कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के चलते पनपी चुनौतियों पर एक डिबेट शो में रविवार को BJP प्रवक्ता संबित पात्रा और Congress के जीतू पटवारी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। केंद्रीय नेतृत्व की कांग्रेस द्वारा आलोचना के मुद्दे पर पात्रा कांग्रेसी नेता पर बुरी तरह भड़क गए। बोले, “आपने PM Cares Fund के लिए आपने एक ढेला भी नहीं दिया और सवाल दाग रहे हैं?”

हालांकि, पटवारी ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि संबित की भाषा देश के अच्छे नागरिक की नहीं हो सकती है। सवाल पूछना देश के नागरिकों को अधिकार है और इसमें गलत क्या है?

दरअसल, यह पूरा मामला हिंदी समाचार चैनल News 18 India से जुड़ा है। रविवार शाम को ‘ये देश हमारा है’ नाम के डिबेट शो में एंकर अमिश देवगन के साथ बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता समेत अन्य मेहमान थे। चर्चा के दौरान पात्रा ने कहा कि आपके लिए कानून अलग और हम भेंड़ बकरी है? ऐसा नहीं चलेगा कि आप लोग राजाओं संतान हैं और हम लोग भेंड़-बकरी हैं। हमारे खिलाफ तो एफआईआर होती रहेगी और आप पर होगी, तब लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा।

UP, Uttarakhand Coronavirus LIVE Updates

बकौल पात्रा, “कांग्रेस इतने बड़े कोरोना काल में एक बार भी सकारात्मक विषय लेकर आए? राहुल गांधी ने लॉकडाउन को गैरजरूरी बताया। सोनिया गांधी ने कहा कि इसे लेकर तैयारी नहीं हुई थी। पूरी पार्टी की ओर से कई तरह के सवाल हुए। क्या ऐसे संकट काल में यह जिम्मेदाराना रवैया है?”

पात्रा ने पटवारी को घेरते हुए पूछा- मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपने एक ढेला नहीं दिया पीएम केयर फंड में। जिन्होंने सहयोग दिया, वे सवाल नहीं कर रहे हैं। और, जिन्होंने एक ढेला नहीं दिया, वे सवाल उठा रहे हैं। देखें, आगे क्या हुआ डिबेट में-

 

क्‍लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस