बिहार के सभी जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल के दिनों तक पटना, मुंगेर, सीवान, बेगूसराय ऐसे जिलों में ही कोरोना के अधिकतर के सामने आ रहे थे। अब कैमूर और बक्सर जैसे जिलों से भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आज जो 19 नए केस मिले हैं, उनमें से कैमूर में दो, बक्सर में एक, शेखपुरा में तीन, गया में तीन, जहानाबाद में एक, पटना में एक, नवादा में तीन, मधेपुरा में दो और सुपौल में तीन केस मिले हैं। दरअसल प्रवासी मजदूरों के चलते राज्य के इन इलाकों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
बिहार में आज कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1442 हो गया है। बिहार के मुख्य सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने यह जानकारी दी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव 475 मरीज इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में अभी कोरोना के 710 एक्टिव मरीज हैं, जबकि राज्य में 525 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Coronavirus India Live Updates
प्रवासियों में घर जाने की बेताबी और जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराने की होड़ दिखी, जबकि व्यवस्था के नाम पर हालात बेहद बदतर नजर आया। आरजेडी ने इसी क्लिप के साथ लिखा- इसमें दो गज दूरी, शारीरिक दूरी कहाँ है। लॉकडाउन के बाद जो संक्रमण बढ़ा है उसका सबसे बड़ा दोषी केंद्र सरकार और राज्य सरकार है।
Lockdown 4.0 Guidelines State-wise LIVE Updates
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4970 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 101139 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण अभी तक 3163 लोगों की मौत हो गई है।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: Lockdown 4.0 Full Update: 14 दिन के लिए और बढ़ा देश में लॉकडाउन, अब 3 के बजाय 5 होंगे जोन्स; प्लेन-ट्रेन व मेट्रो रहेगी बंद। Lockdown 4.0 Guidelines में किन चीजों को मंजूरी और किन्हें नहीं, देखें डिटेल में। कोरोना, लॉकडाउन की मार: ‘घर पर पड़ी है पति की लाश, बस पहुंचा दो गांव’, दिल्ली में फंसी महिला का दर्द। मजदूरों का मुद्दाः मोदी सरकार पर बरसे RSS से जुड़े संगठन के नेता, बोले- श्रमिकों को मारोगे भी, फिर रोने भी न दोगे। MyGov.in COVID-19 Trackers: इन 13 तरीकों से पा सकते हैं Corona से जुड़ी आधिकारिक जानकारी। IRCTC: मरीजों, बुजुर्गों को लाने-ले-जाने को स्टेशन पर मिलती है बैट्री कार, जानें कैसे।


बिहार सरकार ने लॉकडाउन चार में परिवहन को अनुमति दे दी है। नए दिशानिर्देश के अनुसार कंटेन्मेंट जोन में रिक्शा चलाने की इजाजत दी गई है। हालांकि, रिक्शा पर एक ही सवारी बैठने की इजाजत होगी। कैब का परिचालन जिले के अंदर ही किया जा सकेगा। बाइक टैक्सी का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। जिले के बाहर जाने के लिए पास की जरूरत होगी। स्पेशल ट्रेन के टिकट भी पास का काम करेगा।
राज्य के खगड़िया जिले में मंगलवार को एक प्रवासी मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मजदूर की तबीयत दिल्ली से खगड़िया आने में बिगड़ी गई थी। स्थानीय प्रशासन की तरफ से मृतक का सैंपल लेकर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजा गया है। यह मजदूर सदर प्रखंड के बछौता गांव का का रहने वाल था। यह इलाका टॉवन थाना के अंतर्गत आता है।
मुजफ्फरपुर में मंगलवार को कोरोना के 3 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में अब तक कुल 6 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 30 मामले सामने आए हैं। वहीं अभी, 24 लोगों का इलाज चल रहा है।
राजधानी पटना की कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है। वहीं, अच्छी खबर यह है कि इनमें से 49 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड केयर सेंटर में 116 लोगों को भर्ती किया गया है। वहीं, राजधानी में अब तक दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
बिहार में लॉकडाउन-4 में ऑड-ईवन के तहत ऑटो-ई-रिक्शा का संचालन होगा। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ऑड नंबर के वाहन चलेंगे तो मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को ईवन नंबर के वाहन चलेंगे।
राज्य के समस्तीपुर में एक क्वारेंटीन सेंटर पर बाहर से डांसर बुलाकर नचवाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। एडिशनल कलेक्टर ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की तरफ से इस तरह के बाहरी मनोरंजन की अनुमति नहीं है।
कोरोना संकट के बीच चक्रवाती तूफान का भी खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की तरफ से बिहार में कल दोपहर से चक्रवाती तूफान का असर होने की बात कही गई है। ऐसे में बंगाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों को जोरदार बारिश की सम्भावना जताई गई है। बंगाल की अपेक्षा बिहार में तूफान की गति धीमी पड़ेगी। हालांकि इसका असर दो दिनों तक रहेगा।
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिहारशरीफ में पहले की तरह ही जारी रहेगा लॉकडाउन जारी रहेगा। डीएम ने कहा कि आखिरी मरीज के नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद 28 दिन के बाद ही कंटेन्मेंट जोन में दुकान खोलने का है नियम है। ऐसे में अभी कंटेन्मेन्ट जोन में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 166, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, मधुबनी में 73, नालंदा में 72, बेगूसराय में 70, गोपालगंज एवं बक्सर में 63-63, खगडिया में 55, सिवान में 45, भागलपुर में 42, बांका एवं नवादा में 40-40, कैमूर में 39, भोजपुर में 38, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, जहानाबाद में 28, पश्चिम चंपारण में 25, सुपौल एवं शेखपुरा में 24-24, औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, कटिहार में 21, मधेपुरा में 20, पूर्वी चंपारण में 19, दरभंगा एवं समस्तीपुर में 16-16, वैशाली में 15, लखीसराय, जमुई, किशनगंज, अरवल एवं सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढी में नौ, शिवहर में पांच तथा अररिया में चार मामले हैं। बिहार में अब तक 50443 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 517 मरीज ठीक हो गए हैं।
कोरोना संकट के बीच बिहार में प्रवासी श्रमिकों और 14 लाख नए लाभार्थियों को अनाज मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इस मुद्दे पर बिहार और केंद्र के बीच सहमति बन गई है। राज्य सरकार की तरफ से इस आशय की जानकारी मंगलवार को दी गई।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1442 हो गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के जो 19 नये मामले बीते रात सामने आए हैं उनमें गया, नवादा एवं सुपौल के तीन-तीन, कैमूर, शेखपुरा एवं मधेपुरा के दो-दो तथा बक्सर, समस्तीपुर, जहानाबाद एवं पटना के एक-एक मामले शामिल हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 166, मुंगेर में 133, रोहतास में 91, मधुबनी में 73, नालंदा में 72, बेगूसराय में 70, गोपालगंज एवं बक्सर में 63-63, खगडिया में 55, सिवान में 45, भागलपुर में 42, बांका एवं नवादा में 40-40, कैमूर में 39, भोजपुर में 38, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, जहानाबाद में 28, पश्चिम चंपारण में 25, सुपौल एवं शेखपुरा में 24-24, औरंगाबाद एवं सहरसा में 22-22, कटिहार में 21, मधेपुरा में 20, पूर्वी चंपारण में 19, दरभंगा एवं समस्तीपुर में 16-16, वैशाली में 15, लखीसराय, जमुई, किशनगंज, अरवल एवं सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढी में नौ, शिवहर में पांच तथा अररिया में चार मामले हैं ।
बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय (जिला मुख्यालय को छोड़कर) रेड जोन के रूप में चिन्हित किए गए हैं। रेड जोन में हालांकि आर्थिक गतिविधियों की छूट है। इसमें तय सामान की दुकानें खुलेंगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर प्रदेश के वित्त विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, उद्योग विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री आवास के निकट स्थित नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर विभिन्न विभागों के साथ विचार-विमर्श के क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मखाना एवं मखाना उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल दें। मखाना का उत्पादन क्षेत्र बढ़ायें, उसकी प्रोसेसिंग एवं मखाना उत्पादों के लिये बाजार को बढ़ावा दें, इसकी ब्रांडिंग भी करें। मखाना का व्यापार बिहार से ही हो, इसकी योजना बनायें। इससे बिहार की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मखाना, शाही लीची एवं शहद की बिहार में असीम संभावनायें हैं।
लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूर जहां पलायन को मजबूर हैं। वहीं पलायन के दौरान सड़क हादसे उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि आज बिहार के भागलपुर में हुए एक सड़क हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है। यह हादसा भागलपुर के नौगच्छिया इलाके में हुआ। मजदूर ट्रक में सवार होकर जा रहे थे, जब यह ट्रक एक बस से टकरा गया। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। इससे पहले यूपी के औरेया में हुए सड़क हादसे में 26 मजदूरों की मौत हो गई थी।
बिहार के टाइगर रिजर्व वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में आज एक सींग वाला गैंडा मृत अवस्था में मिला है। फिलहाल गैंडे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद गैंडे की मौत का कारण पता चल सकेगा।
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की दर में बढ़ोत्तरी हुई है। देश में एक लाख की आबादी पर कोरोना के सिर्फ 7.1 मामले हैं। वहीं पूरे विश्व में यह औसत आंकड़ा प्रति एक लाख पर 60 कोरोना मरीजों का है।
कोरोना संकट के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। दरअसल, सोमवार को उनकी पार्टी की ओर से किए इस ट्वीट में जो वीडियो था, उसमें श्रमिक ट्रेनों के लिए पंजीकरण कराने पहुंची बेकाबू भीड़ किसी मैदान में जुड़ी थी। बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें पंजीकरण के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।
सोमवार को खगड़िया, नवादा, पूर्णिया, कटिहार, शिवहर, सीतामढ़ी और पटना में एक एक कोरोना का मरीज मिला है। वहीं नालंदा में 6, भागलपुर में 4, अरवल में 2, मुंगेर में 7, सारण में 3, मुजफ्फरपुर में 5, वैशाली में 4, कटिहार में 2, मधुबनी में 4, भोजपुर और कैमूर में 2-2 मरीज मिले हैं।
लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूर जहां पलायन को मजबूर हैं। वहीं पलायन के दौरान सड़क हादसे उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि आज बिहार के भागलपुर में हुए एक सड़क हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है। यह हादसा भागलपुर के नौगच्छिया इलाके में हुआ। मजदूर ट्रक में सवार होकर जा रहे थे, जब यह ट्रक एक बस से टकरा गया। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
बिहार में अब तक 48 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1423 हो चुकी है और 473 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बिहार में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण रोकने की दिशा में क्वारंटीन सेंटर वरदान बन रहे हैं। दरअसल प्रवासी मजदूरों के कारण बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सरकार ना निर्देश है कि संदिग्धों को तुरंत क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जाए। यही वजह है कि बिहार में कोरोना सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर नहीं पहुंच पाया है।