प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की, जबकि विपक्षी शासित राज्यों और केंद्र के बीच ‘पक्षपातपूर्ण’ केंद्रीय बजट के आरोपों को लेकर गतिरोध जारी है। बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा: “2047 तक विकसित भारत हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है, राज्य इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।” वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक से अनुचित व्यवहार और बोलने के लिए अपर्याप्त समय का हवाला देते हुए वॉकआउट कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं बैठक का बहिष्कार करके आई हूं। चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए, असम, गोवा, छत्तीसगढ़ के सीएम ने 10-12 मिनट तक बात की। मुझे सिर्फ पांच मिनट के बाद बोलने से रोक दिया गया।” गतिरोध के मद्देनजर, कम से कम 4 भारतीय ब्लॉक के मुख्यमंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया था, जिसमें तेलंगाना के रेवंत रेड्डी , कर्नाटक के सिद्धारमैया , हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुखू और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हैं। अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी बैठक से दूर रहे।
आज की ताजा खबर LIVE: नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री प्रशासनिक परिषद की बैठक में शामिल नहीं हुए। प्रशासनिक परिषद की बैठक में 26 मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों ने भाग लिया।
आज की ताजा खबर LIVE: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें नयी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में बोलने की अनुमति नहीं देकर अपमानित किया गया। बनर्जी ने कहा कि अगर अन्य राज्यों को अधिक धन आवंटित किया जाता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव का विरोध करेंगी। नई दिल्ली से वापसी के समय कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बोलने नहीं दिया गया। वे बार-बार घंटी बजा रहे थे। यह अपमानजनक है।’’
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शनिवार को कहा कि वह पड़ोसी राज्य झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है। बैठक के बाद महतो ने संवाददाताओं से कहा, "हम भाजपा के साथ गठबंधन कर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उत्सुक हैं।"
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जो व्यवहार हुआ है, वो पूरी तरह अस्वीकार्य है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि नीति आयोग की बैठकें दिखावा मात्र होती हैं तथा यह संस्था पेशेवर एवं स्वतंत्र नहीं है। ममता शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकल आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की एकमात्र प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें भाषण के दौरान बीच में ही रोक दिया गया।
आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी शासित राज्यों की मीटिंग के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: नीति आयोग की बैठक खत्म हो चुकी है। थोड़ी देर में बीजेपी शासित राज्यों की बैठक शुरू होगी।
NITI Aayog Meeting LIVE: नीति आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी पर राज्य कांग्रेस ने कहा कि बनर्जी अन्य विपक्षी दलों से परामर्श किए बिना बैठक में गई थीं। कांग्रेस प्रवक्ता सौम्या आइच ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "हमें इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है। हमने बैठक का बहिष्कार किया था और उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने हमसे सलाह नहीं ली और खुद ही चली गईं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक से बनर्जी ने यह कहते हुए बहिर्गमन किया कि विपक्ष की एकमात्र प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें भाषण के बीच में ही अनुचित तरीके से रोक दिया गया।
NITI Aayog Meeting LIVE: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में राज्य सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं।
NITI Aayog Meeting LIVE: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "मैंने (नीति आयोग) बैठक में क्या हुआ, यह नहीं देखा है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि यह तथाकथित इंडी गठबंधन बिल्कुल भी गठबंधन नहीं है, क्योंकि ममता ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी। वे लोगों के जनादेश को पचा नहीं पा रहे हैं, वे बेईमानी का रोना रो रहे हैं।"
NITI Aayog Meeting LIVE: कांग्रेस और विपक्षी मुख्यमंत्रियों द्वारा पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा, "एमके स्टालिन हमेशा तमिलनाडु के लोगों को झूठी उम्मीद देते हैं। वह हमेशा भ्रमित रहते हैं और वह NEET के नाम पर राजनीतिक ड्रामा खड़ा करना चाहते हैं...एमके स्टालिन नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं और यह लोकतंत्र की पूरी तरह विफलता है..."
NITI Aayog Meeting LIVE: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक का कांग्रेस और विपक्षी मुख्यमंत्रियों द्वारा बहिष्कार किए जाने पर सीपीआई महासचिव डी राजा कहते हैं, "सबसे पहले प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि योजना आयोग को क्यों भंग किया गया। जब भाजपा सत्ता में आई तो सबसे पहला काम उन्होंने योजना आयोग को भंग करने का किया। उन्होंने नीति आयोग का गठन किया। नीति आयोग का काम क्या है? वे कौन सी नीतियाँ तय करने जा रहे हैं? वे सरकार को क्या सिफ़ारिशें करने जा रहे हैं? जहाँ तक मुझे पता है, नीति आयोग सभी सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण का प्रस्ताव कर रहा है। यही कारण है कि कई मुख्यमंत्रियों ने वास्तविक मुद्दे उठाए हैं..."
NITI Aayog Meeting LIVE: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "...मैं बोल रही थी, मेरा माइक बंद कर दिया गया। मैंने कहा कि आपने मुझे क्यों रोका, आप भेदभाव क्यों कर रहे हैं। मैं बैठक में भाग ले रही हूं, आपको खुश होना चाहिए, इसके बजाय आप अपनी पार्टी और अपनी सरकार को और अधिक गुंजाइश दे रहे हैं। विपक्ष से केवल मैं ही हूं और आप मुझे बोलने से रोक रहे हैं...यह न केवल बंगाल का अपमान है, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है..."
NITI Aayog Meeting LIVE: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुचित व्यवहार और बोलने के लिए अपर्याप्त समय का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक से वॉकआउट कर दिया। उन्होंने कहा, "मैंने बैठक का बहिष्कार किया है। चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए, असम, गोवा, छत्तीसगढ़ के सीएम ने 10-12 मिनट तक बात की। मुझे सिर्फ़ पाँच मिनट बाद बोलने से रोक दिया गया। यह अनुचित है।"
NITI Aayog Meeting LIVE: कांग्रेस और विपक्षी मुख्यमंत्रियों द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा: "यह चुने हुए मुख्यमंत्रियों का फैसला है...योजना आयोग शानदार काम कर रहा था, लेकिन उन्होंने इसे खत्म कर दिया...वे गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। खास तौर पर बजट ने मुख्यमंत्रियों को मुश्किल में डाल दिया है और उन्हें नीति आयोग का बहिष्कार करने पर मजबूर कर दिया है। बजट उन लोगों के खिलाफ है, जिन्होंने भाजपा के खिलाफ वोट दिया था।"
NITI Aayog Meeting LIVE: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक को बीच में छोड़कर निकल गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरा माइक बंद कर दिया और मुझे बोलने नहीं दिया गया।
आज की ताजा खबर LIVE: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। AAP ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'तानाशाह की तानाशाही के खिलाफ इंडिया एकजुट है।
आज की ताजा खबर LIVE: शिवसेना नेता संजय राउत कहते हैं: "यह लगभग तय हो चुका है कि आज की बैठक में गठबंधन के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि नीति आयोग देश के विकास के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहा है।"
NITI Aayog Meeting LIVE:असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, एमपी के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र पहुंचे, पीएम मोदी आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र पहुंच चुके हैं।
NITI Aayog Meeting LIVE:जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी बैठक के लिए पहुंच गए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक के लिए पहुंचे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बैठक के लिए पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंच गए है। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी की अध्यक्ष में होने वाली बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं होंगे। कल उनके शामिल होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब खबर है कि वो बैठक में शामिल नहीं होंगे। वहीं पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सीमावर्ती जिलों का दौरा करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा उन पर किए गए कटाक्ष का शुक्रवार को जवाब दिया और कहा कि भले ही आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को बुरा लगे, लेकिन वह ऐसा करने से पीछे नहीं हटेंगे।
मान ने बृहस्पतिवार को पुरोहित पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें ‘‘संघर्ष का माहौल’’ पैदा करने से बचना चाहिए और इसके बजाय एक विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का उद्घाटन करना चाहिए।
पहले भी विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री के साथ टकराव में शामिल रहे राज्यपाल ने मान से कहा कि वह ‘‘उनसे न डरें।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके लिए ‘‘परेशान’’ होने का कोई कारण नहीं है।
पुरोहित ने शुक्रवार शाम यहां मीडिया को छह सीमावर्ती जिलों-- पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर और तरण तारण के अपने दौरे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके दौरे के कारण पुलिस बल और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय में सुधार हुआ है जिससे पाकिस्तान से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने के उनके प्रयासों में मदद मिलेगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र: पूर्व विधायक और भाजपा नेता रमेश कुठे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए। कुठे 2018 में शिवसेना छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
https://x.com/ANI/status/1816858869097988372
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को कहा कि करगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश के 52 सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी तथा युद्ध में उनके शौर्य और पराक्रम के कारण राज्य को ‘वीरभूमि’ कहा जाता है। शांडिल ने करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर गेयटी थिएटर में आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में यह बात कही। इस समारोह में करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों और इस युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दल अगले महीने केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक करेंगे, जिसमें उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां सौंपने का मुद्दा भी शामिल है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एमवाई तारिगामी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तारिगामी ने कहा, “विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक सात अगस्त को होनी है।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 0-5 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 17 प्रतिशत बच्चे कम वजन वाले हैं, जबकि 36 प्रतिशत बच्चे बौने और छह प्रतिशत कमजोर (शक्तिक्षीण) हैं। शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में बौनापन, शक्तिक्षीणता और कम वजन कुपोषण के मुख्य संकेतक हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है। दोनों के बीच यह मुलाकात सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर हुई।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उत्तराखंड के रूदप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण मदमहेश्वर पैदल मार्ग के गोंडार में स्थित एक पुल बह गया जिससे वहां 106 पर्यटक फंस गए। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों ने यहां बताया कि शुक्रवार की सुबह मार्कण्डेय नदी पर बने पैदल पुल के बहने की सूचना मिली जिसके बाद गोंडार के पास फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गयी। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम निरीक्षक अनिरूद्ध भंडारी के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर से मदमहेश्वर से पांच किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर पहुंची और वहां से कुल 106 लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इन लोगों में पांच महिलाएं भी हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कैराना की सांसद इकरा हसन ने कहा - हमारा जो जिला है, नया जिला है, दस साल पहले ही बना है। पहले मुजफ्फरनगर का हिस्सा था...हमारे जिले में बहुत सी ऐसी सुविधाएं नहीं हैं, जो होनी चाहिए एक जिले के हिसाब से... हमारे पास ट्रांसपोर्टेशन सुविधाएं भी नहीं हैं... खासकर ट्रेनों में अगर देखें तो हमें हरियाणा को यूपी से जोड़ने वाली रेलवे लाइन चाहिए.. हमारे यहां से वैष्णो देवी और प्रयागराज की ट्रेनें चलनी चाहिए
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: समाजवादी पार्टी सदस्य रामजी लाल सुमन ने शुक्रवार को आम बजट को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए सरकार पर कृषि क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्या पर गंभीरता से गौर नहीं किया गया तो देश में तनाव बढ़ेगा तथा इसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।
राज्यसभा में आम बजट 2024-25 पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए सपा के वरिष्ठ सदस्य ने किसानों को समृद्ध करने के लिए सार्थक प्रयास की जरूरत पर बल दिया और कहा अगर सरकार सही मायनों में किसानों के साथ इंसाफ करना चाहती है तो ‘जीएसटी’ को जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आज भी देश की आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर निर्भर है। यह सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र भी है। कहने को तो कुछ भी कहा जाता है लेकिन मेरा आरोप है कि कृषि की उपेक्षा हुई।’’