Covid-19: शोएब अख्तर ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि इस सीरीज से हुई कमाई का इस्तेमाल कोरोनावायरस से निपटने में किया जाए। उन्होंने नोवल कोरोनावायरस से पैदा स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से निपटने के लिए भारत सरकार से 10,000 वेंटिलेटरों देने की मांग की थी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था कि भारत का यह एहसान पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा।

अख्तर ने दोनों टीमों के बीच सीरीज की बात फिर से की है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि यह समय जंग लड़ने या डिफेंस पर ज्यादा खर्च करने का नहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने का है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को मिलकर काम करने से ही बात बनेगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच चैरिटी मैच को लेकर कपिल देव ने अख्तर पर हमला बोला था। कपिलदेव ने कहा था कि भारत को पैसों की जरुरत नहीं है।
Coronavirus in India State-Wise LIVE Updates: राजस्थान में कोरोना के 51 नए मामले, पिछले 24 घंटे में कुल 34 मौत, कुल आंकड़ा आठ हजार के पार
Coronavirus LIVE News Updates: अमेरिका में 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा फिर 2000 के करीब, मृतकों की संख्या बीस हजार के पार पहुंची
अख्तर ने कपिल देव के बयान पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कपिल भाई को वो समझ आया, जो मैं कहना चाहता था। हर कोई आर्थिक रूप से जाल में उलझा हुआ है। यह वो समय है जब हम सभी को अपने सिर एक जगह रखकर राजस्‍व इकट्ठा करने के बारे में सोचना चाहिए। वैश्विक दर्शक मैच में उलझ जाएंगे। कपिल ने कहा कि उन्‍हें पैसों की जरुरत नहीं और वाकई उन्‍हें न हो। मगर अन्‍य लोगों को जरुरत है। मेरे ख्‍याल से इस सलाह पर जल्‍द ही कुछ विचार करना चाहिए।’’


इसके साथ ही शोएब ने यह भी कहा कि भारत में उन्हें लोगों ने बहुत प्यार दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं भारत को इमरान खान से भी ज्‍यादा जानता हूं। मैंने भारत के कई क्षेत्रों की यात्रा की है और बहुत लोगों से बातचीत की है। मैं यहां लोगों को हमेशा बताता हूं कि भारतीय कैसे हैं। हमारे देश में काफी गरीबी है। मैं दुखी होता हूं जब लोग पीड़ा में होते हैं। एक इंसान और मुस्लिम होने के नाते मेरी जिम्‍मेदारी है कि जितना हो सके मदद कर सकूं।’’
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?