Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पत्थरबाजी के बीच सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन पर पत्थरबाजी हमारे राज्य पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार में की गई है। उन्होंने कहा कि वहां के लोग ट्रेन नहीं मिलने से परेशान हैं।
बिहार में हुई Vande Bharat Express पर पत्थरबाजी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में तो वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई ही नहीं है। यह केवल बदनाम करने की साजिश है। सीएम ममता ने कहा, “ट्रेन पर पत्थरबाजी हमारे राज्य पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार में की गई है। हो सकता है कि बिहार के लोग वंदे भारत ट्रेन नहीं मिलने से परेशान हों। उन्हें ट्रेन नहीं मिली है, क्योंकि वे बीजेपी के साथ नहीं हैं। जो लोग फेक न्यूज फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
ममता बनर्जी ने कहा कि वंदे भारत तो पुरानी ट्रेन है, जिसे केवल नए इंजन के साथ नया रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरीके से गलत हैंं। हाल ही में पश्चिम बंगाल को वंदे भारत का तोहफा मिलने के चार दिन बाद ही मालदा स्टेशन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। जिसके बाद 24 घंटों के भीतर ही सिलीगुड़ी के जलपाईगुड़ी के पास पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी।
पश्चिम बंगाल में Vande Bharat Express पर पत्थरबाजी
पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में बाहर से पत्थर फेंके जाने के कारण हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की खिड़कियों के शीशे मंगलवार (3 जनवरी) को क्षतिग्रस्त हो गए थे। इससे पहले सोमवार को मालदा शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर कुमारगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव किया गया था। इस घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस के एक डिब्बे का शीशा टूट गया था।
PM Modi ने दिखाई थी हरी झंडी
रेलवे ने इन घटनाओं में किसी के भी घायल होने की घटना से इनकार किया है। वहीं इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ सीआरपीएफ ने मामला दर्ज किया है। पश्चिम बंगाल में वंदे भारत पर पथराव को लेकर बीजेपी ने घटना की एनआईए जांच की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। प्रधानमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।