Coronavirus (COVID-19) को लेकर रविवार (22 मार्च, 2020) को भारत सुपर एक्टिव मोड में नजर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू के दौरान कई सूबों ने एक-एक कर के अपने यहां लॉकडाउन से जुड़े ऐलान किए। देश के 75 जिलों में इस प्रक्रिया को लागू करने से जुड़ी घोषणा के बाद यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के बाद शाम को बिहार में भी लॉकडाउन से जुड़ा ऐलान कर दिया गया।
समाचार एजेंसी ANI ने बिहार सीएमओ ऑफिस के हवाले से बताया, “कोरोनावायरस के कारण सूबे में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। हालांकि, इस दौरान सभी जरूरी चीजें उपलब्ध रहेंगी।” वैसे, इस लॉकडाउन से ग्रामीण क्षेत्रों को छूट दी गई है।
The Covid-19 pandemic has caused an extraordinary situation and calls for extraordinary measures. Sharing an important announcement towards containing the spread of the virus. #DelhiFightsCorona https://t.co/dWs0S30C9O
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 22, 2020
यही नहीं, हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेृतृत्व वाली भाजपा सरकार ने भी राज्य के सात जिलों में लॉकडाउन लागू करने को लेकर घोषणा की। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत और पंचकूला में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लागू रहेगा।
बकौल सीएम खट्टर, “मेरी अपील है कि इस जनता कर्फ्यू को कल (23 मार्च, 2020) सुबह तक जारी रखें। वैसे, सभी जरूरी चीजें-सेवाएं इस दौरान मिलती रहेंगीं।”
इसी बीच, कोरोनावायरस को लेकर तेलंगाना में भी राज्य सरकार ने 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। सीएम ने अपील की कि लोग इस दौरान घरों में ही रहें। उन्हें इस दौरान सभी जरूरी चीजें मिलती रहेंगीं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?