Coronavirus Lockdown in India: देश में घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तीन मई तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरुरी काम होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। हालांकि लॉकडाउन में रोजगार ना होने के चलते प्रवासी मजूदरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देशभर के विभिन्न राज्यों से लगातार ऐसे खबरें आती रही हैं कि लोग लॉकडाउन के बीच रोजगार और राशन ना होने के चलते प्रवासी मजदूरों को अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं। हालांकि विभिन्न राज्य सरकारें लगातार दावे कर रही हैं कि प्रवासी मजदूरों को हर जरूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है, मगर मजदूरों का अपने घर लौटना जारी है।
देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्कि करें
लॉकडाउन के बीच सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की तरह घर लौटने वालों में से एक हैं महेश जेना (20), जो साइकिल से करीब 1700 किलोमीटर लंबा सफर तय कर महाराष्ट्र के सांगली से जयपुर स्थित अपने पैृत घर पहुंचे हैं। अब क्वारंटाइन के 15 दिन पूरे करने के बाद प्रशासन ने भी उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है। जेना बताते हैं कि मैंने एक अप्रैल को साइकिल से सांगली की यात्रा शुरू की और सात अप्रैल को जयपुर पहुंच गया है। उन्होंने रविवार (26 अप्रैल, 2020) को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि घर तक की अपनी यात्रा पूरी करने के लिए मैंने दिन में 14 से 16 घंटे साइकिल चलाई।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान रात के समय में किसी मंदिर के पास सो जाता था। मैं पूर्व में बसों और रेलगाड़ियों से यात्रा करता हूं। मुझे घर का रास्ता पता था और उसी को फॉलो करते हुए घर तक पहुंच सका। बता दें कि राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हो रही है। प्रदेश में सोमवार को भी 36 नए मामलों की पुष्टि हुई है। नए और पुराने मामले मिलाकर प्रदेश में अब करोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2221 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग आज सुबह यह जानकारी दी है। विभाग के मुताबिक राजस्थान में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 44 हो गया है। रविवार को छह लोगों की मौत हुई।
बता दें कि देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को 872 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 27,892 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20,835 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 6,184 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

