कोरोनावायरस के कारण एक बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप कैंसिल हो चुका है। यह सितंबर में होना था। एशिया कप के कैंसिल होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के आयोजन की उम्मीदें बढ़ गई हैं। बोर्ड अब वर्ल्ड कप में आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा है।
सौरव गांगुली से पूछा गया कि आईपीएल कब होगा तो उन्होंने स्पोर्ट्स तक कहा, ‘‘वो नहीं पता कि कब आईपीएल होगा। हमें समय (विंडो) मिलना बहुत जरूरी है। वर्ल्ड टी20 है अक्टूबर-नवंबर में। अभी तक आईसीसी कोशिश कर रही है कि वर्ल्ड टी20 हो जाए। क्योंकि उसके लिए यह बहुत रेवेन्यू होता है। उसने अभी तक कुछ साफ नहीं बताया है। इसलिए हम आईपीएल के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं। दिसंबर में हम ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। वह द्विपक्षीय सीरीज है, उसे हम बदल नहीं सकते हैं।’’
गांगुली ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न छोड़कर बाकी सब जगह कोरोना ठीक है। दिसंबर में वह हमारा पहला फुल सीरीज होगा। एशिया कप कैंसिल हो चुका है। यह सितंबर में होना था। टूर्नामेंट को पूरी तरह कैंसिल हो चुका है। अब मैं बोल नहीं सकता है आगे क्रिकेट कब होगा। अगर आईसीसी ने वर्ल्ड टी20 को टाल दिया तो हम आईपीएल को कराने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। इंडिया के लिए आईपीएल महत्वपूर्ण है और हम टूर्नामेंट को यहीं करवाने की कोशिश करेंगे।’’
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कोविड-19 के बीच हम ऐसी जगह को तय करेगे जहां मुकाबला हो सके। 4-5 मैदानों पर मैच करवाए जा सकते हैं। अगर यहां नहीं हुआ तो हम बाहर देखेंगे। सभी विकल्प अभी खुले हुए हैं। अभी सबको इंतजार ही करना होगा। श्रीलंका और यूएई में कोरोना का असर कम है। बीच में खबर आई थी कि न्यूजीलैंड में आईपीएल हो सकता है, लेकिन ये चर्चा बोर्ड के अंदर कभी नहीं हुई है।’’

