आज की ताजा खबर, Latest Hindi News, Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर ब्रासीलिया में हैं। यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। पीएम मोदी 6 और 7 जुलाई को रियो डि जेनेरो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के समापन अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ में देशभर से प्रतिष्ठित शंकराचार्यगण, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर, मठाधीश, संत-आचार्य, तथा विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाएं भाग लेंगी। इसमें कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्य के उपमुख्यमंत्री व राज्यपाल भी शामिल होंगे।

Weather Forecast LIVE Today

इसके अलावा आज इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई (ICAI) 6 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंसी यानी सीए (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा। जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Live Updates

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश विदेश की अन्य खबरों के लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

14:30 (IST) 5 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिजनेसमैन हत्याकांड मामलें कांग्रेस ने मांगा नीतीश कुमार का इस्तीफा

व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि मैंने परिवार के सदस्यों से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि घटना के बाद सीनियर एसपी, डीएसपी और स्थानीय थाने में फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट को फोन किया गया, जिन्होंने फोन उठाया। उन्हें बताया गया कि पुलिस जवाब नहीं दे रही है और हमें मदद की ज़रूरत है। जिला मजिस्ट्रेट को फोन करने के तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची….नीतीश कुमार का शासन बीमार हो गया है। नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन को इस मुद्दे पर इस्तीफा देना चाहिए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।

12:52 (IST) 5 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उद्धव ठाकरे ने की राज ठाकरे की तारीफ

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब से हमने इस कार्यक्रम की घोषणा की है, तब से सभी को आज हमारे भाषण का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मेरे विचार से हम दोनों का एक साथ आना और यह मंच हमारे भाषणों से ज़्यादा महत्वपूर्ण था। राज ठाकरे पहले ही बहुत शानदार भाषण दे चुके हैं और मुझे लगता है कि अब मुझे बोलने की कोई ज़रूरत नहीं है।”

12:50 (IST) 5 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राज ठाकरे बोले- सभी को आनी चाहिए मराठी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के राज ठाकरे ने कहा कि चाहे गुजराती हो या कोई और, उसे मराठी आनी चाहिए, लेकिन अगर कोई मराठी नहीं बोलता तो उसे पीटने की जरूरत नहीं है। अगर कोई बेकार का ड्रामा करता है तो आपको उसके कान के नीचे तक मारना चाहिए। मैं आपको एक और बात बताता हूं, अगर आप किसी को पीटते हैं तो घटना का वीडियो न बनाएं। पीटे गए व्यक्ति को बताएं कि उसे पीटा गया है, आपको हर किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि आपने किसी को पीटा है।

10:30 (IST) 5 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार के मशहूर कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई है। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीजीपी ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

10:25 (IST) 5 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उद्धव और राज ठाकरे की रैली को लेकर संजय राउत ने जताई उम्मीद

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र में हम सभी के लिए एक त्यौहार की तरह है कि ठाकरे परिवार के दो प्रमुख नेता, जो अपनी राजनीतिक विचारधाराओं के कारण अलग हो गए थे, आखिरकार 20 साल बाद एक मंच साझा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। यह हमारी हमेशा से इच्छा रही है कि हमें उन लोगों से लड़ना चाहिए जो महाराष्ट्र के लोगों के खिलाफ हैं। आज एक साथ आकर, उद्धव और राज ठाकरे निश्चित रूप से मराठी मानुष को दिशा देंगे।

08:42 (IST) 5 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की रैली पर क्या बोले रामदास अठावले

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे द्वारा आज मुंबई में आयोजित ‘विजय रैली’ पर केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि उन्हें जश्न मनाने का अधिकार है। यह उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे सहित सभी की मांग थी। महाराष्ट्र सरकार ने दोनों जीआर वापस लेकर सही किया। अब मराठी के मुद्दे पर दोनों भाई एक साथ आ गए हैं, हालांकि यह देखना होगा कि वे कब तक साथ रहेंगे। जब बालासाहेब ठाकरे के समय वे साथ नहीं थे, तो अब उनके साथ होने की संभावना कम है। वे जश्न मना सकते हैं लेकिन यह निर्णय महाराष्ट्र सरकार ने लिया था।

08:40 (IST) 5 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आज होगा जगन्नाथ यात्रा का समापन

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ की वापसी के लिए गुंडिचा मंदिर और रथ मार्ग पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आज बहुदा यात्रा (वापसी यात्रा) के साथ जगन्नाथ रथयात्रा 2025 का समापन होगा।

08:34 (IST) 5 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: करोल बाग के विशाल मेगामार्ट में लगी आग

दिल्ली के करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 25 साल के धीरेंद्र प्रताप सिंह लिफ्ट में फंसे गए और अस्पताल पहुंचने तक उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।