लोकसभा चुनाव 6th फेज वोटिंग, Lok Sabha Election 2024 Voting: दिल्ली की सभी सात सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर छठे चरण का मतदान आज संपन्न हो गया। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है। यूपी के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की तकदीर का आज EVM में कैद हो गया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक इलाहाबाद में 49. 30 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 59.30 प्रतिशत, आजमगढ़ में 54.20 प्रतिशत, बस्ती में 55.03 प्रतिशत, भदोही में 50.67 प्रतिशत, डुमरियागंज में 50.62 प्रतिशत, जौनपुर में 52.65 प्रतिशत, लालगंज में 52.86 प्रतिशत, मछलीशहर में 52.10 प्रतिशत, फूलपुर में 46.80 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 49.65 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 51.11 प्रतिशत, श्रावस्ती में 50.72 प्रतिशत और सुलतानपुर में 53.60 प्रतिशत मतदान हुआ।
टर्न आउट एप पर दी गई जानकारी के अनुसार, शाम 5:00 बजे तक 57.70% वोटिंग हो चुकी है। बात अगर राज्यों की करें तो बिहार में शाम 5:00 बजे तक 52.24%, हरियाणा में 55.93%, जम्मू कश्मीर में 51.35%, झारखंड में 61.41%, दिल्ली में 53.73%, उड़ीसा में 59.60%, पश्चिम बंगाल में 77.99% वोट डाले जा चुके हैं।
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली में डाला वोट।
#WATCH | Delhi: CJI DY Chandrachud cast his vote for the sixth phase of #LokSabhaEections2024
— ANI (@ANI) May 25, 2024
He says, "Today by voting I have fulfilled my duties as a citizen of the country…" pic.twitter.com/GzzKSTNWUV
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर शनिवार को तीखा हमला किया और उस पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘‘गुलामी’’ और ‘‘मुजरा’’ करने का आरोप लगाया। पाटलिपुत्र और काराकाट संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया और अल्पसंख्यक संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पछड़ा वर्ग को ‘‘आरक्षण से वंचित’’ करने के लिए राजद और कांग्रेस जैसे दलों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है। मैं इस प्रदेश की भूमि पर यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को लूटने और उन्हें मुसलमानों को देने की ‘इंडिया’ गठबंधन की योजनाओं को विफल कर दूंगा। वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं।’’
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार दोपहर तीन बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार, तीन बजे तक इलाहाबाद में 41.04 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 50.01 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45.38 प्रतिशत, बस्ती में 47.03 प्रतिशत, भदोही में 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज में 43.96 प्रतिशत, जौनपुर में 43.75 प्रतिशत, लालगंज में 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर में 43.89 प्रतिशत, फूलपुर में 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 41.87 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती में 43.50 प्रतिशत और सुलतानपुर में 45.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने कहा, “…कुछ वर्ष पहले तक कोई यह कल्पना नहीं कर सकता था कि कश्मीर में इस तरह का मतदान होगा, पिछले चरण में भी जब देश में औसतन टर्नआउट 59-60% था तब कश्मीर में भी उतना ही था…ऐसा माहौल तैयार करने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है… हमने वह ज़माना भी देखा है जब हर चुनाव में मात्र 10% या उससे भी कम मतदान होता था, शायद वहां के स्थानीय दलों को उसी में अनुकूलता लगती थी क्योंकि उसी की आड़ में वे अपना वंशवाद पीढ़ी दर पीढ़ी चलाते रहे… पिछले 8-10 सालों में सही मायने में ज़मीनी स्तर पर लोकतंत्र की स्थापना का काम हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद ही जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषदों की स्थापना का काम हुआ…”
आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है। मैं देश और दिल्ली की जनता से आग्रह करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें। देश की जनता जागरूक हो गई है। उन्हें पता है कि क्या सही है और क्या गलत। जनता उन लोगों के पक्ष में वोट करेगी जो सही हैं। हर राजनीतिक दल जनता से अपील करता है। 400 पार सिर्फ एक नारा है। लोग पिछले 10 सालों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर उन्हें (भाजपा को) रेटिंग देंगे।
#WATCH | Delhi: AAP leader Sandeep Pathak says,” I have cast my vote….I urge the public of the country and Delhi to come out and vote in large numbers….The public of the nation has become aware…They know what is right and wrong….The public will vote in favour of those who are… pic.twitter.com/nVSNfdqKJT
— ANI (@ANI) May 25, 2024
टर्न आउट ऐप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोपहर 3:00 बजे तक 49.20% वोटिंग हो चुकी है। बात राज्यों की करें तो बिहार में 45.21%, हरियाणा में 46.26%, जम्मू कश्मीर में 44.41%, झारखंड में 54.34%, दिल्ली में 44.5 8%, उड़ीसा में 48.44%, उत्तर प्रदेश में 43.95% और वेस्ट बंगाल में 70.19% वोट डाले जा चुका हैं।
बिहार के बक्सर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के शहजादे अब ज़मानत और अमानत (जमानत और जमानत से जुड़े मामले) देखेंगे और उसे संभालेंगे। कांग्रेस के शहजादे भी छुट्टियों की तैयारी में लग गए हैं और यूपी के शहजादे को शायद झटका लग गया है। वो कल कह रहे थे कि मोदी बनारस में चुनाव हारने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सभी 80 सीटें जीतने जा रहा है। ये सुनकर उनकी पार्टी के लोग भी हंस रहे थे।
https://x.com/ANI/status/1794307416215183837
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आरोप लगाया कि चीन ने भारत की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है और घर तथा सड़कें बना रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप हैं। खड़गे ने हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया और पूछा कि 56 इंच का सीना कहां है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी देश के लोगों और संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है और अगर वह लोकसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो 30 लाख सरकारी रिक्तियां भरी जाएंगी।
अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि चार जून को जब मतगणना होगी तो उत्तर प्रदेश से BJP का सफाया हो जाएगा। अखिलेश यादव देवरिया लोकसभा क्षेत्र से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार अजय कुमार सिंह के समर्थन में एक संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
दोपहर एक बजे तक भी मतदान की रफ्तार ज्यादा नहीं हो पाई है। चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि अभी 39.13 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। जानिए अलग-अलग राज्यों का हाल-
बिहार- 36.48%
हरियाणा- 36.48%
जम्मू- 35.22%
झारखंड- 42.54%
दिल्ली- 34.37%
ओडिशा-35.69%
उत्तर प्रदेश- 37.23%
बंगाल- 54.80%
रांची एक पोलिंग बूथ पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी वोटिंग की है। उनकी तरफ से परिवार के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल किया था।
#watch | Jharkhand: Former Indian Captain MS Dhoni arrives at a polling station in Ranchi, to cast his vote for the sixth phase of #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/W5QQsIu90C
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पश्चिम बंगाल में मिदनापुर इलाके में बीजेपी कैंडिडेट के काफिले को रोकने की वजह से जमकर बवाल हो गया है। एक तरफ आगजनी हुई है तो दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया है। इससे पहले एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भी जमीन पर तनाव बढ़ गया था।
सुबह 11 बजे तक के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। छठे चरण में अभी तक 25.76 फीसदी मतदान हुआ है। यहां जानिए हर राज्य का हाल-
बिहार- 23.67%
हरियाणा- 22.09%
जम्मू-8.89%- 23.11%
झारखंड- 27.80%
दिल्ली- 21.69%
ओडिशा-21.30%
उत्तर प्रदेश- 27.06%
बंगाल- 36.88%
रॉबर्ट वाड्रा ने भी दिल्ली में वोटिंग करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि मैं जानता हूं कि राहुल गांधी देश हित के लिए काम करेंगे और राजीव के सपने को भी पूरा जरूर करेंगे। उन्होंने अपील की कि इंडिया गठबंधन को एक मौका जरूर देना चाहिए।
#watch | Delhi: After casting his vote, Robert Vadra says, '…Everyone should come out and cast their vote and give one chance to the INDIA alliance…"
— ANI (@ANI) May 25, 2024
When asked about the PM face of the INDIA alliance, he says, "The alliance will choose that. I know that Rahul will work in… pic.twitter.com/cUXh4OO6dF
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उन्होंने सिविल लाइन के बूथ पर वोटिंग की है। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी दिखाई दी हैं।
#watch | Delhi CM Arvind Kejriwal along with his family members arrives at a polling booth in Delhi to cast their votes for the sixth phase of #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/ehRhq9eQVm
— ANI (@ANI) May 25, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी छठे चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। बड़ी बात ये है कि वोटिंग करने के बाद उन्होंने अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ एक सेफ्ली ली। उस सेल्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है।
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and party MP Rahul Gandhi click a selfie as they leave from a polling station after casting their votes for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/PIvovnGPdJ
— ANI (@ANI) May 25, 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छठे चरण के दौरान दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने को लेकर प्रियंका से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम अपनी शिकायतों को एक तरफ रख रहे हैं। अपने संविधान और लोकतंत्र के लिए वोट डाल रहे हैं। मुझे इस बात पर गर्व है।
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra casts her vote for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 at a polling station in Delhi. pic.twitter.com/wrg0wOISAw
— ANI (@ANI) May 25, 2024
छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.82 फीसदी मतदान हुआ है। यहां जानिए हर राज्य में अभी कैसी है वोटिंग प्रतिशत-
बिहार-9.66%
हरियाणा-8.31%
जम्मू-8.89%
झारखंड-11.74%
दिल्ली-8.94%
ओड़िशा-7.43%
उत्तर प्रदेश-12.33%
बंगाल-16.54%
छठे चरण में शनिवार को यूपी के प्रयागराज के इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में भी वोटिंग हो रही है। इस दौरान सुबह से ही बूथों पर युवा मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार की सुबह शहर के सीएमपी कॉलेज के एक बूथ पर अपना वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगलियां दिखाते स्थानीय मतदाता।
ओडिशा के पुरी में एक बूथ पर खराब ईवीएम की बात सामने आई है। बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने अपील की है कि यहां पर वोटिंग की टाइमिंग थोड़ी बढ़ा दी जाए जिससे सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगा दिया है कि राजौरी-अनंतनाग सीट पर वोटिंग में धांधली की जा रही है। 1987 जैसी धांधली को फिर दोहराने की साजिश रची जा रही है। उनके मुताबिक उनके वोटरों को बंद कर दिया गया है, कोई वोटिंग नहीं कर पा रहा। पूर्व सीएम ने दो टूक बोला कि इतना डर था तो मैं चुनाव ही नहीं लड़ती।
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बताया कि हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम LG ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके INDIA गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए। अगर ऐसा हुआ तो यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा। इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा।
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बताया, "हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम LG ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके INDIA गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए। अगर ऐसा हुआ तो यह… pic.twitter.com/6RyK9ekNn5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पूर्वी मिदनापुर में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या हो गई है। ये हत्या कल यानी कि शुक्रवार रात को की गई है। इस हत्या को लेकर टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगा दिया है। जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण बन चुकी है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता के शरीर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया है, उसको बेरहमी से पीटा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे चरण के मतदान के बीच सभी वोटरों से बढ़ चढ़कर वोटिंग करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि जो भी छठे चरण में मतदान करने जा रहा है, मेरी आप सभी से अपील है कि बड़ी संख्या में बाहर निकलें। हर वोट की कीमत होती है, अपने की कीमत भी समझें। लोकतंत्र तभी आगे बढ सकता है जब देश की जनता चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय हो। मैं खास तौर पर महिलाओं और युवाओं से वोट करने की अपील करता हूं।
I urge all those who are voting in the 6th phase of the 2024 Lok Sabha elections to vote in large numbers. Every vote counts, make yours count too! Democracy thrives when its people are engaged and active in the electoral process. I specially urge women voters and youth voters to…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
Union Minister Hardeep Singh Puri, his wife Lakshmi Puri show their inked fingers after casting their votes at a polling booth in Delhi#loksabhaelections2024 pic.twitter.com/j9norx9jL1
— ANI (@ANI) May 25, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री और करनाल विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे नायब सिंह ने अंबाला स्थित अपने नारायणपुर के मिर्जापुर गांव में मतदान किया।
#WATCH | Ambala: Haryana CM Nayab Singh Saini casts his vote at a polling booth in his native village Mirzapur, Narayangarh
— ANI (@ANI) May 25, 2024
CM Saini is BJP's candidate for Karnal Assembly by-polls. pic.twitter.com/QAxC11VPJF