आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: झांसी के लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात चिल्ड्रन वॉर्ड में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 10 बच्चों की मौत हो गई। बाहर वाले वार्ड से सभी बच्चों को बचा लिया गया लेकिन अंदर के वार्ड में जो बच्चे थे उनमें से 10 की दर्दनाक मौत हुई। इस घटना ने सभी की नींद उड़ा दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले एक्स पर पोस्ट कर जांच और पीड़ितों को हर संभव मदद प्रदान करने की बात कही है। झांसी अग्निकांड पर ेआज सभी की नजर रहने वाली है।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत प्रोग्राम के तहत संबोधित करने वाले हैं। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव को लेकर यह आज पीएम मोदी का यह सबसे अहम कार्यक्रम हो सकता है क्योंकि आज के बाद से पीएम मोदी 21 नवंबर पर विदेश दौरे पर होंगे। वहीं आज महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे। राहुल गांधी महाराष्ट्र के धमनगांव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर के बीच विदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पहले पीएम मोदी नाइजीरिया जाएंगे। इसके बाद ब्राजील में होने वाले जी20 समिट में हिस्सा लेंगे। यहां वह कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद पीएम मोदी अफ्रीकी देश गुयाना का भी दौरा करेंगे। तीन देशों की यात्रा भारतीय कूटनीति के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
दिल्ली बीजेपी के नेता मनोज तिवारी इस समय महाराष्ट्र में पूरी तरह एक्टिव चल रहे हैं। शिवसेना नेता शाईना एनसी के लिए प्रचार करने के लिए वे रामबागवाड़ी सीपी टैंक में उत्तर भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करने पहुंच गए थे। उनकी तरफ से कई अहम बातें वहां पर कही गई थीं।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। इंडिया गेट के आसपास वाले क्षेत्रों में भी धुंध की एक परत छाई हुई है।
ओपी राजभर ने यूपी उपचुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जनता को काफी जागरूक बता दिया है। मीडिया से बात करते हुए वे कहते हैं कि उपचुनाव सत्ता पक्ष का होता है। जनता जानती है कि विपक्ष जीतकर कहेगी की हम सत्ता पक्ष के नहीं हैं तो काम कैसे होगा। विपक्ष जानता है कि उपचुनाव सत्ता पक्ष ज्यादा जीतती है। लोकतंत्र में जब तक नतीजे नहीं आ जाते तब तक जो लड़ रहे हैं वे सब लोग जीतते हैं ।
महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान की पहली लाइन कहती है कि ये देश हर नागरिक का है। इसकी पहली लाइन ये नहीं है कि ये देश अडानी, अंबानी का है। कांग्रेस नेता ने दो टूक बोला कि संविधान जो अधिकार देता है, वो सभी को जरूर मिलेंगे।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में लिखा है कि- देश के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार देना सरकार का काम है। हम वही करते हैं जो इसमें लिखा है। इसमें लिखा है कि अगर धन बंटेगा तो सबको एक साथ समानता के साथ दिया जाएगा।
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा ने विस्फोटक रूप ले लिया है। एक तरफ तीन लोगों की हत्या हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अब विधायकों-मंत्रियों के घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि प्रशासन को सात जिलों में तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सस्पेंड करना पड़ गया है। इंफाल के कुछ जिलों में कर्फ्यू लगाने की भी नौबत है।
मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर में जिरिबाम जिले में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद कई प्रदर्शनकारी न्याय की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घर में भी तोड़फोड़ कर दी है। इस वजह से इंटरनेट बंद कर दिया गया है और तनाव और ज्यादा बढ़ चुका है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे में उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बोला कि उद्धव ठाकरे ने अपने सिद्धांतों को ही ताक पर रख दिया है, उन्होंने सत्ता में आने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया। लेकिन सच्चाई ये है कि जिसने भी कांग्रेस से हाथ मिलाया, उसका डूबना तय है। राजनाथ सिंह ने यहां तक कहा कि राहुल गांधी ने मोहब्बत नहीं जगह-जगह नफरत की दुकान खोल रहे हैं।
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा का दौर शुरू हो चुका है, उस वजह से केंद्र सरकार को कई जिलों में फिर AFSPA लगाना पड़ गया है, उस वजह से सुरक्षाबलों को ज्यादा ताकत मिल गई है। अब उस बीच मणिपुर की कैबिनेट ने केंद्र सरकार से अपने फैसले पर फिर विचार करने की अपील कर दी है। वे इस AFSPA के लगने खुश नहीं है।
गाजियाबाद के विजय नगर में सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो हुआ है। उप चुनाव के बीच में उनकी तरफ से बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे गए हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें सड़कों पर लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है, भारी संख्या में बीजेपी समर्थक सड़क पर उतरे हैं। इमेज- गजेंद्र यादव, इंडियन एक्सप्रेस

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोल दिया है। उनकी तरफ से जोर देकर बोला है कि जिस तरह से मुस्लिम लीग ने एक जमाने में देश को बांटने का काम किया था, अब समाजवादी पार्टी भी उसी इरादे के साथ अपनी राजनीति कर रही है।
खालिस्तानी समर्थक गुरपत सिंह पन्नू ने एक बार फिर अयोध्या में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। उस एक धमकी के बाद से ही पूरी अयोध्या को एक अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है, सुरक्षाबलों की भारी तैनाती जमीन पर देखने को मिल रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं नहीं जानता कि सीएम ने किस संदर्भ में वो नारा दिया था। कुछ सोचकर ही उन्होंने बोला होगा, लेकिन मेरा इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं। जो नारा पीएम ने दिया है- सबका साथ सबका विकास और एक हैं तो सेफ रहेंगे, यही नारा हमारा भी रहने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की 5 दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी इस दौरान पहले नाइजीरिया जाएंगे। इसके बाद वे ब्राजील में जी20 सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे गुयाना का दौरा करेंगे।
महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों की सरकार को करोड़ों रुपए देकर चुराया गया। आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि उस सरकार को क्यों चुराया गया. धारावी के कारण ऐसा किया गया क्योंकि भाजपा के लोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन अपने मित्र गौतम अडानी को देना चाहते थे, इसीलिए महाराष्ट्र की सरकार आपके हाथ से छीनी गई है।
महाराष्ट्र के ठाणे में हेलीपैड से दापोली के लिए निकलते समय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की तलाशी ली गई। कोंकण के दापोली में मुख्यमंत्री प्रचार सभा के लिए पहुंचे। वहां भी हेलीपैड पर उनका बैग चेक किया गया।
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रात में ही वहां पहुंच गए थे। वहां 10 बच्चों की मौत हो चुकी थी। बाकी बच्चे सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कॉलेज, प्रशासन और पुलिस की पूरी टीम उन्हें सुरक्षित निकालने में सफल रही। लेकिन मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिस द्वारा एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में मारे गए प्रत्येक शिशु के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके अलावा नेता विपक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में होंगे। इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा भी महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी और एमवीए गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों के लिए बीजेपी और उसकी चुराई हुई सरकार ने झूठे वादों के सिवाय कुछ नहीं किया। महाविकास अघाडी महाराष्ट्र के किसानों का दुख-दर्द समझती है।
झांसी हादसे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि। आग का कारण ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का. इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो।
पीएम मोदी ने पीएमओ कार्यालय से बयान जारी किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। आग में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई, करीब 35 नवजात शिशुओं को बचा लिया गया। डॉक्टर घायल नवजात शिशुओं का सर्वोत्तम इलाज कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है।
उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि फरवरी में फायर सेफ्टी ऑडिट हुआ था। जून में मॉक ड्रिल भी हुई थी। ये घटना कैसे हुई और क्यों हुई, इस बारे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 7 नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, 3 शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नवजात शिशुओं के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
आज की ताजा खबर LIVE: देहरादून के एक प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय के अंदर स्थित एक 'मजार' को दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों द्वारा कड़ा विरोध किये जाने के बाद ढहा दिया गया। ये संगठन एक शैक्षणिक संस्थान की चारदीवारी के अंदर मजार की मौजूदगी का विरोध कर रहे थे। यह संरचना प्रतिष्ठित 'द दून स्कूल' के अंदर थी जिसके पूर्व छात्रों में अनेक गणमान्य व्यक्ति और राजनीतिक नेता जैसे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री ज्योर्तिादित्य सिंधिया, उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष और विक्रम सेठ शामिल हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं पर 'परिवार डेवलपमेंट एजेंसी' चलाते हैं।
उन्होंने मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बरनाहल में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुजेश यादव के समर्थन में एक जनसभा को मोबाइल से माध्यम संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कि अखिलेश जी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की बात करते हैं, पर 'परिवार डवलपमेंट एजेंसी' चलाते हैं।
भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि खराब मौसम में हेलीकाप्टर के न उड़ पाने के कारण मौर्य बरनाहल की जनसभा में नहीं पहुंच पाये, इसलिए उन्होंने मोबाइल से संबोधित किया।
आज की ताजा खबर LIVE: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बरेली इकाई के पूर्व अध्यक्ष अनीस अंसारी सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी बृहस्पतिवार को बारादरी पुलिस थाने में 32 वर्षीय एक महिला की शिकायत पर दर्ज की गई, जिसने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री से भी शिकायत की थी। यह घटनाक्रम अंसारी द्वारा आठ नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आया है, जब उनके और एक महिला के बीच कथित तौर पर ‘‘अश्लील बातचीत’’ के कई छोटे ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। अंसारी ने भाजपा नगर इकाई के प्रमुख अधीर सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
आज की ताजा खबर LIVE: देवघर के उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री के विमान में तकनीकी खराबी को सही नहीं किया जा सका, मोदी दो घंटे से अधिक देरी के बाद दूसरे विमान में दिल्ली के लिए रवाना हुए।
आज की ताजा खबर LIVE: मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाने के एक पुलिसकर्मी को फर्जी पते पर कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य का पासपोर्ट सत्यापन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने आरोपी आरक्षी संदेश कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रीतम सिंह बराड़ नामक बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है और वह राजस्थान पुलिस के लिए भी वांछित है।