हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News , Latest Hindi News Today, Read Hindi News, Breaking News Headlines in Hindi: देश और दुनिया की खबर आपको यहां मिलेंगी। हर वो खबर जो आपसे जुड़ी है या आपको प्रभावित करती है, उसकी जानकारी हम आपको इसी एक खबर में देंगे। व्यापार से रोजगार, राष्ट्रीय राजनीति से अंतर्राष्ट्रीय राजनीति, राजनेताओं से अभिनेताओं तक हर खबर आप यहां पढ़ सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किन्नर को छह साल की मासूम संग बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि किन्नर ने उस वक्त बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया जिस वक्त उसके मां-बाप गहरी नीदं में सोए थे। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए करीब 150 लोगों से पूछताछ की।

वहीं भारतीय सेना अपने ऑफिसर कैडर में व्यापाक स्तर पर बदलाव की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवालों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना अपनी रैंक में कटौती करने की योजना बना रही है। इसमें ब्रिगेडियर पद को खत्म करने की योजना भी शामिल है। भारतीय सेना में यह बदलाव करीब 35 साल बाद होने जा रहे हैं। 12 लाख की सेना में अभी 42 हजार अफसर शामिल हैं।

Live Blog

हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News Live, Latest Hindi News Today, Read Hindi News, Breaking News Headlines in Hindi

20:36 (IST)17 Jul 2018
मौलाना ने लाइव डिबेट में महिला वकील को पीटा, चैनल के स्टूडियो में पहुंची पुलिस

टीवी चैनल जी हिंदुस्तान के लाइव डिबेट कार्यक्रम में तीन तलाक पर बहस चल रही थी। मामला बरेली की निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे का था। अचानक बहस के दौरान मामला गर्मा गया। मौलाना एजाज अरशद कासमी उग्र हो उठे। उन्होंने शो में हिस्सा लेने आई महिला वकील फराह फैज पर हाथ छोड़ दिया। बीच—बचाव करने के बाद भी मौलाना शांत नहीं हुए। टीवी चैनल के स्टूडियों में एक महिला की लाइव पिटाई देखकर दर्शक भौचक्के रह गए। उधर डिबेट के दौरान मारपीट की सूचना पर नोएडा पुलिस जी न्यूज हिंदुस्तान केआॅफिस पहुंची और मौलाना को हिरासत में ले लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

20:36 (IST)17 Jul 2018
मौलाना ने लाइव डिबेट में महिला वकील को पीटा, चैनल के स्टूडियो में पहुंची पुलिस

टीवी चैनल जी हिंदुस्तान के लाइव डिबेट कार्यक्रम में तीन तलाक पर बहस चल रही थी। मामला बरेली की निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे का था। अचानक बहस के दौरान मामला गर्मा गया। मौलाना एजाज अरशद कासमी उग्र हो उठे। उन्होंने शो में हिस्सा लेने आई महिला वकील फराह फैज पर हाथ छोड़ दिया। बीच—बचाव करने के बाद भी मौलाना शांत नहीं हुए। टीवी चैनल के स्टूडियों में एक महिला की लाइव पिटाई देखकर दर्शक भौचक्के रह गए। उधर डिबेट के दौरान मारपीट की सूचना पर नोएडा पुलिस जी न्यूज हिंदुस्तान केआॅफिस पहुंची और मौलाना को हिरासत में ले लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

19:40 (IST)17 Jul 2018
केंद्र सरकार ने बढ़ाई बिहारी बाबू की सुरक्षा, अब ट्विटर पर मोदी के खिलाफ नहीं साध रहे निशाना

शॉटगन और बिहारी बाबू के नाम से मशहूर भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों खामोश हैं। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। वह लगातार पीएम की नीतियों के भी मुखर आलोचक रहे हैं। लेकिन बीते करीब 15 दिनों से शॉटगन खामोश हैं। न तो ट्विटर अकाउंट से और न ही फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने सरकार के खिलाफ कोई ​बयान दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

19:40 (IST)17 Jul 2018
केंद्र सरकार ने बढ़ाई बिहारी बाबू की सुरक्षा, अब ट्विटर पर मोदी के खिलाफ नहीं साध रहे निशाना

शॉटगन और बिहारी बाबू के नाम से मशहूर भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों खामोश हैं। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। वह लगातार पीएम की नीतियों के भी मुखर आलोचक रहे हैं। लेकिन बीते करीब 15 दिनों से शॉटगन खामोश हैं। न तो ट्विटर अकाउंट से और न ही फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने सरकार के खिलाफ कोई ​बयान दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

18:41 (IST)17 Jul 2018
VIDEO- जब कोर्ट बन गया रणक्षेत्र, वकीलों ने आरोपियों को पीटा

चेन्नई में महिला कोर्ट परिसर में जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला कोर्ट परिसर में कुछ वकील कुछ लोगों की धुनाई कर रहे हैं। वकील इन लोगों पर ताबड़तोड़ लात-घूंसों की बरसात कर रहे हैं।  पूरी खबर पढ़ें

18:24 (IST)17 Jul 2018
बाजार में 100 का नया नोट लाने की तैयारी में रिजर्व बैंक, जानें क्या होंगे नए फीचर्स

भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 100 रुपये का नया नोट जारी कर सकता है। ये नोट पुराने नोट से आकार में छोटा और 10 रुपये के नोट से बड़ा होगा। इसका रंग बैंगनी होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

18:24 (IST)17 Jul 2018
बाजार में 100 का नया नोट लाने की तैयारी में रिजर्व बैंक, जानें क्या होंगे नए फीचर्स

भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 100 रुपये का नया नोट जारी कर सकता है। ये नोट पुराने नोट से आकार में छोटा और 10 रुपये के नोट से बड़ा होगा। इसका रंग बैंगनी होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

18:19 (IST)17 Jul 2018
video- जब जश्न मना रहे पाकिस्तानी गेंदबाज की लचक गई गर्दन

जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में हसन अली ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेयान मरे को बोल्ड किया। विकेट लेने के बाद जब उन्होंने विकेट लेने का जश्न मनाया तो उनकी गर्दन में हल्का झटका आ गया और वो मैदान पर ही बैठ गए। - पढ़ें पूरी खबर

17:38 (IST)17 Jul 2018
अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने केएल राहुल के साथ रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी

निधि अग्रवाल भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड में मौजूद थीं। दूसरे मुकाबले के दौरान निधि राहुल को चीयर करने के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर मौजूद थीं। निधि ने मैदान पर केएल राहुल के फिल्डिंग करते हुए एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा - 'ऑल दि बेस्ट ब्रो' हम दोनों को लेकर सभी अफवाह खत्म। - पढ़ें पूरी खबर

17:36 (IST)17 Jul 2018
Youtube देखते वक्त करें ये छोटा सा बदलाव, बच सकता है काफी डेटा

आप जब Youtube का इस्तेमाल करते हैं तो आपका फोन ज्यादा डेटा का इस्तेमाल कर रहा है तो आज हम आपको इसका समाधान बताने जा रहे हैं। हम आपको आज इसके सभी स्टेप्स के बारे में बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन के इंटरनेट डेटा के इस्तेमाल की खपत को कम कर सकते हैं। खास बात तो ये है कि इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना है, सिर्फ आपको अपने फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे, और हां, इन बदलाव से आपके फोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर।

17:04 (IST)17 Jul 2018
प्रियंका और निक की शादी के सवाल पर मधु चोपड़ा का ऐसा रहा रिएक्शन...

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा क्या अपने दोस्त निक जोनास के साथ शादी करेंगी? इस सवाल का जवाब अभी किसी को नहीं पता। हालांकि कुछ समय पहले प्रियंका की मां ने अपनी बेटी की शादी को लेकर कहा था कि वो किसी विदेशी से प्रियंका की शादी के बारे में सोच भी नहीं सकतीं। लेकिन लगता है शायद अब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने अपना इरादा बदल लिया है। पढ़ें पूरी खबर

16:42 (IST)17 Jul 2018
घोटालों से त्रस्त 6 सरकारी बैंकों को बचाने के लिए आगे आई मोदी सरकार! 8000 करोड़ रुपये की मदद देने की तैयारी

केन्द्र की मोदी सरकार 6 सरकारी बैंकों की खस्ता हालत सुधारने के लिए करीब 80 बिलियन रुपए का पूंजी निवेश करने की तैयारी कर रही है। सरकार से पूंजी निवेश पाने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक का नाम भी शामिल है, जिसमें हाल ही में नीरव मोदी द्वारा किया गया अरबों रुपए का घोटाला सामने आया था।....यहां पढ़ें पूरी खबर

16:28 (IST)17 Jul 2018
अर्जुन तेंदुलकर ने लिया पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट ले लिया है। श्रीलंका के खिलाफ अर्जुन ने यह कामयाबी हासिल की है। सबसे पहले आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर-19 टीम के श्रीलंकाई दौरे की शुरुआत हो चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले का आगाज मंगलवार (17 जुलाई) से हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

16:24 (IST)17 Jul 2018

VIDEO- अभिनेत्री मंदना करीमी इस वजह से हो गईं ट्रोल

जानी-मानी मॉडल और अदाकारा मंदना करीमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। यह वीडियो एक पार्टी का है। इस वीडियो में मंदना हाथों में सिगरेट लेकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद मंदना करीमी लोगों के निशाने पर आ गई हैं। पूरी खबर पढ़ें

16:14 (IST)17 Jul 2018
असदुद्दीन ओवैसी ने सेना को राजनीति में घसीटा, पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा- सेना और बीएसएफ में कितने मुसलमानों की हुई भर्ती

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि पीएम मोदी ये बताएं कि सीआरपीएफ और बीएसएफ में कितने मुसलमानों की भर्ती हुई है। आप हापुर में भीड़ के हाथो मारे गए कासीम की विधवा से कब मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

15:59 (IST)17 Jul 2018
डांसिंग अंकल के ससुर को मारने आया था, साले को मार दी गोली

अपने साले की शादी में डांस करने के बाद इंटरनेट की सनसनी बनने वाले डांसिंग अंकल डब्बू जी को कौन नहीं जानता। डब्बू अंकल यानी प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव ने जिस साले कुशाग्र श्रीवास्तव की शादी में ये डांस किया था, उसे ग्वालियर में गोली मार दी गई है। गोली मारने वाला हमलावर प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव के ससुर को गोली मारने के लिए आया था। लेकिन जब कुशाग्र को उस पर शक हुआ तो उसने रोककर पूछताछ की कोशिश की। हड़बड़ाए बदमाश ने कुशाग्र को गोली मार दी। फिलहाल कुशाग्र अस्पताल में हैं। जबकि हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

15:17 (IST)17 Jul 2018
भुवनेश्वर कुमार ने नेट पर भी डाले 'नो बॉल', फैंस करने लगे ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर कुमार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने नेट पर उनकी खराब गेंदबाजी को लेकर तंज कसा है। दरअसल सोमवार (16 जुलाई, 2018) को बीसीसीआई ने उनका GIF वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसमें भारतीय खिलाड़ी नेट पर गेंदबाजी प्रेक्टिस कर रहे हैं। क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

15:10 (IST)17 Jul 2018
IRCTC: त्योहारों के इस सीजन 2000 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

दशहरा, दीवाली और छठ पूजा त्योहार में यात्रियों की होने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे अभी से ही तैयारी में जुट गया है। भारतीय रेल सितंबर से नवंबर माह के बीच करीब 2000 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

14:48 (IST)17 Jul 2018
लड़का लगातार कर रहा था पीछा, युवती ने सरेआम कर डाली डंडों से पिटाई, वायरल हुई तस्वीरें

राजस्थान के भरतपुर में एक लड़की द्वारा सरेआम एक युवक की डंडे से जबरदस्त पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवती का कहना है कि लड़का लगातार उसका पीछा कर रहा था और उसे अपनी गर्लफ्रैंड बताकर उसका नाम बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। खबर के अनुसार, युवती कक्षा 12 की छात्र है और फिलहाल कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रही है।....यहां पढ़ें पूरी खबर

14:33 (IST)17 Jul 2018
तीन तलाक पीड़िता के खिलाफ फतवा- बीमार पड़े तो दवा और मरे तो कब्र तक मत दो

कभी बरेली के मशहूर आला हज़रत खानदान की बहू रह चुकी और तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली निदा खान अब मुसीबत में हैं। आला हज़रत दरगाह के दारुल इफ्ता ने निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया है। सोमवार को बरेली के शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने दरगाह आला हजरत पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निदा का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। फतवे के बाद निदा खान से कोई भी मुस्लिम संपर्क नहीं रख सकेगा। फतवे में साफ कहा गया है कि कोई भी डॉक्टर निदा खान का इलाज नहीं करेगा। निदा के मरने के बाद न तो उन्हें कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा और न ही उनके जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर।    

14:33 (IST)17 Jul 2018
तीन तलाक पीड़िता के खिलाफ फतवा- बीमार पड़े तो दवा और मरे तो कब्र तक मत दो

कभी बरेली के मशहूर आला हज़रत खानदान की बहू रह चुकी और तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली निदा खान अब मुसीबत में हैं। आला हज़रत दरगाह के दारुल इफ्ता ने निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया है। सोमवार को बरेली के शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने दरगाह आला हजरत पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निदा का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। फतवे के बाद निदा खान से कोई भी मुस्लिम संपर्क नहीं रख सकेगा। फतवे में साफ कहा गया है कि कोई भी डॉक्टर निदा खान का इलाज नहीं करेगा। निदा के मरने के बाद न तो उन्हें कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा और न ही उनके जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर।    

14:27 (IST)17 Jul 2018
वीडियो: परिवार सहित कार नदी में जा गिरी, देखिए फिर क्या हुआ

'जाको राखे साइयां मार सके न कोई' यह कहवात एक बार फिर चरितार्थ हुई है। दरअसल मुंबई में भारी बारिश की वजह से पानी में फंसे एक परिवार का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। इस वीडियो में पानी में पूरी तरह डूब चुकी एक कार में मौजूद सभी लोगों को रस्सी की मदद से अविश्वसनीय रूप से बचा लिया गया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

14:20 (IST)17 Jul 2018
20 साल की एक्ट्रेस के पास है 90 लाख डॉलर की संपत्ति, फिर लोग कर रहे हैं दान

गों ने इसके लिए सोशल मीडिया पर 'GoFundMe campaign' चला रखा है। इस कैंपेन के जरिए लोग काइली के सम्मान में उन्हें पैसे दान देने की अपील कर रहे हैं। इस कैंपेन में लिखा गया है कि 'हम उस दुनिया में नहीं रहना चाहती जहां काइली के पास 1 अरब डॉलर की संपत्ति ना हो। हमें निश्चित रुप से 100 मिलियन डॉलर का इंतजाम कर काइली को देना चाहिए ताकि वो अरबपति बन सकें। - पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

14:03 (IST)17 Jul 2018
'कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी' वाले आरोप पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी

कांग्रेस पर 'मुस्लिमों की पार्टी' होने के आरोप लगने के करीब 1 हफ्ते बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी पार्टी जाति, धर्म, विश्वास से इतर प्रत्येक जीवित प्राणी से प्यार करती है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि "मैं आखिरी पायदान पर मौजूद व्यक्ति के साथ खड़ा हूं। मैं समाज के शोषित, हाशिए पर डाल दिए गए और सताए गए लोगों के साथ हूं। उनका धर्म, जाति और विश्वास मेरे लिए बेहद थोड़ा मायने रखता है।".....यहां पढ़ें पूरी खबर

13:38 (IST)17 Jul 2018
मैनेजमेंट के छात्र 'भगवान हनुमान' से सीख सकते हैं यह स्किल

पढ़ाई के बाद यह विशेष गुण छात्रों को उनके करियर में सफलता दिलाने में काफी कारगर हैं। इन स्किल्स को जानने और सीखने के लिए प्रबंधन के छात्र भगवान हनुमान के जीवन से भी प्रेरणा ले सकते हैं। जानते हैं बजरंगबली से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनसे 'मैनेजमेंट' के छात्र प्रबंधन के गुर सीख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

13:38 (IST)17 Jul 2018
फिर कैंसर की चपेट में यह महान क्रिकेटर, दो महीने में ही दूसरी सर्जरी

न्यूजीलैंड के महान क्रिकेट खिलाड़ी सर रिचर्ड हैडली अभी कैंसर से जूझ रहे हैं। दो माह के अंदर उनकी दूसरी सर्जरी होगी। कैंसर उनके लीवर तक फैल गया है। हैडली की पत्नी डियाने ने यह जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

13:17 (IST)17 Jul 2018
नाबालिग से 18 लोगों ने 7 महीने तक किया रेप, हैवानियत करने वालों में लिफ्टमैन से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक शामिल

चेन्नई से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। चेन्नई के एक अपार्टमेंट कॉमप्लैक्स में 11 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दर्जन भर से ज्यादा लोग 7 महीने तक रेप करते रहे। दुष्कर्म पीड़िता बच्ची शहर के अपार्टमेंट में अपने माता—पिता के साथ रहा करती थी। ये गेटबंद अपार्टमेंट था, जिसमें रहने वाले परिवार के चारों तरफ सिक्योरिटी गार्ड, लिफ्ट आॅपरेटर और पानी सप्लाई करने वाले तैनात थे। यहां पढ़ें पूरी खबर। 

13:11 (IST)17 Jul 2018
यूपी: बेटी पैदा हुई तो दे दिया फौरी तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

उत्तर प्रदेश के कैराना में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। अपनी शिकायत में महिला का कहना है कि उसने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है, जिसके चलते उसका पति ने उसका उत्पीड़न किया और उसे तीन तलाक दे दिया। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।......यहां पढ़ें पूरी खबर

12:38 (IST)17 Jul 2018
ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूम रही लड़की को भाई ने पकड़ा, देखिए वायरल वीडियो

मशहूर पंजाबी गायक दिलप्रीत ढिल्लो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सैर कर रहे थे और अचानक उनकी गर्लफ्रेंड का भाई उन दोनों को रंगहाथों पकड़ लेता है। दिलप्रीत ढिल्लो के नये गाने 'गुंडे एक वार फिर' का वीडियो महिलाओं के मान-सम्मान पर आधारित है और यह सीन उनके इस नये गाने का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

12:35 (IST)17 Jul 2018
ट्वायलेट में फंसा युवक का हाथ, बुलानी पड़ी मदद

रोहित ने ट्वायलेट के कम्मोड के अंदर हाथ डाल कर फोन निकाले की भरपूर कोशिश की लेकिन अचानक रोहित का हाथ सीट के अंदर ही फंस गया। दरअसल रोहित ने हाथ में कड़ा पहन रखा था और उसका कड़ा इस सीट के अंदर फंस गया था। काफी कोशिश करने के बाद भी रोहित अपना हाथ सीट के अंदर से नहीं निकाल पाया। इसके बाद रोहित ने किसी तरह दूसरे हाथ से बाथरुम का दरवाजा खोला और लोगों को मदद के लिए आवाज लगाई।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

12:25 (IST)17 Jul 2018
पति की हत्या कर शव को कमरे में दफनाया, खाट लगा वहीं सोती थी महिला

बिहार के गया जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और शव को अपने कमरे में दफन कर दिया। दफन करने के बाद महिला उसी जगह पर खाट लगाकर सोती थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

12:22 (IST)17 Jul 2018
Weather Forecast Today Live Update: गुजरात में 28 की मौत, मुंबई में फिर हुई भारी बारिश, कई राज्यों में अलर्ट

देश में मानसून सक्रिय हो गया है। किसी राज्य में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हो रही है तो कहीं अभी भी सूखे जैसे हालत बने हुए हैं। हालांकि भारी बारिश की वजह से गुजरात और मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। गुजरात के अमरेली, जूनागढ़, वलसाड, नवसारी और सूरत में बारिश की वजह से अबतक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां एनडीआरएफ की टीम ने अलग-अलग स्थानों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12:12 (IST)17 Jul 2018
पत्नी की हार्ट अटैक से हो गई थी मौत, खाना बनाकर देने वाला कोई नहीं था, भूख से लकवाग्रस्त पति के भी उड़ गए प्राण पखेरू

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक हृदयविदारक घटना में पति-पत्नी की मौत का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, 55 वर्षीय पत्नी की हार्ट अटैक से 10 दिन पहले अपने घर पर मौत हो गई। पत्नी की मौत के कारण लकवाग्रस्त पति को खाना खिलाने वाला कोई नहीं बचा तो संभवतः भूख से तड़पकर पति की भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।...यहां पढ़ें पूरी खबर

11:28 (IST)17 Jul 2018
मॉब लिंचिंगः सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया अलग कानून बनाने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने एक अहम फैसले में गोरक्षा के नाम पर होने वाली भीड़ की हिंसा को गलत ठहराया है। कोर्ट ने मॉब लिंचिंग (भीड़ की हिंसा) की घटनाओं की निंदा की और संसद को मॉब लिंचिंग के मामले में अलग कानून बनाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भीड़ की हिंसा को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।....यहां पढ़ें पूरी खबर

11:23 (IST)17 Jul 2018
कॉरपोरेट सच: केवल नौ दिग्गज एक साल में ले गए 157 करोड़ का सैलरी-पैकेज

इस साल की शुरुआत में एक नए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन नियम ने अनिवार्य रूप से कंपनियों को बताना है कि वेतन अनुपात के माध्यम से अपने कर्मचारियों के मुकाबले टॉप एग्जीक्यूटिव कितना वेतन लेते हैं। इसी तरह के अनुपात भारतीय कंपनियों द्वारा उनकी वार्षिक रिपोर्ट में पहले से ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यदि आप कभी यह जानना चाहते हैं कि आपका वेतन मालिक के वेतन की तुलना में कितना है, तो आपको वार्षिक रिपोर्ट में एक छोटा डेटा पॉइंट देखना चाहिए। यहां क्लिक करके देखें कौन हैं ये 9 लोग और कितनी है सैलरी।

11:21 (IST)17 Jul 2018
Georges Lemaître Google Doodle: जॉर्ज ल्यूमे के लेक्चर के बाद खड़े होकर अल्बर्ट आइंस्टीन ने की थी तारीफ

गूगल दिग्गज हस्तियों को याद करता रहता है। आज गूगल ने जॉर्ज हेनरी जोसेफ एडवर्ड ल्यूमे को याद किया है। इन पर गूगल ने एक डूडल बनाया है। दरअसल आज जॉर्ज हेनरी का जन्मदिन है। आज से 124 साल पहले जॉर्ज हेनरी का जन्म हुआ था। जॉर्ज हेनरी एक प्रसिद्ध कैथोलिक पादरी, ज्योतिषी और फिजिक्स के प्रोफेसर थे। एडवर्ड ल्यूमे कैथोलिक यूनिवर्सिटी, ल्यूवेन में फिजिक्स के प्रोफेसर थे। पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें।

11:00 (IST)17 Jul 2018
आईएमएफ ने कम की भारत की आर्थिक विकास की रफ्तार, बताया ये कारण

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बताया कि भारत की आर्थिक विकास की रफ्तार कम हो जाएगी। भारत का आर्थिक विकास दर अनुमान चालू वित्त वर्ष में 7.5 फीसदी से घटाकर 7.3 फीसदी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

10:52 (IST)17 Jul 2018
Ind vs Eng 3rd ODI: संजय बांगड़ ने बताया आखिर क्यों खराब फॉर्म के बाद भी सुरेश रैना को लगातार मौका दे रही है भारतीय टीम

ग्लैंड के खिलाफ शनिवार को मिली हार के बाद से ही भारतीय मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना के टीम में होने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिलने पर दिग्गज लगातार रैना की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में लेने की वकालत कर रहे हैं। तीसरे वनडे मैच से पहले भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने अब सुरेश रैना के टीम में होने की वजह बताई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

10:36 (IST)17 Jul 2018
दो बार के राज्यसभा सदस्य रहे, अब बीजेपी से हुए अलग! ऊपरी सदन के लिए पार्टी ने इस बार नहीं किया था मनोनीत

दो बार के राज्यसभा सांसद और पायोनियर अखबार के एडिटर और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदन मित्रा जल्द ही भाजपा छोड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबर के अनुसार, चंदन मित्रा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अपना इस्तीफा को भेज दिया है, लेकिन अमित शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।....यहां पढ़ें पूरी खबर

10:07 (IST)17 Jul 2018
वीडियो: पीएम की रैली में जा रहे भाजपाइयों ने पुलिस को रॉड, चप्पलों से पीटा, बाल पकड़ घसीटा

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे ठीक उसी वक्त भाजपा समर्थकों ने दर्जनभर पुलिसकर्मियों संग बुरी तरह मारपीट की। चुनावी सरगर्मियों के दौरान आयोजित की गई इस रैली में भाजपा समर्थक बसों से पीएम मोदी को सुनने के लिए रैली स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन रैली स्थल से कुछ दूरी पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और आगे पैदल जाने के लिए कहा। यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर