18वीं लोकसभा का संसद सत्र सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो गया था, पहले दिन पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण के बाद मंगलवार देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-2025 के लिए वार्षिक वित्तीय बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार का 11वां पूर्णकालिक बजट होगा, जबकि तीसरे टर्म का पहला बजट होगा। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला वित्त मंत्री के तौर पर 6 बजट पेश कर चुकी हैं और आज पेश होने वाला बजट उनका सातवां बजट होगा।
CP उत्तर-पूर्व दिल्ली डॉ. जॉय एन. तिर्की ने बताया, "गोकुलपुरी फ्लाईओवर के पास एक 18 साल के लड़के को चाकू मारने की घटना सामने आई थी जिसके चलते उसकी मौत भी हो गई। आरोपी को पकड़ लिया गया है। दोनों एक दूसरे के परिचित नहीं थे। सड़क पार करते हुए दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी जिसके बाद आरोपी ने लड़के को चाकू मार दिया।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आर्थिक सर्वेक्षण से पता चलता है कि पीएम नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का दृष्टिकोण एक संभावना है। पिछले 10 वर्षों में मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों ने भारत को आर्थिक विकास के शिखर पर रखा है। सर्वेक्षण भारत के सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के पायदान पर पहुंचने का दस्तावेजीकरण करते हुए एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने के लिए इसके भविष्य के पथ को प्रमुखता से रेखांकित करता है।''
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''हम शुरू से ही किसानों, गरीबों, दलितों के लिए मांग करते रहे हैं। लेकिन यह सरकार मनमाने ढंग से काम करती है और अपने फायदे के लिए काम करती है। यह जनता के लिए कुछ नहीं कर सकती। इसलिए बजट आ गया है। वे वास्तव में क्या करने जा रहे हैं, वे क्या कल्याणकारी उपाय करने जा रहे हैं, हमें नहीं पता। हमें आशा है कि वे पिछड़े क्षेत्रों के लिए पैकेज प्रदान करेंगे। हर जगह बाढ़ आई है, वे बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए कितना देंगे। NEET और डिफेंस के मुद्दों पर भी हम देखेंगे।"
अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत रहे और भाजपा नेता तरणजीत सिंह संधू ने कहा, "मुझे लगता है कि फिलहाल स्थिति (डोनाल्ड) ट्रम्प के पक्ष में है। लेकिन अमेरिकी राजनीति बहुत दिलचस्प है क्योंकि चुनावी प्रणाली वास्तव में 6 राज्यों में मायने रखती है। इसलिए अब तक के सभी घटनाक्रमों के साथ आम धारणा यह है कि यह रिपब्लिकन के लाभ के लिए है। हालांकि यह डेमोक्रेट्स के लिए एक चुनौती है लेकिन यह एक अवसर भी हो सकता है क्योंकि जब भी आपके पास कोई नया व्यक्ति आता है, तो वह माहौल को उत्साहित कर सकता है। अच्छी बात यह है कि हम (भारत) दोनों (डेमोक्रेट और रिपब्लिकन) से निपट चुके हैं। इसलिए, अमेरिका और भारत के रिश्ते हमेशा मजबूत रहेंगे चाहे व्यापार के मुद्दे हों, कई अन्य क्षेत्रों के मुद्दे होंगे और मुझे यकीन है कि आज राजनीति और लोकतंत्र दोनों ही बहुत परिपक्व हैं और संबंध आगे बढ़ चुके हैं।"
एआईएडीएमके के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने कहा, "बजट से उम्मीदें बहुत अधिक हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने तमिलनाडु के साथ छोटे बच्चों की तरह व्यवहार किया है। हमारा मानना है कि तमिलनाडु को आर्थिक विकास के मापदंडों और जरूरतों पर ध्यान दिया जाना चाहिए है।"
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "सरकार ने अनुरोध खारिज नहीं किया है। लालू प्रसाद यादव को समझने की जरूरत है। जब वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रहे थे और किंगमेकर बन गए थे और एक कानून अस्तित्व में था। जो बिहार को विशेष दर्जा दे सकता है। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश क्यों नहीं की? पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज आवंटित किया।"
एमएलसी और जेडीएस नेता डॉ. सूरज रेवन्ना को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। सूरज रेवन्ना को एक व्यक्ति के कथित यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 377, 342, 506 और 34 के तहत आरोप लगाए गए थे।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट के कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिक का नाम प्रदर्शित करने के यूपी सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है। इसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलश यादव ने कहा कि जिस समय मुझे जानकारी मिली थी तभी मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट स्वयं इसे संज्ञान में ले और ऐसी कार्रवाई को रोके। जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, ये सांप्रदायिक राजनीति का दिया फड़फड़ा रहा है इसलिए ऐसे फैसले ले रहे हैं. सांप्रदायिक राजनीति खत्म होने जा रही है इसका दुख भाजपा को है।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद और NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के चुनाव को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई ह। उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले विक्रमजीत सिंह ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है और मांग की है कि अमृतपाल सिंह की सदस्यता रद्द की जाए।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज शाम 6 बजे सीपीपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के आवास पर होगी, जिसमें संसद सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और रणनीति पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि बजट सत्र में कांग्रेस के तेवर पहले से ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: मुजफ्फरनगर में कावड़ियों की ओर से की गई मारपीट और तोड़फोड़ का मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसने दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कावड़ियों ने छपार थाना क्षेत्र में देर रात उत्पात मचाया था।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: बजट से पहले पेश इकॉनमिक सर्वेक्षण में वित्तमंत्री ने बताया कि कई चुनौतियों के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 2023 में बनी गति को वित्त वर्ष 2024 में भी जारी रखा है। वित्त वर्ष 24 में भारत की वास्तविक जीडीपी में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 24 की चार तिमाहियों में से तीन में 8 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई। व्यापक आर्थिक स्थिरता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने से यह सुनिश्चित हुआ कि बाहरी चुनौतियों का भारत की अर्थव्यवस्था पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस की शाखाओं में जाने पर 58 वर्ष से जारी प्रतिबंध को हटाने का केंद्र का निर्णय देशहित से परे, राजनीति से प्रेरित संघ तुष्टीकरण का निर्णय, ताकि सरकारी नीतियों व इनके अहंकारी रवैयों आदि को लेकर लोकसभा चुनाव के बाद दोनों के बीच तीव्र हुई तल्खी दूर हो। यह निर्णय अनुचित है और तुरंत वापस हो।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है। वह देश की इकोनॉमी को लेकर विस्तृत जानकारी पेश कर रही हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: नीट पेपरलीक विवाद पर राहुल गांधी के बयान को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन पर हमलावर रुख अपनाया और कहा कि राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उनसे मुझे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। मुझे जनता ने चुनकर भेजा है। रिमोट से सरकार चलाने वाले बयान दे रहे हैं। परीक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं होने चाहिए। सिस्टम सुधारने के लिए सुझाव दें।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: नीट पेपर लीक मामले पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पेपर लीक एक गंभीर मुद्दा है। परीक्षा व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी हुई है। शिक्षा मंत्री समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं। पैसा हो तो आप कोई भी सीट ले सकते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा के पटल पर जारी नीट पेपर लीक विवाद के सवालों का जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह पर गड़बड़ी हुई है लेकिन पेपरलीक को लेकर साफ सबूत नहीं मिले हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश के सभी सांसदों से अनुरोध करना चाहूंगा कि जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना संघर्ष करना था, हमने किया है, लेकिन अब वो दौर पूरा हो चुका है, जनता ने अपना फैसला दे दिया है। मैं सभी दलों से कहना चाहूंगा कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के लिए खुद को समर्पित करें और अगले 4.5 साल के लिए संसद के इस गरिमामय मंच का उपयोग करें। जनवरी 2029 के चुनावी वर्ष में आप कोई भी खेल खेल लें, लेकिन तब तक हमें किसानों, युवाओं और देश के सशक्तिकरण के लिए भाग लेना चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर से देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा,' सरकार की गारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य है।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले संसद के बाहर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: संसद के बजट सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कल हमारी सर्वदलीय बैठक हुई थी और उसमें विपक्ष के सारे मुद्दे हमने नोट किए हैं। सरकार चर्चा के लिए तैयार है. जैसा कि राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि सदन चले यह सबकी जिम्मेदारी है. हमने जो विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लिया है, उसमें सभी मिलकर काम करेंगे तो अच्छा रहेगा।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: केरल से सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद वी शिवदासन ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें ‘सिख फॉर जस्टिस’ से धमकी भरा कॉल आने का दावा किया गया है।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को द्रास जाएंगे। वह कारगिल वॉर मेमोरियल पर जाएंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: आज सुप्रीम कोर्ट एक बार फरि विवादों में घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 को लेकर दायर की गई तमाम याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। यह सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेपी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच करेगी। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि एनटीए ने शनिवार को नीट के सेंटर वाइज व सिटी वाइज परिणाम जारी किए थे।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा, जिसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है। इस बजट सत्र की 22 दिनों की अवधि के दौरान 16 बैठकें होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (22 जुलाई) को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में सुबह लगभग 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: नूंह में आज ब्रज मंडल यात्रा निकाली जाएगी। पिछले साल यहां यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया है। गृह विभाग ने 21 जुलाई शाम 6 बजे से 22 जुलाई शाम 6 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है। इस दौरान बल्क मैसेज सेवाओं पर भी रोक रहेगी।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में यूपी सरकार द्वारा नेमप्लेट वाले आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर सकता है। UP सरकार का कहना है कि उसका यह फैसला सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी पवित्रता बनाए रखने के लिए किया गया है। दूसरी ओर इस मुद्दे पर बीजेपी के केंद्र में साथी दलों JDU से लेकर RLD और LJP ने नाराजगी जताई है। हालांकि, इन नाराजगियों के बीच ही यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का यह आदेश उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने भी कॉपी करते हुए अपने यहां भी जारी कर दिया।