आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर सरकार पर सदन में विपक्ष की आवाज ना सुनने का आरोप लगाया है। इस बीच मुंबई पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है क्योंकि वे भारतीय नागरिक होने का सबूत नहीं दे पाए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर महादेव बेटिंग एप को लेकर रेड हुई थी। अब इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान आया है। उन्होंने कहा, “महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में सीबीआई द्वारा यह जांच की जा रही है। सभी जानते हैं कि हमारे छत्तीसगढ़ के युवा किस तरह से सट्टे की लत में फंसे हुए थे, जिसके कारण उनका जीवन बर्बाद हो रहा था। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कांग्रेस या भाजपा से किसी के करीबी होने का सवाल नहीं है। जिन लोगों का भी नाम इस मामले से जुड़ा है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय ने राज्य सरकारों को तूर, मसूर और उड़द दाल खरीदने की अनुमति दे दी है। तूर दाल की खरीद का काम जारी है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीद जारी है। मैं राज्यों से एमएसपी पर खरीद की इस योजना को ठीक से लागू करने की अपील करता हूं। पीएम आशा योजना के तहत चना, सरसों और मसूर की खरीद भी की जाएगी। हमने सरसों की खरीद के लिए विभिन्न राज्यों (राजस्थान, एमपी, गुजरात) को मंजूरी दे दी है। किसानों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, हमने नैफेड और एनसीसीएफ पोर्टल का उपयोग सुनिश्चित किया है। राज्य सरकारें इन खरीद में प्रभावी सहयोग सुनिश्चित करें।” देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज देशव्यापी ‘आंदोलन’ पर कहा, “वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त कराना और इसका इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के हित में करना बहुत जरूरी है, लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के हित में करने की बजाय भू-माफियाओं की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। यह दुखद है, दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें गरीब मुसलमानों की चिंता करनी चाहिए।”
पटना में वक्फ बिल पर AIMPLB विरोध प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश में की गईं विवादास्पद टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए शुरू की गई कार्यवाही में केंद्र, उत्तर प्रदेश और अन्य को नोटिस जारी किया। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि टिप्पणियां पूरी तरह असंवेदनशील और अमानवीय दृष्टिकोण वाली हैं। उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की उस टिप्पणी पर रोक लगाई जिसमें कहा गया था कि महज प्राइवेट पार्ट पकड़ना, पायजामे का नाड़ा खींचना बलात्कार के अपराध के दायरे में नहीं आता।
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेट्रो के खंभों और सड़कों से पोस्टर हटवा रही हैं। उन्होंने कहा, “सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी अन्य व्यक्ति तक को नहीं है। मेरा सबसे अनुरोध है कि दिल्ली को गंदा न करें। मेट्रो के खंभे हमारी दिल्ली की खूबसूरती हैं। यहां होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जाने चाहिए…”
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात पर एआईएडीएमके महासचिव पलानीस्वामी ने कहा, “गठबंधन से संबंधित कोई बात नहीं है। हम लोगों के मुद्दों को लेकर यहां आए हैं। मीडिया खबरें फैला रहा है। चुनाव में अभी एक साल बाकी है।”
दिशा सालियान मौत मामले पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का कहना है, “बदनाम करने की यह राजनीतिक साजिश पिछले 5 सालों से चल रही है। अगर मामला कोर्ट में है तो वहीं रहने दें। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।”
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, “बार-बार हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाना, सुप्रीम कोर्ट का अपमान करना, राज्य के बड़े नेताओं का अपमान करना, अगर वह इसे कॉमेडी कहते हैं, तो महाराष्ट्र में इस तरह की कॉमेडी नहीं हो सकती… आप कानून से ऊपर नहीं हैं, कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…”
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 17 मार्च, 2025 के आदेश की जांच करने का फैसला किया है, जिसमें कहा गया था कि लड़की के प्राइवेट पार्ट्स को पकड़ना और उसे पुलिया के नीचे घसीटते हुए उसके पायजामे की डोरी तोड़ना बलात्कार या बलात्कार के प्रयास के आरोप लगाने के लिए पर्याप्त नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता शोभा गुप्ता के पत्र के आधार पर शीर्ष अदालत ने मंगलवार को इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया।
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘नमूना’ कहे जाने पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी पर हमला किया है। इस पर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है।”
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “इससे पहले उन्होंने (भाजपा ने) ED को भेजा था। आज CBI को भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई आवास पर भेजा गया है। उनका(भूपेश बघेल) आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में खलल डालने के लिए भाजपा ने आज उनके आवास पर CBI भेजी है।”
दरभंगा में कल एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, “बिहार में अब बड़ी सड़कें क्यों बनाई जा रही हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि बिहार में जल संसाधन हैं। भविष्य में पानी पेट्रोल से भी महंगा हो जाएगा। सभी उद्योगपतियों की नजर बिहार के जल संसाधनों पर है। ये सड़कें बिहार के संसाधनों को लूटने और छीनने के लिए बनाई जा रही हैं।”
तमिलनाडु: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशव्यापी ‘आंदोलन’ की घोषणा की | भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा, “कांग्रेस सरकार का दमनकारी और प्रतिगामी 1995 वक्फ अधिनियम मुस्लिम समुदाय के वंचित वर्गों को बहुत अधिक पीड़ित करता है और उनके साथ खतरनाक रूप से भेदभाव करता है। यह वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समुदाय के वंचित वर्गों जैसे बच्चों, गरीबों, विधवाओं और महिलाओं को सशक्त करेगा… 2013 में, सांप्रदायिक कांग्रेस ने राजनीतिक तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के अपने खतरनाक एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए वक्फ अधिनियम में संशोधन किया, जिससे निहित स्वार्थी तत्वों को मनमानी, अधिकार और नियंत्रण की असीमित शक्तियाँ मिल गईं, जिन्होंने समुदाय के गरीब वर्गों के लिए बनाई गई संपत्तियों का शोषण, कब्ज़ा और हेरफेर किया…”
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों ने लगातार तीसरे दिन हीरानगर के सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों ने रविवार रात सानियाल हीरानगर के सामान्य इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।