympathy. When Mulayam Singh… pic.twitter.com/ubGi6J4xWh
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन की ‘राहुल ऑन फायर’ तारीफ पर शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री पीएम मोदी की भी तारीफ करते हैं। इसमें भारत और पाकिस्तान मत कीजिए। यह उनका विचार है। भारत के चुनाव को पूरी दुनिया देखती है, चाहे वह अफगानिस्तान हो, अमेरिका हो या यूरोप हो, इसलिए अगर कोई पाक मंत्री सोचता है कि भारत में बदलाव होने वाला है, तो यह होने वाला है, इसमें क्या है?
#WATCH | Mumbai: On former Pakistan minister Ch Fawad Hussain's 'Rahul on fire' praise, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "Pakistan minister praises PM Modi also, don't do India and Pakistan in it. This is his view. India's election is witnessed by the whole world whether it's… pic.twitter.com/WSFWFl0H2D
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने आज नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं।
#WATCH | BJP candidate from West Delhi, Kamaljeet Sehrawat holds a roadshow before filing her nomination today.
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Union Minister Hardeep Singh Puri, Delhi BJP president Virendraa Sachdeva and other party leaders are also present.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/xcYxkieGZt
Lok Sabha Elections LIVE: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 5 लाख नौकरियां दी हैं और जैसा कि मैंने पहले कहा था, 3 लाख (रोजगार) प्रक्रिया में हैं। इसका मतलब है कि तेजस्वी यादव ने 8 लाख (नौकरियों) की व्यवस्था की है। ये बीजेपी वाले हैं। लोगों के बीच खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं, इसलिए हमारी लाइन पर आए हैं।
#WATCH | Bihar, Patna: Former Bihar Deputy Tejashwi Yadav says, "We have provided 5 lakh jobs and as I said earlier, 3 lakhs (employment) are under process which means Tejashwi Yadav made the arrangement of 8 lakh (jobs). These BJP people are feeling insulted among people, so… pic.twitter.com/NtjefDb3ga
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में रोड शो किया। बीजेपी ने इस सीट से यूपी के मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath conducts a roadshow in Mainpuri.
— ANI (@ANI) May 2, 2024
BJP has fielded UP Minister Jaiveer Singh from this seat. Samajwadi Party has fielded Dimple Yadav.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/L4EBErSLcM
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम खान के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन के एक नेता ने देश के सामने अपनी रणनीति उजागर कर दी है। INDI गठबंधन ने मुसलमानों से वोट जिहाद के लिए जाने को कहा है। एक शिक्षित परिवार से आते हैं। INDI गठबंधन कह रहा है कि सभी मुसलमानों को एक साथ आना चाहिए और वोट देना चाहिए। INDI गठबंधन ने लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है। कांग्रेस का कोई भी नेता अभी तक नहीं आया है इस बयान का विरोध करें। एक तरफ, INDI गठबंधन SC, ST, ओबीसी और सामान्य श्रेणियों को विभाजित करने की कोशिश कर रहा है, दूसरी तरफ, वे वोट जिहाद का नारा लगा रहे हैं उनके इरादे खतरनाक हैं।
#WATCH | Anand, Gujarat: On Congress leader Salman Khurshid's niece Maria Alam Khan's statement, PM Modi says, "A leader from the INDI alliance has exposed their strategy in front of the country. The INDI alliance has asked Muslims to go for Vote Jihad. This has come from an… pic.twitter.com/C8wNxG17AI
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: गुजरात के आणंद में पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस के 60 साल शासनकाल देखा और बीजेपी का 10 साल सेवा काल देखा। कांग्रेस के शहजादे माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं। आपके समय में देश में दो संविधान चलते थे।
Lok Sabha Elections LIVE: कल्याण लोकसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे ने आज अपना नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया। शिवसेना (यूबीटी) ने वैशाली दरेकर-राणे को निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। कल्याण में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा।
#WATCH | Thane, Maharashtra: Shiv Sena candidate from Kalyan Lok Sabha Seat Shrikant Shinde holds a roadshow before filing his nominations today.
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Shiv Sena (UBT) has fielded Vaishali Darekar-Rane from the constituency.
Kalyan will vote in the 5th phase on May 20.… pic.twitter.com/q0I6UQuwMq
Lok Sabha Elections LIVE: बारामूला लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज 20 साल बाद मैंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। पिछले 10 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं और इस आगामी चुनाव का महत्व यह है कि 5 अगस्त 2019 के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है। हमें उम्मीद है कि हम जम्मू की 5 सीटों पर सफलता हासिल करेंगे और कश्मीर और लद्दाख की सीट पर।
#WATCH | Srinagar: On filing his nomination from Baramulla Lok Sabha seat, J&K National Conference Vice President Omar Abdullah says, "Today, after 20 years, I have filed my nomination papers for the Lok Sabha elections. The previous assembly elections were held in 2014. In the… pic.twitter.com/nxDgwqpCCt
— ANI (@ANI) May 2, 2024
हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, किसी में हैदराबाद में किसी को छूने की हिम्मत नहीं है।