Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। अब 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 89 सीटों पर मतदान होगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के मुरैना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए परिवार पहले है। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में लूट की योजना है। वह आपकी विरासत भी छीन लेगी। इसके साथ ही, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 2024 का लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे। उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज के लिए कल वोटिंग होगी। इलेक्शन से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि मैं बड़ी भक्ति के साथ समुद्र में गया था, मैं भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए वहां गया था लेकिन कांग्रेस के ‘शहजादा’ ने इसका मजाक उड़ाया। मुझे आश्चर्य है कि उत्तर प्रदेश में खुद को ‘यदुवंशी’ कहने वाले सपा के ठेकेदार हमारे श्री कृष्ण का मजाक उड़ाने वालों की आरती उतार रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Bareilly, PM Narendra Modi says, "…I went into the sea with great devotion, I went there to seek the blessings of Lord Shri Krishna but Congress 'Shehzada' made fun of it. I am surprised that in Uttar Pradesh, the contractors… pic.twitter.com/ebxC7p2nk8
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश को 1000 साल की गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह मुक्त करने का चुनाव है। यह चुनाव भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई देने वाला चुनाव है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Bareilly, PM Narendra Modi says, "This election is an election to completely free the country from the mentality of 1000 years of slavery. This election is an election that will give new heights to India's self-respect…"… pic.twitter.com/YU23CktEZs
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर कई ऐसी फैक्ट्रियां आ रही हैं। पहले भ्रष्टाचारी आपका पैसा लूटते थे। आज अकेले बरेली और बदायूं के किसानों को 600 करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मान निधि से मिले हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Bareilly, PM Narendra Modi says, "…Many such factories are coming up here. Earlier the corrupt people used to loot your money. Today, the farmers of Bareilly and Budaun alone have received Rs 600 crore from PM Kisan Samman… pic.twitter.com/y62lMHXJdk
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बरेली में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक, मैं कई राज्यों में चुनावी दौरे पर गया और सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने का अवसर मिला और हर कोने से एक ही आवाज आ रही है। कि एक बार फिर से मोदी सरकार।
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Bareilly, PM Narendra Modi says, "… From Kashmir to Kanyakumari, I went on an election tour to many states and got the opportunity to address public meetings and only one voice is coming from every corner of India that is… pic.twitter.com/VNDO1ilwu0
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की कन्नौज से उम्मीदवारी पर पार्टी नेता डिंपल यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि पूरा राज्य हॉट (सीट) बनता जा रहा है। पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी में घबराहट है। अखिलेश यादव के दाखिल होने के बाद उनके कन्नौज से नामांकन से बीजेपी में घबराहट बढ़ गई है।
#WATCH | Uttar Pradesh: On Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav's candidature from Kannauj, party leader Dimple Yadav says "I believe the entire state is turning into a hot (seat). There is nervousness in the BJP after the first phase of elections. After Akhilesh Yadav filed his… pic.twitter.com/4n9Z6AfkWf
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पूरे देश में बदलाव का माहौल है और पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी बैकफुट पर है और कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आगे हैं और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटे जीतेगी। लोग हमारे कैंपेन, मेनिफेस्टो को पसंद कर रहे हैं। उत्तर भारत में बीजेपी से आमने-सामने की लड़ाई में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट बेहतर है।
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress leader Sachin Pilot says, "There is an atmosphere of change in the entire country and after the first phase of elections, BJP is on the back foot and Congress and INDIA alliance candidates are ahead and in Madhya Pradesh also Congress will win… pic.twitter.com/hQo8sf5hpt
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्या आप अपनी संपत्ति भ्रष्ट सपा-कांग्रेस गठबंधेन को जाने देंगे? एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को लूटने और महिलाओं के मंगल सूत्र पर नजर डालने से पहले आपको मोदी से निपटना पड़ेगा।
#WATCH | Addressing a public gathering in Agra, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "…Will you let go of your property to the corrupt SP-Congress alliance? Before looting the SC, ST and OBC rights and eyeing women's mangal sutra- 'Jab tak Modi zinda hain, aisa koe… pic.twitter.com/vfz6cACnv9
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश ने तुष्टीकरण की राजनीति बहुत देखी है। इसने देश को टुकड़ों में बांट दिया है। तुष्टिकरण की राजनीति ने सच्चे और ईमानदार लोगों का हक छीन लिया है। इसलिए मोदी तुष्टीकरण को समाप्त कर संतुष्टि की ओर बढ़ रहा है।
#WATCH | Addressing a public gathering in Agra, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "Our country has seen a lot of appeasement politics, it has divided the country into pieces. Appeasement politics has taken away the rights of the truthful and honest. So Modi is… pic.twitter.com/BQIlPegtmc
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की है। लेकिन SP-कांग्रेस INDI गठबंधन के लिए, उनका वोट बैंक विशेष है। चाहे वह हमारे 10 साल का हो ट्रैक रिकॉर्ड हो या भाजपा का घोषणा पत्र, हमारा जोर है संतृप्ति पर। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर किसी को मिले, पूरा लाभ मिले, बिना बिचौलियों के, बिना रिश्वत के और पात्र को जरूर मिले, यही भाजपा का संतृप्ति मॉडल है।
Lok Sabha Elections LIVE: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की बढ़ती ताकत कुछ ताकतों को पसंद नहीं आ रही है। अब यहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है तो देश की सेना के लिए हथियार भी यहीं बनेंगे। वे नहीं चाहते कि देश आत्मनिर्भर बने।
#WATCH | Addressing a public gathering in Agra, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "India's rising power is not being liked by some forces. Now, as a Defence Corridor is being built here, weapons will be manufactured here for the country's army, for becoming… pic.twitter.com/n6P6t6ljlR
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: आगरा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ, पीएम नरेंद्र मोदी का ‘पंचप्राण’ का संकल्प है, जिसका उद्देश्य भारत में उपनिवेशवाद को खत्म करना और हमारे देश की विरासत का सम्मान करना है। ये INDI गठबंधन है जो भारत विरोधी मानसिकता के साथ खड़ा है, जिसका इतिहास देश से गद्दारी का रहा है, जिसका इतिहास समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने का रहा है।
#WATCH | Addressing a public rally in Agra, UP CM Yogi Adityanath says, "On one hand, is PM Narendra Modi's resolution of 'Panchpran', which aims to end the coloniality in India and respecting the heritage of our country… On the other hand, there is the INDI alliance which… pic.twitter.com/PutgRO0BrB
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कन्नौज लोकसभी सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नॉमिनेशन फाइल कर दिया है।
Lok Sabha Elections LIVE: कन्नौज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने पर्चा भर दिया है।
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ”ये (कांग्रेस) लोग फिर से धार्मिक तुष्टिकरण को मोहरा बना रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस ने ओबीसी समुदाय में इतने नए लोगों को शामिल किया कि पहले ओबीसी को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलता था, लेकिन अब उन्हें जो आरक्षण मिलता था, उसे गुप्त रूप से छीन लिया गया।
Lok Sabha Elections LIVE: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समावादी पार्टी और अखिलेश यादव अपने टिकटों को ताश के पत्तों की तरह पलटने का काम करते हैं। अगर वह (अखिलेश यादव) ) लड़ना था तो फिर दूसरे प्रत्याशी की घोषणा क्यों की?अब चुनाव में ज्यादा मजा आएगा, खासकर कमल खिलाने में और 2019 में भी अखिलेश यादव को हराने में, कन्नौज से प्रत्याशी नहीं थे , लेकिन उनकी पत्नी थीं।
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है। लेकिन कांग्रेस के लिए परिवार पहले है। कांग्रेस की नीति है कि जो सबसे ज्यादा योगदान दे, उसे साथ रखो। देश के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण, इसलिए इतने वर्षों तक कांग्रेस ने सेना के जवानों की वन रैंक-वन पेंशन जैसी मांग को पूरा नहीं होने दिया। हमने सरकार बनते ही वन रैंक-वन पेंशन को लागू किया है।
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान मध्य प्रदेश ‘बीमारू राज्य’ में से एक बन गया था। कांग्रेस के गड्ढे भरने के बाद बीजेपी ने चंबल को नई पहचान दी है। भिंड, मुरैना और ग्वालियर की जनता, जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है, उन्हें भाजपा सरकार में हुए विकास का अधिक अनुभव हो रहा है।
#WATCH | Addressing the Vijay Sankalp Rally in Morena, Madhya Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "Madhya Pradesh had become one of the 'Bimaru Rajya' during Congress' rule. After filling the potholes of Congress, the BJP has given a new identity to Chambal and Madhya… pic.twitter.com/fUbbqIQqa0
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: मध्य प्रदेश के मुरैना में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंबल के लोग कांग्रेस शासन के समय को कैसे भूल सकते हैं? कांग्रेस के शासनकाल में चंबल की पहचान कुशासन थी।
#WATCH | Addressing the Vijay Sankalp Rally in Morena, Madhya Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "How can the people of Chambal forget the time during Congress rule? During Congress' rule, Chambal's identity was bad governance" pic.twitter.com/CX2xRm6exR
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सच्चाई यह है कि मुझे उत्तर प्रदेश में विपक्ष जीतता नहीं दिख रहा है। यह इंडिया गठबंधन वास्तव में फ्लॉप हो रहा है। उनके बीच बहुत अंदरूनी कलह है और वे सभी लड़ रहे हैं। इसलिए, जब वे चुनाव से पहले ही लड़ रहे हैं, तो चुनाव के बाद उनका अस्तित्व क्या होगा।
#WATCH | Delhi: RLD national president Jayant Chaudhary says, "The truth is that I don't see the Opposition winning in Uttar Pradesh…It (INDIA Alliance) is indeed becoming a flop. They have a lot of internal conflicts, they are fighting amongst themselves in the states. So,… pic.twitter.com/2mNsp7cGNx
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ से उम्मीदवार मनीष तिवारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो पार्टी 60 साल तक सत्ता में रही और आपातकाल लगाया, उसकी कम से कम इस देश को जरूरत नहीं है। कांग्रेस पार्टी से ज्ञान सुनने के लिए कि लोकतंत्र की हत्या इंदिरा गांधी ने की थी। जब वे कहते हैं कि लोकतंत्र खत्म हो गया है, तो मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कश्मीर में धारा 370, 35 (ए) लगाना सबसे बड़ी गलती थी। पंडित जवाहरलाल नेहरू की, जबकि मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370, 35 (ए) हटाने के बाद पंचायत चुनाव, डीडीसी चुनाव हुए और अब विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे।
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh: On Congress leader and candidate from Chandigarh Manish Tewari's statement, Union Minister and BJP candidate from Himachal Pradesh's Hamirpur Anurag Thakur says, "A party that was in power for 60 years and imposed emergency, at least this… pic.twitter.com/SENok15NAy
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: श्रीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता आगा रुहुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग 2019 में लिए गए फैसले से सहमत नहीं हैं। जो फैसले लिए गए हैं, वे हम पर थोपे गए हैं और हम इससे सहमत नहीं हैं।
#WATCH | Ahead of filing nomination from Srinagar Lok Sabha seat, National Conference leader Aga Ruhullah says, "…The people of J&K do not agree with the decision taken in 2019…The decisions taken were forced on us and we do not agree with them…" pic.twitter.com/QRPFzYIWCa
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: अमित शाह के ‘कृषि मंत्री रहते हुए किसानों की आत्महत्या के लिए शरद पवार को माफी मांगनी चाहिए’ वाले बयान पर NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पिछले दस सालों में किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं। अमित शाह पहले बताएं कि क्या उन्होंने पिछले दस वर्षों में आत्महत्याओं को रोकने के लिए काम किया है।
Lok Sabha Elections LIVE: एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हम आज अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं, घोषणापत्र में जो मुद्दे शामिल हैं, हमारे नेता इन मुद्दों को संसद में उठाएंगे। हमारा घोषणापत्र ‘शपथ पत्र’ है। महंगाई बढ़ रही है, किसान खराब स्थिति में हैं और बेरोजगारी अपने चरम पर है। पिछले 10 सालों में एजेंसियों का दुरुपयोग और निजीकरण जैसे मुद्दे बढ़ रहे हैं। हम पहले ही इन सभी मुद्दों पर अपना रुख व्यक्त कर चुके हैं। हम करेंगे एलपीजी गैस के दाम, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें। हम सत्ता में आए तो सरकारी नौकरियों में खाली जगह भरेंगे। हम महिला आरक्षण पर भी काम करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानून लाए जाएंगे।
Pune, Maharashtra | NCP-SCP leader Jayant Patil says, "We are releasing our manifesto today, issues which included in the manifesto, our leaders will raise these issues in the parliament…Our manifesto is 'Shapath Patra'. Inflation is on the rise, farmers are in bad shape, and… pic.twitter.com/JFjccqNor0
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: आप नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक महीने बाद दिल्ली में लोकसभा चुनाव होंगे और आप दिल्लीवासियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीकों से काम कर रही है। आज हम आपके साथ मेट्रो स्टेशन के पास खड़े हैं। नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने एक होर्डिंग के साथ लिखा है, ‘जेल का जवाब वोट से।’ हमारा अभियान गीत आज लॉन्च किया जाएगा जो संसदीय चुनावों के लिए AAP का अभियान गीत होगा। दिल्ली के लोग इस बात से बेहद नाराज हैं कि उनके सीएम को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है और वे केंद्र को करारा जवाब देना चाहते हैं। सरकार और दिल्लीवासियों ने वोट की ताकत से जवाब देने का फैसला किया है।
#WATCH | Delhi: AAP leader and Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "After one month, Lok Sabha election will take place in Delhi and AAP is carrying different ways into action to deliver its message to Delhiites. Today, we are standing near the metro station along with Somnath… pic.twitter.com/iVLQvbxcJn
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी सांसद और कन्नौज से प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्योहार होता है। जब चुनाव होते हैं तो दिलचस्प होने चाहिए। जब अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ आ गया। अगर तेज प्रताप के साथ मैच होता तो भारत बनाम जापान का क्रिकेट मैच होता अब मैच भारत बनाम पाकिस्तान (अखिलेश यादव के खिलाफ सुब्रत पाठक) जैसा होगा।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP MP and candidate from Kannauj Subrata Pathak says, "In a democracy, the election is the biggest festival. When elections are held they should be interesting…When Akhilesh Yadav sent Tej Pratap here he understood…If the match had been with Tej… pic.twitter.com/LdmB3J8Z3l
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Lok Sabha Elections LIVE: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। मनीष कश्यप आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वो पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, अब उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला टाल दिया है।
Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रपाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ स्वरूप दास ने कहा कि मैं सबसे पहले कांग्रेस आलाकमान और ओडिशा पीसीसी अध्यक्ष को केंद्रपाड़ा हाई-वोल्टेज प्रोफाइल सीट से लड़ने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं राहुल गांधी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो प्रचार कर रहे हैं। मैं यहां केंद्रपाड़ा के अल्पसंख्यक, दलित, गरीब लोगों के लिए लड़ने आया हूं। यह मेरी लड़ाई नहीं है, मैं केंद्रपाड़ा के लोगों की तरफ से लड़ूंगा। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का कहना है कि यह केंद्रपाड़ा सीट है। उनके पिता (बीजू पटनायक) ने इस सीट का कई बार प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि उनके बाद उनके बेटे नवीन पटनायक पिछले कई वर्षों से राज्य के सीएम हैं और आज केंद्रपाड़ा 30वें जिले में है इस सीट के लिए उनके दिल में कुछ भी हो, तो केंद्रपाड़ा ओडिशा का नंबर 1 जिला होता।
Lok Sabha Elections LIVE: पुणे लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने आज नामांकन दाखिल करने से पहले अपने परिवार से आशीर्वाद लिया। कांग्रेस ने पुणे से एमवीए उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर को मैदान में उतारा है। दूसरे चरण के मतदान के लिए कल 26 अप्रैल को मतदान होगा।
#WATCH | Maharashtra | BJP candidate from Pune Lok Sabha seat Murlidhar Mohol seeks blessings from his family, ahead of his nomination filing today.
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Congress has fielded Ravindra Dhangekar, the MVA candidate from Pune. Voting for the second phase of polling will be held… pic.twitter.com/Gy4iYzWRTD
नोएडा और ग्रेटर नोएडा को शामिल करने वाले गौतम बौद्ध नगर में 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इसमें 26.75 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, गौतम बौद्ध नगर में 2019 के लोकसभा चुनाव में 60.47 प्रतिशत, 2014 में 60.38 प्रतिशत और 2009 में काफी कम 48 प्रतिशत मतदान हुआ।