पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य द्वारा नामांकन दाखिल करने पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि भाजपा में अध्यक्ष का चुनाव हर 6 साल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होता है, यह पद स्थायी नहीं होता। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव होते रहते हैं। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। इस दौरान कोर्ट ED की दलीलों को सुनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 जुलाई से पांच देशों के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। उनके इस दौरे की शुरुआत घाना से होगी। यह 30 साल बाद कोई भारतीय पीएम घाना का दौरा करेंगे। पांच देशों की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील में 17वें ब्रिक्स समिट में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का भी दौरा करेंगे। वहीं सियासत की बात करें तो आज रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह पटना में बिहार बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे।

Weather Forecast News LIVE

मनसे और ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता आज सुबह 11 बजे वर्ली डोम का करेंगे निरीक्षण. 5 जुलाई को वर्ली डोम में होने वाले ‘विजयी रैली’ की तैयारियों को लेकर दोनों पक्षों के नेता जायजा लेंगे। मनसे की ओर से संदीप देशपांडे और बाला नांदगावकर जबकि ठाकरे गुट की शिवसेना की ओर से अनिल परब करेंगे स्थान का निरीक्षण करने वाले हैं।

Live Updates

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य सभी जरूरी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

14:10 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी

जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JPNI) पर, ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है, हालांकि जांच के बाद यह धमकी फर्जी निकली। पटना की पुलिस अधीक्षक (SP, सिटी, सेंट्रल), दीक्षा ने बताया कि कुछ दिन पहले पटना के जेपीएनआई एयरपोर्ट पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। अधिकारियों ने अहम बैठक बुलाई और फिर आगे की सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई लेकिन बम के बारे में ईमेल से मिली जानकारी फर्जी निकली।

13:14 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजीव जिंदल फिर बने हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष

डॉ राजीव बिंदल तीसरी बार हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष बन गए हैं। केंद्रीय मन्त्री जितेंद्र सिंह ने शिमला के पीटरहॉफ में आधिकारिक घोषणा। इससे पहले भी राजीव बिंदल अध्यक्ष थे। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी माने जाते हैं। बीते दिन अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन भरा गया था।

12:52 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नाना पटोले पर एक्शन

महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक नाना पटोले को 1 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। नाना पटोले शक्तिपीठ महामार्ग और किसानों के मुद्दे पर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान पटोले ने स्पीकर के पास रखे राजदंड को हाथ लगाया, इस वजह से उन्हें 1 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

11:21 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केवल अपने बारे में सोचते हैं तेजस्वी – गौरव भाटिया

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि तेजस्वी यादव अब 20 महीने मांग रहे हैं, इस बीच बिहार की जनता ने यादव परिवार को एक दशक से ज्यादा का समय दे दिया। मानव जीवन का मूल्य खत्म हो गया। तेजस्वी यादव अब युवाओं की बात कर रहे हैं, लेकिन वे केवल अपनी पार्टी के बारे में सोचते हैं। वे अभी तक अपने परिवार से बाहर का अध्यक्ष नहीं बना पाए हैं। उन्होंने अपने परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को कभी सीएम बनने का मौका नहीं दिया…अब वे युवाओं की बात कर रहे हैं।

11:19 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आरजेडी पर भड़के BJP नेता गौरव भाटिया

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि यह मामला (वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ याचिका) सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिसने आदेश सुरक्षित रखा है। तेजस्वी यादव का ऐसा अराजकतावादी रवैया क्यों है और वह सुप्रीम कोर्ट को क्यों नीचा दिखा रहे हैं? जब सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक कोई फैसला नहीं सुनाया है, तो वह कैसे दावा कर सकते हैं कि यह कानून असंवैधानिक है? क्या 9वीं फेल तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं? जंगलराज लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जैसा दिखता है।

11:00 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केमिकल फ्रैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक गई 39 की जान

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के केमिकल फैक्ट्री में कल हुए जोरदार धमाके में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

08:45 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर के साथ मारपीट पर बोलीं बीजेपी सांसद

भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर हमले पर भुवनेश्वर से भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि भुवनेश्वर नगर निगम में जो घटना हुई है, वह निंदनीय है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। मैं अनुरोध करती हूं कि सीएम और पुलिस ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति न हो। मुझे बताया गया है कि वे बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता हैं,और मैं उनमें से कुछ को जानती भी हूं। BJP की विचारधारा और उसकी नीतियां हमें ऐसा काम करना नहीं सिखाती हैं। जो लोग BJP की विचारधारा और नीतियों से प्यार करते हैं, वे कभी ऐसा काम नहीं करेंगे। वे BJP के सदस्य नहीं हो सकते। मैं इस कृत्य की निंदा करती हूं। मुझे लगता है कि कानून अपना काम करेगा।

08:42 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे बस एक ही आपत्ति है। केंद्र सरकार के अधिकारी राज्यों को पत्र लिखकर कह रहे हैं कि वे पूरे एक साल तक आपातकाल के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करें। ऐसा कभी नहीं हुआ कि केंद्र सरकार ने अपने राजनीतिक एजेंडे को सरकार का एजेंडा बना लिया हो। ऐसा नहीं होना चाहिए।

08:32 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: संगारेड्डी धमाके में गई 34 लोगों की गई जान

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा उत्पादन संयंत्र में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तक 37 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 35 अन्य लोग घायल हैं और उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

08:31 (IST) 1 Jul 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वॉशिंगटन डीसी पहुंचे डा. एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर हैं और वह राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं।