Lockdown 3.0: देशभर में आज यानी चार मई से लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत में केंद्र द्वारा शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। सपा नेता ने सोमवार (4 मई, 2020) को एक ट्वीट के जरिए कहा कि ‘भाई साहब कृपया ये बताएं कि 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लिए क्या इसी लाइन में लगना है?’ ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लोग शराब की दुकान खुलने से पहले ही लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े हो गए। तस्वीर में कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी नजर नहीं आ रहा।
Haryana Coronavirus LIVE Updates
पूर्व सीएम के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अजय सिंह @ajaymsbhati लिखते हैं, ‘नहीं, मगर यूपी के मुख्यमंत्री बनने के सपने देखने हों तो लग सकते हैं! वो सपने देखने की दवाई मिल रही है इस दुकान में।’ डॉक्टर आलोक यादव @imdralok लिखते हैं, ‘जल्द ही मोदी जी इन इकॉनमी वरीयर्स को अपनी बालकनी में आकर घंटा बजा कर धन्यवाद करेंगे।’ एक यूजर @Editors_Guilt लिखते हैं, ‘अरे नहीं भैया… कुछ लोग टोंटी चुराकर भी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।’

इसी तरह ऋचा राजपूत @DoctorRichaBjp लिखती हैं, ‘जान बचाने के साल में ऐसी बाते आपकी खराब सोच की राजनीति दिखाता है।’ रामलखन यादव @RamlakhanSp लिखते हैं, ‘अगर शराब के ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया तो इकॉनमी की तिगुनी दर से भारत में कोरोना बढ़ेगा।’ अमित यादव @theamityadava लिखते हैं, ‘आज हम पी-पी के भले नाली में गिर जाएंगे लेकिन अपने देश की अर्थव्यवस्था नहीं गिरने देंगे: एक पियक्कड़।’ दीपांशु लिखते हैं, ‘ऑफिस खोल नहीं रहे लोगों की नौकरी जा रही है।’
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने लॉकडाउन 3.0 के नियमों में थोड़ी दी है। इसमें शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देना शामिल है। शराब की दुकाने खोलने की अनुमति मिलन के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में भी शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों के अलावा अन्य राज्यों में राज्यों में भी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।

