खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम होने वाला है। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म होने वाला है, क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने गढ़वा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेएमएम-कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को निशाने पर लिया। वहीं इसके बाद पीएम मोदी चाईबासा में भी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच सियासी तौर पर आक्रामकता बढ़ने लगी है, जिस पर आज भी सभी की नजर रहने वाली है।
गढ़वा की रैली में क्या बोले PM मोदी
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासत के बीच पीएम मोदी ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है।
वहीं, 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी वैश्विक पारा काफी चढ़ा हुआ है। एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी की तरफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति और भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस हैं। दोनों का राजनीतिक भविष्य अमेरिकी वोटर्स तय करेंगे। देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि चुनाव की तारीख बदल गई है। कुछ ऐसा हो रहा है जिसकी वजह से यह बदलाव हुआ है। अब यह 20 नवंबर को होगा। मुझे लगता है कि ये तारीखें इसलिए बदली गई हैं क्योंकि सपा यूपी और महाराष्ट्र की उन सीटों पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जहां वह चुनाव लड़ रही है।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि वह सुनिश्चित करे कि डीजीपी रश्मि शुक्ला को किसी अन्य पद पर नियुक्त न किया जाए, जिससे कानूनी ढांचे का पालन हो और संस्था में जनता का विश्वास मजबूत हो। बता दें कि कांग्रेस और अन्य दलों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया था।
अल्मोड़ा बस दुर्घटना लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश कि UP उपचुनाव से पहले लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें '2024 के जननायक, 2027 के महानायक' लिखा हुआ है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने के मामले में नोटिस भेज कर तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि कि प्रतिबंध के बावजूद आखिर दिल्ली में पटाखे कैसे जले? जस्टिस ओका ने कहा है कि दूसरे राज्यों से पटाखे ला रहे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत एनसीपी नेता शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि दिग्गजों के बीच चुनावी रणनीति को लेकर बातचीत हो सकती है।
वक्फ(संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति (JPC) में शामिल विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अपनी बातें उठाने के लिए समय मांगा है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य का दर्जा बहाल करने और लोगों के सशक्तीकरण के लिए उमर अब्दुल्ला सरकार के प्रस्ताव को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में 24 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव हो गया है। जेकेएनसी विधायक अब्दुल रहीम राठेर विधानसभा के स्पीकर बन गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में 12 नागरिक घायल हुए थे।
अल्मोड़ा में एक बस के खाई में गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 लोग सवार थे। SDRF की टीमें लोगों को बचान में जुट गई है।
अल्मोड़ा के मार्चुल में एक बस खाई में जा गिरी, जिसमें में कई लोग सवार थे। उन्हें रेस्क्यू करने के लिए SDRF की टीम जुटी हुई है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार आज भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही है। दिल्ली में आज का AQI 373 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। कल के मुकाबले आज दिल्ली की हवा और खराब हो गई है। कल का AQI 361 था लेकिन आज बढ़कर 373 हो गया है। दिल्ली के तमाम इलाकों में AQI 400 के ऊपर है, जबकि सबसे ज्यादा आनंद विहार में 432 तक पहुंच चुका है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा तय की गई डेट के मुताबिक आज 4 नवंबर सुबह करीब साढ़े 10 बजे जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अब्दुल रहीम राठेर का जीतना तय माना जा रहा है।
गाजियाबाद में एक कोर्ट के अंदर जज और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर टकराव अब बढ़ता जा रहा है। वकीलों ने इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है और आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों ने काम ठप कर हड़ताल का ऐलान किया है।
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज से चुनाव प्रचार तेज होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर होंगे। यहां वे गढ़वा और चाईबासा में चुनावी रैली करेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास हमला हुआ है।
केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल लाने की योजना बना रही है। इस बीच टीडीपी के उपाध्यक्ष नवाब जान उर्फ अमीर बाबू ने कहा कि हमें इस बिल को नाकामयाब करने के लिए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि भारत की बदकिस्मती है कि पिछले 10-12 साल में यहां वह हुआ जो नहीं होना चाहिए था।
कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मोदी जी की सरकार सिर्फ अपने बड़े बिजनेसमैन दोस्तों के लिए काम करती है। उनका मकसद आपको बेहतर जिंदगी देना नहीं है, नई नौकरियां ढूंढना नहीं है, बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा पहल और कार्यक्रम प्रदान करना नहीं है, यह केवल किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना है। वे साधन क्या हैं जो आपको विभाजित कर रहे हैं, क्रोध फैला रहे हैं, आपके बीच नफरत फैला रहे हैं।"
जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है, बीजेपी सरकार ने कहा था कि नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, फिर उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन, जमीनी हकीकत यह है कि वहां आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं। केंद्र सरकार आतंकियों की घेराबंदी करने में पूरी तरह से विफल रही है। जानबूझकर जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और सुरक्षा बलों पर भी हमले किए जा रहे हैं।''
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को संकल्प पत्र जारी किया।
माहिम विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार सदा सरवनकर ने कहा, "मैं महायुति का उम्मीदवार हूं। सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस और अजित पवार, तीनों नेताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मैंने (नामांकन) फॉर्म भर दिया है और प्रचार शुरू कर दिया है। मुझे अपने मतदाताओं पर पूरा भरोसा है, जिनके लिए मैं पिछले 15 वर्षों से काम कर रहा हूं। वे मुझे प्यार करते हैं, वे मुझे जिताएंगे। महायुति का उम्मीदवार चुना जाना चाहिए और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"
अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक ने कहा, ''लोकसभा में मुद्दे अलग थे। लेकिन सांसद ने पिछले 6 महीने में किस तरह का काम किया? इन सभी बातों की चर्चा आज लोगों के बीच हो रही है। विधानसभा चुनाव में लोगों का मानना है कि अगर हम एक विधायक को चुन रहे हैं तो वह हमारे लिए कितना काम करेगा या वह हमारे लिए कितना सुलभ है, इन सभी बातों पर चर्चा हो रही है। हम एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम दादा (अजित पवार) के साथ हैं, जनता हमारे साथ है, हम अपने काम के आधार पर लोगों से वोट मांगते हैं और हमें विश्वास है कि लोग हमें चुनेंगे। बीजेपी ने हमेशा नवाब मलिक का विरोध किया है, हमें जनता पर भरोसा है जीतेंगे।"
नेता विपक्ष राहुल गांधी आज वायानाड दौरे पर हैं। इस दौरान वह अपनी बहन और वायनाड लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। प्रियंका गांधी वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र जारी होने से पहले भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, "यह एक ऐसा 'संकल्प पत्र' होगा जो झारखंड को आगे ले जाने का खाका होगा। वे (इंडिया गठबंधन) मतदान खत्म होने के बाद 21 नवंबर तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे सकते हैं। यह उनकी गंभीरता और तैयारी को दर्शाता है। INDI गठबंधन ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।''
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड पहुंचे हैं और रविवार को संकल्प पत्र जारी करेंगे।