UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024: लोकसभा चुनाव परिणाम में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है। समाजवादी पार्टी को यूपी में 37 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को महज 33 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इन दो दलों के अलावा कांग्रेस पार्टी को छह, रालोद को दो, अपना दल एस और आजाद समाज पार्टी को एक-एक सीट नसीब हुई है।
UP Lok Sabha Election Results Seat Wise: Check Constituency Wise Here
यूपी ने बीजेपी को किया पूर्ण बहुमत से दूर
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को बंपर सीटें मिली थीं। इस बार यूपी में बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए, इनमें अमेठी से स्मृति ईरानी और खीरी से अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं।
Lok Sabha Election Results 2024: Check Seat Wise Here
यूपी में मिली सफलता पर क्या बोले अखिलेश यादव?
उत्तर प्रदेश में सपा को मिली सफलता के बाद अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के प्रिय समझदार मतदाताओ। प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन की जन-प्रिय जीत उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है।”
UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। जानिए लोकसभा चुनाव परिणाम Highlights
UP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं से कल रात तक दिल्ली में रुकने के लिए कहा है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बंगाल की सीएम इस पर राजी हैं। चुनाव परिणाम के बाद मीटिंग होगी।
UP Lok Sabha Chunav/Election Result 2024 LIVE: अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि अगर अगर जीत उनके खाते में गई तब भी, वह जीत सम्मानजनक जीत नहीं होगी जिस पर वह गर्व किया करते थे और शायद अगली बार फिर कभी यहां से चुनाव लड़ने की सोचें भी न।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने अब चंद घंटों का समय बाकी रह गया है। चार जून मंगलवार को सुबह ठीक आठ बजे मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के अजय राय से है।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये एग्जिट पोल प्री-प्लांट हैं। इंडिया गठबंधन तीन सौ सीटों से ज्यादा जीतेगी। बीजेपी 250 के आसपास सीटें जीतेगी। पीएम नरेंद्र मोदी बहुत ज्यादा वोटों से वाराणसी से नहीं जीत रहे हैं। मैं गाजीपुर में अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ूंगा।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर बीजपी के ठाकुर विश्वदीप सिंह, सपा के अक्षय यादव के बीच मुख्य मुकाबला है। यहां बीएसपी ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारा था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां अक्षय यादव ने जीत दर्ज की थी।इसके बाद साल 2019 में बीजेपी के चंद्रसेन जादौन ने उन्हें करीबी मुकाबला में मात दी।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने कहा कि 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्रों पर मतगणना होगी और इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना सीसीटीवी निगरानी में होगी। कुमार ने कहा कि विजय जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी सात चरणों के दौरान कहीं से भी चुनाव संबंधी हिंसा की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीजीपी कुमार ने कहा, “हमारे पास सबूत हैं कि कुछ लोग, लोगों से बड़ी संख्या में मतगणना केंद्रों पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं। उनसे सख्ती से निपटा जाएगा और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दीपक कुमार ने कहा, “हमारे पास ऐसे लोगों के नाम भी हैं और इसे सही समय पर साझा किया जाएगा।”
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि कुछ लोग चार जून को लोगों से बड़ी संख्या में मतगणना केंद्रों पर पहुंचने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने देश में एग्जिट पोल पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग करते हुए सोमवार को दावा किया कि यह कई बार गलत साबित हुआ है। संजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल को देश में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि वे एक बार नहीं बल्कि कई बार गलत साबित हुए हैं। यह मतगणना से पहले देश के लोगों, प्रशासनिक प्रणाली और निर्वाचन आयोग को प्रभावित करने का गलत तरीका है।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी में 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर लड़ी मायावती की पार्टी बसपा को सबसे ज्यादा फायदा हुआ था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 10 सीटों पर सफलता मिली थी। बीएसपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीती
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेेपी ने 62 सीटें जीती थीं और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीट जीतीं। कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट पर जीत हासिल की थी जहां से सोनिया गांधी निर्वाचित हुईं। यहां बसपा ने दस और सपा ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी के उन नेताओं में शुमार थे, जिन्होंने राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया और रोड शो किए।सपा की तरफ से अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में चुनावी रैलियां और रोड शो किए।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: मायावती की बीएसपी ने इस लोकसभा चुनाव में अकेले ही किस्मत आजमाई और राज्य की सभी 80 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव में यूपी में इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी ने राज्य की 62 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने 17 संसदीय क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे। तृणमूल कांग्रेस का एक उम्मीदवार भी ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा मैदान में उतारा गया था।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने मौजूदा सहयोगियों — अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के साथ-साथ नए सहयोगियों — राष्ट्रीय लोक दल और ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली एसबीएसपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा है। बीजेपी ने राज्य की 80 लोकसभा सीट में से 75 पर चुनाव लड़ा, जबकि गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट, सुभासपा ने घोसी और रालोद ने बिजनौर और बागपत से चुनाव लड़ा।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: सपा और बसपा यूपी वेस्ट में पिछली बार एक साथ थे लेकिन इस बार दोनों की राहें जुदा हैं। यहां राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदले हुए हैं। बसपा ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट समुदाय में प्रभाव रखने वाली रालोद इस बार भाजपा के साथ खड़ी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस बार गठबंधन में हैं, जिसमें कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: पिछले लोकसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा), अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) और अजित सिंह की राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक साथ चुनाव लड़ा था। रालोद अपनी तीनों सीटें हार गई थी लेकिन सपा-बसपा को यहां सफलता मिली थी।
UP Lok Sabha Chunav Election Result LIVE: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, “कल पूरे विश्व की निगाहें भारत के चुनाव नतीजों पर रहेगी। कल बाजार बहुत अच्छा उठेगा। 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की तरफ हम बढ़ेंगे। भारत नया अध्याय लिखने जा रहा है। भारत ने अपने नेता पर भरोसा दिखाया है जिसका नाम नरेंद्र मोदी है…”
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव परिणाम के दौरान सैफई में एक अलग माहौल है। इस गांव के पांच लोग लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के पांच सदस्य भी मैदान में हैं। इनमें खुद अखिलेश यादव (कन्नौज से), उनकी पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव (मैनपुरी से), धर्मेंद्र यादव (आजमगढ़ से), अक्षय यादव (फिरोजाबाद से) और आदित्य यादव (बदायूं से) हैं।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: चुनावी नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजनीतिक भविष्य का निर्धारण करेंगे, जो प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से ‘हैट्रिक’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, स्मृति ईरानी, अनुप्रिया पटेल और अन्य नेताओं के भाग्य का फैसला भी चार जून को मतगणना के दौरान होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी प्रदेश की रायबरेली सीट से उम्मीदवार हैं।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: यूपी के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य का कुल मतदान प्रतिशत 56.92 प्रतिशत रहा, जो 2019 के 59.11 प्रतिशत के आंकड़े से 2.19 प्रतिशत कम है।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 771 पुरुष और 80 महिलाएं हैं। इनमें सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा क्षेत्र में और सबसे कम चार उम्मीदवार कैसरगंज में हैं।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: मतगणना के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं और वोटों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार, मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश की सहरानपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस (सपा समर्थित) ने इमरान मसूद, बीजेपी के राघव लखनपाल शर्मा और बसपा के माजिद अली के बीच मुकाबला है।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: देश की राजधानी नई दिल्ली से सटी गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी के अुतल गर्ग, कांग्रेस पार्टी की डॉली शर्मा और बसपा के नंदकिशोर पुंडीर के बीच मुकाबला है। गाजियाबाद लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है।
गौतमबुद्ध नगर में 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 4 जून को होगा। जानकारी के मुताबिक शुरुआती घंटे में ही पहला रुझान सामने आ जाएगा। जेवर के मतों की गणना 29 चरण में होगी। खुर्जा और सिकंद्राबाद विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 31-31 चरण में होगी। सबसे पहले जेवर विधानसभा के मतों की गणना समाप्त होगी। मतों की गणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। गौतमबुद्ध नगर के तीन विधानसभा नोएडा, दादरी और जेवर व बुलंदशहर जिले की सिकंद्राबाद व खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना एक साथ होगी। फूल मंडी में बने सील बंद स्ट्रांग रूम से ईवीएम को साढ़े छह बजे निकाला जाएगी। प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम की सील को खोला जाएगा। इसके बाद ही ईवीएम को मतगणना के लिए टेबल पर ले जाया जाएगा। इसके लिए अलग से कारिडोर बनाया जाएगा। मतगणना के लिए 349 कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। एक टेबल पर चार कर्मचारी होंगे। 52 कर्मचारी रिजर्व में रखे जाएंगे। मतगणना कक्ष में प्रत्याशी व उनके एजेंट को ही जाने की अनुमति होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 14 टीम बनाई गई हैं। यह टीम दस टेबल पर मतों की गणना करेंगी। जबकि ईवीएम के मतों की गणना के लिए 71 टीम गठित की गई हैं। मोबाइल फोन व इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। कर्मचारियों को सुबह छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी में बीजेपी को 67-72 सीटें मिल सकती है।यहां विपक्षी इंडिया गठबंधन को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बीएसपी का खाता खुलना मुश्किल लग रहा है।
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की मुलाकात के बाद बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े ने कहा, “…कल जब मतगणना होगी…सभी बूथों पर, मतगणना एजेंट अवश्य आएं….अगर कहीं भी मतगणना को लेकर कोई संदेह है, तो पार्टी पदाधिकारी विशेष ध्यान दें, ऐसी बातों पर चर्चा हुई…आगामी मतगणना के लिए पार्टी की तैयारी पर भी चर्चा हुई…अभी तक ऐसी कोई बात (जश्न) तय नहीं हुई है…जब वास्तविक परिणाम आने शुरू होंगे तब हम इस बारे में सोचेंगे।”
#WATCH | Delhi: After BJP leaders meeting at party chief JP Nadda's residence, BJP General Secretary Vinod Tawde says, " …Tomorrow when the counting will happen…in all booths, counting agents must come….if there is any doubt about counting anywhere, party official must give… pic.twitter.com/ybZ8WlrGSU
— ANI (@ANI) June 3, 2024
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम ‘एग्जिट पोल’ के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे। उन्होंने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है, नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे।”
UP Lok Sabha Chunav Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर अनुमान लगाने वाले ज्यादातर एग्जिट पोल्स में उत्तर प्रदेश में गलत साबित हुए। यूपी में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ।
