Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग के बाद अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण की तैयारियां जोरों पर हैं। दूसरे फेज में कर्नाटक, केरल, एमपी, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान समेत 13 राज्यों की 89 सीट पर वोटिंग होगी। इसी बीच, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी केरल में एक रैली को संबोधित किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार पहुंचे हैं। साथ ही, दूसरे फेज के प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन भी है।
लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के प्रचार अभियान के लिए आज आखिरी दिन है। इलेक्शन से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ जुड़े रहिये…
Lok Sabha Elections LIVE: मध्य प्रदेश के सागर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनना चाहती है। वे एक्स-रे करेंगे जैसा कि उनके नेता कह रहे हैं और देखेंगे कि आपके लॉकर और घर में क्या है। महिलाओं के आभूषण हों या ‘मंगलसूत्र’, कांग्रेस सब खोजेगी और फिर छीनकर बांट देगी। अगर आपके पास दो घर हैं, एक शहर में और दूसरा गांव में, तो कांग्रेस एक ले लेगी दो गाड़ियां हैं, एक ले लेंगे, कांग्रेस ने यह घोषणा कर दी है कि आपसे ये सब चीजें छीनकर वे अपने ‘वोट बैंक’ को देना चाहते हैं।’
#WATCH | Madhya Pradesh | Addressing a public meeting in Sagar, Prime Minister Narendra Modi says, "Congress want to snatch your property. They will do an x-ray as their leader is saying and will look at what is there in your locker and at home… Be it jewellery or 'mangalsutra'… pic.twitter.com/RMx6eEgFPf
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा कि जब नामांकन होगा तब आपको पता चल जाएगा। सवाल कन्नौज की ऐतिहासिक जीत का है। जनता ने मन बना लिया है कि इंडिया गठबंधन भविष्य बनकर आ रहा है और इस चुनाव में बीजेपी इतिहास बन जाएगी।
#WATCH | Etawah, UP: On speculation of him contesting from Kannauj, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "When nomination happens then you will come to know. The question is of Kannauj's historic victory…The people have made up their minds that the INDIA Alliance is… pic.twitter.com/p5Bq70MCDa
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहते हैं, “ओवैसी है लापता, जब से आई माधवी लता।”
#WATCH | "Owaisi hai lapata, jab se aayi Madhavi Latha," says Union Minister Anurag Thakur as he campaigns for BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha seat, Madhavi Latha https://t.co/pBLacb71Nk
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यूपी के अमरोहा में भाजपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। यहां पर उन्होंने कहा कि इस पहले चरण में विपक्ष का आत्मविश्वास सिर्फ दिखावा है। हकीकत तो यह है कि भाजपा ने विपक्ष का सफाया कर दिया है। अमरोहा में कंवर सिंह फिर से सांसद चुने जाएंगे। हम लोगों से वोट डालने का आग्रह करने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH | RLD National President Jayant Chaudhary holds election campaign in support of BJP &RLD alliance candidate Kanwar Singh Tanwar in UP's Amroha, says, "In this first phase, Opposition's confidence is just a show-off. The reality is that the BJP has wiped out the Opposition.… pic.twitter.com/wLCwBAlqhw
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी नेताओं और पीएम के कांग्रेस पर हमलों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यह उनकी पुरानी आदत है। हम शुरू से आज तक विजन की बात कर रहे हैं। आप मेरा भाषण भी सुन सकते हैं। जब आप उनके भाषण सुनते हैं, तो उनके पास क्या दृष्टिकोण है? आप विजन 2047 कहते हैं, लेकिन वह दृष्टिकोण क्या है? आपने इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए पिछले 10 वर्षों में क्या किया? आपके पास क्या दृष्टिकोण है आम आदमी के लिए आप बेरोजगारी के बारे में क्या कर रहे हैं?
#WATCH | Wayanad, Kerala: On BJP leaders and PM's attacks on Congress, Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "It is their old habit. We have been talking about vision from the beginning till date…You can even hear my speech…When you listen to their speeches,… pic.twitter.com/CU2ygiBF1V
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम समेत बीजेपी के बड़े नेताओं के व्यवहार को देखकर ऐसा लग रहा है कि चुनाव उनके पक्ष में नहीं जा रहा है। वे हताश लग रहे हैं और बेतुके बयान दे रहे हैं। अगर उन्होंने 10 साल में जनता के लिए कुछ किया होता।मंच से जो चर्चा हो रही है, उस पर चर्चा नहीं होती। वे हर दिन नए मुद्दे उठाते हैं, जिनका जनता से कोई लेना-देना नहीं है। आप हद से नीचे गिर गए हैं जहां आप लोगों से झूठ बोलते हैं और उन्हें गुमराह करने और डराने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि रुझान उनके पक्ष में नहीं है, इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं।
#WATCH | Wayanad, Kerala: Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "Going by the behaviour of the tall leaders of the BJP, including the PM, it seems that the elections are not going in their favour. They seem frustrated and are making absurd statements…Had they… pic.twitter.com/V2fAY8Y4Jc
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं के भाषणों को देखें, तो आप पाएंगे कि सच्चाई इस तथ्य में परिलक्षित होती है कि वे आपकी समस्याओं के बारे में नहीं बोलेंगे। वे विकास के बारे में नहीं बोलेंगे, वे वास्तविक मुद्दों के बारे में नहीं बोलेंगे, हर दिन वे एक नया मुद्दा निकालते हैं जिसका आपके जीवन से कोई लेना-देना नहीं है, आपकी प्रगति से कोई लेना-देना नहीं है। वे बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई के बारे में बात नहीं करते हैं।
Lok Sabha Elections LIVE: राहुल गांधी के लिए केरल के मुख्यमंत्री की गंभीर राजनेता नहीं वाली टिप्पणी पर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि वह एक बहुत ही गंभीर राजनेता हैं। मुझे केरल के मुख्यमंत्री को 4200 किलोमीटर चलते देखना अच्छा लगेगा। राहुल गांधी ने लोगों कन्नियाकुमारी से कश्मीर तक लोगों की समस्याएं सुनी थी।
Lok Sabha Elections LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी अकबर रोड पर विरोध प्रदर्शन में मौजूद हैं, जो कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा भारत में अमेरिका जैसे विरासत कर की वकालत करने के बाद आया है। हालांकि, वह भाजपा के निशाने पर आ गए, जबकि कांग्रेस ने उनकी टिप्पणी से खुद को दूर कर लिया।
Lok Sabha Elections LIVE: केरल के अलप्पुझा में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि काले रेत खनन घोटाले में कांग्रेस और कम्युनिस्ट नेता शामिल हैं। कई घोटालों में सीएम के परिवार के सदस्यों और उनके कार्यालय की संलिप्तता सामने आई है। हालांकि, कम्युनिस्ट पारदर्शिता की बात करने वाली पार्टी अपने सीएम पर एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है।
Lok Sabha Elections LIVE: वायनाड में अपने रोड शो के दौरान तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि के.सुरेंद्रन इस अंतर से जीतने जा रहे हैं कि भारत पीछे मुड़कर देखेगा। वह यहां राहुल गांधी को हराने के लिए नहीं हैं, वह यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं। क्या राहुल गांधी यह बताने के लिए श्वेत पत्र पेश कर सकते हैं कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में वायनाड के लिए क्या किया है? उन्होंने 10 से भी कम बार वायनाड का दौरा किया है और अब वह केवल चुनाव के लिए आए हैं। हर दिन, कांग्रेस अपने आर्थिक मॉडल को कुछ आकार देती है, राहुल गांधी संसाधनों के पुनर्वितरण के बारे में बात करते हैं।
#WATCH | Kerala: During his roadshow in Wayanad, Tamil Nadu BJP President K Annamalai says, "K. Surendran is going to win with a margin India is going to look back. He is not here to defeat Rahul Gandhi, he is here to serve people… Can Rahul Gandhi present a white paper to say… pic.twitter.com/1SeRnQHYwX
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजपरिवार के राजकुमार के सलाहकार और राजपरिवार के राजकुमार के पिता के सलाहकार ने कहा था कि मध्यम वर्ग पर ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग एक कदम आगे बढ़ गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस का कहना है कि वह विरासत कर लगाएगी और माता-पिता से मिली विरासत पर भी कर लगाएगी। आपने अपनी मेहनत से जो संपत्ति अर्जित की है, वह आपके बच्चों को नहीं दी जाएगी। वह भी आपसे जब तक आप जीवित हैं, कांग्रेस अधिक कर लगाएगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे, तो यह आप पर विरासत कर का बोझ डालेगी, जिन्होंने पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति माना और इसे सौंप दिया अब वे नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को सौंपें।
#WATCH | Addressing the Vijay Sankalp Shankhnaad Maharally in Surguja, Chhattisgarh, Prime Minister Narendra Modi says, "The royal family's prince's advisor and the royal family's prince's father's advisor had said that more taxes should be imposed on the middle class. Now these… pic.twitter.com/mftRMCol8b
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया था, मैंने उसी दिन कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की मुहर है। जब संविधान बनाया गया था बनते-बनते बाबा साहेब अम्बेडकर के नेतृत्व में यह तय हो गया कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, लेकिन वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने इन महापुरुषों की बातों की परवाह नहीं की, पवित्रता की परवाह नहीं की संविधान और न ही बाबा साहेब अंबेडकर की बातों की परवाह की। सालों पहले कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी। तब कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई थी।
#WATCH | Addressing the Vijay Sankalp Shankhnaad Maharally in Surguja, Chhattisgarh, Prime Minister Narendra Modi says, "When the Congress manifesto came out, I had said on the same day that the Congress manifesto had the stamp of the Muslim League on it. When the Constitution… pic.twitter.com/7wP5hYgsSJ
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही देश की बर्बादी का कारण है। आज बीजेपी आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस जो लोग हिंसा फैलाते हैं उनका समर्थन कर रही है। उन्हें बहादुर कहते हैं, इस कांग्रेस के सबसे बड़े नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं। ऐसे कामों के कारण कांग्रेस ने देश का विश्वास खो दिया है।
Lok Sabha Elections LIVE: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को पूरा देश देख रहा है। मैं यहां विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। छत्तीसगढ़’ जब मैं ‘विकसित भारत’ कहता हूं तो कांग्रेस और दुनिया में बैठी कुछ ताकतें नाराज हो जाती हैं, अगर भारत ताकतवर हो गया तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा इसलिए वे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं।
#WATCH | Addressing the Vijay Sankalp Shankhnaad Maharally in Surguja, Chhattisgarh, Prime Minister Narendra Modi says, "The entire country is witness to action being taken against the corrupt people in Chhattisgarh. I have come here to seek your blessings for 'Viksit Bharat' and… pic.twitter.com/Un49niBg9e
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में पार्टी द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में कहते हैं कि तो क्या आपको कांग्रेस का घोषणापत्र पसंद आया? आपने देखा होगा कि पीएम घबरा गए हैं। यह एक क्रांतिकारी घोषणापत्र है।
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi speaks at Social Justice conclave organised by the party in Delhi
— ANI (@ANI) April 24, 2024
"So did you like the Congress manifesto? You must have seen that the PM has panicked. It is a revolutionary manifesto." pic.twitter.com/Mwa64RR5Rx
Lok Sabha Elections LIVE: हैदराबाद लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि अकबरुद्दीन औवेसी और असदुद्दीन औवेसी जैसे लोग भारत के मुसलमानों के साथ खड़े नहीं होते हैं और रोहिंग्या, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोगों को लाते हैं। जब पसमांदा मुसलमानों के 4-5 से अधिक बच्चे होते हैं, तो क्या वे जाकर उनका हाल-चाल पूछते हैं। भारत के मुसलमान गरीब हैं और ऊपर से वे पड़ोसी देश से मुसलमानों को लाना चाहते हैं।
Lok Sabha Elections LIVE: हैदराबाद लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि जब दर्द देने वाले अपना समय नहीं देखते हैं, तो मेरे जैसे उपचार करने वालों को सही समय का इंतजार क्यों करना चाहिए? मैं भाग्यलक्ष्मी मंदिर में प्रार्थना करने आई हूं और अब जब यह कमल मेरे पास है, तो समझो कि कमल जीत गया है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha Madhavi Latha says, "When those who cause pain do not see their timings, then why should healers like me wait for the right timing?… I came to offer prayers at the Bhagyalaxmi Temple and now that I have this… pic.twitter.com/NivSwimJIw
— ANI (@ANI) April 24, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: अमरावती में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली पर अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत रवि राणा ने कहा कि अमरावती के आगमन पर अमरावती के लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह है। कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को रोका है और कभी ऐसा नहीं होने दिया।
Lok Sabha Elections LIVE: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार 6 बजे कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों के लिए प्रचार अभियान बुधवार शाम को समाप्त हो जाएगा। इस दौर के मतदान के लिए कुल 247 उम्मीदवार – 226 पुरुष और 21 महिलाएं – मैदान में हैं, जिसमें सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन के बीच सीधा चुनावी मुकाबला होगा। कांग्रेस जहां सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं भाजपा ने 11 सीटों पर और उसके गठबंधन सहयोगी जद (एस) ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा क्षेत्र हैं। शेष 14 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होगा।
Lok Sabha Elections LIVE: अरुणाचल प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर इस समय पुनर्मतदान चल रहा है। एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि 19 अप्रैल को पूर्वोत्तर राज्य में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान ईवीएम को नुकसान पहुंचाने सहित हिंसा की रिपोर्ट के बाद आठ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जरूरी हो गया था। कुल 8 में से 82.71 प्रतिशत का अनुमान है। 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 50 विधायकों को चुनने के लिए 19 अप्रैल को 92,694 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही 10 विधानसभा सीटें निर्विरोध जीत चुकी है। विधानसभा चुनाव की मतगणना 2 जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव की गिनती 4 जून को होगी।
Lok Sabha Elections LIVE: जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश की पीठापुरम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक जन सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में विकास की पुष्टि की। आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 13 मई को एक साथ होंगे।
Lok Sabha Elections LIVE: बिहार के पूर्णिया में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की रैली के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव और राष्ट्रीय जनता दल की बीमा भारती के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। मंगलवार की रात करीब 10 बजे बीमा भारती के समर्थन में रैली कर रहे तेजस्वी यादव का काफिला जब शहर के आरएन शाह चौक पर पहुंचा तो पप्पू यादव के समर्थकों ने गाड़ियां रोक दीं और ‘पप्पू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए। बीमा भारती के समर्थकों ने गाड़ियों को रोके जाने का विरोध किया, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई। पूर्णिया में बीमा भारती, पप्पू यादव और जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संतोष कुमार के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होगा।
Lok Sabha Elections LIVE: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश में कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है, क्योंकि निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की एक स्थानीय इकाई ने उनसे अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को सपा के गढ़ से मैदान में उतारने के फैसले को बदलने का आग्रह किया है। सपा चीफ ने कहा था कि कन्नौज की जनता जो कहेगी, मैं वही करूंगा। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कन्नौज से मौजूदा सांसद सुब्रत को मैदान में उतारा है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल राज में हिंदू सुरक्षित नहीं थे, जब वह अमेठी के सांसद हुआ करते थे। अमेठी का जगदीशपुर वह इलाका है, जहां जब राहुल गांधी सांसद थे, तब किसी के मंदिर की घंटी बजाने पर झगड़ा हो जाता था।