Lok Sabha Election 2024 Updates: देशभर में अगले हफ्ते से लोकसभा इलेक्शन की शुरुआत होने वाली है। चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं और इसके नतीजे चार जून को आएंगे। राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार अभियान के तहत ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। इसी बीच, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी तमिलनाडु के कोयंबटूर में इंडिया गठबंधन की रैली करेंगे। यह सीट इसलिए अहम है क्योंकि बीजेपी ने यहां से अपने तमिलनाडु अध्यक्ष को मैदान में उतारा है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिवगंगा से उम्मीदवार टी देवनाथन यादव के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पीलीभीत में सपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के उधमपुर में चुनावी रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम पर…
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इसमें उत्तर प्रदेश की कौशांबी सीट से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप उर्फ पिंटू सैंथवार को टिकट दिया गया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 12, 2024
राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बाबा साहेब और संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के झूठ से सावधान रहने की जरूरत है।
#WATCH | During a public rally in Rajasthan's Barmer, PM Modi says, "There is a need to be cautious of the lies of Congress and INDIA alliance who insult Baba Saheb and the Constitution." pic.twitter.com/J86IyBFh07
— ANI (@ANI) April 12, 2024
Lok Sabha Election LIVE: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बिप्लब कुमार देब के समर्थन में गोमती में रोड शो किया।
#WATCH | Tripura CM Dr Manik Saha held a roadshow in Gomati, in support of West Tripura Lok Sabha Constituency candidate Biplab Kumar Deb. pic.twitter.com/zSADuLIOD6
— ANI (@ANI) April 12, 2024
Lok Sabha Election LIVE: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार को सत्ता में आए 4 महीने हो गए हैं। हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो भी योजनाओं का जिक्र किया था, हमने 90 दिनों में उनमें से 40-45 फीसदी योजनाएं पूरी कर ली हैं। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने राजस्थान में पानी की समस्या का समाधान किया।
#WATCH | Barmer: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, " It has been 4 months since our govt came to power…whatever schemes we had mentioned in our election manifesto, in 90 days, we have completed 40-45% of those schemes. I want to thank PM Modi because he resolved the water… pic.twitter.com/bNp3eNbHhv
— ANI (@ANI) April 12, 2024
Lok Sabha Election LIVE: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार कहती है कि अगर उन्होंने (चीन ने) हमारे गांवों का नाम बदला है तो हम चीन का नाम बदल देंगे। चीन के नाम में संशोधन मत करो, उनके साथ व्यापार बंद करो। इसके बाद ही हमारा देश आगे दिखेगा।
#WATCH | Pilibhit, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "…BJP government says that if they (China) have changed the name of our villages then we will change the name of China. Don't amend China's name, halt business with them, then our nation will be seen… pic.twitter.com/ScZg4eMJod
— ANI (@ANI) April 12, 2024
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी पर राजद नेता मीसा भारती की टिप्पणी पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि यह किस तरह की भाषा है? ऐसी भाषा का उपयोग करके आप देश और दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार के आरोपी हैं, उनके परिवार के कई सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, ऐसी भाषा केवल बदले की भावना को दर्शाती है।
Lok Sabha Election LIVE: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पीलीभीत में कहा कि महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है, चाहे वह डीजल हो, पेट्रोल हो या बुनियादी जरूरतें, अब सब कुछ महंगा है। यह सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार बढ़ा रहा है, वो बीजेपी के लोग हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2014 में उत्तर प्रदेश ने उन्होंने सरकार बनाई, वे सत्ता में आए, लेकिन 2024 में उन्हें लात मारी जाएगी। अगर उत्तर प्रदेश के लोग गर्मजोशी से स्वागत कर सकते हैं, तो वे जोरदार विदाई भी दे सकते हैं।
उत्तराखंड के गढ़वाल स्थित गौचर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आप सभी को बस एक बात याद दिलाना चाहता हूं। मैं कभी भी किसी भी पीएम की आलोचना नहीं करता, चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी अन्य पार्टी का। एक बार बहुत ईमानदारी से राजीव गांधी ने इस बात को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से 100 पैसे भेजता हूं तो लोगों तक केवल 14 पैसे ही पहुंच पाते हैं। किसी ने भी उस चुनौती को स्वीकार नहीं किया, लेकिन हमने पहली बैठक में इसे किया। पहली कैबिनेट मीटिंग में मैं उस समय गृहमंत्री के नाते मौजूद था। तब पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक जन धन खाता खोला जाना चाहिए यहां तक कि मैं भी यह नहीं समझ पा रहा था कि प्रधानमंत्री हर किसी के लिए खाता क्यों खोल रहे हैं।
#WATCH | Uttarakhand | Gauchar, Garhwal: Addressing a public meeting, Defence Minister Rajnath Singh says, "I just want to remind you all one thing; I never criticise any PM whether he belongs to Congress or any other party…Once very honestly Rajiv Gandhi accepted that he sent… pic.twitter.com/hBmAYHOHsb
— ANI (@ANI) April 12, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने कश्मीर घाटी की तीनों सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। शुक्रवार को नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एलान किया कि बारामुला सीट से उमर अब्दुल्ला और श्रीनगर से अगा रुहुल्ला नेकां के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले नेकां अनंतनाग-राजोरी सीट से मियां अल्ताफ को मैदान में उतारने की घोषणा कर चुकी है।
#WATCH | Srinagar: On the upcoming Lok Sabha elections, Former J&K CM and NC leader Farooq Abdullah says, "Omar Abdullah will contest the elections from North Kashmir and Aga Ruhullah will contest from Central Kashmir." pic.twitter.com/6ZmRWYf1Nt
— ANI (@ANI) April 12, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह ही वो शख्स थे जिन्होंने आजाद भारत में किसानों को उचित सम्मान दिया और उनका आभार जताने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें भारत रत्न दिया है। सपा, बसपा या कांग्रेस के लोग उनकी ‘दंगा नीति’ का शिकार हो गए। जिस सहारनपुर को शिक्षा के केंद्र के रूप में काशी के रूप में विकसित करने की इतनी क्षमता है, उसे सांप्रदायिक आंदोलन का शहर और फतवों का केंद्र बना दिया गया।
#WATCH | Addressing a public meeting in Saharanpur, UP CM Yogi Adityanath says, "Chaudhary Charan Singh was the one who gave the farmers the due respect in Independent India, and to show the gratitude, PM Modi has given him the Bharat Ratna… Be it SP, BSP or Congress people… pic.twitter.com/affBHqhZc5
— ANI (@ANI) April 12, 2024
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस मंदिर का विरोध करते रहे। मोदी जी ने बना भी दिया और उसकी प्राण-प्रतिष्ठा कर दी। इन्हें(विपक्ष) 22 जनवरी का निमंत्रण भेजा गया लेकिन वे प्राण-प्रतिष्ठा में सम्मिलित भी नहीं हुए क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर लगता है। जिन्होंने सालों तक मंदिर को बनने नहीं दिया उनमें इतनी नैतिक हिम्मत भी नहीं है कि प्राण-प्रतिष्ठा के समय उपस्थित रह पाएं।
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "…सपा, बसपा और कांग्रेस मंदिर का विरोध करते रहे। मोदी जी ने बना भी दिया और उसकी प्राण-प्रतिष्ठा कर दी… इन्हें(विपक्ष) 22 जनवरी का निमंत्रण भेजा गया लेकिन वे प्राण-प्रतिष्ठा में… pic.twitter.com/bgUSR67F0v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा कि “जिस दिन राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा उन्होंने लिख कर घोषित कर दिया, ‘वायनाड मेरा परिवार है’। राहुल गांधी से पूछा गया कि आप वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं। 15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया, जिसने काम नहीं किया, जो जीतने के बाद भी गायब रहा और अब अमेठी की वफादारी पर ये सवाल उठाते हैं। मैंने लोगों को रंग बदलते हुए देखा है, परिवार बदलते हुए पहली बार राहुल गांधी को देखा है”
#WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "…जिस दिन राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा उन्होंने लिख कर घोषित कर दिया, 'वायनाड मेरा परिवार है'… राहुल गांधी से पूछा गया कि आप वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि… pic.twitter.com/bEC8ggQFV7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, PDP और बाकी सारे दल जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं। इन परिवारचलित पार्टीयों ने परिवार के द्वारा ही चलने वाली पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को जितना नुकसान किया है, उतना किसी और ने नहीं किया है। सत्ता के लिए इन्होंने जम्मू-कश्मीर में 370 की ऐसी दीवार बना दी थी कि जम्मू-कश्मीर के लोग बाहर नहीं झांक सकते थे और बाहर वाला जम्मू-कश्मीर की तरफ नहीं झांक सकता था। आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। ना सिर्फ दीवार गिराई बल्कि उस मलबे को भी जमीन में मैंने गाड़ दिया है। मैं चुनौती देता हूं, हिंदुस्तान की कोई राजनीतिक पार्टी हिम्मत करके आ जाए, विशेषकर मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो घोषणा करे, वो 370 को वापस लाएंगे। ये देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "…कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, PDP और बाकी सारे दल जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं। इन परिवारचलित पार्टीयों ने, परिवार के द्वारा ही चलने वाली पार्टियों ने… pic.twitter.com/X6HY2NxKS3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने तक का नहीं है। बल्कि यह देश में मजबूत सरकार बनाने का है। उन्होंने कहा कि सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करते दिखती है। यहां जो पुराने लोग है, उन्हें 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। मैंने कहा था कि आप मुझपर भरोसा कीजिए। मैं 60 साल की समस्याओं का समाधान करके दिखाऊंगा। तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी। गरीब को दो वक्त के खाने की चिंता ना करना पड़े इसकी गारंटी दी थी। आज जम्मू कश्मीर के लाखों परिवार के साथ 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उधमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है। यहां जो पुराने लोग हैं उनको 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा। तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी, गरीब को दो वक्त के खाने की चिंता ना करनी पड़े, इसकी गारंटी दी थी। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम… pic.twitter.com/2iwmQmKz8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर के उधमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि देश में चारों ओर एक ही गूंज है फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि 370 के समर्थकों को देश ने नकार दिया है। परिवारवादियों ने जम्मू-कश्मीर को काफी नुकसान पहुंचाया है।
Lok Sabha Election LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी आज उधमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगाए। बीजेपी ने उधमपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को, कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने जीएम सरूरी को मैदान में उतारा है। उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
#WATCH | J&K: PM Narendra Modi to address a public rally in Udhampur today; BJP workers raise slogans in favour of PM Modi
— ANI (@ANI) April 12, 2024
BJP has fielded Union Minister Jitendra Singh from Udhampur Lok Sabha seat, Congress has fielded Choudhary Lal Singh and the Democratic Progressive Azad… pic.twitter.com/rxrCq64InB
Lok Sabha Election LIVE: शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने चंद्रपुर दौरे के दौरान कहा था कि उद्धव ठाकरे की शिव सेना और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नकली हैं। तो असली क्या है? जिसे (एकनाथ शिंदे) आपने हमारी पार्टी से तोड़ दिया है और उनको अपनी पार्टी में शामिल कराया या जिस अजित पवार पर आपने 70 हजार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले का सबसे बड़ा आरोप लगाया था और जेल भेजना चाहते थे, क्या उनकी पार्टी असली है जिस तरह से आप महाराष्ट्र में आकर ऐसा कर रहे हैं? शरद पवार और उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान आपके मन में डर को दर्शाता है, आप उद्धव ठाकरे से डरते हैं। आप जानते हैं कि इस चुनाव में इस राज्य की जनता उद्धव ठाकरे के साथ है।
Lok Sabha Election LIVE: आगामी लोकसभा चुनाव पर कर्नाटक के गृह मंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कहा कि 2023 विधानसभा के चुनावों के दौरान पीएम मोदी 15 बार (कर्नाटक में) आए लेकिन हमने 224 में से 135 सीटें हासिल कीं और हमारी सरकार बनी। उन्होंने कहा कि हम यहां पर लोकसभा की 28 सीटो में से 20 सीटे जीतेंगे। हमने अपना होमवर्क कर लिया है।
Lok Sabha Election LIVE: कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बागी भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि वह आज शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनका कहना है कि मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा। जनता और कार्यकर्ता मेरे साथ हैं और जीतने के बाद मैं पीएम मोदी के पास जाऊंगा। बीजेपी ने पूर्व सीएम और पार्टी नेता बीएस येदियुरप्पा को मैदान में उतारा है। बेटे बीवाई राघवेंद्र शिवमोग्गा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
Lok Sabha Election LIVE: बहुजन समाज पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी ने आजमगढ़ से भीम राजभर और घोसी सीट से बाल कृष्ण चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। मोहम्मद इरफान एटा से चुनाव लड़ेंगे जबकि श्याम किशोर अवस्थी को धौरहरा सीट से मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने फैजाबाद सीट से सच्चिदानंद पांडे को मैदान में उतारा है। पार्टी ने बस्ती से दयाशंकर मिश्र और गोरखपुर से जावेद सिमनानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। चंदौली में बसपा ने सत्येन्द्र कुमार मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि धनेश्वर गौतम रॉबर्ट्सगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे।
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव से पहले नागालैंड में बीजेपी और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के दो पूर्व नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। 19 अप्रैल पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख है। चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र में स्थगित किए गए मतदान के लिए अलग से एक और अधिसूचना जारी की गई थी। बसपा के उम्मीदवार के निधन के बाद बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी नेता धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी।
Lok Sabha Election LIVE: टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा है कि चुनाव आयोग ‘पक्षपातपूर्ण’ है। आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री ने अपने मंत्री के साथ चुनाव आयुक्तों का चयन किया। पूरा देश जानता है कि कौन सी पार्टी कानून और व्यवस्था तोड़ती है और गुंडागर्दी का रास्ता अपनाती है। पश्चिम बंगाल में आम लोगों के समर्थन के कारण टीएमसी तीन बार से सत्ता में है। जिन लोगों को यहां के लोगों का प्यार और समर्थन नहीं मिलता, वे गुंडागर्दी का रास्ता चुनते है।
#WATCH | TMC leader Shantanu Sen says, "The election commission is partial. For the first time, after independence, the Prime Minister along with his Minister selected the election commissioners… The entire country knows which party breaks law & order and follows the way of… pic.twitter.com/nyIOofRH4U
— ANI (@ANI) April 12, 2024
Lok Sabha Election LIVE: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु की लोकसभा सीट कोयंबटूर में एक इंडिया अलांयस की रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने इस सीट से अपने प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को मैदान में उतारा है। दो दिन पहले पीएम मोदी कोयंबटूर में थे।
Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस पार्टी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उन तीन सीटों में से एक से मैदान में उतार सकती है, जिन पर वह राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव लड़ रही है। कुमार, जो इस समय भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रभारी हैं ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के उम्मीदवार के रूप में बिहार के बेगुसराय से भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके थे।
लोकसभा चुनाव से पहले नागालैंड में बीजेपी और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के दो पूर्व नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।