जम्मू – कश्मीर में बीते तीन दिनों में आतंकियों ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। मंगलवार शाम जम्मू संभाग के कठुआ और डोडा में आतंकियों ने हमले किए। कठुआ के हीरानगर में आतंकी हमले के बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार रात को एक और आतंकी घटना हुई। यह बीते तीन दिनों में राज्य में अंजाम दी गई तीसरी आतंकी वारदात है। यहां चतेरगाला इलाके में आतंकियों ने एक चेक पोस्ट पर हमला किया, इसमें राष्ट्रीय राइफल्स के चार जवान और पुलिस का एक SPO घायल हो गया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: यहां पढ़े देश और दुनिया की आज की सभी खबरें
इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी आतंकी हमले में शामिल एक दहशतगर्द का स्केच जारी किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस आतंकी के बारे में काम की जानकारी देने वाले को बीस लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है। रियासी आतंकी हमले में दस लोग मारे गए थे और बस के खाई में गिरने की वजह से 42 घायल हो गए थे। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के साथ…
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जून LIVE
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: कैसरगंज के सांसद करण भूषण सिंह ने कहा – कैसरगंज की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और ऐतिहासिक कार्यक्रम (एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह) में शामिल होने का अवसर दिया। मैं इसे बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बने, मैं उस स्वर्णिम क्षण का हिस्सा बना। बहुत अच्छा लगा…
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: रियासी में हुए आतंकी हमले पर रिएक्ट करते हुए सचिन पायलट ने कहा – मैं दुखी हूं। हमारे तीर्थयात्रियों पर जो कायरतापूर्ण हमला हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई, इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। सरकार और पुलिस प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसी घटनाएं बढ़ती हैं तो यह चिंता का विषय है, क्योंकि अभी-अभी वहां लोकसभा चुनाव हुए हैं। 2-3 महीने में वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अगर वहां हिंसा बढ़ती है और आतंकवादियों के हौसले बुलंद होते हैं, तो मुश्किल समय आ जाएगा। इसलिए सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सिर्फ घटना पर शोक जताना काफी नहीं होगा, अपराधियों को सबक सिखाना होगा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: शरद पवार ने सोमवार को कहा कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में लोगों ने एक या दो व्यक्तियों के हाथों में सत्ता केंद्रित होने से रोकने के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा कि कि सत्तारूढ़ बीजेपी को यदि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड), एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और अन्य सहयोगी दलों का समर्थन नहीं मिलता तो उसके लिए 543 सदस्यीय लोकसभा में 272 का बहुमत आंकड़ा हासिल करना कठिन होता। पवार ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस वर्ष के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया और इस बार राज्य की सत्ता पार्टी के हाथों में आने का दावा किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: TMC सांसदों का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा का दौरा करेगा और फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी समेत अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात करेगा। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम दीदी का संदेश किसानों तक पहुंचायेंगे कि हम उनके साथ हैं, और मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार को मांगों को पूरा करना चाहिए।’’
इसमें कहा गया है कि तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, सागरिका घोष और साकेत गोखले की पांच सदस्यीय टीम हरियाणा और पंजाब की सीमा पर खनौरी के पास आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात कर सकती है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पीएमओ के अधिकारियों को अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “10 साल पहले हमारे देश में छवि यह थी कि पीएमओ एक पावर सेंटर है, एक बहुत बड़ा पावर सेंटर और मैं सत्ता के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। मैं सत्ता हासिल करने के बारे में नहीं सोचता। मेरे लिए, यह न तो मेरी इच्छा है और न ही मेरा रास्ता है कि पीएमओ एक पावर सेंटर बने। 2014 से हमने जो कदम उठाए हैं, हमने इसे एक उत्प्रेरक एजेंट के रूप में विकसित करने की कोशिश की है… पीएमओ लोगों का पीएमओ होना चाहिए और यह मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: रियासी हमले के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में हालात नॉर्मल नहीं हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग यहां सामान्य स्थिति का दावा करते रहे हैं, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। हम हमेशा से कहते रहे हैं कि यहां स्थिति सामान्य नहीं है, हमने हमेशा कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण यहां बंदूकें नहीं आईं लेकिन भाजपा के लोग दावा कर रहे थे कि अनुच्छेद 370 के कारण ऐसा हुआ…इस बंदूक को खामोश करने के लिए बातचीत का माहौल बनाना होगा और इसके लिए दोनों देशों को भूमिका निभानी होगी…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: जम्मू-कश्मीर के बस हमले में जयपुर जिले के दो परिवारों ने अपने चार सदस्यों को खो दिया और इनके गांव-घरों में कल रात से ही मातम पसरा है। परिजनों को भरोसा नहीं हो रहा है कि वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा पर गए ये लोग अब कभी जिंदा नहीं लौटेंगे। कपड़ों की दुकान के संचालक राजेंद्र सैनी और उनकी पत्नी ममता अपने दो रिश्तेदारों और उनके बेटे के साथ बृहस्पतिवार को वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए थे। तब किसी को अंदाजा नहीं था कि यह यात्रा दोनों परिवारों के लिए ‘कहर’ बन जाएगी। राजेंद्र और पूजा के दो बेटे और एक बेटी जयपुर के पास चौमूं शहर की पांच्यावाला की ढाणी में अपने छोटे से घर में रहते हैं। उन्हें अपने माता-पिता का तीर्थ यात्रा से लौटने का इंतजार है। हालांकि, वे नहीं जानते कि उनके माता पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें बस इतना पता है कि उनके माता-पिता सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए जयपुर लाया जा रहा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: इसरो के आदित्य-एल1 अंतरिक्षयान के दो रिमोट सेंसिंग उपकरणों ने हाल ही में हुए सौर लपटों की तस्वीरें कैद कीं। भारत का पहला सौर मिशन आदित्य-एल1 इस साल छह जनवरी को लैग्रेंजियन बिंदु (एल1) पर पहुंचा। यह अभियान दो सितंबर, 2023 को शुरू हुआ था, जिसके 127 दिन बाद उपकरणों ने ये तस्वीरें भेजी हैं। एल1 पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित है और इसकी मदद से लगातार सूर्य की तस्वीरें ली जा रही हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई में बदलाव होगा। सुरेंद्रन ने त्रिशूर लोकसभा सीट जीतने वाले अभिनेता-राजनीतिक नेता सुरेश गोपी के बारे में उन खबरों को भी “फर्जी” बताया जिनमें कहा गया है कि वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट या राज्य मंत्री (स्वतंत्र) प्रभार नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। गोपी ने रविवार को राजग सरकार में राज्य मंत्री पद की शपथ ली थी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से आज दोपहर दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने सोमवार को कहा कि बीजेपी को एक नया नेता चुनना चाहिए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जगह किसी और को प्रधानमंत्री के तौर पर चुनना चाहिए” क्योंकि वह लोकसभा चुनाव में पूरा चुनाव प्रचार उन पर केंद्रित होने के बावजूद बहुमत हासिल नहीं कर सके।
राज्यसभा सदस्य घोष ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार शाम को मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दीं और अंधेरे में बैठी रहीं। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को हुए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अमेठी में 11 जून को होने वाले ‘धन्यवाद समारोह’ के स्थान में बदलाव किया गया है। अब यह कार्यक्रम अमेठी के तिलोई विधान सभा क्षेत्र के हिमाचल का पुरवा की जगह रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में होगा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमेठी प्रदीप सिंघल ने बताया कि मंगलवार 11 जून को अमेठी में फुरसतगंज के नजदीक हिमाचल का पुरवा में दोपहर तीन बजे ‘धन्यवाद समारोह’ आयोजित होना था मगर भीषण गर्मी को देखते हुए इसके स्थान में बदलाव किया गया है। अब यह समारोह रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में आयोजित होगा।
कांग्रेस ने सोमवार को नई जनगणना कराने और इसमें जाति आधारित आंकड़े देने की मांग दोहराते हुए कहा कि ऐसा करने से संविधान में निहित सामाजिक न्याय को सही अर्थ मिलेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सरकार से यह आग्रह भी किया कि नई जनगणना में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के रूप में वर्गीकृत समुदायों की जनसंख्या पर भी डेटा दिया जाना चाहिए। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘केंद्र सरकार हर 10 साल में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए आवश्यक देशव्यापी जनगणना करवाती है। पिछले रिकॉर्ड के हिसाब से जनगणना 2021 में होनी थी। लेकिन नरेन्द्र मोदी ने इसे अब तक नहीं करवाया है।’’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर रविवार को हुए आतंकी हमले की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुःख प्रकट करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर अपने एक संदेश में कहा, “जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दु:खद है। मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।” उन्होंने कहा, “प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले की सोमवार को निंदा की। हुर्रियत कान्फ्रेंस ने यहां एक बयान जारी कर रियासी में हुई घटना पर दुख जताया। संगठन ने कहा, ”हुर्रियत कान्फ्रेंस मानवता के खिलाफ हर प्रकार की हिंसा की निंदा करती है और करती रहेगी। हमलों में मानव जीवन का नुकसान बेहद परेशान करने वाला है।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: नई केंद्र सरकार में उप्र से प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के पांच सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें मोदी (तेली-वैश्य), जयंत चौधरी (जाट), पंकज चौधरी (कुर्मी), अनुप्रिया पटेल (कुर्मी) और बीएल वर्मा (लोध) जाति से आते हैं। सरकार में उप्र से दलित समाज से आने वाले कमलेश पासवान (पासी) और एसपी बघेल (धनगर) बिरादरी को भी स्थान दिया गया है। मोदी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह और राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह जहां क्षत्रिय समाज से आते हैं, वहीं एक और राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए शिवराज सिंह चौहान ने देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, संदिग्ध आतंकियों ने राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर घात लगाकर हमला किया है। इस हमले में एस व्यक्ति के घायल होने की खबर है। न्यूज एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री का काफिला हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले की तरफ जा रहा था।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: रवनीत सिंह बिट्टू ने मंत्री बनने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा – मुझे पहले से ही जिम्मेदारी मिली हुई है… प्रधानमंत्री मुझे जो भी मंत्रालय देंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगा। मंत्री बनाए जाने से बड़ी कोई बात नहीं है, भले ही वह सांसद न हो… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी कहते हैं, वह कभी अपने रुख से पीछे नहीं हटते…
उन्होंने कहा कि पंजाब की तुलना में यूपी और बिहार को संभालना ज्यादा मुश्किल है। अगर वहां की स्थिति संभाली जा सकती है, तो पंजाब को आसानी से संभाला जा सकता है… कांग्रेस ने कभी पंजाब के लिए काम नहीं किया… पंजाब के हर जिले में नारकोटिक्स का दफ्तर होगा… किसानों का मुद्दा मेरी जिम्मेदारी है और मैं सुनिश्चित करूंगा कि इसका समाधान हो।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार देर शाम तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले आठ लोग शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में जिले के गौरा विधानसभा क्षेत्र के आठ लोग शामिल हैं। सभी घायलों का कटरा और जम्मू के अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के रहने वाले सूर्यनाथ गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार के आठ सदस्य मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए गत चार जून को जम्मू गए थे। उन्होंने बताया कि दर्शन करने के बाद रविवार को वे रियासी जिले में स्थित शिवखोड़ी मंदिर दर्शन कर देर शाम को कटरा लौट रहे थे कि तभी रास्ते में आतंकवादियों ने उनकी बस पर हमला कर दिया।
सूर्यनाथ गुप्ता ने बताया कि हमले के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में उनके परिवार के भी आठ सदस्य देवी प्रसाद गुप्ता, नीलम गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, बिट्टन गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, पलक गुप्ता, प्रिंस गुप्ता शामिल हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: आतंकी संगठन टीआरएफ ने रियासी आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें कि रियासी में आतंकियों ने कटरा जा रही बस पर गोलीबारी कर दी, जिस वजह से बस खाई में गिर गई। इस घटना में अब तक दस लोगों की मौत की खबर है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: चुनाव आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव करवाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार, बंगाल, तमिल नाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 13 सीटों पर दस जुलाई को वोट डाले जाएंगे और परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में बस पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की। मनोज सिन्हा ने घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: पीएम किसान की 17वीं किस्त से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और इसके तहत लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं।’’
नरेंद्र मोदी ने पीएम का पद ग्रहण कर लिया है। सोमवार सुबह वह कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किया। इससे किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: रियासी हमले पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा – आपने इसे पुंछ और मेंडर में देखा होगा… आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है। आतंकी अभी भी वहां हैं… मुझे उम्मीद है कि अमरनाथ यात्रा का ध्यान रखा जाएगा और ऐसी कोई घटना फिर नहीं होगी। मैं राज्य के हर व्यक्ति से अनुरोध करूंगा कि वे सुनिश्चित करें कि यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से हो…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: रियासी में हुए आतंकी हमले में घायल हुए एक श्रद्धालु ने बताया कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद हम शिवखोड़ी गए थे। वापसी में हम चार पांच किलोमीटर ही चले थे कि हमारी बस पर फायरिंग हुई। खाई में गिरने के बाद भी फायरिंग बंद नहीं हुई। ड्राइवर को गोली लगी। कुछ लोग फायरिंग की वजह से घायल हुए।
एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि शिवखोड़ी से वापसी के दौरान कुछ लोगों ने बस पर फायरिंग की, जिसके बाद बस खाई में गिर गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि शायद दो से तीन लोगों ने हमला किया। मेरे बेटे ने एक व्यक्ति को बस के पीछे से गोलियां चलाते हुए देखा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: इंडियन आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF समेत सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले की सीमा से लगे तेरयाथ-पोनी-शिव खोड़ी इलाके में घेराबंदी कर दी है। उन्होंने बताया कि ड्रोन और खोजी कुत्तों समेत निगरानी उपकरणों से लैस सुरक्षा बलों ने जिले और आसपास के इलाकों में व्यापक खोज अभियान शुरू किया है। सूत्रों ने बताया कि हमले में शामिल आतंकवादियों के राजौरी और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में घने जंगल और गहरी खाइयां हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: मोदी सरकार 3.0 के शपथ कार्यक्रम के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने आई है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: रियासी आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों में से चार राजस्थान के निवासी थे, जिनमें दो वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है जबकि तीन लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
