योगी आदित्यनाथ के ‘अब्बा जान’ वाले बयान के बाद राकेश टिकैत के ‘चाचा जान’ वाले बयान पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। अपनी एक सभा को संबोधित करने के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का ‘चाचा जान’ बताया था। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल में डिबेट हो रही थी जिसमें भाजपा प्रवक्ता ने टिकैत के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि किसान नेता कांग्रेस के ट्रैक्टर पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि राकेश टिकैत उनके ‘भाई जान’ हैं।
आज तक न्यूज़ चैनल के शो ‘दंगल’ में चल रही इस डिबेट के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने किसान नेता युद्धवीर सिंह से सवाल पूछा कि राकेश टिकैत के बयान पर बीजेपी कह रही है कि राजनीति के पिच पर खुलकर क्यों नहीं आ जाते हैं किसान नेता? इसके जवाब में किसान नेता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे का ऐलान है कि हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए किसान नेता ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के बारे में देश का जो भी जागरूक नागरिक है…जो थोड़ा बहुत भी दिमाग रखता है। वह समझता है कि ओवैसी की जो भाषा है केवल यह है कि बीजेपी को किस तरह से राजनीतिक लाभ पहुंचाया जाए। यह केवल राकेश टिकैत नहीं कह रहे हैं पूरा देश इस बात को कह रहा है। उन्होंने इसे ओपन सीक्रेट बताते हुए कहा कि ओवैसी की जो भी गतिविधियां हैं वह जगजाहिर है।
किसान नेता के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता आर पी सिंह खालसा ने कहा कि तभी हम लोग तेलंगाना में आमने-सामने लड़े थे और डटकर लड़े थे। उन्होंने किसान नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि इनको देश की राजनीति से कोई मतलब नहीं है इन्हें जो स्क्रिप्ट दी जाती है उसी पर बोलते रहते हैं। टिकैत साहब किसके ‘भाई जान’ हैं यह पूरे देश को मालूम है।
उनकी इस बात पर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने सवाल किया कि साफ-साफ बताइए किसके ‘भाई जान’ हैं राकेश टिकैत? इस सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि यह लोग कांग्रेस के ट्रैक्टर पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हैं। इससे स्पष्ट पता चलता है कि यह किसके ‘भाई जान’ बने हुए हैं। यूपी के अंदर राजनीति करते हुए ये प्रियंका गांधी वाड्रा के ‘भाई जान’ बने हुए हैं।