Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत मंगलवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 143 हो गयी है। इस बीच 338 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 5845 हो गयी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जयपुर में दो तथा कोटा, नागौर व सीकर में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गयी। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 143 हो गयी है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 70 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 13 रोगियों की मौत हो चुकी है।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।इस बीच राज्य में सोमवार रात नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 338 नये मामले आए। इनमें डूंगरपुर में 87, पाली में 77, जोधपुर में 39, नागौर में 22, जयपुर, सिरोही व बाड़मेर में 17 -17, उदयपुर में 16, बीकानेर में 12, सीकर में सात, कोटा व टोंक में पांच-पांच नये मामले शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Lockdown 4.0 Guidelines State-wise LIVE Updates

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4970 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 101139 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण अभी तक 3163 लोगों की मौत हो गई है।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: Lockdown 4.0 Full Update: 14 दिन के लिए और बढ़ा देश में लॉकडाउन, अब 3 के बजाय 5 होंगे जोन्स; प्लेन-ट्रेन व मेट्रो रहेगी बंदLockdown 4.0 Guidelines में किन चीजों को मंजूरी और किन्हें नहीं, देखें डिटेल मेंकोरोना, लॉकडाउन की मार: ‘घर पर पड़ी है पति की लाश, बस पहुंचा दो गांव’, दिल्ली में फंसी महिला का दर्दमजदूरों का मुद्दाः मोदी सरकार पर बरसे RSS से जुड़े संगठन के नेता, बोले- श्रमिकों को मारोगे भी, फिर रोने भी न दोगेMyGov.in COVID-19 Trackers: इन 13 तरीकों से पा सकते हैं Corona से जुड़ी आधिकारिक जानकारी। IRCTC: मरीजों, बुजुर्गों को लाने-ले-जाने को स्टेशन पर मिलती है बैट्री कार, जानें कैसे

Live Blog

22:37 (IST)19 May 2020
राजस्थान में कोरोना के कुल 5845 मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत मंगलवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 143 हो गयी है। इस बीच 338 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 5845 हो गयी है।

21:44 (IST)19 May 2020
जयपुर में लगातार बढ़ रहे केस

राजधानी जयपुर में अभी भी केस लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल वहां कोरोना मरीजों की संख्या 1625 हो गई है। जोधपुर में यह आंकड़ा 1071, अजमेर में 257, भरतपुर में 129, उदयपुर में 411, कोटा में 331, नागौर में 190, पाली में 161, टोंक में 150 केस सामने आ चुके हैं।

21:07 (IST)19 May 2020
जयपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 68

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को नागौर में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 139 हो गयी है। केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 68 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 12 रोगियों की मौत हो चुकी है। 

20:49 (IST)19 May 2020
राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यापक कांपियां जांचने से बच रहे

कोरोना वायरस के चलते कुछ शिक्षकों परीक्षा की कॉपियां  जांचने से इनकार कर रहे हैं। कोरोना को लेकर कई तरह की भ्रांतियों के चलते अध्यापक हिचक रहे हैं। राजस्थान में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में अबतक 5629 मामले सामने आए हैं।

18:29 (IST)19 May 2020
राजस्थान सरकार को हरियाणा सरकार की चिट्ठी

हरियाणा सरकार ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की सहमति मांगी है। राज्य ने उत्तर प्रदेश राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ को इस संबंध में पत्र लिखाकर आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन को अनुमति देने को कहा है।

17:16 (IST)19 May 2020
राजस्थान में 18 घंटे में 200 से ज्यादा मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पांव फसारता नजर आ रहा है। राज्य में पिछले 18 घंटे में कोरोना के 250 नए मामले सामने आए हैं।

16:43 (IST)19 May 2020
राजस्थान में कोरोना के 128 नए मामले

राजस्थान में आज कोरोना के 128 नए केस मिले हैं। साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 5757 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक कुल 139 लोगों की जान जा चुकी है।  राज्य में 3,232 ठीक हो चुके हैं और 2,386 सक्रिय मामले हैं।

15:43 (IST)19 May 2020
नागौर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हुई मौत

सोमवार को नागौर में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 139 हो गयी है। केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 68 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 12 रोगियों की मौत हो चुकी है।

15:02 (IST)19 May 2020
रेड जोन में नहीं चलेंगे व्यवसायिक वाहन

रेड जोन में किसी तरह का व्यवसायिक यात्री वाहन चलाने की अनुमति नहीं होगी । ओरेंज जोन में टैक्सी व कैब, आटो रिक्शा व साइकिल रिक्शा चलाने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी गयी है। ओरेंज जोन में इंटरसिटी बसें तो चल सकेंगी लेकिन सिटी बस की अनुमति नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि गैर जरूरी गतिविधियों के लिए आवागमन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक रहेगा। विशेष अनुमति के अलावा सारी दुकानें छह बजे तक बंद हो जाएंगी। वहीं ग्रीन जोन में प्रतिबंधित श्रेणी की गतिविधियों के अलावा सभी तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी।

15:01 (IST)19 May 2020
राजस्थान में इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

ओरेंज जोन में सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे तक सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियमों का पालन करते हुये पार्कों में जाने की भी अनुमति दी गई है। इसके अनुसार राज्य में स्कूल कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे। इसी तरह सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, बार, आडिटोरियम, मनोरंजन पार्क भी अभी नहीं खुलेंगे। रेस्टोरेंट, भोजनालय व मिठाई की दुकानें केवल ''टेक अवे'' व ''होम डिलीवरी'' के लिए खुलेंगी। दुकानदार ऐसे किसी व्यक्ति को सामान नहीं देंगे जिसने मास्क नहीं लगा रखा हो।

15:00 (IST)19 May 2020
राजस्थान में खुलेंगे सरकारी, निजी कार्यालय

सरकारी दिशा निर्देश में सरकारी एवं निजी कार्यालयों के लिए कर्मचारियों की संख्या को लेकर भी छूट दी गयी है। सरकार ने स्टेडियम खोलने की अनुमति दी है लेकिन दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह क्लब हाउस व पोलो क्लब खुल सकेंगे लेकिन वहां किसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी ।

14:58 (IST)19 May 2020
राजस्थान में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी इलाकों में खुलेंगी दुकानें

राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन में बड़ी ढील देते हुए निषिद्ध क्षेत्र घोषित इलाकों के अलावा सभी जगह सारी दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति सोमवार को दे दी। इनमें सैलून व पार्लर भी शामिल हैं। राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा निर्देश सोमवार को जारी की जो 31 मई तक लागू होंगे और इसके तहत मॉल व वाणिज्यिक परिसरों कर्मिशयल कांपलेक्स को खोलने की अनुमति अभी नहीं होगी।

13:53 (IST)19 May 2020
अस्पताल प्रशासन की भारी लापरवाही, कोरोना पॉजिटिव मरीज को कर दिया डिस्चार्ज

डूंगरपुर जिला अस्पताल प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आयी है। दरअसल अस्पताल प्रशासन ने एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को भी बाकी मरीजों के साथ डिस्चार्ज कर दिया। जब अस्पताल प्रशासन को गलती का एहसास हुआ तो तुरंत मरीज को वापस अस्पताल लाया गया। इस दौरान करीब 16 घंटे तक मरीज अपने गांव में रहा, जिससे कई अन्य लोगों को संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है।

12:36 (IST)19 May 2020
भीलवाड़ा में सभी इलाके रेड जोन में

राजस्थान के भीलवाड़ा के सभी इलाकों को रेड जोन में रखा गया है। बता दें कि भीलवाड़ा में नियंत्रित होने के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के 22 मामले सामने आए थे। यही वजह है कि प्रशासन ने एहतियातन पूरे भीलवाड़ा को रेड जोन में रखा है।

12:34 (IST)19 May 2020
राज्य में सोमवार को संक्रमण के 122 नए मामले सामने आए थे

राज्य में सोमवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नये मामले सामने आए। इनमें जयपुर में दो, डूंगरपुर में 48, नागौर में 16, उदयपुर में 10 व पाली में 23 नये मामले शामिल हैं।

12:33 (IST)19 May 2020
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों में दो इतालवी नागरिक भी शामिल

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

11:54 (IST)19 May 2020
बाड़मेर के सभी इलाके रेड जोन में शामिल, भरतपुर में एक भी नहीं

राजस्थान के बाड़मेर में सभी इलाके रेड जोन में रखे गए हैं। वहीं भरतपुर जिले में एक भी इलाका रेड जोन में शामिल नहीं किया गया है। भरतपुर का शहरी, बयाना, डींग, सेवर और वैर इलाका ऑरेंज जोन में है। वहीं कामन, कुम्हेर, नादबई, नागर, पहाड़ी, रूपबास इलाका ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।

11:45 (IST)19 May 2020
बांसवाड़ा के ये इलाके ऑरेंज जोन में

बांसवाड़ा का शहरी इलाका, गढ़ी, कुशलगढ़, तलवारा इलाके ऑरेंज जोन में और आनंदपुरी, अर्थुना, बागीडोरा, बांसवाड़ा, छोटी सरवन, गंगातलई, घाटोल, सज्जनगढ़ इलाके ग्रीन जोन में हैं।

11:43 (IST)19 May 2020
अलवर में ये इलाके हैं ऑरेंज जोन में, जहां आर्थिक गतिविधियों की है इजाजत

राजस्थान के अलवर जिले में अर्बन इलाका, बांसुर, बहरोड़, कठुमार, किशनगढ़, कोटकासिम, लक्ष्मणगढ़, नीमराना, राजगढ़, रामगढ़, थानागाजी, उमरैन इलाकों को ऑरेंज जोन में रखा गया है। इन इलाकों में सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

10:49 (IST)19 May 2020
जोधपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई शादी

राजस्थान के जोधपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक शादी समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहने हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। शादी के आयोजन में बहुत ही कम लोग शामिल हुए और इसकी प्रशासन से मंजूरी भी ली गई थी।

10:41 (IST)19 May 2020
अजमेर के ये इलाके हैं रेड जोन में

राजस्थान के अजमेर जिले में शहरी, ब्यावेर, केकड़ी, पिसानगन इलाका रेड जोन में रखे गए हैं। वहीं नसीराबाद अर्बन, किशनगढ़, अरैन, जवाजा, श्रीनगर इलाका ओरेंज जोन में रखे गए हैं।