इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार (27 दिसंबर) को दशक की बेस्ट टी20, वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान किया। तीनों टीमों में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। यहां तक दुनिया के टॉप टी20 बल्लेबाजों में शामिल बाबर आजम को भी दरकिनार कर दिया गया। आईसीसी के इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने दशक की बेस्ट टी20 टीम को आईपीएल की टीम बता दिया।
आईसीसी की टी20 टीम में रोहित शर्मा, क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली, एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), राशिद खान (अफगानिस्तान), जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) को जगह दी है। शोएब अख्तर ने इस टीम के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईसीसी भूल गया कि पाकिस्तान भी आईसीसी का सदस्य है और वह भी टी20 क्रिकेट खेलता है। उन्होंने बाबर आजम को नहीं चुना, जो कि इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज है।’’
अख्तर ने आगे कहा, ‘‘आईसीसी ने पाकिस्तान टीम में से किसी एक भी खिलाड़ी को नहीं चुना। हमको आपकी दशक की टी20 टीम की जरुरत भी नहीं है। इसलिए जरुरत नहीं है कि आपने आईपीएल टीम का ऐलान किया है। मेरे ख्याल में आपने एक वर्ल्ड क्रिकेट टीम का ऐलान नहीं किया। आईसीसी का अल्लाह ही भला करे। जो बेड़ा गर्क आईसीसी ने किया और जो बेड़ा गर्क वर्ल्ड क्रिकेट का हो रहा है उससे एक भी ढंग का क्रिकेटर नहीं निकल रहा है। आपको आपको क्रिकेट तबाह करना था और आपको सिर्फ पैसे से मतलब है तो बता देते। बात आसान हो जाती।’’
शोएब ने कहा, ‘‘आईसीसी ने 10 लीगों की इजाजत दे दी। क्योंकि इससे पैसे बनते हैं। भारत के सामने उसकी हवा निकल जाती है। उसे सिर्फ पैसे से मतलब है। आईसीसी को शर्म नहीं आती है कि उसने खेल को खत्म कर दिया। बाबर आजम से बड़ा कोई खिलाड़ी टी20 का पाकिस्तान में नहीं है। वह विराट कोहली के बाद बेस्ट है। आईसीसी सोचेगा कि हमें आईपीएल की टीम नहीं, बल्कि दशक की बेस्ट टी20 टीम चुननी थी।’’


