Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक दिया जलाने का निवेदन किया था। उन्होंने कहा है कि देशवासी फ्लैश लाईट, मोमबत्ती भी जला सकते हैं। पीएम के इस अभियान का समर्थन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी किया। इनमें कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं।
विराट ने कहा, ‘‘स्टेडियम की शक्ति उसके प्रशंसकों से है। भारत की भावना अपने लोगों से है। आज रात 9 बजे 9 मिनट… आइए दुनिया को दिखाते हैं, हम एक साथ खड़े हैं। आइए हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं को दिखाएं हम उनके साथ खड़े हैं। टीम इंडिया – प्रज्वलित।’’
रोहित शर्मा ने भी देशवासियों से पीएम मोदी का समर्थन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘टीम इंडिया, हम इस नजरिए को गलत तरीके से नहीं ले सकते। हमारी जिंदगी इस टेस्ट मैच को जीतने पर ही निर्भर करती है। अपनी एकता दिखाएं और आज रात 9 बजे 9 मिनट तक द ग्रेट टीम इंडिया हडल का हिस्सा बनें।’’
Coronavirus LIVE News Updates: दुनियाभर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 12 लाख पार हुआ, 64 हजार से ज्यादा मौत, अकेले अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा मरीज
Coronavirus in Inda LIVE Updates: बांग्लादेश में तब्लीगी मरकज में शामिल हुई थी झारखंड की महिला, जांच में कोरोना पॉजिटिव मिली
दूसरी ओर, कोरोनावायरस के कारण लगभग सभी खेलों के इंटरनेशनल और क्लब टूर्नामेंट रोक दिए गए हैं। हालांकि, कुछ छोटे-छोटे देश हैं जहां कुछ खेलों के मुकाबले खेले जा रहे हैं। उसी लिस्ट में एक देश और शामिल हो गया है। ताजिकिस्तान ने शनिवार यानी 4 अप्रैल को एक नया फुटबॉल सत्र शुरू किया। इस्तिकोल दुशांबे ने खुजंद पर 2-1 से जीत के साथ सुपर कप पर अपना कब्जा बरकरार रखा। ताजिकिस्तान ने कोरोनोवायरस के किसी भी मामले की रिपोर्ट नहीं की है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
रोहित शर्मा ने भी देशवासियों से पीएम मोदी का समर्थन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘टीम इंडिया, हम इस नजरिए को गलत तरीके से नहीं ले सकते। हमारी जिंदगी इस टेस्ट मैच को जीतने पर ही निर्भर करती है। अपनी एकता दिखाएं और आज रात 9 बजे 9 मिनट तक द ग्रेट टीम इंडिया हडल का हिस्सा बनें।’’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती नहीं करने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि इस समय वह अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती नहीं करेगा। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जा रही है, लेकिन बोर्ड मौजूदा वित्तीय वर्ष में अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती नहीं करेगा। पीसीबी का मौजूदा वित्तीय वर्ष 30 जून तक चलेगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भी कहा है कि बंद दरवाजों के बीच खाली स्टेडियम में क्रिकेट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करना फैन्स के लिए काफी अच्छा रहेगा जो कोरोनावायरस के कारण इन दिनों क्रिकेट मैच देखने के वंचित हो गए हैं। लैंगर ने कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं, जब आज छोटी उम्र में होते हैं तो उस समय आपके सामने कोई भीड़ नहीं होती है। आपने तब क्रिकेट खेला क्योंकि आप इस खेल को पसंद करते हैं। आपको अपने साथियों के साथ खेलना पसंद आता है और आपको खेलना अच्छा लगता है।’’
कोरोनावायरस के कारण WWE ने WrestleMania 36 के मुकाबले दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे। ये मुकाबले फ्लोरिडा के रेमंड जेम्स स्टेडियम में होंगे। कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 60 हजार से ज्यादा की मौत हुई है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘‘जब हम शानदार जीत दर्ज करते हैं तो फैन्स को हर फैन को अपने फोन की फ्लैशलाइट जलाने का अपना ही आनंद होता है। टीम इंडिया आइए वायरस को भगाया जाए। 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट... अपना सपॉर्ट दिखाएं।’’
भारतीय टीम के विकेटकीप बल्लेबाज केएल राहुल ने लिखा, ‘5 अप्रैल, रात 9 बजे, 9 मिनट... खड़े हों और लाइट जलाएं। अपनी भावाना दिखाएं, एक अरब दिलों की आत्मा को प्रज्वलित करें और इस वायरस को हमारी पिच (हमारे देश) से फेंक दें। हम जीत सकते हैं।’
हार्दिक पंड्या ने ट्वीट किया, ‘आइए मिलकर हम उन लोगों के लिए प्रकाश फैलाएं, जो इस अंधकार के समय हमें राह दिखा रहे हैं। आइए हम देश के करोड़ों लोगों की भावना को जगाएं। हमारे ड्रेसिंग रूम से लेकर आपके दरवाजे तक लक्ष्मण रेखा है। हम आपके साथ हैं नरेंद्र मोदी जी।’’
विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘स्टेडियम की शक्ति उसके प्रशंसकों से है। भारत की भावना अपने लोगों से है। आज रात 9 बजे 9 मिनट... आइए दुनिया को दिखाते हैं, हम एक साथ खड़े हैं। आइए हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं को दिखाएं हम उनके साथ खड़े हैं। टीम इंडिया - प्रज्वलित।’’
ताजिकिस्तान में इस्तिकोल दुशांबे और खुजंद के मैच में पहला गोल दूसरे मिनट में खुजंद ने किया था। उसके लिए सांजर सिखसिवोएव ने स्कोर किया। इसके बाद इस्तिकोल के लिए मनुचेहर जालिलोव ने 78वें मिनट में पहला गोल किया। 80वें मिनट में मोहम्मदजोन रखिमोव ने टीम के लिए दूसरा और निर्णायक गोल किया। एक भी दर्शक स्टेडियम में नहीं था।