हिंदी न्यूज़, Hindi News, Latest Hindi News Today, Read Hindi News, Breaking News Headlines in Hindi: ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर में एक तीन मंजिला इमारत अचनाक भर-भराकर गिर गई है। बचावकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इमारत में फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक इमारत के नजदीक बेसमेंट निर्माण कार्य की वजह से हादसा हुआ। मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

लाइव डिबेट शॉ में ‘मॉब लिंचिंग’ पर आयोजित टीवी प्रोग्राम में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी सुर्खियों में छाए हुए हैं। आरोप है कि हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज 18’ पर डिबेट के दौरान उन्होंने एंकर अमीश देवगन को ‘दलाल’ और ‘भड़वा’ कहकर पुकारा। एंकर के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘500 चैनल हमने खोल कर रख दिए और तुम जैसे (अमीश देवगन) जैसे पत्रकार, पत्रकार बन गए। इसलिए मुल्क इसे भोग रहा है।’ एंकर के एतराज पर गुस्साए कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘बात नहीं सुननी तो बुलाया मत करो। दलाल और भड़वे की तरह बात मत किया करो। तुम दलाल हो। तुम हिंदू-मुस्लिम चाहते हो। देश में आग लगाना चाहते हो।’

वहीं, पाकिस्तान में हुए आम चुनावों के बाद हो रही वोटों की गिनती के शुरुआती चरण में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 119 संसदीय सीटों पर आगे चल रही है। जबकि पीटीआई की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) 58 सीटों पर आगे है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 39 सीटों पर आगे चल रही है। इससे संकेत मिलते हैं कि यदि इस संसदीय चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो पीपीपी ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकती है। निर्दलीय उम्मीदवार 23 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अभी कुल 272 सीटों में से 268 सीटों के रुझान प्राप्त हुए हैं। बहुमत के लिए 137 सीटों की जरुरत है।(एजेंसी इनपुट सहित)

Live Blog

21:33 (IST)26 Jul 2018
बिहारः खटपट के बाद नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी-पार्टी के लिए मांगा यह पद

बिहार के अब डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है। गुरुवार को विपक्ष के तमाम नेता पूर्व​ डिप्टी सीएम तेजश्वी प्रसाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। तेजश्वी ने सीएम नीतीश कुमार से डिप्टी स्पीकर का रिक्त पद विपक्ष को देने की मांग की। उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा की परंपरा की दुहाई भी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक हमेशा यह पद विपक्ष के पास ही रहा है। लेकिन वर्तमान में एक साल बीतने के बाद भी ये पद अभी तक खाली ही पड़ा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

21:32 (IST)26 Jul 2018

deleting_message

21:32 (IST)26 Jul 2018
बिहारः खटपट के बीच नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी-पार्टी के लिए मांगा यह पद

बिहार के अब डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है। गुरुवार को विपक्ष के तमाम नेता पूर्व​ डिप्टी सीएम तेजश्वी प्रसाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। तेजश्वी ने सीएम नीतीश कुमार से डिप्टी स्पीकर का रिक्त पद विपक्ष को देने की मांग की। उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा की परंपरा की दुहाई भी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक हमेशा यह पद विपक्ष के पास ही रहा है। लेकिन वर्तमान में एक साल बीतने के बाद भी ये पद अभी तक खाली ही पड़ा है। यहां पढ़ें पूरी खबर।  

20:48 (IST)26 Jul 2018
छत्‍तीसगढ़: पुलिस की गाड़ी से गाय को लगी टक्‍कर, दो पुलिसवाले गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस के गश्ती वाहन ने एक गाय को कुचल दिया। ये वाकया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-46 में हुआ। जब दो आरोपी सिपाही पुलिस की गश्ती गाड़ी टाटा सूमो से गश्त पर निकले थे। घायल गाय को पास के पशु चिकित्सालय में ले जाया गया है, जहां अभी भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।  यहां पढ़ें पूरी खबर।

19:12 (IST)26 Jul 2018
लेडीज कोच में घुस कर की गंदी हरकत, फोटो खींचने लगी लड़की तो छीन लिया मोबाइल

मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस केस में पनवेल स्टेशन पर एक आदमी ले​डीज कोच में चढ़ गया। उसने 24 वर्षीय महिला को कथित तौर पर अपने निजी अंग भी दिखाए। जब महिला ने उसकी फोटो खींचने की कोशिश की तो उसने उसका फोन छीन लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

19:05 (IST)26 Jul 2018
इंकम टैक्स रिटर्न भरने की बढ़ी तारीख

आयकर दाताओं को बड़ी राहत मिली है। यदि अब तक आपने अपना आईटी रिटर्न नहीं भरा है तो घबराने की कोई बात नहीं है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज(सीबीडीटी) ने आईटी रिटर्न फाइल करने की डेट 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। पहले आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। - पढ़ें पूरी खबर

18:27 (IST)26 Jul 2018
बीजेपी सांसद ने कहा- राहुल गांधी से गले मिलेंगे तो बीवी दे देगी तलाक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि जरूरी नहीं कि हम किसी के विचारों के खिलाफ हों तो हम उनसे नफरत करें। इसके बाद राहुल गांधी ने हाल ही में यह भी कहा था कि भाजपा के लोग उन्हें देखकर रास्ता बदल लेते हैं। उन्हें डर लगता है कि कहीं मैं उन्हें गले ना लगा लूं। अब राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने जवाब दिया है। - पूरी खबर पढ़ें

18:09 (IST)26 Jul 2018
दिल्‍ली से कोलकाता तक पानी-पानी, देखिए कैसे तबाह हुई जिंदगानी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुवार को बादल झमाझम बरसे। कमोबेश यही हाल पूरे देश का रहा। इस बरसात से आम लोगों को गर्मी से निजात तो मिल गई है। लेकिन अचानक हुई इतनी बारिश भी लोगों के लिए कई जगह परेशानी का सबब बन गई। जगह—जगह पानी भर जाने के कारण सड़कें पानी में डूब गईं। पैदल चलने वालों के अलावा कार और मोटरसाइकिल सवार भी लंबे जाम लगने से परेशान रहे। दिल्ली के अलावा हरियाणा के जिलों और राजस्थान में भी भारी बारिश की सूचना मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

17:44 (IST)26 Jul 2018
शादी के इश्तहार में लगाई सुंदर लड़की की शर्त, हुआ विवाद

बेंगलुरु के एक मैट्रिमोनियल एजेंसी के विज्ञापन पर अब विवाद खड़ा हो गया है। इस विज्ञापन में कई ऐसी शर्तें हैं जिसपर लोगों ने एतराज जताया है। ‘young achievers’ नाम से निकाले गए इस एड कैंपेन में महिलाओं के लिए खास पैमाना रखा गया है। यह पैमाना है खूबसूरती का। लड़कियों के लिए शामिल किये गये इस पैमाने में आईएएस, आईआईएम और खूबसूरती को रखा गया है। - पढ़ें पूरी खबर

16:47 (IST)26 Jul 2018
बीजेपी एमएलए ने कहा- पांच बच्‍चे पैदा करे हर हिंदू, तब आगे भी मोदी कुर्सी पर बैठेगा

अपने विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा हर हिंदू को पांच बच्चे पैदा करना चाहिए तभी इस देश की गद्दी पर मोदी जी और उनके जैसे लोग प्रधानमंत्री बनेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

16:37 (IST)26 Jul 2018
हैदराबाद: फीस नहीं दी तो स्कूल में घुसने नहीं दिया, परेशान सातवीं के छात्र ने दे दी जान

हैदराबाद के मुशीराबाद इलाके में एक 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी है। वह सातवीं कक्षा का छात्र था। उसके घर वालों का आरोप है कि उसके स्कूल वालों ने उसे स्कूल में घुसने से रोक दिया था। कारण था कि उसके स्कूल की फीस जमा नहीं थी। बच्चा इस घटना से इस कदर तनाव में आ गया कि उसने घर में खुद को फंदे से लटका लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

16:17 (IST)26 Jul 2018
सोशल मीडिया में भी छाए इमरान खान...

पाकिस्‍तान में 11वें आम चुनाव के लिए वोट बुधवार को डाले गए थे। गुरुवार को मतगणना के दौरान इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ जैसे-जैसे निर्णायक बढ़त के करीब पहुंची वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने ट्विटर पर इमरान खान को बधाइयां दीं तो कइयों ने उनका मजाक भी उड़ाया। - पढ़ें पूरी खबर

15:32 (IST)26 Jul 2018
शोभा डे ने कुछ ऐसा कि मिलने लगी पाकिस्तान जाने की नसीहत...

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी। पार्टी अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो चुका है। इस बीच भारतीय लेखिका शोभा डे ने इमरान खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि भारत में लोग अब उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हैं। - पढ़ें पूरी खबर

15:08 (IST)26 Jul 2018
मॉब लिंचिंग पर बाबा की विचित्र वाणी, बोले- मांसाहार से खून में बढ़ा संक्रमण, इसलिए लोगों में गुस्सा

देश—विदेश में प्रसिद्ध धर्मगुरु जय गुरुदेव बाबा के उत्तराधिकारी उमाकांत महाराज ने विचित्र बयान दिया है। ये बयान मॉब लिंचिंग को लेकर है। बाबा ने जयपुर में अपने अनुयायियों को भाषण देते हुए समझाया कि मांसाहार से खून मेें संक्रमण बढ़ रहा है। पशु और पक्षियों का मांस खाने से मानव का खून बदल रहा है। खून बदलने से मानव का रक्त प्रदूषित हो गया है। यही कारण है कि समाज में मानवता दूषित हो गई है। अगर समाज में सदाचार को बढ़ावा देना है तो मांसाहार पर प्रतिबंध लगाना पड़ेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

15:05 (IST)26 Jul 2018
पश्‍िचम बंगाल नहीं, बांग्‍ला: विधानसभा ने लगाई नए नाम पर मुहर

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम 'बांग्ला' करने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में पारित इस प्रस्ताव को अब गृह मंत्रालय भेजा जाएगा। अगर गृह मंत्रालय से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो राज्य का नाम बदलकर बांग्ला हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

13:59 (IST)26 Jul 2018
मध्य प्रदेश: मंदिर से 50 किलो वजनी सोने का कलश चोरी, करोड़ों रुपये है कीमत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना में ​ऐतिहासिक मंदिर का कलश चोरी हो गया है। दावा है कि ये कलश शुद्ध सोने का बना था और करीब 50 किलो वजनी था। अनुमान के मुताबिक चोरी गए कलश की कीमत 14 से 15 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। ये मंदिर बुंदेला राजपूतों ने बनवाया था। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

13:19 (IST)26 Jul 2018
बीजेपी MLA के बयान पर संगीतकार विशाल ने ली चुटकी

अपने बयानों से अक्सर ही विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर अजीबोगरीब बयान देकर चर्चे में आ गए हैं। हिंदूओं को 5 बच्चे पैदा करने वाले उनके बयान पर संगीतकार विशाल ददलानी ने चुटकी ली है। - पढ़ें पूरी खबर

13:14 (IST)26 Jul 2018
यूपी: योगी सरकार कुंभ मेले की तैयारी में जुटी, बजट जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर योगी सरकार अभी से ही जुट गई है। इसका बजट करीब 4200 करोड़ रूपये का रखा गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से आधा खर्च वहन करने को कहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

13:09 (IST)26 Jul 2018
एमएलए ने कहा- बीफ खाने वाले देशों में भारत से ज्‍यादा है गाय का सम्‍मान

गोवा से कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे ने राज्य विधानसभा में बीफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत अपनी गायों के साथ उन देशों से भी बुरा बर्ताव करता है, जहां बीफ खाया जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

12:31 (IST)26 Jul 2018
भारत की पहली महिला सीरियल किलर: हैरान करने वाली दास्तान

देश की पहली महिला 'सीरियल किलर' की कहानी कहीं ज्यादा रोंगटे खड़े कर देने वाली है। 45 साल की इस डेडली वुमेन का नाम है केडी केम्पामा। पोटैशियम साइनाइड का इस्तेमाल कर बेंगलुरु में केम्पामा ने एक के बाद एक कई सारी हत्याएं की हैं। इस लेडी किलर को 'साइनाइड मल्लिका' का तमगा भी हासिल है। - पढ़ें पूरी खबर

12:15 (IST)26 Jul 2018
गुजरात: रिहायशी इलाकों में घुस आए चार मगरमच्छ, जानिए फिर क्या हुआ?

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते इंसानों के अलावा अब जलील जीव भी खासे परेशान हैं। गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश की वजह से चार मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में पहुंच गए। मगरमच्छों को देख पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी तुंरत वन विभान को दी गई। वन विभाग ने तुंरत मुस्तैदी दिखाते हुए मगरमच्छों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर।

12:05 (IST)26 Jul 2018
चीन : बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास बड़ा धमाका, कई लोग घायल

चीन की राजधानी बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के बाहर एक बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके बाद चारो तरफ धुंए का गुब्बार छा गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे इलाके की घेराबंदी की जांच शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

12:05 (IST)26 Jul 2018
'आतंक' को पाकिस्तान की ना: आतंकी हाफिज सईद की पार्टी के कैंडिडेट्स की पाकिस्तान चुनाव में बुरी हार

पाकिस्तान में चुनाव नतीजे आने के साथ ही नयी सरकार की तस्वीर साफ हो रही है। अब तक मिले रुझानों के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की पार्टी पाकिस्तान में सरकार बनाने जा रही है। इसके साथ ही इमरान खान पाकिस्तान के नये पीएम हो सकते हैं। इस चुनाव के नतीजों से आतंकी हाफिज सईद को जोर का झटका लगा है। नेता बनने की ख्वाहिश पाल रहे हाफिज सईद की पार्टी के सारे उम्मीदवार चुनाव हार रहे हैं। रूझानों में भी हाफिज की पार्टी का कोई कैंडिडेट रेस में नहीं दिख रहा है। पूरी खबर पढ़ें

11:27 (IST)26 Jul 2018
पवन सिंह के सवाल पर देखिए क्या बोलीं अक्षरा

अब अभिनेत्री अक्षरा सिंह के प्रशंसकों ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर उनसे कई सारे सवाल पूछे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अक्षरा सिंह ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया है। उन्होंने एक-एक कर अपने चाहने वालों के कई सारे सवालों के जवाब दिये हैं। जिस तरह से अक्षरा सिंह ने बेबाकी और निधड़क होकर अपने प्रशंसकों से बातचीत की है उससे ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में अब भोजपुरी स्क्रीन पर शायद ही पवन सिंह और उनकी जोड़ी फिर से नजर आए। - पढ़ें पूरी खबर

11:25 (IST)26 Jul 2018
मुजफ्फरपुर कांड की होगी सीबीआई जांच, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका आश्रय गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार आैर यौन शोषण मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने का ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

11:13 (IST)26 Jul 2018
Kargil Vijay Diwas 2018: शहीद जवानों के लिए विरेंद्र सहवाग ने लिखा भावुक संदेश, बोले- गर्व का एक आंसू तो बहाइए

भारत आज करगिल विजय की 19वीं वर्षगांठ मना रहा है। 19 साल पहले 1999 को भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से देश की जमीन पर कब्जा करने वाले पाकिस्तानियों घुसपैठियों को खदेड़ दिया था। इसके साथ ही भारत के जवानों ने सरहदों की निगहबानी की कसमें एक बार फिर से दुहराई थीं। देश की जमीन पर कब्जा कर चुके घुसपैठियों को खदेड़ने में सैकड़ों जवानों को कुर्बानी देनी पड़ी। इस मौके पर क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। पूरी खबर पढ़ें

11:04 (IST)26 Jul 2018
India vs England: इन 5 भारतीय क्रिकेटरों का होगा अंतिम इंग्लैंड दौरा! जानिए कौन हैं ये प्लेयर्स

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। यहां भारत को तीनों प्रारूपों में सीरीज खेलनी हैं। टी-20 और वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। टी-20 में भारत ने बाजी मारी जबकि वनडे में विश्व की नंबर वन टीम इंग्लैंड का दबदबा कायम रहा है। इस सीरीज में भारत को 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारत की मौजूदा वनडे टीम के ज्यादातर खिलाड़ी पूर्व में इंग्लिश दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए ये दौरा उनका आखिरी विदेशी इंग्लैंड दौरा साबित होने जा रहा है। ये खिलाड़ी चाहेंगे कि अपने आखिरी दौर पर विरोधी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करें। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10:58 (IST)26 Jul 2018
यूपी: आजम खान के खिलाफ चलेगा मुकदमा, योगी सरकार ने दी हरी झंडी

पूर्व मंत्री और उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। पिछले साल उन्होंने सीआरपीएफ जवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

10:32 (IST)26 Jul 2018
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, NH समेत कई मार्ग पर लंबा जाम

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। आसमान पर काले बादल छाये हुए हैं। बिजली कड़क रही है। दिन और रात का फर्क मिट गया है। इस मूसलाधार बारिश की वजह से  एक ओर जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जगह-जगह जलजमाव हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

09:38 (IST)26 Jul 2018
VIDEO: इमरान खान पर पूर्व पत्नी का तंज: पीएम बनने के लिए शादियां करनी पड़ती हैं, तलाकें भी देनी पड़ती हैं

रेहाम खान ने इमरान खान की शख्सियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि वो मुल्क की क्रिकेट टीम के कैप्टन रहे हैं और उन्हें टॉप लीडरशिप से दूसरा कोई रोल पसंद नहीं है। रेहाम ने कहा कि पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनना उनकी जिद है। रेहाम ने कहा, "वजीर-ए-आजम बनना उनकी जिद है, चूंकि वो कैप्टन रहे हैं टीम के तो वे कैप्टन के अलावा यानी कि किसी छोटे रोल में खुद को देख ही नहीं सकते हैं...।"  पढ़ें पूरी खबर

09:35 (IST)26 Jul 2018
India vs England: विराट कोहली और दिनेश कार्तिक का चला बल्ला, भारत ने पहले दिन बनाए 322 रन

विकेट कीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की 82 रनों की नाबाद पारी और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के सहारे भारत ने खराब शुरुआत से उबरने के बाद एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में अच्छी वापसी करते हुए पहले दिन छह विकेट खोकर 322 रन बनाए। भारत की ओर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (113 गेंदों पर 53 रन) और लोकेश राहुल (92 गेंदों पर 58 रन) ने भी अर्धशतक जमाएं। (क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर)

09:30 (IST)26 Jul 2018
नरेंद्र मोदी के राज में 3 वर्षों में हुए 2 हजार से ज्यादा हुईं सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं, मारे गए 294 लोग

नरेंद्र मोदी के तीन साल के शासन काल में 2 हजार से ज्याद सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई। इनमें करीब 294 लोग मारे गए। आंकड़े यह बताने का काफी हैं कि देश किस कदर सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

09:07 (IST)26 Jul 2018
शर्मनाक!: दिल्ली में भूख से तीन सगी नाबालिग बहनों की मौत, घर में बैठी मां को पता भी नहीं चला

देश की राजधानी दिल्ली में भूख से तीन सगी नाबालिग बहनों की मौत हो गई। घर में बैठी मां को इस बात का पता भी नहीं चला। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि उनके पेट में अनाज का एक दाना भी नहीं था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

09:03 (IST)26 Jul 2018
Pakistan Election Results 2018: राजनीति के मैदान में भी चला इमरान खान का 'बल्ला', स्पष्ट बहुमत की ओर PTI

पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के बाद हो रही वोटों की गिनती में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। रुझानों के मुताबिक पीटीआई धीरे-धीरे स्पष्ट बहुमत की ओर कदम बढ़ा रही है। पाकिस्तान के न्यूज चैनल जिओ टीवी के मुताबिक इस वक्त पीटीआई 121 संसदीय सीटों पर आगे चल रही है। पीटीआई का चुनाव चिन्ह बल्ला है। जबकि पीटीआई की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) 58 सीटों पर आगे है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टों की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 35 सीटों पर आगे चल रही है। पढ़ें पूरी खबर

09:00 (IST)26 Jul 2018
वीडियो: पैनलिस्ट ने एंकर को दी गाली, कहा- हमने 500 चैनल खोल दिए, तुम जैसे पत्रकार बन गए

वीडियो मशहूर लेखक हरीश बर्णवाल ने भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'कांग्रेसियों का घमंड सातवें आसमान पर है। जरा देखिए किस प्रकार कांग्रेस प्रवक्ता चैनल के शो में एंकर को भड़वा और दलाल कह रहा है। मैं अमीश देवगन की तारीफ करना चाहूंगा कि इसके बाद भी उन्होंने अपनी भाषा खराब नहीं होने दी। ऐसे कांग्रेसियों को जनता ही सबक सिखाएगी।' पूरे घटनाक्रम पर सोशल मीडिया में लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोगों ने कांग्रेस प्रक्ता की इस भाषा को इसका पतन बताया है जबकि कुछ लोगों ने कांग्रेस प्रवक्ता का समर्थन किया है। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर