पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर संयुक्त राज्य अमेरिका की एक बहुत ही सार्थक और उपयोगी यात्रा संपन्न की। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद यह प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली यात्रा रही। यह यात्रा उस प्राथमिकता का संकेत है जो दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को देते हैं। राष्ट्रीय खुफिया की नवनियुक्त निदेशक, तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री को फोन किया। पीएम ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में 4 घंटे चर्चा जारी रही। चर्चा में रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों, क्षेत्रीय और वैश्विक चिंताओं से लेकर रिश्ते के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।”

भारतीय जनता पार्टी की मणिपुर इकाई की अध्यक्ष ए शारदा ने कहा कि राज्य विधानसभा को संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार निलंबित कर दिया गया है। पत्रकारों से बातचीत में शारदा ने कहा, ‘‘नौ फरवरी को सिंह के इस्तीफे के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा को अभी भंग नहीं किया गया है।’’ इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की मणिपुर इकाई ने कहा कि राष्ट्रपति शासन तत्काल हटाया जाना चाहिए और जल्द से जल्द नये चुनाव कराए जाने चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना भाजपा की ओर से शासन करने में उसकी अक्षमता की देर से की गई स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर के प्रति अपनी जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकते। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates
19:04 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: हर्षवर्धन सपकाल महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने

कांग्रेस अध्यक्ष ने हर्षवर्धन सपकाल को तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने विजय नामदेवराव वडेट्टीवार को तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी है।

18:42 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: मुस्लिम समुदाय के गरीब वर्गों को मजबूत करेगा विधेयक- बीजेपी प्रवक्ता केसवन

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि यह संशोधन विधेयक मुस्लिम समुदाय के वंचित और वंचित वर्गों के साथ भेदभाव और असमानता को निर्णायक रूप से रोकेगा, और यह मुस्लिम समुदाय के गरीब वर्गों के अधिकारों और संपत्तियों को भी बहाल करेगा, जो उन्हें दशकों से वंचित रखा गया था। यह एक प्रगतिशील संशोधन विधेयक है जो मुस्लिम समुदाय के गरीब वर्गों को मजबूत करेगा और भविष्य के लिए उनके कल्याण को सुरक्षित करेगा।

18:31 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: हमें 2021 से आवास योजना के लिए एक भी पैसा नहीं मिला- टीएमसी सांसद

राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब पर, टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि आज, राज्यसभा में वित्त मंत्री के जवाबी भाषण के दौरान, हम, टीएमसी ने, तीन बहुत ही विशिष्ट बिंदु उठाए। केंद्र पर बंगाल का 1.75 लाख करोड़ रुपये बकाया है, लेकिन हमें 2021 से आवास योजना के लिए एक भी पैसा नहीं मिला है। केंद्र ने 2021 से आवास योजना के लिए बंगाल को मिलने वाली धनराशि रोक दी है।

18:16 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: दोनों खेमे अपना सीएम बनाने की कोशिश कर रहे- ओइनम नबाकिशोर

मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर जेडी(यू) नेता ओइनम नबाकिशोर सिंह ने कहा, “बीजेपी एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है और राज्य विधानसभा के लगभग सभी फैसले बीजेपी के हाईकमान द्वारा लिए जाते हैं। 9 फरवरी को एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद, हमें उम्मीद थी कि नई सरकार तुरंत बन जाएगी, लेकिन बीजेपी के पूर्वोत्तर समन्वयक डॉ. संबित पात्रा 9 फरवरी से ही इम्फाल में डेरा डाले हुए हैं और उम्मीदवार खोजने के लिए बीजेपी विधायकों से बात कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि दो समूह हैं। इसलिए ये दोनों खेमे शायद अपना खुद का सीएम बनाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीदवार पर कोई सहमति नहीं बन पा रही है। यही कारण है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व किसी नाम पर फैसला नहीं कर पा रहा है।”

17:59 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र- हरपाल सिंह चीमा

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “हमने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और विधेयक पारित करने के लिए 24 और 25 फरवरी को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। हमने एसिड अटैक पीड़ितों को दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि को 8000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का निर्णय लिया है। हमने एसिड अटैक पीड़ितों की परिभाषा में ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया है। हमने पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के तहत लंबित बकाया का भुगतान करने के लिए एक विस्तृत योजना भी बनाई है।”

17:42 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: अमानतुल्लाह खान जांच में शामिल होने पहुंचे

AAP विधायक अमानतुल्ला खान जांच में शामिल होने के लिए जामिया नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे। उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम को बाधित किया, जो शावेज खान को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में गई थी, जिसे घोषित अपराधी (पीओ) घोषित किया गया था और कथित तौर पर जामिया नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज 2018 की प्राथमिकी में वांछित था।

17:30 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: आदित्य ठाकरे ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेताया

शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को चेताया कि केजरीवाल, हमारी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के साथ में जो हुआ है, वह भविष्य में उनके साथ में भी हो सकता है। क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का चल रहा अभियान उनके राजनीतिक भविष्य के लिए गंभीर खतरा है।

17:18 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: महाकुंभ मेले की डेट आगे बढ़ाए जाने पर क्या बोले प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट

महाकुंभ मेला 2025 की तिथियां आगे बढ़ाए जाने की अफवाहों पर प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मंधाड़ का कहना है, “यह एक अफवाह है, और महाकुंभ मेले की अंतिम तिथि 26 फरवरी होगी। मैंने पहले भी कहा है कि जब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आता है या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आता है, तब तक किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। ये समाज के असामाजिक तत्व हैं जो लोगों में भ्रम पैदा करने का काम करते हैं। सोशल मीडिया के दौर में तरह-तरह के असामाजिक तत्व ऐसी अफवाहें फैलाते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।”

17:04 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: कल्याण मंडपम में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने में मदद मिलेगी- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कल्याण मंडपम का उद्घाटन हो गया है। कल्याण मंडपम किसी भी शुभ कार्य या सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए एक बेहतरीन स्थान बन गया है। नगर निगम ने कल्याण मंडपम के कार्यक्रमों के लिए 4 करोड़ 7 लाख रुपये दिए और आज निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अगले कुछ महीनों में गोरखपुर शहर में सात कल्याण मंडप बनकर तैयार हो जाएंगे और इससे वहां हर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने में मदद मिलेगी।”

16:46 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: सीएम योगी ने कल्याण मंडपम का किया उद्घाटन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘कल्याण मंडपम’ का उद्घाटन किया और 103 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

16:31 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: महबूबा मूफ्ती ने की अपील

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “पीएम और अमित शाह साहब कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है। इसलिए, मैं उनसे (भारत और पाकिस्तान के बीच) सभी रास्ते खोलने के लिए कहती हूं ताकि वे (पाकिस्तान) यहां आ सकें और देख सकें कि हम कैसे रहते हैं और हमारे पास यहां क्या है। सीमा पार जम्मू-कश्मीर की तुलना में, हमारे जम्मू-कश्मीर में दर्जनों मेडिकल कॉलेज और कई विश्वविद्यालय हैं। इसलिए, आपके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है सिवाय इसके कि आप जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को जीवित रखकर वोट हासिल करना चाहते हैं। अगर पाकिस्तान इस मुद्दे को जीवित रखना चाहता है, तो यह भाजपा को भी सूट करता है कि जम्मू-कश्मीर में विस्फोट और हत्याएं हों ताकि वे देश में हिंदू-मुस्लिम मुद्दे उठा सकें।”

16:22 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: रणवीर अल्लाहबादिया के शो मामले में सस्मित पात्रा ने क्या कहा

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की एक शो में की गई टिप्पणी पर उठे विवाद पर बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि समिति ने आज अपना विचार-विमर्श शुरू किया। अध्यक्ष ने बहुत दयालुता दिखाई और समिति के सदस्यों को इस मुद्दे पर कोई भी चिंता होने पर उसे उठाने की अनुमति दी। पार्टी लाइन से हटकर कई सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया और इस तरह की चीजें दोबारा न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए वास्तव में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता जताई। अध्यक्ष ने भी इस पर बहुत कड़ा रुख अपनाया है। समिति इस मामले से अवगत है और इस समिति की बैठक में मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे और इस मामले को उच्चतम स्तर पर उठाया गया है।

16:14 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: इस बार विपक्ष ने वॉकआउट क्यों किया- बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल

वक्फ संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल कहते हैं, “आज तक विपक्षी दल सरकार के खिलाफ़ वॉकआउट करते रहे हैं। लेकिन इस बार वे वॉकआउट क्यों कर गए? उनका दावा है कि असहमति नोट में उनके कुछ बिंदु गायब थे, जबकि 281 पन्नों का असहमति नोट पहले से ही संलग्न था। जब विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया, तो गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर वे असहमति नोट में और बिंदु जोड़ना चाहते हैं तो हमारी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि वे उन्हें जमा करें और इसके आधार पर अध्यक्ष ने फैसला किया कि असहमति नोट में कोई अतिरिक्त चिंता शामिल की जाएगी। तो, अगर यह निर्णय पहले ही हो चुका था और विपक्ष ने फिर भी वॉकआउट किया, तो क्या इसका मतलब यह है कि वे अध्यक्ष के खिलाफ़ विरोध कर रहे थे?”

16:08 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: इंडिया गठबंधन का कोई फायदा नहीं- शिवसेना सांसद

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, “आदित्य ठाकरे राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से सहानुभूति व्यक्त करने के लिए मिलने आए हैं। उन्होंने उनसे कहा होगा कि इटली जाओ और अगर तुम उनके साथ नहीं हो, तो हम भी तुम्हारे साथ नहीं हैं। इंडिया गठबंधन का कोई फायदा नहीं है।”

15:57 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: छत्तीसगढ़ के गवर्नर ने सीएम योगी को बोला धन्यवाद

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा, “मैं महाकुंभ मेले में की गई व्यवस्थाओं के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं।”

15:43 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: आदित्य ठाकरे को जमीनी हकीकत का कोई ज्ञान नहीं- संजय कुमार झा

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के बयान पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “उन्हें जमीनी हकीकत का कोई ज्ञान नहीं है। बिहार के पिछड़े, दलित और गरीब समुदायों ने ईवीएम आने के बाद ही वोट देना शुरू किया। उससे पहले जब बैलेट पेपर से वोटिंग होती थी, तो लोग बूथ चुरा लेते थे। उन्हें (आदित्य ठाकरे को) जेडीयू और नीतीश कुमार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

15:25 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी बैठक

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता आज पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। बैठक में कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे।

15:23 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: LoC पर सीजफायर बरकरार- इंडियन आर्मी

भारतीय सेना ने मंगलवार को एलओसी पर हुए ब्लास्ट के बाद अपने बयान में कहा, “LoC पर संघर्ष विराम बरकरार है और दोनों सेनाओं (भारत और पाकिस्तान) के बीच बनी सहमति के अनुसार इसका पालन किया जा रहा है। एलओसी पर गोलीबारी की कुछ छिटपुट घटनाओं और एलओसी पर हमारे एक पीटीएल पर संदिग्ध आईईडी विस्फोट के कारण तनाव को स्थापित तंत्र के माध्यम से निपटाया जा रहा है। भारी क्षमता वाले हथियारों से हमला या गोलीबारी नहीं हुई है।”

14:58 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तारी से संरक्षण

दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी के जामिया नगर में 10 फरवरी को पुलिस की एक टीम पर कथित रूप से हमला करने के मामले में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को 24 फरवरी तक गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान कर दिया। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने खान को आदेश दिया कि जब भी जांच अधिकारी निर्देश दें, वह मामले की जांच में शामिल हों। न्यायाधीश ने मामले में खान द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर दलीलें सुनते हुए यह निर्देश दिया। अदालत ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के अलावा घटना से संबंधित सभी दस्तावेज 24 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश करने का भी निर्देश दिया। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में खान के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की थी।

14:14 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के बीच लोकसभा में पेश की गई। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने रिपोर्ट को पटल पर रखा। इससे पहले, आज यह रिपोर्ट राज्यसभा में भी पेश की गई।

13:50 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: झारखंड में प्रिंसिपल की बम हमले में मौत

झारखंड के देवघर जिले में एक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बृहस्पतिवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए बम हमले में मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उप-मंडल पुलिस अधिकारी (मधुरपुर) सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि महुआडाबर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास स्कूल से किसी काम के लिए दोपहिया वाहन पर जा रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर बम फेंका। उन्होंने कहा कि दास को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

13:17 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: क्या अदालतें मध्यस्थता से जुड़े फैसलों को संशोधित कर सकती हैं?

सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने गुरुवार को एक अहम कानूनी मुद्दे पर सुनवाई शुरू की कि क्या अदालतें मध्यस्थता और सुलह से संबंधित वर्ष 1996 के कानून के प्रावधानों के तहत मध्यस्थता से जुड़े फैसलों को संशोधित कर सकती हैं? सीजेआई संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति संजय कुमार, न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की एक संविधान पीठ वर्तमान में केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सुन रही है। मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 के तहत विवाद के निपटारे का एक वैकल्पिक तरीका मध्यस्थता है और यह न्यायाधिकरणों द्वारा दिये गए फैसलों में अदालतों के हस्तक्षेप करने की भूमिका को कम करता है।

12:38 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: केजरीवाल से मिलने पहुंचे आदित्य ठाकरे

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने दिल्ली पहुंचे। ठाकरे केजरीवाल के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं।

12:26 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: दिल्ली हाई कोर्ट ने आप नेता अमानतुल्ला खान से मांगा जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईडी की उस याचिका पर आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्ला खान से बृहस्पतिवार को जवाब मांगा जिसमें दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन मामले में उनके खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से अधीनस्थ अदालत के इनकार और रिहाई के आदेश को चुनौती दी गई है। न्यायमूर्ति विकास महाजन ने ओखला से ‘आप’ के विधायक को नोटिस जारी कर मामले को 21 मार्च को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। न्यायाधीश ने अधीनस्थ अदालत से भी उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई की तारीख के बाद तक कार्यवाही स्थगित करने को कहा। ईडी के वकील ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि निचली अदालत ने खान और उनकी पत्नी के खिलाफ अभियोजन पक्ष की शिकायत (आरोपपत्र) पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को मामले की सुनवाई होनी है। अधीनस्थ अदालत ने पिछले साल धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत धन शोधन के कथित अपराध के लिए खान के खिलाफ संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था और उन पर मुकदमा चलाने के लिए अपेक्षित मंजूरी के अभाव का हवाला दिया गया था।

11:55 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: यूट्यबर्स को असम पुलिस का समन

असम पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को समन दिया है। असम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की कि जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, समय रैना को भी समन भेजा जाएगा।

11:18 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: जो महाराष्ट्र द्रोही, वह देशद्रोही भी होता है- एकनाथ शिंदे पर भड़के आदित्य ठाकरे

शरद पवार द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने पर, शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “मैं उनकी (शरद पवार) उम्र, वरिष्ठता और सिद्धांतों के बारे में बात नहीं करूंगा। यह हमारा सिद्धांत है कि हम कभी भी इस तरह के व्यक्ति (एकनाथ शिंदे) का सम्मान न करें। उन्होंने न केवल हमारी पार्टी और परिवार को विभाजित किया है बल्कि महाराष्ट्र की रीढ़- औद्योगीकरण को भी विभाजित किया है। जो महाराष्ट्र द्रोही है, वह देशद्रोही भी होता है।”

11:12 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जेपीसी रिपोर्ट के खिलाफ विपक्ष के नारे लगाने के बाद लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं, हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी सुबह 11.30 बज तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

10:55 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: दिल्ली में दो उपमुख्यमंत्री बना सकती है बीजेपी

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बीजेपी के भीतर जारी मंथन के बीच पार्टी नये मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री को शामिल करने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। कुछ पार्टी नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार में दो उपमुख्यमंत्री रखने के कदम से पार्टी को विभिन्न जातियों, समुदायों और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि के विधायकों को समायोजित करने में मदद मिलेगी।

10:15 (IST) 13 Feb 2025
Today News LIVE: संसद में आज पेश होगी वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी जाएगी। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखेंगे। यह रिपोर्ट राज्यसभा के पटल पर भी रखी जाएगी। संसद के वर्तमान बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी वर्किंग डे है। समिति की रिपोर्ट 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सौंपी गई थी। समिति की 655 पेज वाली इस रिपोर्ट को बहुमत से स्वीकार किया था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव समाहित हैं। विपक्षी सदस्यों ने इसे असंवैधानिक करार दिया था और आरोप लगाया था कि यह कदम वक्फ बोर्डों को बर्बाद कर देगा।

10:05 (IST) 13 Feb 2025
PM Modi US Visit LIVE: लोकसभा में आज पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल

लोकसभा में आज पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल। केंद्रीय मंत्री जगदंबिका पाल पेश करेंगे JPC रिपोर्ट।