आज की ताजा खबर, Latest Hindi News, Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा पर ब्रासीलिया में हैं। यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। पीएम मोदी 6 और 7 जुलाई को रियो डि जेनेरो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा भगवान परशुराम जन्म महोत्सव के समापन अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ में देशभर से प्रतिष्ठित शंकराचार्यगण, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर, मठाधीश, संत-आचार्य, तथा विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाएं भाग लेंगी। इसमें कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्य के उपमुख्यमंत्री व राज्यपाल भी शामिल होंगे।
इसके अलावा आज इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई (ICAI) 6 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंसी यानी सीए (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा। जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश विदेश की अन्य खबरों के लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
हम दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे संघर्षों और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में ध्रुवीकरण और विखंडन की वर्तमान स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त करते हैं। हम मौजूदा प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हैं, जिसमें वैश्विक सैन्य खर्च में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है, जो विकासशील देशों को विकास के लिए पर्याप्त वित्तपोषण के प्रावधान के लिए हानिकारक है।
सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन अभी नहीं टूटा है। जब हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो हमें जो सफलता मिली। इस परिणाम को सबने देखा है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मुहर्रम कार्यक्रम के दौरान बांटी गई बिरयानी खाने और शरबत पीने से 70 लोग बीमार हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ब्रिक्स का विस्तार और नए मित्रों का जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि ब्रिक्स एक ऐसा संगठन है जो समय के अनुसार खुद को बदल सकता है।
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया को एक नई, बहुध्रुवीय और समावेशी विश्व व्यवस्था की जरूरत है। इसकी शुरुआत वैश्विक संस्थाओं में व्यापक सुधारों से करनी होगी।
भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बेअदबी के कृत्यों से निपटने के लिए एक नया और अधिक कठोर विधेयक पेश करने की तैयारी में है।
बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना के छवही तकी इलाके में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई है। बताया जा रहा है दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी की गई।
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “महाप्रभु श्रीमंदिर से निकलकर अपनी मौसी के घर जाते हैं… कल शाम तीनों भगवानों(जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा) का रथ लौटकर श्रीमंदिर के सामने पहुंचा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बाहरी जिला भाजपा कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “… हमारा गठबंधन (उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी) अभी टूटा नहीं है। जब हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो हमें जो सफलता मिली, वह सभी ने देखी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी जंगलराज चल रहा है… मैं समझता हूं कि यह पूरी सरकार और नीतीश कुमार फेल है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि को जनरल होना चाहिए। हम खास नहीं, आम हैं। मैं जनरल कोच में बैठना चाहता था, लेकिन जगह नहीं थी और जनरल कोच की जरूरत है। आम लोगों के बीच जाकर ही हम उनकी समस्याओं को समझ सकते हैं। इसलिए मैंने ट्रेन से यात्रा करने वाले अपने भाइयों और बहनों के बीच जाने का सोचा। यह उनकी समस्याओं को समझने का एक प्रयास था।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर गुजरात के आणंद में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न होते तो कश्मीर कभी भारत का अभिन्न अंग नहीं बन पाता। उन्होंने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा बुलंद करते हुए कश्मीर के लिए खुद को बलिदान कर दिया। आज पश्चिम बंगाल हमारे राष्ट्र का हिस्सा है, इसका पूरा श्रेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और स्वामी प्रणवानंद को जाता है। उन्होंने तुष्टीकरण की नीति के विरोध में जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। उन्होंने 10 सदस्यों के साथ जो पार्टी शुरू की थी, वह आज 12 करोड़ लोगों की सदस्यता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है।
मराठी भाषा विवाद पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि इस तरह के विवाद इसलिए होते रहते हैं क्योंकि भारत बहुत बड़ा देश है। इसलिए देश में कोई न कोई समस्या आती रहेगी और उसका समाधान भी निकलता रहेगा। इतने बड़े देश में अलग-अलग धर्म, जाति और भाषा के लोग रहते हैं; सबके अपने-अपने एजेंडे हैं, जिनमें राजनीतिक और सामाजिक एजेंडे भी शामिल हैं। मेरा मानना है कि इस तरह की चर्चा होना कोई बड़ी बात नहीं है।
गोपाल खेमका हत्याकांड पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मुख्यमंत्री जब सजग होंगे तभी कार्रवाई करेंगे, बिहार अब उनके हाथ में नहीं है। बिहार दिल्ली में बैठे लोगों के हाथ में है। मुजफ्फरपुर का जख्म अभी ताजा है, और गोपाल खेमका की हत्या हुई है, वो जगह मुख्यमंत्री आवास से सिर्फ सवा दो किलोमीटर दूर है। बिहार आज अराजकता का पर्याय बन चुका है।
अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को मोहाली कोर्ट में पेश किए जाने पर अकाली दल नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि हमारी पार्टी का यहां कोई कार्यक्रम नहीं है, फिर भी यहां आपातकाल जैसी स्थिति बना दी गई है, चारों तरफ बैरिकेडिंग है। सरकार क्या करना चाहती है? मुझे अभी अपने साथियों का फोन आया है। पुलिस सुबह 4:00 बजे से उनके घर पर है । सरकार को किस बात की घबराहट है? यह सरकार झूठ और दुष्प्रचार करके अकाली दल नेतृत्व को बदनाम करना चाहती है। यह बदले की राजनीति है।
तिब्बती आध्यात्मिक नेता, 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन पर आज रविवार को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में समारोह जारी है। हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे और अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘राष्ट्र प्रथम’ हमारा मूल मंत्र है। दबाव में कोई बातचीत नहीं होगी। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बातचीत की जाएगी। भारत किसी भी तरह के दबाव में नहीं आएगा।
टीएमसी नेता साबित्री मित्रा के कथित विवादित बयान पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि वह हिंदू हैं या मुसलमान? उन्हें पहले अपना धर्म बदलना चाहिए। फिर इस तरह की बातें करनी चाहिए। कौन पूछता है? पहले राजनीति के धंधे पर ध्यान दें।
अमेरिका में बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है। टेक्सास में बारिश के बाद अचानक आए बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। हालांकि बचाव दल ने पेड़ों में फंसे 850 से ज्यादा लोगों को बचा लिया है जबकि 27 लोग अभी भी लापता हैं। महज कुछ ही घंटों में 30 सेमी बारिश होने के बाद ग्वाडालूप नदी का जलस्तर बढ़ गया और इसने राज्य के कई इलाकों को निगल लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 और 7 जुलाई को रियो डि जेनेरो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
कवि कुमार विश्वास ने कहा, “भाषाएं नफरत नहीं, प्यार फैलाती हैं। मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल या तेलुगू, सभी बहुत समृद्ध भाषाएं हैं। राजनेताओं को अपने निजी फायदे के लिए देश के लोगों में नफरत नहीं फैलानी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि यह विवाद जल्द खत्म हो जाएगा…”
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: कवि कुमार विश्वास ने कहा, "भाषाएं नफरत नहीं, प्यार फैलाती हैं। मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल या तेलुगू, सभी बहुत समृद्ध भाषाएं हैं। राजनेताओं को अपने निजी फायदे के लिए देश के लोगों में नफरत नहीं फैलानी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि यह विवाद जल्द खत्म हो… pic.twitter.com/jGspj0nUBs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
Where is Chinese President Xi Jinping: पिछले कुछ समय से शी जिनपिंग गायब चल रहे हैं, जितने भी बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं, वहां पर उनकी उपस्थिति का दर्ज न होना कई को हैरान कर गया है।
Bihar Voter Roll Revision: बिहार में चुनाव से कुछ महीने पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का निर्देश देने के चुनाव आयोग सवालों के घेरे में आ गया है। इसको लेकर कई राजनीतिक दलों ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं, अब इस विवादास्पद निर्णय की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बिहार में वोटर लिस्ट में संशोधन का मामला, चुनाव आयोग के आदेश को ADR ने दी चुनौती; जानें याचिका में क्या कुछ कहा
Pakistan Terrorism: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बड़ा बयान दिया है। जरदारी ने कहा है कि यदि भारत गंभीरता से प्रक्रिया में सहयोग करने को तैयार हो, तो पाकिस्तान को जांच के दायरे में आए व्यक्तियों को भारत को प्रत्यर्पित करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। बिलावल भुट्टो जरदारी ने यह बयान शुक्रवार को अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में दिया।
हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंपने के लिए तैयार पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान
Bihar Elections: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को अपने बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की। लालू ने कहा कि तेजस्वी ने बहुत मेहनत की है और उन्हें पूरी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। राजद के स्थापना दिवस पर मीडिया से बात करते हुए लालू ने आभार व्यक्त किया और आगामी चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
लालू ने बताया कैसे होगा प्रत्याशियों का चयन? तेजस्वी और राबड़ी को लेकर कही बड़ी बात
PM Modi Arrives In Argentina: अर्जेंटीना के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शेल गैस भंडार और चौथा सबसे बड़ा शेल तेल भंडार है। इसके पास पारंपरिक तेल और गैस के महत्वपूर्ण भंडार भी हैं, जो भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
मिडिल-ईस्ट तनाव के बीच पीएम मोदी पहुंचे अर्जेंटीना, जानें क्या है एजेंडा और यह यात्रा क्यों है महत्वपूर्ण?
उद्धव ठाकरे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक साथ रहने के लिए एक साथ आए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही हर कोई उनके और राज ठाकरे के भाषण का उत्सुकता से इंतजार कर रहा था। उन्होंने राज ठाकरे की गायन कला की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने हमेशा “शानदार” भाषण दिया है।
व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। जो लोग इसे ‘महा जंगल राज’ कह रहे हैं, वे यहां ‘गुंडा राज’ लाने का इरादा रखते हैं। हमारी नजर उन अधिकारियों पर है, जो उस ‘जंगल राज’ के दौरान पले-बढ़े थे… जिन गैर-जिम्मेदार अधिकारियों ने सख्त और त्वरित कार्रवाई नहीं की है, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा। बुलडोजर की कार्रवाई होगी, मुठभेड़ होगी, संपत्ति जब्त होगी और पीड़ित परिवार को दिए जाने वाले मुआवजे के बारे में हम सीएम से चर्चा करेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए का, ‘1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए. घटित आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान कार्यों में तेजी लाने और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को पूरी मुस्तैदी एवं कड़ाई से कार्य करने का निर्देश दिय