Lok Sabha Election 2024 Updates: देशभर में अगले हफ्ते से लोकसभा इलेक्शन की शुरुआत होने वाली है। चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं और इसके नतीजे चार जून को आएंगे। राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार अभियान के तहत ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। इसी बीच, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी तमिलनाडु के कोयंबटूर में इंडिया गठबंधन की रैली करेंगे। यह सीट इसलिए अहम है क्योंकि बीजेपी ने यहां से अपने तमिलनाडु अध्यक्ष को मैदान में उतारा है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिवगंगा से उम्मीदवार टी देवनाथन यादव के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पीलीभीत में सपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

Live Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के उधमपुर में चुनावी रैली करेंगे। लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम पर...

15:50 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: सपा ने जारी की एक और लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इसमें उत्तर प्रदेश की कौशांबी सीट से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप उर्फ पिंटू सैंथवार को टिकट दिया गया है।

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1778725882116575571

14:55 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: संविधान का अपमान करने वालों से रहे सावधान- पीएम मोदी

राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बाबा साहेब और संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के झूठ से सावधान रहने की जरूरत है।

https://twitter.com/ANI/status/1778714674306953661

14:42 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: विप्लब कुमार देब के समर्थन में सीएम माणिक साहा ने किया रोड शो

Lok Sabha Election LIVE: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बिप्लब कुमार देब के समर्थन में गोमती में रोड शो किया।

https://twitter.com/ANI/status/1778711855697117580

14:40 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने पानी की समस्या का समाधान किया- सीएम भजनलाल शर्मा

Lok Sabha Election LIVE: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार को सत्ता में आए 4 महीने हो गए हैं। हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो भी योजनाओं का जिक्र किया था, हमने 90 दिनों में उनमें से 40-45 फीसदी योजनाएं पूरी कर ली हैं। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने राजस्थान में पानी की समस्या का समाधान किया।

https://twitter.com/ANI/status/1778710257130508338

14:37 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: चीन के साथ व्यापार बंद करो- अखिलेश यादव

Lok Sabha Election LIVE: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार कहती है कि अगर उन्होंने (चीन ने) हमारे गांवों का नाम बदला है तो हम चीन का नाम बदल देंगे। चीन के नाम में संशोधन मत करो, उनके साथ व्यापार बंद करो। इसके बाद ही हमारा देश आगे दिखेगा।

https://twitter.com/ANI/status/1778710124648878210

14:35 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: मीसा भारती की टिप्पणी पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया

Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी पर राजद नेता मीसा भारती की टिप्पणी पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि यह किस तरह की भाषा है? ऐसी भाषा का उपयोग करके आप देश और दुनिया को क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार के आरोपी हैं, उनके परिवार के कई सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, ऐसी भाषा केवल बदले की भावना को दर्शाती है।

14:31 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: अखिलेश ने बीजेपी पर महंगाई को लेकर किया अटैक

Lok Sabha Election LIVE: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पीलीभीत में कहा कि महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है, चाहे वह डीजल हो, पेट्रोल हो या बुनियादी जरूरतें, अब सब कुछ महंगा है। यह सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार बढ़ा रहा है, वो बीजेपी के लोग हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 2014 में उत्तर प्रदेश ने उन्होंने सरकार बनाई, वे सत्ता में आए, लेकिन 2024 में उन्हें लात मारी जाएगी। अगर उत्तर प्रदेश के लोग गर्मजोशी से स्वागत कर सकते हैं, तो वे जोरदार विदाई भी दे सकते हैं।

13:40 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: तब मैं भी नहीं समझ पाया पीएम मोदी गरीबों के खाते क्यों खोलना चाहते थे - राजनाथ सिंह

उत्तराखंड के गढ़वाल स्थित गौचर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आप सभी को बस एक बात याद दिलाना चाहता हूं। मैं कभी भी किसी भी पीएम की आलोचना नहीं करता, चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी अन्य पार्टी का। एक बार बहुत ईमानदारी से राजीव गांधी ने इस बात को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से 100 पैसे भेजता हूं तो लोगों तक केवल 14 पैसे ही पहुंच पाते हैं। किसी ने भी उस चुनौती को स्वीकार नहीं किया, लेकिन हमने पहली बैठक में इसे किया। पहली कैबिनेट मीटिंग में मैं उस समय गृहमंत्री के नाते मौजूद था। तब पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक जन धन खाता खोला जाना चाहिए यहां तक ​​कि मैं भी यह नहीं समझ पा रहा था कि प्रधानमंत्री हर किसी के लिए खाता क्यों खोल रहे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1778691647758282922

13:21 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: उमर अब्दुल्ला लड़ेंगे बारामुला से चुनाव

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने कश्मीर घाटी की तीनों सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। शुक्रवार को नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एलान किया कि बारामुला सीट से उमर अब्दुल्ला और श्रीनगर से अगा रुहुल्ला नेकां के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले नेकां अनंतनाग-राजोरी सीट से मियां अल्ताफ को मैदान में उतारने की घोषणा कर चुकी है।

https://twitter.com/ANI/status/1778678672263725247

13:14 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: चौधरी चरण सिंह ने किसानों को उचित सम्मान दिया - योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह ही वो शख्स थे जिन्होंने आजाद भारत में किसानों को उचित सम्मान दिया और उनका आभार जताने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें भारत रत्न दिया है। सपा, बसपा या कांग्रेस के लोग उनकी 'दंगा नीति' का शिकार हो गए। जिस सहारनपुर को शिक्षा के केंद्र के रूप में काशी के रूप में विकसित करने की इतनी क्षमता है, उसे सांप्रदायिक आंदोलन का शहर और फतवों का केंद्र बना दिया गया।

https://twitter.com/ANI/status/1778687754953486402

13:10 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: विपक्ष ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया- अमित शाह

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस मंदिर का विरोध करते रहे। मोदी जी ने बना भी दिया और उसकी प्राण-प्रतिष्ठा कर दी। इन्हें(विपक्ष) 22 जनवरी का निमंत्रण भेजा गया लेकिन वे प्राण-प्रतिष्ठा में सम्मिलित भी नहीं हुए क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर लगता है। जिन्होंने सालों तक मंदिर को बनने नहीं दिया उनमें इतनी नैतिक हिम्मत भी नहीं है कि प्राण-प्रतिष्ठा के समय उपस्थित रह पाएं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1778683479640748264

12:27 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: 15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया है - स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा कि "जिस दिन राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा उन्होंने लिख कर घोषित कर दिया, 'वायनाड मेरा परिवार है'। राहुल गांधी से पूछा गया कि आप वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं। 15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया, जिसने काम नहीं किया, जो जीतने के बाद भी गायब रहा और अब अमेठी की वफादारी पर ये सवाल उठाते हैं। मैंने लोगों को रंग बदलते हुए देखा है, परिवार बदलते हुए पहली बार राहुल गांधी को देखा है"

https://twitter.com/AHindinews/status/1778671202136916037

11:45 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि घोषणा करें 370 वापस लाएगी- पीएम मोदी

उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, PDP और बाकी सारे दल जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं। इन परिवारचलित पार्टीयों ने परिवार के द्वारा ही चलने वाली पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को जितना नुकसान किया है, उतना किसी और ने नहीं किया है। सत्ता के लिए इन्होंने जम्मू-कश्मीर में 370 की ऐसी दीवार बना दी थी कि जम्मू-कश्मीर के लोग बाहर नहीं झांक सकते थे और बाहर वाला जम्मू-कश्मीर की तरफ नहीं झांक सकता था। आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। ना सिर्फ दीवार गिराई बल्कि उस मलबे को भी जमीन में मैंने गाड़ दिया है। मैं चुनौती देता हूं, हिंदुस्तान की कोई राजनीतिक पार्टी हिम्मत करके आ जाए, विशेषकर मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो घोषणा करे, वो 370 को वापस लाएंगे। ये देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा।

https://twitter.com/AHindinews/status/1778662668007616562

11:34 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: ये चुनाव देश को मजबूत बनाने का है - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने तक का नहीं है। बल्कि यह देश में मजबूत सरकार बनाने का है। उन्होंने कहा कि सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करते दिखती है। यहां जो पुराने लोग है, उन्हें 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। मैंने कहा था कि आप मुझपर भरोसा कीजिए। मैं 60 साल की समस्याओं का समाधान करके दिखाऊंगा। तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी। गरीब को दो वक्त के खाने की चिंता ना करना पड़े इसकी गारंटी दी थी। आज जम्मू कश्मीर के लाखों परिवार के साथ 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है।

11:25 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: BJP सरकार चुनौतियों को चुनौती देती हुई काम करके दिखाती है - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उधमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है। यहां जो पुराने लोग हैं उनको 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा। तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी, गरीब को दो वक्त के खाने की चिंता ना करनी पड़े, इसकी गारंटी दी थी। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1778660296459968860

11:18 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर के उधमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि देश में चारों ओर एक ही गूंज है फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने आर्टिकल 370 को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि 370 के समर्थकों को देश ने नकार दिया है। परिवारवादियों ने जम्मू-कश्मीर को काफी नुकसान पहुंचाया है।

10:52 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के लिए लगाए नारे

Lok Sabha Election LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी आज उधमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के पक्ष में नारे लगाए। बीजेपी ने उधमपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को, कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने जीएम सरूरी को मैदान में उतारा है। उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

https://twitter.com/ANI/status/1778649081361158219

10:33 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे के साथ

Lok Sabha Election LIVE: शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने चंद्रपुर दौरे के दौरान कहा था कि उद्धव ठाकरे की शिव सेना और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नकली हैं। तो असली क्या है? जिसे (एकनाथ शिंदे) आपने हमारी पार्टी से तोड़ दिया है और उनको अपनी पार्टी में शामिल कराया या जिस अजित पवार पर आपने 70 हजार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले का सबसे बड़ा आरोप लगाया था और जेल भेजना चाहते थे, क्या उनकी पार्टी असली है जिस तरह से आप महाराष्ट्र में आकर ऐसा कर रहे हैं? शरद पवार और उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान आपके मन में डर को दर्शाता है, आप उद्धव ठाकरे से डरते हैं। आप जानते हैं कि इस चुनाव में इस राज्य की जनता उद्धव ठाकरे के साथ है।

10:15 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: कर्नाटक में 20 सीटें जीतेंगे- जी परमेश्वर

Lok Sabha Election LIVE: आगामी लोकसभा चुनाव पर कर्नाटक के गृह मंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कहा कि 2023 विधानसभा के चुनावों के दौरान पीएम मोदी 15 बार (कर्नाटक में) आए लेकिन हमने 224 में से 135 सीटें हासिल कीं और हमारी सरकार बनी। उन्होंने कहा कि हम यहां पर लोकसभा की 28 सीटो में से 20 सीटे जीतेंगे। हमने अपना होमवर्क कर लिया है।

10:08 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: ईश्वरप्पा निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election LIVE: कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बागी भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि वह आज शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनका कहना है कि मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा। जनता और कार्यकर्ता मेरे साथ हैं और जीतने के बाद मैं पीएम मोदी के पास जाऊंगा। बीजेपी ने पूर्व सीएम और पार्टी नेता बीएस येदियुरप्पा को मैदान में उतारा है। बेटे बीवाई राघवेंद्र शिवमोग्गा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

10:01 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: बीएसपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

Lok Sabha Election LIVE: बहुजन समाज पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी ने आजमगढ़ से भीम राजभर और घोसी सीट से बाल कृष्ण चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। मोहम्मद इरफान एटा से चुनाव लड़ेंगे जबकि श्याम किशोर अवस्थी को धौरहरा सीट से मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने फैजाबाद सीट से सच्चिदानंद पांडे को मैदान में उतारा है। पार्टी ने बस्ती से दयाशंकर मिश्र और गोरखपुर से जावेद सिमनानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। चंदौली में बसपा ने सत्येन्द्र कुमार मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि धनेश्वर गौतम रॉबर्ट्सगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे।

09:31 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: नागालैंड में एनडीपीपी नेता, पूर्व भाजपा सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव से पहले नागालैंड में बीजेपी और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के दो पूर्व नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। 

09:30 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। 19 अप्रैल पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख है। चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र में स्थगित किए गए मतदान के लिए अलग से एक और अधिसूचना जारी की गई थी। बसपा के उम्मीदवार के निधन के बाद बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

09:28 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: धैर्यशील मोहिते पाटिल ने बीजेपी से इस्तीफा दिया

Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी नेता धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी।

09:27 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण है - शांतनु सेन

Lok Sabha Election LIVE: टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा है कि चुनाव आयोग 'पक्षपातपूर्ण' है। आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री ने अपने मंत्री के साथ चुनाव आयुक्तों का चयन किया। पूरा देश जानता है कि कौन सी पार्टी कानून और व्यवस्था तोड़ती है और गुंडागर्दी का रास्ता अपनाती है। पश्चिम बंगाल में आम लोगों के समर्थन के कारण टीएमसी तीन बार से सत्ता में है। जिन लोगों को यहां के लोगों का प्यार और समर्थन नहीं मिलता, वे गुंडागर्दी का रास्ता चुनते है।

https://twitter.com/ANI/status/1778611436471685255

09:25 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: राहुल गांधी की कोयंबटूर में रैली

Lok Sabha Election LIVE: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु की लोकसभा सीट कोयंबटूर में एक इंडिया अलांयस की रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने इस सीट से अपने प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को मैदान में उतारा है। दो दिन पहले पीएम मोदी कोयंबटूर में थे।

09:24 (IST) 12 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: कन्हैया कुमार को टिकट दे सकती है कांग्रेस

Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस पार्टी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उन तीन सीटों में से एक से मैदान में उतार सकती है, जिन पर वह राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव लड़ रही है। कुमार, जो इस समय भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रभारी हैं ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के उम्मीदवार के रूप में बिहार के बेगुसराय से भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके थे।

लोकसभा चुनाव से पहले नागालैंड में बीजेपी और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के दो पूर्व नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।