Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने में केवल कुछ ही दिन का समय बाकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां लोकलुभावन वादों के साथ सामने आ रहे हैं। देश की सियासी पार्टियां चुनावी रैलियां करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित किया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने मनरेगा समेत कई मुद्दों को शामिल किया है।

Live Updates

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज घोषणा पत्र जारी करेंगे। यहां पढ़ें चुनाव से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्…

16:22 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: संजय टंडन ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को दिया धन्यवाद

Lok Sabha Election LIVE: चंडीगढ़ से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि मुझे चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि मैं चंडीगढ़ से जीतूंगा।।

16:09 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: जनता आसनसोल से भूमिपुत्र चाहती है

Lok Sabha Election LIVE: भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर कहा कि मैं आसनसोल में पैदा हुआ था। इसलिए, यह मेरे घर की तरह है। जनता भी ‘भूमि-पुत्र’ चाहती थी। जनता आपको तभी वोट देती है जब उन्हें लगता है कि आप उनकी वकालत कर सकते हैं। ‘खामोश’ के लिए कोई जगह नहीं है। यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। बीजेपी सभी के लिए न्याय और किसी के तुष्टिकरण में विश्वास नहीं करती है। आसनसोल में एसएस अहलूवालिया टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

15:47 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी का कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार

Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज दिग्विजय सिंह की टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाती है कि उन्होंने हमेशा परिवार को पहले रखा है, राष्ट्र को पहले नहीं। वे हमेशा सोचते हैं कि देश का क्षेत्र एक परिवार की निजी संपत्ति है। इसलिए इसी मानसिकता के साथ पूर्व पीएम नेहरू ने भी 1960 के दशक में कहा था कि कच्चातीवू द्वीप जमीन का एक महत्वहीन टुकड़ा है और इसे इसी मानसिकता के बाद जाने दिया। पीओके सौंप दिया गया, अक्साई चिन सौंप दिया गया। आज भी तमिलनाडु के मछुआरों को इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है।

15:32 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE:डीएमके अहंकार में डूबी हुई पार्टी

Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके एक ऐसी पार्टी है जो अहंकार में डूबी हुई है। जब डीएमके के एक वरिष्ठ नेता से हमारे युवा नेता अन्नामलाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अहंकार में कहा ‘अन्नामलाई कौन है और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। यह अहंकार तमिलनाडु की महान संस्कृति के खिलाफ है। तमिलनाडु के लोग इस अहंकार को कभी पसंद नहीं करेंगे।

15:24 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी के खिलाफ कौन लड़ रहा चुनाव- प्रफुल्ल पटेल

Lok Sabha Election LIVE: INDIA गठबंधन पर NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पटना में इसकी पहली बैठक में मैं पवार साहब के साथ गया था। वे तस्वीरों के लिए मिलते हैं और कुछ नहीं। उनके पास क्या योजना है? उनके पास कोई योजना नहीं है। अगर कोई योजना थी तो उन्हें जनता के सामने पेश करना चाहिए था। उन्हें कम से कम यह बताना चाहिए कि उनके पास कौन है जो पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकता है।

15:20 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: नीलगिरी के विकास के लिए कार्य करेगी एनडीए सरकार

Lok Sabha Election LIVE: कोयंबटूर के मेट्टुपालयम में पीएम ने कहा कि डीएमके ने हमेशा नफरत और विभाजन की राजनीति की है। डीएमके का ध्यान कभी भी तमिलनाडु का विकास नहीं रहा है। लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अपने तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार नीलगिरी के विकास के लिए और अधिक मजबूती से काम करेगी, यह मोदी की गारंटी है।

14:51 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने कांग्रेस और डीएमके को किया टारगेट

Lok Sabha Election LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस-डीएमके इंडिया गठबंधन ने एससी-एसटी, ओबीसी समुदायों के करोड़ों लोगों को आवास, पानी और बिजली के लिए तरसते रखा क्योंकि उन्हें लगता था कि हर किसी को आवास और बिजली नहीं मिल सकती है, लेकिन भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को पीएम आवास दिया, हर गांव में बिजली पहुंचाई, 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन दिया और उनमें से ज्यादातर एससी-एसटी, ओबीसी समुदाय के लोग हैं।

14:49 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: एनडीए सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

Lok Sabha Election LIVE: कोयंबटूर के मेट्टुपालयम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस जैसी पारिवारिक पार्टियों का एक ही एजेंडा है, झूठ बोलकर सरकार में बने रहना। कांग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाने का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं मिटाई गई। ये एनडीए सरकार है, जिसने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।

14:46 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: 400 पार के साथ लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election LIVE: महायुति और एनडीए गठबंधन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज पीएम मोदी के ‘400 पार’ के साथ लोकसभा चुनाव है। फिर महाराष्ट्र चुनाव में भी हमें 200 सीटें पार करनी हैं। राज ठाकरे ने कहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में किसी सीट की जरूरत नहीं है, लेकिन वह मोदी को पीएम बनाने के लिए महायुति को समर्थन देने को तैयार हैं। लोकसभा चुनाव में महायुति की जीत से हमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी फायदा होगा।

13:53 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: रामलला 500 सालों बाद अपना जन्मदिन मनाएंगे- अमित शाह

Lok Sabha Election LIVE: दक्षिण दिनाजपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 17 अप्रैल को राम नवमी है, राम लला का जन्मदिन है। पीएम मोदी ने पांच साल के भीतर राम मंदिर के मामले को सुलझाया, भूमि पूजन किया और एक भव्य राम मंदिर बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि 500 सालों के बाद रामलला अपना जन्मदिन और रामनवमी अपने भव्य घर के अंदर मनाएंगे।

13:28 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: सपा ने जारी किया घोषणा पत्र

Lok Sabha Election LIVE: अखिलेश यादव ने आज मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। इसमें पुरानी पेंशन करेंगे बहाल, KG से PG तक शिक्षा मुफ्त की जाएगी और अग्निवीर योजना को समाप्त किया जाएगा।

13:06 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में रैली को संबोधित किया

Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जम्मू के कठुआ में एक रैली को संबोधित कर कहा कि मैं आतंकवाद की जड़ धारा 370 को हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री शाह का आभार व्यक्त करता हूं। भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। पाकिस्तान को देखो, वह भीख का कटोरा लेकर दुनिया भर में घूम रहा है।

12:28 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: इस बार चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होगा- तेजस्वी यादव

Lok Sabha Election LIVE: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कहते हैं कि इस बार चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होगा। पिछले 10 साल में उनके (बीजेपी) सांसदों ने क्या किया और केंद्र सरकार ने क्या किया? उनकी डबल इंजन सरकार ने क्या किया। मुद्दा है बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य। इन सब पर चर्चा होनी चाहिए।

12:23 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी हमेशा चुनाव के समय आते हैं- मनिकम टैगौर

Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस सांसद और विरुधुनगर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार मणिकम टैगोर ने कहा कि महालक्ष्मी के कार्यक्रम के लिए जबरदस्त ऊर्जा और जबरदस्त स्वागत है। कांग्रेस का घोषणापत्र लोगों से जुड़ा है और लोग कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरों पर वह कहते हैं कि पीएम मोदी चाहे कितनी भी बार आएं, वह हमेशा चुनाव के समय आते हैं लेकिन तमिल लोगों द्वारा उन्हें खारिज कर दिया जाएगा।

11:45 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस और डीएमके के पांखड की चर्चा

Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश कांग्रेस और डीएमके पार्टी के एक और पाखंड पर चर्चा कर रहा है। जब कांग्रेस सरकार में थी, तो इन लोगों ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया। किस कैबिनेट में थे यह फैसला किसके फायदे के लिए लिया गया? कांग्रेस इस पर चुप है। तमिलनाडु के हजारों मछुआरों को उस द्वीप के पास जाने पर गिरफ्तार किया गया है। डीएमके और कांग्रेस न केवल मछुआरों के दोषी हैं, बल्कि देश के भी दोषी हैं।

11:27 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: डीएमके धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वाती है

Lok Sabha Election LIVE: वेल्लोर में पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण है? एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए ड्रग माफिया किस परिवार से हैं? डीएमके पार्टी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़वाती है। डीएमके को पता है कि जिस दिन लोग बांटो और राज करो की राजनीति को समझ जाएंगे, डीएमके को एक भी वोट नहीं मिलेगा, इसलिए वे वोटों के लिए लोगों को आपस में लड़ाते हैं, मैंने भी फैसला किया है डीएमके की इस दशकों पुरानी खतरनाक राजनीति को बेनकाब करें।

11:23 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: पूरी डीएमके एक परिवार की कंपनी

Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके तमिलनाडु को पुरानी सोच, पुरानी राजनीति में फंसाए रखना चाहती है, पूरी डीएमके एक परिवार की कंपनी बन गई है। डीएमके की पारिवारिक राजनीति के कारण, तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। डीएमके से चुनाव लड़ने और डीएमके में आगे बढ़ने के तीन मुख्य मानदंड हैं पारिवारिक राजनीति, भ्रष्टाचार और तमिल विरोधी संस्कृति।

11:21 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: भारत आज एक शक्ति के रूप में उभर रहा

Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी बोले कि भारत आज दुनिया में एक शक्ति के रूप में उभर रहा है और मुझे खुशी है कि तमिलनाडु ने इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। तमिलनाडु ने इसे आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। विनिर्माण क्षेत्र में भारत को आगे ले जाने में तमिलनाडु की कड़ी मेहनत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर इस राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

11:19 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: तमिलनाडु की धरती इतिहास बनाने जा रही- पीएम मोदी

Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उन्हें शायद पता नहीं होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती एक नया इतिहास बनाने जा रही है। बीजेपी और एनडीए को तमिलनाडु में अपार जनसमर्थन मिल रहा है, पूरा तमिलनाडु कह रहा है एक बार फिर मोदी सरकार।

11:16 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: पीएम की ऋषिकेश रैली पर बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

Lok Sabha Election LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री की कल ऋषिकेश में होने वाली रैली पर कहा कि यह एक ऐतिहासिक रैली होगी। पीएम मोदी ने जब भी देश की जनता से कुछ मांगा है, लोगों ने उन्हें दिया है। पिछली बार उन्होंने 300 प्लस मांगी थी और इस बार 400 प्लस, लोग इस बार भी देंगे। उन्हें (कांग्रेस) अपने अंदर देखना चाहिए, उन्हें ऐसे उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं जो उत्तराखंड में चुनाव लड़ सकें।

11:04 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने वेल्लोर के लोगों को दी शुभकामनाएं

Lok Sabha Election LIVE: वेल्लोर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा नया साल 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है। मैं आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

10:38 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव से पहले कुछ कांग्रेस कैडर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

10:26 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: सीएम विष्णुदेव साय आज मंडला दौरे पर रहेंगे

Lok Sabha Election LIVE: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज मंडला दौरे पर रहेंगे। मंडला जिले के बिछिया विधानसभा के ग्राम सलवाह में जनसभा करेंगे। छत्तीसगढ़ के सीएम बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

10:18 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी की वेल्लोर में रैली

Lok Sabha Election LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली रैली से पहले वेल्लोर में तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

10:17 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: एनसीपी ने जारी की लिस्ट

Lok Sabha Election LIVE: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी -शरदचंद्र पवार पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है।

10:15 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी नेता को वाई प्लस सुरक्षा

Lok Sabha Election LIVE: केंद्र सरकार ने पूर्व राजनयिक और भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

10:08 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: एमके स्टालिन ने थेनी में किया चुनाव प्रचार

Lok Sabha Election LIVE: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने थेनी शहर में पार्टी उम्मीदवार थंगा तमिल सेल्वन के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।

10:07 (IST) 10 Apr 2024
Lok Sabha Election LIVE: तेजस्वी यादव मौसमी सनातनी- गिरिराज सिंह

Lok Sabha Election LIVE: बिहार के बेगुसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ‘मौसमी सनातनी’ हैं। जब उनके पिता (लालू यादव) सत्ता में थे, तब कई लोग, चाहे वे रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी घुसपैठिए, यहां आए। वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं सनातन का मुखौटा पहनकर। लालू यादव की पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, ये उनकी कंपनी है और जिसे ये शेयर देना चाहते हैं वो शेयरधारक बन जाते हैं।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर कहते हैं, “इन लोगों ने एक गठबंधन (INDIA) बनाया और इसे बनाने वाले साथी ने उन्हें छोड़ दिया। नीतीश कुमार उनमें से प्रमुख थे, लेकिन उन्होंने इंडिया अलायंस को छोड़ दिया।