छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों से हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी। अधिकारी ने कहा कि शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
उन्होंने बताया कि तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की पांचवीं बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।”
अन्य बड़ी खबरें
मुंबई शहर के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर के अंदर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात घुसपैठिए की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है और घटना की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था। अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया।
तेलंगाना के पूर्व मंत्री और भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव गुरुवार को फॉर्मूला ई रेस घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। एक दिन पहले ही उन्होंने मामले में एफआईआर रद्द करने की मांग वाली अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी। इस मामले के सिलसिले में 9 जनवरी को तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केटीआर से सात घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने शुरुआत में केटीआर को 7 जनवरी को पेश होने के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा एफआईआर रद्द करने की उनकी याचिका खारिज करने के बाद , एजेंसी ने बीआरएस नेता को दूसरा नोटिस भेजा।
आप करेगी विरोध-प्रदर्शन: आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा को बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर “गाली-गलौज” की और कहा कि पार्टी इस संबंध में गुरुवार को दिल्ली भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। सिंह ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैथिल ब्राह्मण झा को मंगलवार को एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर बीजेपी प्रवक्ता द्वारा अपशब्द कहे गए। मैं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से पूछना चाहता हूं कि मैथिल ब्राह्मण विधायक को अपशब्द कहे गए हैं। आप कहां हैं? आप कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं?’
वीके सिंह मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे: पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह गुरुवार को मिजोरम के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11 बजे होगा। उन्होंने कहा कि मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा , उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधानसभा अध्यक्ष लालबियाकजमा, उपाध्यक्ष लालफामकिमा और सांसद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
दिल्ली में नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक हुई। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य नेता बैठक में शामिल हुए।
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हुआ हमला चिंता का विषय है। IFTDA इस हमले की निंदा करता है। चिंता इमारत की सुरक्षा, इमारत की सुरक्षा एजेंसियों को लेकर है कि कैसे एक घुसपैठिया 12वीं मंजिल तक पहुंच जाता है और घर में घुस जाता है, यह जांच का विषय है, जिसे देखने के लिए मुंबई पुलिस बहुत सक्षम और सक्षम है।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पार्टी कार्यालय में पार्टी के मंडल प्रभारियों और समन्वयकों के साथ बैठक की।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने आज की कैबिनेट में जाति जनगणना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के स्थगन पर कहा कि मुख्यमंत्री ने कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया है, जिस पर भी चर्चा की जाएगी। यह जनगणना कराना सरकार की जिम्मेदारी है क्योंकि हमने उन समुदायों की स्थिति देखने के लिए लगभग 160 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो बहुत अच्छी तरह से विकसित नहीं हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे BRS कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री केटी रामा राव फॉर्मूला-ई मामले में एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए आज ED कार्यालय पहुंचे।
नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि लोग आप और अरविंद केजरीवाल से निराश हैं। चूंकि आपने 10 साल तक सिर्फ बातें कीं और वह भी आपके एजेंट लोगों के बीच आए, आपके उम्मीदवार नहीं, तो लोगों में गुस्सा साफ है।जहां तक बीजेपी का सवाल है, तो उससे ज्यादा उम्मीद नहीं है। लोग कांग्रेस में नया अवसर देख रहे हैं।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज पूर्व कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित द्वारा दायर मानहानि की शिकायत पर सीएम आतिशी मार्लेना और आप सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया। वह नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। अगली तारीख 27 जनवरी है। संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 26.12.2024 को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें शिकायतकर्ता और उनके द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के खिलाफ मानहानिकारक आरोप लगाए गए।
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम ने कहा कि हम कभी नहीं भूलेंगे कि भारत 1965 में सिंगापुर की स्वतंत्रता को मान्यता देने वाले पहले कुछ देशों में से एक था और तब से हमारे रिश्ते बहुत आगे बढ़ गए हैं। यह एक छोटे देश सिंगापुर और एक बहुत बड़े देश भारत के बीच एक स्वाभाविक साझेदारी है। लेकिन हमने कई क्षेत्रों में आपसी हितों के लिए सहयोग करने के तरीके खोजे हैं। हमारे व्यापारिक रिश्ते फल-फूल रहे हैं।
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम, उनकी पत्नी जेन युमिको इट्टोगी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा कि दिल्ली की जनता झूठे केजरीवाल को हटाने का इंतजार कर रही है। टूटी सड़कें, बजबजाती नालियां, बसों की अनुपलब्धता, दिल्ली में गंदा पानी… केजरीवाल ने विधायकों का फंड तो बढ़ा दिया, लेकिन आम आदमी के लिए सब्सिडी कभी नहीं बढ़ाई। केजरीवाल ‘झूठा नंबर 1’ हैं। दिल्ली में समाजवादी पार्टी द्वारा आप को समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा, “अखिलेश को दिल्ली में रहने वाले यूपी के लोगों से बात करनी चाहिए कि दिल्ली सरकार ने उनके लिए क्या किया है। कांग्रेस जानना चाहती है कि आप ने दिल्ली में रहने वाले यूपी के लोगों के लिए क्या किया है।
रणवीर साय, सीओ बलरामपुर ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ जनजातियों से भरा हुआ है और यहां के लोगों की अपनी परंपराएं और रीति-रिवाज हैं और उनकी अनूठी परंपराओं और रीति-रिवाजों को संरक्षित करने के लिए, उनकी संस्कृति को ट्रैवल फैशन वॉक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। लोगों को इन परंपराओं से अवगत कराने के लिए आज ट्रैवल फैशन वॉक का आयोजन किया गया।
RPF IG सुमति शांडिल्य ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल भारत का एक सशस्त्र बल है, जो रेलवे संपत्ति और रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरे भारत में सभी स्टेशनों पर तैनात है। हमारी प्रतिबद्धता, हमारा लक्ष्य सेवा करना है और उस प्रतिबद्धता के साथ, हम बड़ी मेहनत और समर्पण के साथ हर जगह तैनात हैं। हमें यह कहते हुए गर्व है कि केंद्रीय बलों में हमारी रैंक में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है, 9% से अधिक महिलाएं हैं।
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने दिल्ली की सीएम आतिशी द्वारा आप के सत्ता में आने पर दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू करने की घोषणा पर कहा कि “एक साक्षात्कार के दौरान दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि अगर आप फिर से सत्ता में आती है तो वे दिल्ली में नई आबकारी नीति को फिर से लागू करेंगे। यह वही नीति है जिसके कारण आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल गए, आप का भ्रष्टाचार सामने आया। यह नीति एलजी की मंजूरी के बिना पेश की गई थी और पेश किए जाने के तुरंत बाद, इसे रद्द करना पड़ा क्योंकि सीबीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी थी। पहली बार, अधिक बोतलें बिकीं, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इस नीति को फिर से लागू करना आप के अहंकार को दर्शाता है।”
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामा राव फॉर्मूला-ई मामले के सिलसिले में आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में घने कोहरे की वजह से बुधवार को एक कार गोल चक्कर से टकरा गई जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना असुरन चौक के पास उस समय घटी जब तेज रफ्तार कार गोल चक्कर से टकरा गई जिससे कार में सवार अमीर लारी (35) की मौत हो गई। वह देवरिया जिले के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस घटना में घायल पांच लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां अमीर लारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आज की ताजा खबर LIVE: रांची से चार दिन पहले लापता हुईं दो बहनों को कर्नाटक से बरामद कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रांची में स्थित उनके घर वापस लाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। रांची के हिंदपीढ़ी इलाके की रहने वाली बहनें 11 जनवरी को अपने आधार कार्ड में कुछ सुधार कराने के लिए घर से निकलने के बाद लापता हो गई थीं। उन्हें शहर के कांटाटोली इलाके में यूआईडी कार्यालय जाना था। उनके माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उनका उस ऑटो चालक ने अपहरण कर लिया था जिसके वाहन में उन्होंने उस दिन यात्रा की थी।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपनी हरियाणा इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को पद से तत्काल हटाना चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने दावा किया कि भाजपा इस तरह के नेताओं के साथ खड़ी रहती है। खबरों के मुताबिक, बड़ौली ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह पूरा मामला झूठा और राजनीतिक पैंतरेबाजी है।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्र सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लागू किए।
आज की ताजा खबर LIVE: मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को गिरफ्तार किए जाने और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने सहित आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के कई दावों का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि वह अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रहे हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान के जैसलमेर में हाल ही में मृत पाए गए कुरजां (डेमोइसेल सारस) की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक इन पक्षियों का विरसा भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजा गया था। इसी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कुरजां पक्षी बर्ड फ्लू से मरे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ‘सतर्क’ मोड में है। जैसलमेर जिला प्रशासन ने देगराय ओरण इलाके के लुणेरी तालाब क्षेत्र को संक्रमित ‘हॉटस्पॉट एरिया’ घोषित कर दिया है।
आज की ताजा खबर LIVE: अपनी मांगों के प्रति “उदासीन” रवैया अपनाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए 111 किसानों के एक समूह ने अपने नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ एकजुटता दिखाते हुए बुधवार को आमरण अनशन शुरू किया। इस बीच डल्लेवाल का अनिश्चितकालीन अनशन 51वें दिन में प्रवेश कर गया। प्रदर्शनकारी किसानों ने डल्लेवाल के “बिगड़ते” स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि लंबे समय तक अनशन के कारण 70 वर्षीय डल्लेवाल के ‘‘कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं’’।
आज की ताजा खबर LIVE: महाकुंभ मेले में भूले भटकों को मिलाने के लिए भूले-भटके शिविर लगाए जाते रहे हैं और इस बार तो महाकुंभ मेले में डिजिटल भूले-भटके शिविर भी लगे हैं। लेकिन, बिछड़े लोगों को मिलाने और भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाने में बिजली के खंभे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डिजिटल महाकुंभ के तहत पूरे मेला क्षेत्र में 50,000 बिजली के खंभों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति मोबाइल से स्कैन करके अपनी भौगोलिक स्थिति जान सकता है।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में निजी दुश्मनी के कारण एक नाबालिग की दूसरे नाबालिग ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना दयालपुर इलाके में एकता पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार शाम करीब आठ बजकर 15 मिनट पर हुई और इसकी सूचना दयालपुर थाने को दी गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जब टीम घटनास्थल पर पहुंची तो घायल पीड़ित को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन द्वारा जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया।’’
आज की ताजा खबर LIVE: त्रिपुरा विधानसभा ने बुधवार को उस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सदन के अध्यक्ष और विधायकों के वेतन, भत्तों और पेंशन में लगभग 100 फीसदी की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव है। विधेयक में मुख्यमंत्री को 97,000 रुपये का मासिक वेतन और 13,000 रुपये का सत्कार भत्ता, जबकि मंत्रियों और विपक्ष के नेता को 12,000 रुपये प्रति माह के भत्ते के साथ 95,000 रुपये वेतन तथा विधायकों को 12,000 रुपये प्रति माह के भत्ते के साथ 93,000 रुपये वेतन देने का प्रावधान किया गया है। राज्य में पहले मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को 50,000 से 48,000 रुपये तक वेतन मिलता था।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने बुधवार को यहां कहा कि सीमावर्ती राजौरी जिले के एक दूरदराज के गांव में तीन परिवारों में 12 से अधिक लोगों की मौत किसी रहस्यमयी बीमारी के कारण नहीं हुई हैं, क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश के अंदर और बाहर करायी गई जांचों में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है। सकीना मसूद ने हालांकि कहा कि पिछले साल सात दिसंबर से कोटरंका उप-मंडल के बधाल गांव में एक-दूसरे से जुड़े तीन परिवारों में हुई मौतें अत्यंत चिंताजनक हैं और पुलिस एवं जिला प्रशासन कारण का पता लगाने के लिए तेजी से जांच करेगा।
आज की ताजा खबर LIVE: भारत में अवैध रूप से रह रही तीन बांग्लादेशी महिलाओं को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उल्हासनगर पुलिस ने मंगलवार को कोलेगांव में छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि महिलाएं वैध वीजा नहीं दिखा सकीं। उनकी पहचान रोजिना बेगम सुकुर अली (29), तंजिला खातून रज्जाक शेख (22) और शेफाली बेगम मुनीरुल शेख (23) के रूप में की गई।
अधिकारी ने बताया कि महिलाएं घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं तथा अपना जीवनयापन करने के लिए इसी प्रकार के अन्य काम भी करती थीं। उन्होंने बताया कि डोंबिवली के मनपाड़ा पुलिस थाने में पासपोर्ट अधिनियम और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने देश के शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में उल्फा नेता परेश बरुआ की उम्रकैद की सजा को 14 साल की कैद में बदल दिया है, जबकि कई अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है।
अटॉर्नी जनरल के ब्यूरो के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, “दो न्यायाधीशों की पीठ ने यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के फरार सैन्य कमांडर परेश बरुआ और चार बांग्लादेशियों की उम्रकैद की सजा में कटौती की है।” बरुआ और बांग्लादेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री लुतफुज्जमां बाबर, कई पूर्व सैन्य अधिकारियों, नागरिक अधिकारियों और निजी नागरिकों को असम में उल्फा के गुप्त ठिकानों पर 10 ट्रक हथियारों की तस्करी के कथित प्रयास से जुड़े दो आरोपों में 2014 में दोषी ठहराया गया था।
आज की ताजा खबर LIVE: चैम्पियंस ट्रॉफी का उद्धाटन समारोह 16 या 17 फरवरी को आयोजित किया जायेगा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसमें शिरकत करेंगे। पीसीबी सूत्र ने बताया कि उसे कप्तानों के फोटो शूट और टूर्नामेंट से पहले प्रेस कांफ्रेंस के शेड्यूल के लिये आईसीसी से सूचना का इंतजार है। आठ टीमों का टूर्नामेंट 19 फरवरी से कराची में शुरू होगा।
