UP Bihar Lok Sabha Chunav Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीट पर मंगलवार को औसत 57.21 प्रतिशत मतदान हुआ। बात पड़ोसी राज्य बिहार की करें तो यहां, पांच लोकसभा क्षेत्रों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 98.6 लाख मतदाताओं में से लगभग 56.01 प्रतिशत ने मंगलवार शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी के आगरा में 53.99 प्रतिशत, एटा में 58.69, आंवला में 57.08, फतेहपुर सीकरी में 57.09, फिरोजाबाद में 57.51, बदायूं में 53.83, बरेली में 57.88, मैनपुरी में 58.59, संभल में 62.81 और हाथरस में 55.36 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बिहार में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 53.29, 58.91, 58.57, 54.92 और 54.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
बिहार के अररिया में 58.57%, झंझारपुर में 53.29%, खगड़िया में 54.35%, मधेपुरा में 54.92% और सुपौल में 58.91% वोट डाले जा चुके हैं
उत्तर प्रदेश के आगरा में शाम 5:00 बजे तक 51.53%, आंवला में 54.73%, बदायूं में 52.77%, बरेली में 54.1%, एटा में 57.07%, फतेहपुर सीकरी में 54.93%, फिरोजाबाद में 56.27%, हाथरस में 53.54%, मैनपुरी में 55.88%, और संभल में 61.07% मतदान हो चुका है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा अंदर सत्ता को लेकर खींचतान चलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यही वजह है कि उसके नेता ‘आत्म तुष्टीकरण’ के लिये बयान दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा के लोगों पर मैनपुरी में ‘बूथ’ लूटने की तैयारी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, ”भाजपा के अंदर खींचतान चल रही है कि सत्ता किसके हाथ में हो। यह बात किसके समझ में नहीं आ रही है?… वे जो बयान देते हैं, ये बयान वे किसी और के लिए नहीं दे रहे हैं, आत्म तुष्टीकरण के लिए दे रहे हैं। ये लोग चतुराई से बातें करते हैं।”
कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील की।
My dear brothers and sisters,
— Congress (@INCIndia) May 7, 2024
Youth unemployment, crimes against women, and discrimination against Dalits, Adivasis, and minorities have reached unprecedented levels. These challenges stem from the ‘niyat’ and ‘niti’ of PM Modi and the BJP which aim for power rejecting… pic.twitter.com/4npHwd8DNW
अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर कहा-
सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहे। सब मिलकर डटे रहें। किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे।
बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों–झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में 98.6 लाख मतदाताओं में से लगभग 46.69 प्रतिशत ने मंगलवार दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में क्रमशः 42.94, 48.36, 48.98, 46.59 और 46.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।
यूपी के यूपी के आगरा में दोपहर 3:00 बजे तक 43.67% वोटिंग हो चुकी है। आंवला में वोटिंग 46.75%, बदायूं में 45.44%, बरेली में 45.96%, एटा में 48.93%, फतेहपुर सीकरी में 46.18% ,फिरोजाबाद में 47.80%, हाथरस में 44.63%, मैनपुरी में 46.80% और संबल में 52.24% वोटिंग हो चुकी है।
यूपी के संभल में सबसे ज्यादा 52% वोटिंग हो चुकी है।
बिहार में तीन बजे तक 46.69% वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के अररिया में सबसे ज्यादा 48.98% वोट डाले जा चुके हैं।
आंवला लोकसभा में ग्राम पंचायत मंशारामपुर रामपुरा,नैनपुर से जनता द्वारा चुनाव बहिष्कार करने का मामला सामने आया है। यह जानकारी मिलने के बाद इन गांवों में इलाके के विधायक और मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे। उनके द्वारा ग्रामीणों को समझाने और विकास कराने के आश्वासन के बाद लोग वोट डालने के लिए राजी हुए।
बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, “मैंने ‘मंडल आयोग’ लागू किया। आरक्षण सामाजिक-आधारित है, न कि धर्म-आधारित। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग का गठन किया… हमें तीसरे चरण के बाद हमारे पक्ष में रिपोर्ट मिल रही हैं। वे कह 400 से अधिक सीटों की बात मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए कर रहे हैं, वे 200 भी पार नहीं कर पाएंगे…”
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD leader Lalu Prasad Yadav says, "I implemented the 'Mandal Commission'. Reservation is social-based and not religion-based. Atal Bihari Vajpayee constituted the Constitution Review Commission… We are getting reports in our favour after the… pic.twitter.com/RCvh8kAOjN
— ANI (@ANI) May 7, 2024
एक प्राइवेट न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, कासगंज से बूथ पर पहुंचे 4 लोग हिरासत में लिए गए हैं। ये लोग फर्जी आधार कार्ड के साथ बूथ पर पहुंचे थे। यह मामला सहावर के इस्लामिया इंटर कॉलेज का है। आधार कार्ड स्कैन न होने पर इन्हें बूथ से हिरासत में लिया गया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह ने दिया इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चापलूसों से घिरे हैं। समाजवादी पार्टी में मेहनती लोगों की कद्र नहीं होती।
अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत है और मेरे पास धरोहर के रूप में है, जब भी परिवार का आदेश होगा, वापस कर दूंगा। के एल शर्मा ने कहा,”गांधी परिवार ने कभी अमेठी को राजनीति के लिहाज से नहीं देखा। अमेठी को अपना घर परिवार समझा और इस परिवार से मैं 1983 से एक सेवक के रूप में जुड़ा हुआ हूं । 22 साल की उम्र से मैं अमेठी में हूं।”
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के नेता चिराग पासवान ने कहा वोट डालने के बाद कहा, “मजबूत लोकतंत्र और सशक्त भारत के निर्माण के लिए जरूरी है अपने मत का प्रयोग करना। आज मैंने भी अपने पैतृक गांव खगड़िया में मताधिकार का प्रयोग किया। आप भी अपने घरों से निकले और मतदान करें। आपकी सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएगी।”
पहले मतदान , फिर जलपान
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 7, 2024
मजबूत लोकतंत्र और सशक्त भारत के निर्माण के लिए जरूरी है अपने मत का प्रयोग करना।
आज मैंने भी अपने पैतृक गांव खगड़िया में मताधिकार का प्रयोग किया। आप भी अपने घरों से निकले और मतदान करें। आपकी सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएगी ।#Vote4Nation pic.twitter.com/8wsFiKwoXs
झारखंड के देवघर में बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं कल से लगातार कह रहा हूं पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, जामताड़ा में मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये सब यहां के मुसलमान नहीं हैं। ये घुसपैठिए हैं। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि आदिवासियों की जनसंख्या घटकर 26% से 24% हो गई है। धर्मांतरण हो रहा है मुस्लिम आदिवासी लड़कियों के साथ शादी कर रहे हैं उनके बच्चे मुसलमान हो रहे हैं। इसकी जांच NIA से होनी चाहिए।”
#WATCH देवघर, झारखंड: भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, "मैं कल से लगातार कर रहा हूं पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, जामताड़ा में मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये सब यहां के मुसलमान नहीं हैं। ये घुसपैठिए हैं। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि आदिवासियों की जनसंख्या घटकर 26% से 24%… pic.twitter.com/1164gtZYur
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
सीतापुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भगवान राम और भगवान कृष्ण के अस्तित्व को चुनौती देना, भारत की सनातन संस्कृति का दुरुपयोग करना एक फैशन बन गया है। और इसके बारे में, मैं केवल इतना ही कहूंगा कि ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’…।”
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Sitapur, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "It has become a fashion to abuse the Santana culture of India, to challenge the existence of Lord Ram and Lord Krishna. And about this, I will only say that 'Vinash kale viprit… pic.twitter.com/AFj5sS0LN0
— ANI (@ANI) May 7, 2024
समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने सैफई इटावा में कहा, “हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा। कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं। मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था… मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा…।”
#WATCH सैफई, इटावा (यूपी): समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा। कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं।… pic.twitter.com/Unf1cSSv42
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
समाजवादी पार्टी की सांसद और मैनपुरी से प्रत्याशी डिंपल यादव ने मंगलवार को कहा, ”हर वर्ग के लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और जिस तरह से बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपये की कीमत लगातार गिर रही है, मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी में बहुत बड़ी कमी और बहुत बड़ी खामी है…मुझे लगता है कि यह राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है, संविधान की रक्षा की लड़ाई है, लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है।”
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party MP and candidate from Mainpuri Dimple Yadav says, "People of every section are feeling neglected and the way unemployment is continuously increasing, the way inflation is continuously increasing, the way the value of rupee is continuously… pic.twitter.com/hn4KKycOxH
— ANI (@ANI) May 7, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, ”लालू जी और यूपीए सरकार आरटीआई, खाद्य सुरक्षा बिल, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा लाए…लालू जी ने गरीब रथ जैसी ट्रेनें शुरू कीं.” .अगर बीजेपी की नजर में ये ‘जंगल राज’ है तब पीएम मोदी का राज ‘राक्षस राज’ है…।”
#WATCH | On Union Home Minister Amit Shah's statement, Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "Lalu ji and the UPA government brought RTI, Food Security Bill, Right To Education, MGNREGA…Lalu ji started trains like Garib Rath…If this is 'Jungle Raj' in the… pic.twitter.com/wcblFL7tDa
— ANI (@ANI) May 6, 2024
बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू प्रसाद यादव कहते हैं, ”वोट हमारी तरफ हैं… वे कह रहे हैं कि ‘जंगल राज’ होगा क्योंकि वे डरे हुए हैं, वे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं… वे संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं… ‘अरे तो आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को, पूरा’…”
#WATCH | Patna: Former Bihar CM and RJD leader Lalu Prasad Yadav says, "The votes are on our side… They are saying that there will be 'Jungle Raj' because they are scared, they are trying to instigate… They want to finish the Constitution and democracy… 'Are toh reservation… pic.twitter.com/TdrHFhy2sB
— ANI (@ANI) May 7, 2024
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश के सैफई में वोट डाला।
#WATCH | Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav, his wife and SP candidate from Mainpuri Lok Sabha Seat, Dimple Yadav leave from a polling station in Saifai, Uttar Pradesh after casting their votes for #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/B5v30FdYIH
— ANI (@ANI) May 7, 2024
सुपौल में एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उसकी पहचान शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। अफसरों ने बताया, “उनका निधन जहां वह तैनात थे, वहीं पर सुबह-सुबह हुआ। उन्हें फौरन पीएचसी ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। उनके रिश्तेदारों को सूचित किया गया और वे भी आ गए हैं।”
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने कहा, “आज लोकतंत्र का त्योहार है। सभी को बाहर जाना चाहिए और मैनपुरी में विकास और कानून के शासन के लिए मतदान करना चाहिए…।”
#WATCH | Mainpuri, Uttar Pradesh: BJP candidate from Mainpuri Lok Sabha seat Jaiveer Singh says, "Today is the festival of democracy. Everyone should go out and vote for development and rule of law in Mainpuri…" pic.twitter.com/dEeBbECzCM
— ANI (@ANI) May 7, 2024
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने शीतला माता मंदिर में पूजा की। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी के जयवीर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | Mainpuri, Uttar Pradesh: BJP candidate from Mainpuri Lok Sabha seat Jaiveer Singh offers prayer at Sheetla Mata Mandir.
— ANI (@ANI) May 7, 2024
BJP's Jaiveer Singh is contesting against Samajwadi Party's candidate Dimple Yadav. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/gSD8qWDBbJ
केंद्रीय मंत्री और आगरा से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने तीसरे चरण के दौरान मतदान किया। इस सीट से उनका मुकाबला सपा के उम्मीदवार सुरेश चंद कर्दम से है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Agra Lok Sabha constituency, SP Singh Baghel casts his vote for the #LokSabhaElection2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Samajwadi Party has fielded Suresh Chand Kardam from Agra. pic.twitter.com/fJDk3XN9LK
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रायबरेली और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को कन्नौज सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। मौर्य ने बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्र के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जिस तरह कन्नौज से चुनाव हारी थीं ठीक उसी तरह इस बार कन्नौज से सपा प्रमुख चुनाव हारने जा रहे हैं। मौर्य ने दावा किया कि चार जून को भाजपा 400 सीट पार करने जा रही है।
समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, “मैं अपने पूरे परिवार के साथ सैफई प्राइमरी स्कूल में वोट डालूंगा…मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे संविधान को बचाने, आरक्षण की रक्षा करने, रोजगार के लिए और गरीबी दूर करने के लिए बीजेपी को हटाएं।”
#WATCH | Saifai, Uttar Pradesh: "I will cast my vote at Saifai Primary School, along with my entire family…I appeal to the voters to remove BJP to save the Constitution, protect reservations, for employment and alleviate poverty..," says Samajwadi Party leader Ram Gopal Yadav… pic.twitter.com/RiXWuuVj3U
— ANI (@ANI) May 7, 2024