Coronavirus Cases District-Wise, City-Wise: कोरोना संकट के बीच हरियाणा और दिल्ली की सरकारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो गया है। दरअसल हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को वहां काम करने वाले लोगों के लिए वहीं रुकने का इंतजाम करना चाहिए, जिससे हरियाणा में कोरोना ना फैले। इस मामले में अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है।
वहीं अनिल विज के आरोपों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि यह कहना सही नहीं है। दिल्ली के कई लोग राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में काम के लिए जाते हैं। उन्हें आना-जाना पड़ेगा।
हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण के नौ नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 296 हो गई है। रविवार को पानीपत जिले की एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक और उसके परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
COVID-19 in India LIVE Updates
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पानीपत जिले के समालखा पुलिस थाने में महिला उप निरीक्षक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद थाने से जुड़े 70 पुलिसकर्मियों पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एसआई का भाई दिल्ली पुलिस में है और वह भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा उनके माता-पिता के भी कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
Coronavirus in Bihar LIVE Updates
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पानीपत से चार, हिसार से दो और सोनीपत से एक नया मामला सामने आया है। इससे पहले दिन में फरीदाबाद से दो मामले सामने आए थे। विज ने कहा कि राज्य सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सरकार में काम कर रहे हरियाणा के निवासियों के ठहरने के लिये इंतजाम करने की अपील की गई है।
Coronavirus in Rajasthan LIVE Updates
राज्य के स्वास्थ विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नूंह (57), गुड़गांव (51), फरीदाबाद (45), पलवल (34), सोनीपत (20), पंचकूला (18) हरियाणा के सबसे अधिक प्रभावित इलाके हैं। बुलेटिन के अनुसार उपचार के बाद स्वस्थ हुए 199 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। लिहाजा राज्य में कोरोना वायरस के फिलहाल 94 रोगी हैं। इसके अलावा तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
हरियाणा में नयी भर्ती पर एक साल तक कथित रोक लगाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुये इसे 'तुगलकी फरमान' करार दिया । कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने संवाददाताओं को बताया, 'मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि हरियाणा के युवाओं को एक साल तक नौकरी नहीं मिलेगी ।' खट्टर ने कथित रूप से कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुये राज्य सरकार ने एक साल तक नयी भर्ती पर रोक लगा दी है जबकि इस साल किसी कर्मचारी को एलटीसी नहीं मिलेगा । सुरजेवाला ने दावा किया कि पिछले पांच साल में खट्टर सरकार ने नौकरियों के नाम पर युवाओं को 'लॉलीपॉप' थमाया है और राज्य में बेरोजगारी दर बहुत अधिक हो गयी है।
सोनीपत में लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को हरियाणा पुलिस का जवान पॉजिटिव मिला है। उसकी ड्यूटी सोनीपत के ककरोई चौक पर थी। वह मूलरूप से नूंह जिले के हलालपुर गांव का रहने वाला है। वह पिछले काफी दिनों ने सोनीपत पुलिस लाइन में रह रहा था। तबीयत खराब हुई तो डॉक्टरों ने कोरोना के सैंपल भेजे थे। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हरियाणा में सोमवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 306 पहुंच गया। अब तक कोरोना से अछूते रहे झज्जर जिले में 5 केस आए हैं। वहीं सोनीपत में 2, पानीपत, अम्बाला और फरीदाबाद में 1-1 केस मिला है। सोमवार को 14 मरीज ठीक होकर घर गए, जिसके बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 213 पहुंच गया है। हरियाणा में अब कुल 90 एक्टिव मरीज बचे हैं।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शराब की दुकानें खोलने के संबंध में कहा है कि प्रदेश में भी इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि मौजूदा हालात में इन दुकानों को 3 मई तक बंद रखने का ही फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक इकाइयों को खोलने के लिए सरकार ने ब्लॉक, जिला और प्रदेशस्तर पर कमेटियां गठित की हैं।
झज्जर में सोमवार को तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। रविवार देर रात भी झज्जर में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। झज्जर में मिला पहला कोरोना संक्रमित सब्जीमंडी में काम करता है तो वहीं दूसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति दिल्ली में मेडिकल स्टोर चलाता है और फार्मासिस्ट है। वह दिल्ली से रोजाना आवागमन कर रहा था।
हरियाणा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को साइबर अपराधियों से बचने की सलाह सोमवार को दी। पुलिस ने लोगों को व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करने के प्रति सावधान किया और संदिग्ध लिंक न खोलने का सुझाव दिया। पुलिस ने कहा कि मौके का फायदा उठाकर साइबर अपराधी धोखाधड़ी और बैंक खातों में से पैसे निकालने जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मौका पाकर साइबर अपराधी बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधित कोई भी संदिग्ध लिंक या ईमेल खोलने से पहले लोगों को अधिकतम सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर लोगों से कोविड-19 के नाम पर चंदा इकठ्ठा करने के वास्ते पीएम केयर्स में दान देने के लिए पैसे मांग रहे हैं। विर्क ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के जरिये भी फर्जी बैंक खाते बनाकर दान मांगा जा रहा है।
खट्टर ने कहा कि 1101 जीवनरक्षक प्रणालियां (वेंटिलेटर) हैं तथा सर्जिकल मास्क एवं निजी सुरक्षा उपकरणों की कोई कमी नहीं है। खट्टर ने केंद्र से रक्षा सेवाओं, जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर अनिश्चितता को दूर करने के लिए फौरन कदम उठाने का आग्रह किया। हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 299 मामले सामने आए हैं जिनमें 24 विदेशी शामिल हैं। कोरोना वायरस से राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की 68 प्रतिशत दर समेत विभिन्न मापदंडों पर अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि औसतन रोजाना 3115 नमूने रोजाना लिये जा रहे हैं और अबतक 22,243 जांच हो चुकी हैं। बयान के अनुसार मेडिकल परीक्षण प्रक्रिया के तहत राज्य में सभी परिवारों का परीक्षण किया जाएगा। खट्टर के अनुसार, हरियाणा में कुछ स्थानों पर औद्योगिक गतिविधि शुरू हो गयी है और श्रमिकों को कार्यस्थलों पर ही ठहराने का प्रबंध किया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी घरों की जांच (स्क्रीनिंग) शुरू की है और सुरक्षित एवं चरणबद्ध तरीके से अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश भी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बुलायी गयी मुख्यमंत्रियों की बैठक में खट्टर ने कहा कि उनका राज्य कोरोना वायरस संकट के कारण उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के 19000 मरीजों के लिए इंतजाम कर रखा है और 9444 पृथक बेड तैयार किये हैं।
COVID19 लॉकडाउन के मद्देनजर, हरियाणा पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें नागरिकों से किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को साझा नहीं करने या व्हाट्सएप या ईमेल पर संदिग्ध लिंक का जवाब नहीं देने का अनुरोध किया गया है। हरियाणा पुलिसका कहना है कि ऐसा करने से परिणामस्वरूप धन उनके बैंक खातों से निकाला जा सकता है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने साेमवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना के कारण पैदा हालात के कारण एक साल तक नए कर्मचारियों की भर्ती नहीं होगी। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा भी अभी बंद करने का निर्णय किया गया है।
यमुनानगर ग्रेट इंडिया फैब्रिकेटर के डायरेक्टर विरेंद्र महंदीरत्ता ने 50 हजार रुपए हरियाणा कोरोना रीलीफ फंड में और 50 हजार रुपए पीएम केयर्ज फंड में दिए। उन्होंने सोमवार को यह चेक विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को दिए। विधायक ने कहा कि सरकार इनके सहयोग व योगदान के लिए कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार का सहयोग करना अति आवश्यक है। लॉकडाउन के बहुत दिन गुजर चुके हैं और अभी तक इसे सफल बनाने के लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूँ।
फरीदाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक सब्जी मंडी का आढ़ती है जो सेक्टर-16 में आढ़त का काम करता है और पलवल का रहने वाला है। फिलहाल, उसे उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
हरियाणा में कोरोना वायरस के अब तक 299 मामले सामने आए हैं जिनमें 24 विदेशी शामिल हैं। कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हुई है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि खट्टर ने केंद्र से संयुक्त रक्षा सेवाओं, जेईई और एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर अनिश्चितता को दूर करने के लिए फौरन कदम उठाने का आग्रह किया। इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि हरियाणा ने संक्रमित मरीजों की ठीक होने की दर समेत कई मानदंडों पर अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर किया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया कि उनका राज्य कोरोना वायरस संकट के कारण उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्रियों के साथ देश में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में खट्टर ने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पता चला है कि सोनीपत, गुड़गांव और फरीदाबाद समेत एनसीआर के जिलों में कोरोना वायरस के कई रोगी दिल्ली में कोविड-19 की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में काम कर रहे कर्मचारियों की हरियाणा में अपने निवास पर रोजाना आवाजाही से कोविड-19 के फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
लॉकडाउन के चलते देश में स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं। ऐसे में हरियाणा के निजी स्कूलों ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की है। प्राइवेट स्कूल संघ का तर्क है कि सरकार के आदेश को मानते हुए सभी स्कूलों ने नियम-134ए के तहत दाखिल बच्चों को अब तक निशुल्क पढ़ाया है। ऐसे में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे स्कूलों को तुरंत बकाया राशि का भुगतान किया जाए, ताकि स्कूल अपने स्टाफ का वेतन जारी कर सकें।
कोरोना वायरस के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन से केन्द्र और विभिन्न राज्य सरकारों को आर्थिक तौर पर बड़ा झटका लगा है। इसी का असर है कि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपने सरकारी कर्मचारियों के भत्ते नहीं देने की बात कही जा रही है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने एक साल तक राज्य में नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों की एलटीसी की सुविधा भी बंद कर दी गई है।
कोरोना सकंट के बीच हरियाणा के करनाल से एक व्यक्ति यूपी के मथुरा पहुंचा लेकिन जांच में उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जांच में पता चला है कि जिस बस में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मथुरा पहुंचा, उसमें 33 सवारियां थी, जिन्हें अब आइसोलेट कर दिया गया है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि दिल्ली में काम करने वाले और हरियाणा आने वाले कई लोग कोरोना कैरियर हैं। मैं दिल्ली के सीएम से अपील करता हूं कि उनका दिल्ली में रुकने का इंतजाम करें। ऐसे लोगों को ट्रैवल पास जारी नहीं किए जाने चाहिए, क्योंकि इससे हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना संकट के बीच हरियाणा और दिल्ली की सरकारों के बीच आरोप-प्र्त्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दरअसल हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को वहां काम करने वाले लोगों के लिए वहीं रुकने का इंतजाम करना चाहिए, जिससे हरियाणा में कोरोना ना फैले।
चंडीगढ़: DGP दिनकर गुप्ता ने पटियाला सब्जी मंडी में ASI हरजीत सिंह के साथ हुए हादसे के मद्देनज़र कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए 'मैं भी हरजीत' कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के समर्थन में सभी अधिकारी हरजीत सिंह के नाम की नेमप्लेट पहने दिखे।
रीजनल आउटरीच ब्यूरो, चंडीगढ़ के मुताबिक, करनाल, हरियाणा में एक और औद्योगिक इकाई ने #lockdown में दी गई रियायतों के चलते अपना काम पूरे एहतियात के साथ शुरू कर दिया है। सभी जरूरी एहतियात जैसे कि #सोशल_डिस्टेंसिंग , थर्मल स्कैनिंग, #handsanitization का पालन किया जा रहा है।
CMO हरियाणा के मुताबिक, कोरोना वायरस के दृष्टिगत हरियाणा सरकार ने मंडियों में अन्नदाताओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये हैं। उसी का परिणाम है कि संकट की इस घड़ी में भी सरसों और गेहूं की खरीद बिना किसी अवरोध के निरंतर जारी है। मंडियों में #SocialDistancing के नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।