दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली का बजट पेश करेंगी, जिनके पास वित्त विभाग भी है। सोमवार की कार्यसूची के अनुसार, सदन में दिल्ली में पानी की कमी, जलभराव, सीवरेज की रुकावट और नालियों की सफाई पर बहस होगी। इस सत्र में DTC से संबंधित CAG की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। वहीं, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान के बाद थार थाने में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी। उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 मार्च रविवार को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। वहीं 24 मार्च को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इफ्तार की दावत करेंगे। हालांकि इस बार 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं होगा बल्कि आरजेडी के सीनियर लीडर और एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा। पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के संविधान पर दिए गए कथित बयान पर बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने कहा कि कांग्रेस नाटक करती रहती है, इसलिए संविधान की किताब लेकर घूमती रहती है, लेकिन संविधान की सबसे ज्यादा धज्जियां कांग्रेस के कार्यकाल में ही उड़ीं। कांग्रेस को औरंगजेब सबसे ज्यादा प्रिय है…कांग्रेस को खुद को मुस्लिम लीग कहना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में लोगों के साथ ‘फूलों वाली होली’ खेली। सिंधिया ने कहा कि पूरी दुनिया में होली अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है, अमेरिका से लेकर यूरोप तक, हर जगह होली अपने-अपने अंदाज में मनाई जाती है।
कुणाल कामरा विवाद पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर आप सरकार में हैं, तो आपकी आलोचना होगी और प्रधानमंत्री मोदी खुद आलोचना की बात करते हैं। मुझे लगता है कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, किसी ने व्यंग्य किया है, किसी ने कॉमेडी की है, इसे अपने हिसाब से लें और अपने लोगों को नियंत्रण में रखें। लोग जाकर किसी का ऑफिस तोड़ रहे हैं, यह किस तरह की कानून व्यवस्था है? देवेंद्र फडणवीस को अपनी नाक के नीचे हो रही अराजकता की ज्यादा चिंता करनी चाहिए लेकिन उन्हें इस बात की चिंता है कि किसी ने उनके डिप्टी सीएम के बारे में व्यंग्य में क्या कहा।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि यह बिल्कुल अभूतपूर्व है कि हमें सदन के नेता और संसदीय कार्य मंत्री दोनों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करना पड़ रहा है। ऐसा शायद ही कभी हुआ हो, लेकिन उन्होंने सदन को गुमराह किया और सदन को गलत जानकारी दी। संसदीय मंत्री और सदन के नेता ने सदन से झूठ बोला। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम किया और यह प्रचार करने की कोशिश की कि कांग्रेस धर्म आधारित आरक्षण के पक्ष में है और हम संविधान बदलना चाहते हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी है जो संविधान बदलना चाहती है। यह BJP ही है जिसने धर्म को नागरिकता का आधार बनाया है। यह BJP ही है जो संविधान पर हमला कर रही है, अलग-अलग तरीकों से संविधान पर हमला कर रही है…भारत के संविधान को आरएसएस ने कभी स्वीकार नहीं किया।
संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर प्रशासन की टीम पहुंची और उनके नवनिर्मित भवन के हिस्से का मुआयना किया। सांसद को एक नोटिस दिया गया है। इसमें उनसे पूछा गया है कि यह कितने क्षेत्रफल में नवनिर्माण कराया गया है. साथ ही यह भी बताया गया कि बिना नक्शा के निर्माण किया गया है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि कि कांग्रेस, बीजेपी और अन्य किसी भी पार्टी को उनके राजनैतिक स्वार्थ में, खासकर आरक्षण को लेकर अपने देश के संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे। जरूरत पड़ने पर इसके विरुद्ध बसपा कोई भी संघर्ष के लिए तैयार है।
मायावती ने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार का 8 वर्षों का शासनकाल, जनता की उम्मीद के हिसाब से पूरे तौर से खरा नहीं उतरा है। कानून-व्यवस्था के मामले में तो स्थिति काफी ज्यादा खराब रही है, जिससे जनता काफी दुःखी है। इस ओर सरकार जरूर ध्यान दे।
दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नियम 280 के तहत चर्चा के दौरान अपने एक विधायक का नाम न लेने के विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के फैसले के विरोध में सदन से वॉक आउट किया। नियम 280 के तहत विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाने की अनुमति होती है। हालांकि, जब विधानसभा अध्यक्ष ने ‘आप’ विधायक को दरकिनार किया, तो नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों ने विरोध किया और सदन से बाहर चले गए।
संभल शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। सीओ अनुज चौधरी और एएसपी श्रीश चंद्र ने पुलिस बल का नेतृत्व किया। एएसपी श्रीश चंद्र ने कहा, “जनता में विश्वास बहाली के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। जिसमें विश्वास दिलाया जा रहा है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। हिंसा में शामिल कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। सभी का दायित्व है कि साक्ष्य प्रस्तुत करें।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जिस प्रकार से कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपमानित करने का प्रयास किया है। हम इसकी निंदा करते हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जा सकता। 2024 के चुनाव में जनता ने निर्णय कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। बालासाहेब ठाकरे की विरासत शिंदे जी के साथ है, इस पर जनता की मोहर लगी है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। “
इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों के प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल गांधी। इस दौरान उन्होंने कहा कि RSS सारे तंत्र को खत्म कर रहा है। अगर सिस्टम इनके हाथ में गया तो सब खत्म हो जाएगा , देश में किसी को रोजगार नहीं मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं… मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं…”
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने चुनाव पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनाई जाए।
कुनाल कामरा मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। शिवसेना नेता राहुल कनाल को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि शिवसेना के पदाधिकारी राहुल कनाल को उस स्थल पर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जहां कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी की थी।
सपा सांसद जया बच्चन ने कुणाल कामरा विवाद पर कहा, “बोलने की आजादी कहां है? कार्रवाई की आज़ादी तभी है जब हंगामा हो।” उन्होंने आगे कहा, “आप (एकनाथ शिंदे) अपनी असली पार्टी छोड़कर, सत्ता के लिए दूसरी पार्टी में आ गए। क्या यह बालासाहेब ठाकरे का अपमान नहीं है?
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े राष्ट्रगान विवाद और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर कहा, “पवन खेड़ा को चिंता व्यक्त करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए। नीतीश कुमार स्वस्थ हैं और बिहार के विकास में योगदान दे रहे हैं… RJD के लोग बैसाखी पर चल रहे हैं। उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए कि उनकी बैसाखी कितना काम करेगी।”
कर्नाटक विधानसभा में मुसलमानों को सरकारी ठेकों में 4% आरक्षण देने के प्रावधान वाले एक विधेयक के पारित होने को लेकर विरोध जता रहे भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की बैठक सोमवार को शुरू होने के दस मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए जस्टिस यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सोमवार को जारी एक परिपत्र में कहा गया कि हाल की घटनाओं के मद्देनजर, माननीय श्री यशवंत वर्मा से न्यायिक कार्य अगले आदेश तक “तत्काल प्रभाव” से वापस ले लिया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की मुस्लिम आरक्षण के लिए संवैधानिक बदलाव संबंधी कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाया, जिसके बाद राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया।
मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र के खिलाफ प्रदर्शनों और आगामी त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने निषेधाज्ञा लागू की है, जो 25 मार्च से 8 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। गौरतलब है कि कई दक्षिणपंथी संगठन छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में स्थित मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं।
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर जम्मू-कश्मीर CM उमर अब्दुल्ला ने कहा, “एक ही धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा कोई धर्म नहीं है जो धर्मार्थ कार्य नहीं करता है। मुस्लिम समुदाय की धर्मार्थ गतिविधियां वक्फ के माध्यम से होती हैं। एक धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। जाहिर है इसे लेकर तनाव होगा ही।”
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा बजट सत्र पर कहा, “ऐतिहासिक सत्र है और कल ऐतिहासिक बजट दिल्ली की मुख्यमंत्री पेश करने जा रही हैं. आज इस सत्र की शुरूआत होगी.” CAG रिपोर्ट सदन में पेश करने को लेकर उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया है कि हम सारी रिपोर्ट सदन में रखेंगे.”
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिले भारी मात्रा में कैश पर आज बड़ी बैठक होगी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बीजेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को कांग्रेस ने यह मुद्दा सदन में उठाया था।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा पहुंचीं। विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। दिल्ली राज्य का बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की संविधान पर कथित टिप्पणी पर भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा, “राहुल गांधी डीके शिवकुमार की संविधान विरोधी टिप्पणी के पीछे की असली आवाज हैं… सांप्रदायिक कांग्रेस की नापाक मंशा हमेशा से एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों को दी गई गारंटी को छीनने की रही है… कांग्रेस खतरनाक दुश्मन है जो एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों के खिलाफ काम करती है। राहुल गांधी कहते हैं कि संविधान है। संविधान के लिए असली खतरा कांग्रेस है। वे एससी/एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण छीनना चाहते हैं और इसे मुस्लिम समुदाय को देना चाहते हैं ताकि वे अपनी कट्टर वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ा सकें…”
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर कांग्रेस नेता अतुल लोंधे ने कहा, “मैं तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता। आप एक संवैधानिक पद पर हैं…आपकी भावनाएं आसानी से आहत हो जाती हैं, आपको पुलिस से संपर्क करना चाहिए था और शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी। कानूनी व्यवस्था में किसी को भी तोड़फोड़ करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता। कानून का राज है…जहां तक कुणाल कामरा ने कहा, वह एक कॉमेडियन और लेखक हैं – वह समाज में होने वाली घटनाओं पर टिप्पणी करते हैं। अगर आपको स्टैंड-अप कॉमेडी, उसमें इस्तेमाल की जाने वाली भाषा से इतनी परेशानी है, तो इसे पूरी तरह से बंद कर दें। आप टिप्पणियों से इतना डरते क्यों हैं? यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संविधान के खिलाफ है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएम के तौर पर 8 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर लखनऊ में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Poster put up in Lucknow as Yogi Adityanath completes 8 years as the Chief Minister of UP pic.twitter.com/QQiXuBNW7C
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2025