आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। मध्य प्रदेश के सीधी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, 7 लोगों की मौत हुई है, 13 घायल हैं। आज चर्चा तो बजट सत्र की भी होने वाली है, कई अहम बिल पेश होने हैं, कई मुद्दों पर आर-पार वाली स्थिति भी देखने को मिलेगी। इसके ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियंन बनी भारतीय टीम को लेकर भी देशभर में जश्न का माहौल है। हर भारतीय टीम की तारीफ करता नहीं थक रहा।
खबरों में तो उत्तर प्रदेश भी रहने वाला है, जैसे-जैसे होली का दिन करीब आ रहा है, संभल में तनाव की स्थिति है। तनाव भी इसलिए क्योंकि जुमे की नमाज और होली एक दिन पड़ रही है। वहां भी सीओ अनुज चौधरी का बयान वायरल हो चुका है, उस पर भी अलग सियासत जारी है। जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग भी इस समय एक विवाद की वजह से सुर्खियों में आ चुका है, वहां पर हुए एक फैशन शो ने मुस्लिस समाज के कई बुद्धिजीवियों को नाराज कर दिया है। आज की हर खबर के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग से जुड़िए…
देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम…
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे मेरठ आने का अवसर मिला। मेरठ उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर है और पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में मेरठ ने देश में सबसे अच्छी कनेक्टिविटी हासिल की है। दिल्ली और मेरठ के बीच देश की पहली रैपिड रेल शुरू हो चुकी है। मेरठ में 12 लेन के एक्सप्रेसवे की बेहतरीन कनेक्टिविटी शुरू हो चुकी है। मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अपने अंतिम चरण में है और इस बार बजट में हमने मेरठ से हरिद्वार के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करने का भी निर्णय लिया है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में प्रदेश का पहला खेल स्टेडियम बन रहा है। आज मैंने स्टेडियम का निरीक्षण भी किया। मेरठ में बनने वाला यह खेल विश्वविद्यालय मेरठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश को खेल गतिविधियों के मामले में आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाने वाला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने NIHFW के 48वें वार्षिक दिवस समारोह को वर्चुअली संबोधित किया जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय कोल्ड चेन और वैक्सीन प्रबंधन संसाधन केंद्र को अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में उन्नत किया जा रहा है, जो टीकाकरण और आपूर्ति श्रृंखला में भारत के नेतृत्व का प्रमाण है।
कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया और मंत्री बीज़ ज़मीर अहमद खान बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी समारोह में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “AIIMS जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री मोदी से सीएम योगी की मुलाकात हो चुकी है। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात करीब 1 घंटे तक हुई। इस दौरान यूपी कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हुई।
RJD सांसद मनोज झा ने RJD नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान पर कहा, “यह गहरी चिंता का विषय है कि मुख्यमंत्री ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं… वह कभी राबड़ी देवी के साथ काम करते थे और अब उनके खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं…”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीएम मोदी से मिलेंगे। महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद इस मुलाकात को शिष्टाचार बताया जा रहा है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “…’शक्ति से समृद्धि’, यह बाइक रैली का आयोजन हुआ है। यह दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए गर्व की बात है। एक हादसे ने जो डर दिल्ली की बेटियों के मन में बैठाया था, उस डर के आगे जीत है यह अहसास देने के लिए आज यह बाइक रैली का आयोजन हो रहा है… मेरी कामना है कि सभी महिलाएं इसमें शामिल हों और अपने हौसले को नई उड़ान दें।”
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के बयान पर कहा, “वह तो साबित हो ही रहा है कि कांग्रेस कहां है, ये लोग कहां हैं, बाकी लोग कहां हैं, एकजुट होने का कोई सवाल ही नहीं है। उनका लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना है… यहां NDA एकजुट है और हम यहां 225 सीटें हासिल करेंगे।” RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “जो ऐसा कह रहा है उसी का दिमाग खराब है, उनकी(तेजस्वी यादव) दिमाग और आंखें दोनों ठीक नहीं है तभी उन्हें जो व्यक्ति(नीतीश कुमार) हर जिले में जाकर प्रगति यात्रा पर काम कर रहे हैं वह नहीं दिख रहे…”
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच अगर टाई होता है तो सुपर ओवर खेला जाएगा और अगर वह भी टाई हो जाए तो जब तक नतीजा ना निकले सुपर ओवर खेला जाएगा।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में इतिहास रच सकते हैं। वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर बन सकते हैं। इस मामले में वह कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे, जिनके नाम 14234 रन दर्ज हैं। किंग कोहली ने अब तक 301 वनडे मैच की 289 पारियों में 14180 रन बनाए हैं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के लिए कोहली को 46 रन की दरकार हैं। कोहली ने अब तक 746 रन बनाए हैं, जबकि क्रिस गेल ने 791 रन बनाए थे।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पुरुषों के सभी चार ICC टूर्नामेंट – WTC (2023), वनडे विश्व कप (2023), T20 विश्व कप (2024) और चैंपियंस ट्रॉफी (2025) के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: न्यूजीलैंड ने साल 2000 में भारत को फाइनल में हराकर अपनी पहली और एकमात्र ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। भारत उस हार का बदला लेना चाहेगा।
