UP Bihar Lok Sabha Chunav Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीट पर मंगलवार को औसत 57.21 प्रतिशत मतदान हुआ। बात पड़ोसी राज्य बिहार की करें तो यहां, पांच लोकसभा क्षेत्रों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 98.6 लाख मतदाताओं में से लगभग 56.01 प्रतिशत ने मंगलवार शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी के आगरा में 53.99 प्रतिशत, एटा में 58.69, आंवला में 57.08, फतेहपुर सीकरी में 57.09, फिरोजाबाद में 57.51, बदायूं में 53.83, बरेली में 57.88, मैनपुरी में 58.59, संभल में 62.81 और हाथरस में 55.36 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बिहार में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 53.29, 58.91, 58.57, 54.92 और 54.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

Live Updates
17:59 (IST) 7 May 2024
Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: बिहार में शाम 5:00 बजे तक 56.01% वोटिंग

बिहार के अररिया में 58.57%, झंझारपुर में 53.29%, खगड़िया में 54.35%, मधेपुरा में 54.92% और सुपौल में 58.91% वोट डाले जा चुके हैं

17:53 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी में शाम 5:00 बजे तक 55.3% वोटिंग

उत्तर प्रदेश के आगरा में शाम 5:00 बजे तक 51.53%, आंवला में 54.73%, बदायूं में 52.77%, बरेली में 54.1%, एटा में 57.07%, फतेहपुर सीकरी में 54.93%, फिरोजाबाद में 56.27%, हाथरस में 53.54%, मैनपुरी में 55.88%, और संभल में 61.07% मतदान हो चुका है।

17:36 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav LIVE: अखिलेश ने बीजेपी पर किया प्रहार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा अंदर सत्ता को लेकर खींचतान चलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यही वजह है कि उसके नेता ‘आत्म तुष्टीकरण’ के लिये बयान दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा के लोगों पर मैनपुरी में ‘बूथ’ लूटने की तैयारी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, ”भाजपा के अंदर खींचतान चल रही है कि सत्ता किसके हाथ में हो। यह बात किसके समझ में नहीं आ रही है?… वे जो बयान देते हैं, ये बयान वे किसी और के लिए नहीं दे रहे हैं, आत्म तुष्टीकरण के लिए दे रहे हैं। ये लोग चतुराई से बातें करते हैं।”

17:10 (IST) 7 May 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो मैसेज

कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील की। 

16:58 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav LIVE: कार्यकर्ताओं से सपा प्रमुख ने सतर्क रहने के लिए कहा

अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर कहा-

सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहे। सब मिलकर डटे रहें। किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे।

16:39 (IST) 7 May 2024
Lok Sabha Elections Date: यूपी में किस जिले में कब डाले जाएंगे वोट?

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों–झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 98.6 लाख मतदाताओं में से लगभग 46.69 प्रतिशत ने मंगलवार दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में क्रमशः 42.94, 48.36, 48.98, 46.59 और 46.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। 

15:59 (IST) 7 May 2024
UP Chunav LIVE: मुस्लिम बहुल्य संभल में सबसे ज्यादा वोटिंग

यूपी के यूपी के आगरा में दोपहर 3:00 बजे तक 43.67% वोटिंग हो चुकी है। आंवला में वोटिंग 46.75%, बदायूं में 45.44%, बरेली में 45.96%, एटा में 48.93%, फतेहपुर सीकरी में 46.18% ,फिरोजाबाद में 47.80%, हाथरस में 44.63%, मैनपुरी में 46.80% और संबल में 52.24% वोटिंग हो चुकी है।

15:55 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी में 46.78% वोटिंग

यूपी के संभल में सबसे ज्यादा 52% वोटिंग हो चुकी है।

15:54 (IST) 7 May 2024
Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: बिहार में तीन बजे तक 46.69% वोट डाले जा चुके हैं

बिहार में तीन बजे तक 46.69% वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के अररिया में सबसे ज्यादा 48.98% वोट डाले जा चुके हैं।

15:43 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav LIVE: आंवला में कई जगह जनता के किया चुनाव का बहिष्कार, मंत्री समझाने पहुंचे

आंवला लोकसभा में ग्राम पंचायत मंशारामपुर रामपुरा,नैनपुर से जनता द्वारा चुनाव बहिष्कार करने का मामला सामने आया है। यह जानकारी मिलने के बाद इन गांवों में इलाके के विधायक और मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे। उनके द्वारा ग्रामीणों को समझाने और विकास कराने के आश्वासन के बाद लोग वोट डालने के लिए राजी हुए।

15:20 (IST) 7 May 2024
Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: दो सौ पर सिमटेगी बीजेपी- लालू

बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, “मैंने ‘मंडल आयोग’ लागू किया। आरक्षण सामाजिक-आधारित है, न कि धर्म-आधारित। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग का गठन किया… हमें तीसरे चरण के बाद हमारे पक्ष में रिपोर्ट मिल रही हैं। वे कह 400 से अधिक सीटों की बात मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए कर रहे हैं, वे 200 भी पार नहीं कर पाएंगे…”

15:16 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav LIVE: फर्जी आधार के साथ चार हिरासत में

एक प्राइवेट न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, कासगंज से बूथ पर पहुंचे 4 लोग हिरासत में लिए गए हैं। ये लोग फर्जी आधार कार्ड के साथ बूथ पर पहुंचे थे। यह मामला सहावर के इस्लामिया इंटर कॉलेज का है। आधार कार्ड स्कैन न होने पर इन्हें बूथ से हिरासत में लिया गया।

15:14 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav LIVE: सपा प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह ने दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह ने दिया इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चापलूसों से घिरे हैं। समाजवादी पार्टी में मेहनती लोगों की कद्र नहीं होती।

15:09 (IST) 7 May 2024
UP Chunav LIVE: अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत, जब चाहेंगे वापस कर दूंगा – के एल शर्मा

अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत है और मेरे पास धरोहर के रूप में है, जब भी परिवार का आदेश होगा, वापस कर दूंगा। के एल शर्मा ने कहा,”गांधी परिवार ने कभी अमेठी को राजनीति के लिहाज से नहीं देखा। अमेठी को अपना घर परिवार समझा और इस परिवार से मैं 1983 से एक सेवक के रूप में जुड़ा हुआ हूं । 22 साल की उम्र से मैं अमेठी में हूं।” 

14:45 (IST) 7 May 2024
Bihar Lok Sabha Chunav Polling LIVE: चिराग पासवान ने खगड़िया में किया मतदान

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के नेता चिराग पासवान ने कहा वोट डालने के बाद कहा, “मजबूत लोकतंत्र और सशक्त भारत के निर्माण के लिए जरूरी है अपने मत का प्रयोग करना। आज मैंने भी अपने पैतृक गांव खगड़िया में मताधिकार का प्रयोग किया। आप भी अपने घरों से निकले और मतदान करें। आपकी सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएगी।”

13:29 (IST) 7 May 2024
Bihar Lok Sabha Chunav Polling LIVE: बिहार में आदिवासी लड़कियों को बनाया जा रहा मुसलमान: निशिकांत दुबे

झारखंड के देवघर में बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं कल से लगातार कह रहा हूं पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, जामताड़ा में मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये सब यहां के मुसलमान नहीं हैं। ये घुसपैठिए हैं। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि आदिवासियों की जनसंख्या घटकर 26% से 24% हो गई है। धर्मांतरण हो रहा है मुस्लिम आदिवासी लड़कियों के साथ शादी कर रहे हैं उनके बच्चे मुसलमान हो रहे हैं। इसकी जांच NIA से होनी चाहिए।”

13:18 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ है सनातन संस्कृति का विरोध

सीतापुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भगवान राम और भगवान कृष्ण के अस्तित्व को चुनौती देना, भारत की सनातन संस्कृति का दुरुपयोग करना एक फैशन बन गया है। और इसके बारे में, मैं केवल इतना ही कहूंगा कि ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’…।”

11:28 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को हटाने के लिए की अपील

समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने सैफई इटावा में कहा, “हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा। कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं। मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था… मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा…।”

11:16 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: बीजेपी में बहुत बड़ी कमी और बहुत बड़ी खामी है.

समाजवादी पार्टी की सांसद और मैनपुरी से प्रत्याशी डिंपल यादव ने मंगलवार को कहा, ”हर वर्ग के लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और जिस तरह से बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपये की कीमत लगातार गिर रही है, मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी में बहुत बड़ी कमी और बहुत बड़ी खामी है…मुझे लगता है कि यह राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है, संविधान की रक्षा की लड़ाई है, लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।”

11:03 (IST) 7 May 2024
Bihar Lok Sabha Chunav Polling LIVE: अमित शाह के बयान पर तेजस्वी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, ”लालू जी और यूपीए सरकार आरटीआई, खाद्य सुरक्षा बिल, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा लाए…लालू जी ने गरीब रथ जैसी ट्रेनें शुरू कीं.” .अगर बीजेपी की नजर में ये ‘जंगल राज’ है तब पीएम मोदी का राज ‘राक्षस राज’ है…।”

10:50 (IST) 7 May 2024
Bihar Lok Sabha Chunav Polling LIVE: लालू प्रसाद यादव बोले- मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए

बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव कहते हैं, ”वोट हमारी तरफ हैं… वे कह रहे हैं कि ‘जंगल राज’ होगा क्योंकि वे डरे हुए हैं, वे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं… वे संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं… ‘अरे तो आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को, पूरा’…”

10:45 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: अखिलेश यादव और डिंपल ने डाला वोट

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश के सैफई में वोट डाला।

10:41 (IST) 7 May 2024
Bihar Lok Sabha Chunav Polling LIVE: सुपौल में पीठासीन अधिकारी को पड़ा दिल का दौरा

सुपौल में एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उसकी पहचान शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। अफसरों ने बताया, “उनका निधन जहां वह तैनात थे, वहीं पर सुबह-सुबह हुआ। उन्हें फौरन पीएचसी ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। उनके रिश्तेदारों को सूचित किया गया और वे भी आ गए हैं।”

10:01 (IST) 7 May 2024
09:58 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.94 फीसदी वोटिंग

09:45 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: कानून के शासन के लिए डालें वोट: जयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने कहा, “आज लोकतंत्र का त्योहार है। सभी को बाहर जाना चाहिए और मैनपुरी में विकास और कानून के शासन के लिए मतदान करना चाहिए…।”

09:36 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने लिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने शीतला माता मंदिर में पूजा की। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी के जयवीर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

09:22 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा में किया मतदान

केंद्रीय मंत्री और आगरा से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने तीसरे चरण के दौरान मतदान किया। इस सीट से उनका मुकाबला सपा के उम्मीदवार सुरेश चंद कर्दम से है।

08:14 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: राहुल गांधी राय बरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रायबरेली और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को कन्नौज सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। मौर्य ने बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्र के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जिस तरह कन्नौज से चुनाव हारी थीं ठीक उसी तरह इस बार कन्नौज से सपा प्रमुख चुनाव हारने जा रहे हैं। मौर्य ने दावा किया कि चार जून को भाजपा 400 सीट पार करने जा रही है।

08:11 (IST) 7 May 2024
UP Lok Sabha Chunav Polling LIVE: रामगोपाल यादव की अपील- बीजेपी को हटाने के लिए करें वोट

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, “मैं अपने पूरे परिवार के साथ सैफई प्राइमरी स्कूल में वोट डालूंगा…मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे संविधान को बचाने, आरक्षण की रक्षा करने, रोजगार के लिए और गरीबी दूर करने के लिए बीजेपी को हटाएं।”